Online paise kaise kamaye – क्या आप Online Internet से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आप नही जानते है कि online पैसे कैसे कमाए या internet से पैसे कमाने का तरीका आपको नही मालूम है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको online पैसे कमाने के 12 आसान तरीके बताने वाला हु जिनसे आप घर बैठे हजारो रुपये कमा सकते है। यहाँ आपको बता दू की जो तरीके मैं आपको निचे बताने जा रहा हु उन तरीको का उपयोग करके बहुत सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहे है ।
पैसा! आज हर कोई हर वक़्त पैसे के बारे में ही सोचता हैं कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए, जिन लोगो के पास job नही है वो सोचते है पैसे कैसे कमाए और जिन लोगो के पास जॉब है या उनका कोई business है वो सोचते है और ज्यादा पैसे कैसे कमाए। इसीलिये आज में आपको कुछ ऐसे Online paise kaise kamaye के tips देने वाला हु जिससे आप अपने free में online पैसे कमा सकते है।
Internet के बिना आज कोई भी अपना एक दिन नही गुजार सकता है, internet के जरिये आज क्या कुछ नही हो सकता है internet के जरिये आप किसी से भी Face 2 Face बाते कर सकते है चाहे तो आपके कितना ही दूर क्यों न हो, internet के जरिये आप कुछ भी सीख सकते है और किसी को कुछ भी सीखा सकते है यहां तक कि आप internet के जरिये घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।
क्या Internet से पैसे कमा सकते है ?
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या online पैसा कमाना मुमकिन है या ये नामुमकिन है? तो में आपको बताना चाहूंगा कि हा बिल्कुल ये मुमकिन है आप internet से online पैसे 100% कमा सकते है, और आज हजारो लाखो लोग internet से पैसे कमा भी रहे है।
लेकिन internet पर ऐसी बहुत सारी फ्रॉड websites अभी भी है, जो आपसे अपना काम तो करवा लेती है लेकिन आपको payment नही देती, इसीलिये आज में आपको कम investment और trustable तरीको के बारे में बताऊंगा जिनसे की आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है बिना किसी भी रिस्क के।
अगर आप अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप पैसे कमाने वाला game और पैसे कमाने वाला apps के बार में जरूर पढ़ें
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए
Online internet से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नही है बस आपको थोड़ी सही से जानकारी मिलनी चाहिए और आप smartwork करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि online पैसे कमाने के लिए कोई भी gender और age matter नही करता है चाहे आप एक student है या कोई retired person या housewife कोई भी internet से online पैसे कमा सकता है
1. Blogging करके पैसे कमाए –
Blogging या blogger शब्द आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा कियूकी एक blog बनाके उससे पैसे कमाना आजकल बोहोत popular हो चुका है। यहाँ Blog और Website में बहुत अंतर होता है Blog दिखने में एक डैम website की तरह ही होता है परन्तु Blog किसी एक व्यक्ति का होता है और Website ज्यादा तर कंपनी की होती है। अभी आपके मन मे बोहोत सारे सवाल आ रहे होंगे कि blog कैसे बनाये और blog बनाने से क्या फायदा होगा और ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है।से फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं
आपने अक्सर देखा होगा कि आप जब भी गूगल पर कुछ search करके या कही से भी किसी link के जरिये किसी website या Blog open करते है तो उसके Articles के बीच बीच मे कई सारे Ads होते है और उन्ही ads के जरिये होती है उन websites की कमाई,
इसी तरह आप भी अपना एक blog बना सकते है और उसमें articles लिख सकते है, और जब आपके blog पर traffic (pageviews) आना शुरू हो जाये तो आप भी अपने website में ads लगा के अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप blogger.com पर जाके एक free में blog बना सकते है और start कर सकते है अपनी blogging journey।
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए –
Affiliate marketing घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बोहोत अच्छा option है, Affiliate marketing में अगर आप expert हो जाए तो monthly लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है, और इसमें आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नही है आप किसी भी कंपनी के Affiliate program से free में जुड़ सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है। लेकिन उससे पहले जान लिया जाए Affiliate marketing होती क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए।
Affiliate Marketing क्या है –
जो बड़ी – बड़ी E-Commerce companies होती है जैसे Amazone, Fipkart, shopclues, Myntra etc. ये सब अपनी product selling को बढ़ाने के लिए अपना एक affiliate programme चलाती है जिनसे कोई भी बिल्कुल free में जुड़ सकता है और उनके products को promote करके पैसे कमा सकता है। किसी भी कंपनी के products को online promote करना affiliate marketing कहलाता है।
affiliate account बनाने के लिए आपको जिस company का affiliate एकाउंट बनाना है आप गूगल में company नाम के साथ affiliate लिख के सर्च करे, और सबसे ऊपर वाले site को open करके आप affiliate account बना सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है –
चलिये मान लिया जाए कि आपने Flipkart affiliate account बना लिया और आप उसके products को promote भी करने लग गए लेकिन आपको उससे पैसे कैसे मिलेंगे? तो चलिए जानते है affiliate से पैसे कोसे मिलते है।
जब आप किसी भी कंपनी के साथ affiliate account बना लेते है तो उसके बाद आप उस company के किसी भी product का link बना सकते है और इसी link के जरिये होगी आपकी income।
कियूकी जब भी कोई आपके बनाये हुए लिंक से product buy करेगा आपको उसका commison मिलेगा जो कि 10% तक हो सकता है तो आपको उस लिंक को कुछ इस तरह share करना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उस लिंक से उस product को buy करे। उसके लिए आप कुछ इस तरह कर सकते है।
- आप आपना एक youtube channel बना सकते, और अपनी पसंद के किसी product का review बना के youtube पर upload कर सकते है और अपने viewers को बोल सकते है कि ‘अगर आपको ये product अच्छी लगी है तो निचे description में लिंक है आप इसे यह से खरीदे और जब भी कोई आपकी video देख के उस लिंक से product को खरीद लेगा आपको अपना commision मिल जाएगा
- आप अपना एक blog बना सकते है और उसमे article के बीच affiliate के ads लगा सकते है या फिर आप किसी product की review post करके आप उस product की link देके आप अपने visitors से बोल सकते है कि ” अगर आपको ये product अगर पसंद आया है तो ये रही लिंक आप यह जाए और इस product को buy करे इसपे अभी discount चल रहा है ” मान लीजिए अगर आपके ब्लॉग पर daily 500 visitors आते है तो उनमें से 5 – 10 लोग उस link से product तो खरीद ही लेंगे, और इसकी सबसे खास बात ये है कि आप कही घूमते रहे या सोते रहे लेकिन आपकी income होती ही रहेगी। और अगर आपके blog की रैंकिंग अच्छी हो जाये daily के 500 – 1000 visitors आने लगे तो आप घर बैठे 50000 से 1 लाख या उससे भी ज्यादा कमा सेकते है।
- आप चाहे तो facebook group या page बनाके वहा अपने products को promote कर सकते है या whatsapp group बनाके भी कर सकते है।
3. Youtube से पैसे कमाए –
Youtube पर घंटो videos देख कर timepass करना किसे पसंद नही, google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च engine youtube है जहाँ आपको हर एक तरह की video देखने को मिल जाएगी, लेकिन आपने कभी सोचा है कि youtube पर हमलोग घंटो घंटो जो videos देख के कुछ सीखते है या timepass करते है उस video को बनाने वाले का क्या फायदा होता है।
अगर आप youtube चलाते है तो आपने देखा होगा कि आप जब भी youtube पर किसी video को देखने की कोशिश करते है तो अक्सर उस video के शुरू होने के पहले आपको एक advertisement दिखाई जाती है, तो वो ads adsense के होते है और ज्यादातर youtubers का main income source Adsense ही होता है।
Youtube पर video upload करके पैसे कमाने के कई सारे तरीको है, जिनमे सबसे पहला है Adsense, Adsense google की ही एक service है जिससे आप चाहे तो अपनी website पर ads लगा के पैसे कमा सकते है या फिर आप अपने youtube channel से adsense link करके पैसे कमा सकते है,
अगर youtube पर आपके अच्छे खासे subscribers हो जाते है तो आप youtube से affiliate marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, आप youtube पर किसी product का review देकर उस product की affiliate link अपने description में दे सकते है और अपने visitors को उस link से product को खरीदने के लिए कह सकते है।
अक्सर आपने देखा होगा कि कई सारे youtubers अपने video के बीच बीच मे किसी app का promotion करते है तो कई सारे youtubers अपने video के starting में ही बोल देते है कि This video is sponsored by या This video is powered by this app तो youtubers जो app को promote करते है उन्हें इसके बदले भी उन्हें अच्छे पैसे मिलते है,
तो आप भी अपने subscribers gain करके Adsense, affiliate marketing या promtions करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
4. Content Writer बनके पैसे कमाए –
अगर आपकी writting skill अच्छी है तो आप freelance content writting करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, आप इसे चाहे तो full time भी कर सकते है या part time करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
internet पर ऐसी बोहोत सारी websites है जहा पर content writing के अच्छे पैसे मिल जाएंगे। अगर आप confuse हो रहे है कि content writting क्या होता है तो चलिए में आपको बता देता हूं।
internet पर बोहोत सारी websites है और हर website owner के पास इतना time नही होता है कि वो daily खुद से article लिखे और अपने blog पर publish करे, तो वो लोग content writer को hire करते है जो उन्हें उनकी मर्जी के article लिख कर देता है और उसके बदले वो content writter को पैसे देता है। तो आपको इस example से समझ आ गया होगा।
starting में आप कम पैसे में article लिखना start कर सकते है और जब आपका experience अच्छा हो जाये आपकी writting skill अच्छी हो जाये तो आप अपना रेट बढ़ा सकते है और articles लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
लेकिन ध्यान रखे कि आप starting में अपने knowledge के base पर ही topic decide करे और उन्ही topic से related articles लिखे, अगर आप सोचेंगे कि में पूरे दिन articles लिखते रहूंगा जो मिल जाये चाहे वो, Health related हो, blog related हो, lifestyle या carrier related तो इस तरह आप कामयाब नही हो पाएंगे,
सबसे पहले आपको अपना एक niche (Topic) select करे उस niche related पूरी जानकारी हासिल करे और उसके बाद आप article लिखना start करे।
5. Fiverr से पैसे कमाए –
अगर आप आराम से पैसे कमाना चाहते है बिना ज्यादा कोशश किये या बिना ज्यादा मेहनत के या कुछ नया सीखे बिना तो आपके लिए fiverr.com एक बोहोत अच्छा option है, कियूकी यह आपको कुछ नया नही बल्कि जो आपको आता है आप जिस काम मे expert है आपको बस वही करना है fiverr पर आपको उसी के पैसे मिलेंगे।
fiverr.com पर आप अपने knowledge और skill के base पर अपना वर्क select कर सकते है। fiverr वो जगह है जहाँ आप अपने talent को अपना profession बना सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको जो काम करने में अच्छा लगता है या आपको जो काम अच्छे से आता है आप वही काम कर सकते है और उसके बदले पैसे ले सकते है।
मान लिया जाए आपको फ़ोटो editing का शोख है तो आप यहा photo editing कर सकते है, अगर आपको logo desing करना आता है तो आप यह लोगो design कर सकते है, यहा आप video editing कर सकते है, web design, Android devolopment, Content writting या Consultant बन कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
6. Online चीज़े बेचकर पैसे कमाए –
आप अपने घर मे पड़े हुए पुराने समान online बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है, OLX और Quickr पर आप ऑनलाइन कुछ भी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है, आपके घर का पुराना समान जिसकी आपको जरूरत नही है लेकिन हो सकता है किसीको उसकी जरूरत हो और वो आपको उसके बदले अच्छे पैसे देदे।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप यह कुछ भी बेच सकते है TV, fridge, Sofa, Mobile, bike, पुराने tools, पुराने tyre या कोई spear parts कुछ भी बेच सकते है और इनके बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे।
7. Paytm से पैसे कमाये –
paytm का इस्तेमाल तो आप जरूर करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि आप paytm से पैसे भी कमा सकते है, paytm से आप recharge और bill pay करने के अलावा आप इससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।
paytm आपको पैसे कमाने के लिए कई सारे options देता है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप paytm seller बनकर पैसे कमा सकते है या paytm affiliate programme से जुड़ कर या promo codes से और यहां तक कि आप online video देखकर एयर game खेलकर भी paytm से पैसे कमा सकते है।
8. Whatsapp से पैसे कमाये –
whatsapp का इस्तेमाल तो आप 100% करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है आप whatsapp पर chatting करने के अलावा आप इससे पैसे भी कम सकते है।
हा ये सुनने में तो आपको थोड़ा अजीब तो लग ही रह होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि आप चाहे तो whatsapp से भी पैसे कमा सकते है, Whatsapp पर आप affiliate marketing कर सकते है या paid promtions कर सकते है या फिर आप apps को refer करके भी whatsapp से अच्छे पैसे कमा सकते है।
और उसके अलावा भी whatsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनके बारे में मैं पहले से ही पूरी जानकारी publish कर चुका हूं। Whatsapp से पैसे कमाने की पूरी जानकारी के लिए ये पढ़े।
9. Photo Editing करके पैसे कमाए –
अगर आप Photo editing में expert है तो internet पर आपको बोहोत सारे ऐसे platform मिल जाएंगे जहां पर आप photo editing करके बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए आपके पास एक अच्छी फ़ोटो एडिट करने की स्किल होना चाहिए।
आप चाहे तो fiverr पर gigs बना कर स्टार्ट कर सकते है photo editing से पैसे कमाने की जर्नी या फिर आप अच्छे-अच्छे फ़ोटो बनाकर sell भी कर सकते है, मैं पहले ही photo editing से पैसे कैसे कमाए के ऊपर पूरा एक पोस्ट लिख चुका हूँ आपको उसमे पूरी डिटेल मिलेगी।
10. Video Editing करके पैसे कमाए –
internet पर आज लोग article पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है तो ऐसे में वीडियो एडिट करके पैसे कमाने का स्कोप भी बोहोत बढ़ गया है और आपको बोहोत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहा पर आपको वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे मिल सकते है।
आप fiverr से स्टार्ट कर सकते है, youtube पर वीडियो एडिटिंग सिखा कर पैसे कमा सकते है या फिर आप अपने सहर के लोकल news channels में जाकर पता कर सकते है video editor की job के लिए। पूरी detail में जानने के लिए video editing से पैसे कैसे कमाए इसे पढ़े।
11. IPL और Cricket match देखकर पैसे कमाए –
अगर आप क्रिकेट के फैन है और हर मैच और IPL देखते है तो भी आप online paise kama सकते है, cricket match देखकर पैसे कमाने वाले बोहोत से app आपको मिल जाएंगे जिनमें आप प्रेडिक्शन करके पैसे जीत, इन अप्प्स को fantasy apps बोला जाता जिनमे आपको मैच शुरू होने से पहले जो 2 टीम खेलने वाली है उनदोनों टीम में से 11 player को चुनकर आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और contest में join करना पड़ता है।
Contest join करने कज fees भी लगती है जो कि ज्यादातर बोहोत कम होती है जैसे 10₹ या 20₹ और अगर आपके चुने हुए players अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको ज्यादा points मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। Dream11 और MPL जैसे Apps में आप Fantasy क्रिकेट का मज़ा ले सकते है और पैसे कमा सकते है।
12. Instagram से पैसे कमाए –
लाखों लोग instagram से प्रतिदिन पैसे कमा रहे है और यह बहुत आसान है अगर आपके instagram पर भी 10 हज़ार से अधिक followers है तो आप भी instagram से पैसा कमा सकते है,
और अगर आपके followers कम है तो उदास होने को कोई ज़रूरत नही क्योंकि follower बढ़ाने वाला apps की मदद से आप भी अपने followers बढ़ा सकते है जिसके बाद आप भी instagram से पैसे कमाने के लिए eligible हो जाएंगे।
10 हज़ार से अधिक followers होने के बाद आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है:
1. Business Promot करके
दोस्तों बहुत सारे छोटे-बड़े business, social media के ज़रिए अपने products को promot करवाना prefer करते है जिससे उनका business या product लोगों के बीच में प्रचलित हो सकें आप भी अपने instagram पर business promot करके पैसे कमा सकते है।
2. Sponsor करके
किसी भी चीज़ का Sponsor करके आप प्रतिदिन हजारों रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए काम से कम आपके पास 10 से 15 हज़ार active followers होना शर्त है
अगर आपके पास ऊंट active followers है तो आप भी हज़ारो रुपये रोज़ाना कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ करने की ज़रूरत नही आपका एकाउंट देख कर कंपनियां आपसे खुद contact करना चाहेंगी।
3. दूसरे Account को Promot करके
दोस्तों अगर आपके followers ज़्यादा होंगे तो लोग आपसे अपने account को promot करने के लिए आपको ढेर सारे पैसे देंगे
यह भी एक अच्छा तरीका है internet से पैसे कमाने का, एक account को promot करने के आप 500 से 2000 तक भी चार्ज कर सकते है और आप जितना चाहे उतने accounts promot कर सकते है।
4. Instagram Account बेच कर
जी हां दोस्तों आप अपना instgram account बेच कर भी पैसा कमा सकते है बस आपके account पर 5 हज़ार से ज़्यादा followers होना चाहिए।
ज़्यादा followers वाले instagram account काफी डिमांड में रहते है और followers बढ़ाने वाला apps की मदद से जितने चाहे उतने followers भी बढ़ा सकते है।
13. Google Adsense से पैसा कमाए
जब भी ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आती है तो ऐसे में सबसे पहले गूगल ऐडसेंस का नाम आता है क्यूंकि अभी पूरे इंटरनेट (जैसे की Website, YouTube Channel, Apps) पर 90% earning लोग गूगल ऐडसेंस से ही कर रहे हैं।
लोग गूगल ऐडसेंस को पहले इसीलिए चुनते हैं क्योंकि यह गूगल का ही प्रोडक्ट है, और लोग गूगल के अलावा किसी भी प्लेटफार्म पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं।
लेकिन बात यह भी है कि गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो इसका बहुत आसान सा तरीका है, आप गूगल एडसेंस से तीन तरीकों से आसानी से earning सकते हैं।
पहले Website बनाकर, दूसरा App, और तीसरा YouTube Channel बनाकर आप इस पर गूगल ऐडसेंस अप्लाई करके घर बैठे महीने के लाखों कमा सकते हैं, तो अगर आप गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इन तीन तरीकों से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में ज्यादातर लोग इन्हीं तीन चीजों से पैसा कमा रहे हैं।
14. Online सर्वे करके पैसा कमाए
Online सर्वे करके आप पैसा बना सकते हैं, आपको internet पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जायेगी जहां पर आप सर्वे का काम करके पैसा earn कर सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं की सर्वे क्या होता है और सर्वे करके पैसा कैसे कमाया जा सकता है तो मैं आपको बता दूं कि survey एक तरह का task होता है, जिसमे आपको निर्देशक के द्वारा बताए गए काम को पूरा करना पड़ता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है।
जिस तरह से एक ब्लॉगर keywords research करता है ताकि उसे पता चल सके कि अभी लोग ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं बिल्कुल उसी तरह बहुत सारी कंपनियां सर्वे करवाती है ताकि उन्हें पता चल सके कि अभी मार्केट में क्या चल रहा है और लोगों को क्या चाहिए, जिसके बाद वो अपने अन्दर में कम कर रहे हैं सारे workers को कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स को उसके ही अनुसार तैयार करने का निर्देश देती है।
तो मैं आपको यह बताना चाह रहा हूं कि आप घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं और यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, तो चलिए मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमा सकते हैं इससे आपको थोड़ी जानकारी मिल जाएगी।
ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाए
आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आप सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट पर survey website का पता लगाना होगा और फिर आपको उन वेबसाइट से जुड़ना होगा।
वेबसाइट या एप पर सर्वे करने के लिए आपको पहले अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाते समय आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाती है जैसे कि आप कहां रहते हैं, कितना पढ़े हैं, इत्यादि और जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको बताया जाता है कि अगर आप इस टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको कितने पैसे मिलेंगे।
और जब आप उस दिए गए टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं तो कंपनी के तरफ से पैसे आपके wallet में डाल दिए जाते हैं उसके बाद आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं।
15. eBook लिखकर पैसा कमाए
eBook यानी electronic book आज के समय में लोग दुकान से किताबें कम खरीदते हैं और उसी किताब को ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए बढ़ाते हैं तो जब हम किसी भी किताब को ऑनलाइन पढ़ते हैं तो उसे eBook पढ़ना कहते हैं, यानी कि यह कहा जा सकता है की eBook जो होता है वह असल में मोबाइल में पढ़े जाने वाला किताब है।
हालांकि अभी भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन e-commerce website और भी अन्य प्लेटफॉर्म से हमेशा किताबें मांगते रहते हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे यह कम हो गया है अब लोग किताब को Printed form में ना पढ़ कर उसे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ते हैं, जैसे कि लोग किसी बुक का pdf डाउनलोड कर ले और उसे अपने मोबाइल में ही पढ़ ले।
तो मैं आपको यह बताना चाह रहा हूं कि आप भी eBook लिखकर और उसे e-commerce website पर publish करके या Amazon Kindle पर sell करके आप घर बैठे महीने के ₹6000 से ₹15000 तक की earning कर सकते हैं।
16. Cloudways से पैसा कमाए
अगर आप blogging या website के बारे में थोड़ा भी जानकारी रखते होंगे तो आपको Cloudways के बारे में बताने की जरूरत नहीं होगी लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं के Cloudways एक Hosting कंपनी है, जो अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है क्यूंकि अगर आप Cloudways से Hosting लेते हैं तो आपको कभी भी Hosting से संबंधित परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
खैर मैं आपको बता रहा था की आप Cloudways से पैसा कैसे कमा सकते हैं, तो Cloudways एक Hosting कंपनी होने के साथ साथ इसका affiliate program भी है जिसे join करके आप पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप Cloudways के affiliate program में join होते हैं तो अगर कोई व्यक्ति आपके link से Hosting खरीदता है तो आपको उसके बदले $150 मिलते हैं, तो इस हिसाब से अगर आपके link से महीने के 5 से 6 आदमी भी Hosting खरीदते हैं तो आपको इस हिसाब से ₹70,000 से ₹75,000 होते हैं, जोकि आप घर बैठे earn कर सकते हैं।
17. लोगों को Loan दिलाकर – इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए
शायद आपको पता नहीं होगा की आप लोगों को Loan दिलाकर भी पैसा कमा सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो आप Loan दिलाकर भी महीने के लगभग 8,000 से 25,000 तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको internet पर अभित सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जिससे अगर आप किसी को loan दिलाते हैं तो आप उसका 3% से 5% तक की कमाई कर सकते हैं।
लोगों को Loan दिलाने के लिए अगर आप कोई प्लेटफॉर्म चाहते हैं तो आप इसके लिए Gromo App, OneCode App का use कर सकते हैं, इन एप्स से अगर आप किसी को loan दिलाते हैं तो आपको इस पैसे का 3% से 5% का पैसा मिलता है।
18. Koo App से पैसा कमाए – online paise kaise kamaye
Koo App एक Indian micro blogging application है, यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल टि्वटर एप्लीकेशन की तरह है जिसकी मदद से आप अपनी बातों को बड़े बड़े मंत्रियों तक पहुंचा सकते हैं। अगर बात की Koo App से पैसा कमाने की तो इसके दो आसान तरीके हैं –
अपने Blog या YouTube Channel पर Views बढ़ाकर: आप इस ऐप के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल या अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर अच्छी earning कर सकते हैं।
Sponsorship: अगर आप इस ऐप का यूज़ करते हैं और आपके पास बहुत followers है तो आप Sponsorship करके पैसे कमा सकते हैं, बहुत सारे कंपनियां आपको Sponsorship करने के लिए संपर्क करती है आप उनसे ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं लेकिन इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपके ज्यादा followers होनी जरूरी है, क्योंकि अगर आपके पास followers होंगे तभी कोई कंपनी आपसे संपर्क करेगी।
19. Google Task Mate से पैसे कमाए
अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए Google Task Mate से सर्व करवाता है यह एक तरह का सर्वे प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने साल 2020 में लॉन्च किया था और आज लाखों लोग ऐसे सर्वे करके पैसे कमा रहे हैं, अगर आप थोड़े पढ़े लिखे हैं तो आप बिना पैसा लगाए इससे घर बैठे महीने के ₹3000 से ₹4000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इस ऐप से पैसा कमाना उतना ही आसान है जितना गेम खेलना है उसके लिए आपको Task Mate के द्वारा दिए गए छोटे-छोटे सर्वे को पूरा करना पड़ता है और जब आप उस सर्वे को कंप्लेंट कर लेते हैं तो Google Task Mate के द्वारा आपको कुछ पैसे मिलते हैं जिसे आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं।
अभी कुछ समय पहले इसका new version Beta आया है जिसके बाद अगर आप Task Mate से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रिक्वेस्ट भेजना पड़ेगा और जब आपको invite massage आ जाएगा तभी आप Task Mate से जुड़कर पैसा earn कर सकते हैं।
20. Quiz Website बनाकर पैसे कमाए
आज हर किसी को Quiz खेलने का शोक रहता है, खासकर स्टूडेंट जो कंपटीशन एग्जाम्स की तैयारी करते हैं उन्हें भी क्विज खेलना बहुत पसंद होता है और ज्यादातर पढ़ाई वो क्विज खेल कर ही पूरा करते हैं, भारत में क्विज खेलने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा है या यूं कह लीजिए कि आज करोड़ों स्टूडेंट क्विज खेल रहे हैं।
तो ऐसे में ऑनलाइन कमाने के लिए ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है कि आप Quiz वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए, और अपने क्विज वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस लगाकर महीने के ₹50000 से ₹10,00000 तक की earning generate कर करते हैं।
अगर आप HTML, CSS, और भी कोडिंग जानते है तो आप ये काम कर सकते हैं क्योंकि हर कोई क्विज वेबसाइट बनाकर पैसा नहीं earn कर सकता है, इसमें आप Adsense, Affiliate Marketing करके अच्छे पैसे बना सकते हैं।
21. IPL से पैसा कैसे कमाए
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या आईपीएल से पैसा कमाया जा सकता है तो इसका जवाब है ‘हां’ आप आईपीएल से घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं दोस्तों जब भी आईपीएल का सीजन आता है तो IPL देखने के लिए लोग टीवी से चिपके रहते हैं।
IPL से पैसा कमाना बहुत आसान है इसके लिए आपको Fantasy Cricket Application के द्वारा player सेलेक्ट करना पड़ता है जिसमें आपको अनुमान लगाना पड़ेगा कि आज के आईपीएल में कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलेगी, इसके लिए आपको हर खिलाड़ी के बारे में अच्छे से जानकारी रखना होगा की कौन प्लेयर कैसा खेलता है।
इसमें टीम बनाने के लिए आपको पहले कुछ पैसे लगाने होंगे उसके बाद मैच होगा और अगर आपके द्वारा चुने गए टीम ने खेल में अच्छे प्रदर्शन दिखाए तो आप लाखों रुपए जीत सकते हैं, तो इस तरह आप आईपीएल से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
क्या आप अपने विज्ञापनों को वित्तपोषित करने के लिए कार्ड खोज रहे हैं? PSTNET आपके साथ है एक प्रमाणित भुगतान समाधान के साथ जो सहयोगी मार्केटिंग के लिए है। वीज़ा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, 3डी-सुरक्षा समर्थन और बीआईएन गुणवत्ता मॉनिटरिंग सिस्टम, साथ ही मंजूर और अस्वीकृत लेन-देन के लिए 0% शुल्क, अवरुद्ध कार्डों पर क्रियान्वयन करने से, फेसबुक, गूगल विज्ञापन और अन्य विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्मों के लिए 2023 में सर्वश्रेष्ठ वर्चुअल कार्डों में से एक बनाता है।
22. Theme बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आज के इस इंटरनेट की दुनिया में आपको लाखों ऐसे वेबसाइट मिल जाएगी जो थीम बनाकर घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं, अगर आप भी टीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको coding सीखना होगा क्योंकि जितने भी सामान्य ब्लॉग में जो थीम का प्रयोग होता है उसे HTML, CSS, JavaScript, etc. के द्वारा बनाया जाता है।
तो इसलिए अगर आप थीम बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कोडिंग के साथ साथ इं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी सीखना होगा, तभी जाकर आप टीम बना पाएंगे।
अगर आप यह सोच रहे हैं की थीम बनाकर पैसा कैसे कमाए जा सकता है तो इसका जवाब है, आप अपना वेबसाइट बनाकर और उस पर अपने थीम को अपलोड करके और पेमेंट इंटरफेस बनाए, जिसके बाद कोई भी ऑनलाइन थीम खरीदने आएगा तो इससे आपकी earning होगी।
23. Google Local Guide से पैसा कमाए
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास एक अच्छा फोन है तो आप गूगल लोकल गाइड बनाकर पैसा कमा सकते हैं, यह काम बहुत आसान है इसमें आपको गूगल मैप पर नए जगहों को ऐड करना होता है और उस पर अपने रिव्यू लिखने होते हैं तथा गूगल मैप पर फोटो अपलोड करना पड़ता है।
जब आप गूगल मैप पर नई-नई जगह को ऐड करते हैं तो गूगल मैप की तरफ से आपको Google Play Vouchers मिलते हैं और इस बहुचर से आप महीने के ₹500 से ₹1000 तक की earning कर सकते हैं, और Google Play Vouchers आपको हमेशा नहीं मिलते हैं बल्कि यह आपको महीने में 2 या 3 बार मिलता है, और इसमें मिले पैसे को आप अपने गूगल पे अकाउंट में मंगा सकते हैं।
24. URL Shortener Website द्वाव्रा इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए
URL Shortener जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा, अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह क्या है, और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि URL Shortener यानी कि किसी भी webpage के बड़े URL को छोटा कर देना।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इससे पैसा कैसे कमाए जा सकता है और इसके लिए हमें क्या करना तो मैं आपको बता दूं कि जब हम किसी वेब पेज के बड़े URL को छोटा करते हैं Shortener Website की तरफ से हमें एक link दिया जाता है और जब हम उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वेब पेज पर ना जाकर पहले हमें कुछ ads दिखाए जाते हैं।
उसके बाद हमें original वेब पेज पर redirect किया जाता है, तो इस पूरे टाइम यूजर्स को जो ads दिखाए जाते हैं URL Shortener उसके लिए हमें पैसे देते हैं, URL Shortener website में Clk, Shrinkearn, Linkvertise शामिल है।
25. Quora से पैसा कमाए
Quora जोकि Website और App दोनों है, इसमें आप सवाल पूछ कर या सवाल का जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं, Quora पर आप अपना फ्री space बनाकर और लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं और अगर आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Quora app का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां से आप दिन के हजारों ट्रैफिक ला सकते हैं।
इसे पैसा कमाने के लिए आपको आर्टिकल की तरह कंटेंट तैयार करना पड़ता है और उसे अपने space में publish करना पड़ता है जिसके बाद आप Ad Revenue Sharing community से जुड़कर लिखे गए कांटेक्ट से पैसा कमा सकते हैं।
Quora से पैसे कमाना बहुत आसान है यहां पर आप बिना इन्वेस्ट किए हुए अच्छे पैसे बना सकते हैं, इसमें कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े
- Mx player में video कैसे छुपाये
- paytm से mobile recharge कैसे करे
- mobile से photo edit करने वाले सबसे अच्छे apps
Final Words – Internet se paise kaise kamaye
तो या था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैंने बताया ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।
और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ये जानकारी आपको कैसी लगी आप ये भी कमेंट करके बता सकते है और साथ ही आप इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा। और ऐसी ही जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल India Ka Best को भी जॉइन कर सकते है क्योंकि वहां आपको online interner se paise kaise kamaye के बारे में जानकारिया मिलती रहेगी।
nice article.
Thank You
aapne bahot acchi jankari di hai paise kamane ki wah bhi ghar baithe me ise jarur try karunga
Thanks sandeep, aap aate rahe hamare blog par aapko aisi hi jankariya milti rahengi.
Hello sir mujhay ek bhot choti jankari chiya kya aap nae koi artical fiver pai likha h q ki mujhya uskay bare mae jannna h maye kuch or friend h unko v jana h so plz help kre.
Ji nahi sir, me apne Blog ke liye article khud likhta hu aur sirf apne blog ke liye hi likhta hu.
Thank you sir Good information
You’re Welcome Pradeep kumar, keep visiting
great post for earn money in home, I like sir every post on this site. thanks bhai
You’re Welcome Mobaswer Ali, keep visiting
very nice articles keep it up
Thank you jagdish prajapati, keep visiting
Very nice post for making money
Thank you very much, keep visiting
Bhut hi badiya jaankari di hai , internet se paise kamane ke tarike. Great article
Thank you sugan, keep visiting
aapne ghar baithe paise kamane ki bahut hi useful post share ki hai i will try it
thanks bro
you’re welcome lokesh reshwal, aap aate rahe hamare blog par aapko aisi hi jankariya milti rahegi.
ok mr. shahjad thanks for our welcome
i come daily on your blog
happy rakhabandhan
kaafi acche tarike bataye hai apne internet se paise kamane ke.
bahot accha jankari hai
mujhe khusi hai ki aapko meri ji gayi jankari pasand aayi
Bahut Khoob Shahzad 🙂
Comments are closed.