क्या आप क्रिकेट खेल के शौकीन हैं, यदि हां तब आज का यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हम Cricket match dekh kar Paise kamane wala apps के बारे में बताएंगे, यदि आपको क्रिकेट में रुचि है, तब आप क्रिकेट के जरिए इस महंगाई के समय में कुछ पैसा कमा सकते हैं match देखकर पैसा कमाने वाला apps की मदद से।
क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल में से एक है, पर क्या आप जानते हैं कि आप इस खेल से घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल के जरिए पैसे कमा सकते हैं, यदि नहीं तो आपको बता दें कि वर्तमान समय में ऐसे कई एप्लीकेशन मौजूद है, जिनसे आप Cricket match देखकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए Cricket match se paise kaise kamaye के बारे में जानते है।
अनुक्रम
Cricket match देखकर पैसे कैसे कमाए?

IPL से पैसे कमाने के अनेकों तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसमें से फेंटेसी apps एक है, यदि आपके पास क्रिकेट खेल का अच्छा ज्ञान है, और आप ठीक तरीके से यह प्रिडिक्ट कर सकते हैं कि कौनसा टीम क्रिकेट मैच में जीत सकते है और कौन से players अच्छा perform करेंगे, तब आप बहुत ही आसानी से फेंटेसी गेम के द्वारा IPL या फिर दूसरे किसी क्रिकेट मैच से पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप क्रिकेट prediction में expert हैं परंतु आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है, तो आप अपने समय का बर्बादी कर रहे हैं, परंतु उसी समय का इस्तेमाल यदि आप किसी क्रिकेट फेंटेसी ऐप में करते हैं, तो आप वहां से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
Fantasy cricket apps मे आपको अपने कुछ पैसे भी दाओ पर लगाने होते है और अगर आपकी प्रेडिक्शन सही होती है तो आपके डबल, ट्रिपल या उससे भी कई ज्यादा पैसे मिल सकते है और इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये पूरी तरह से legal होते है (लेकिन भारत मे कुछ ऐसे प्रदेश भी है जहाँ पर ये games लीगल नही है) और इन्हें 5-10₹ के साथ भी खेल सकते है।
Match देखकर पैसा कमाने वाला Apps
इस ब्लॉग पोस्ट पर हम आप सभी को कुछ बेस्ट फेंटेसी ऐप के बारे में बताएंगे, जिनसे आप cricket या IPL से अच्छा पैसे कमा पाएंगे। नीचे हम जितने भी cricket match se paise kamane wala apps के बारे में आप सभी को बताएंगे उससे जीता गया राशि को आप अपने पेटीएम या फिर बैंक अकाउंट में निकाल सकेंगे। चलिए मैच से पैसे कमाने के कुछ उपयोगी App के बारे में जानते हैं।
1. Dream11

Dream 11 एक अच्छा और IPL बोहोत ही पॉपुलर क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप है, यदि आपको क्रिकेट खेल में रुचि है तब आप बहुत ही आसानी से Dream 11 ऐप से पैसे कमा सकते है। Dream 11 ऐप को मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है, और इस app पर आप पूरी तरह आप भरोसा कर सकते है क्योंकि dream 11 इतनी बड़ी कंपनी है कि 2020 के IPL को sponser कर चुका है।
इस app से पैसे कमाने के लिए आपको मैच शुरू होने से पहले आपको 11 लोगो की एक वर्चुअल team बनानी पड़ती है real-life players की, जो की मैच में खेलने वाले है और फिर किसी एक contest को जॉइन करना होता है। और अगर आपके चुने गए players अच्छा perform करते है तो आपको ज्यादा points मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पायेंगे।
तो ये गेम कुछ इसी तरह से काम करता है इसमे आपको प्रेडिक्ट करना होता है कि कौन से players अच्छा perform करेंगे और उन players को चुन कर अपनी टीम तैयार करनी होती है, और अगर आपका क्रिकेट में अच्छा interest है और आप प्रेडिक्शन करने में expert है तो आप इस app से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। contest join करने के लिए आपसे फीस के रूप में कुछ पैसे भी लिए जाते है dream 11 में जोकि आप अपनी मर्ज़ी से join कर सकते है 10₹ से जितना आप चाहे उतने तक के contest को।
2. MPL

MPL भी एक बहुत ही अच्छा फेंटेसी ऐप है Dream 11 की तरह, आप MPL app के जरिए केवल IPL से ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के गेम खेलकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इस खेल से पैसे कमाने के लिए आपको खुद से भी थोड़ा पैसे लगाना पढ़ता है, पर यदि आप इस ऐप का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, तब आप यहां से अच्छा पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
MPL यानी मोबाइल प्रीमियर लीग में भी आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है जिसमे आप अपने 11 players से अपनी टीम बना सकते है और किसी भी contest को जॉइन कर सकते है, और आपके players अच्छा perform करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे और आप इसमें किसी भी क्रिकेट match या ipl के लिए अपनी टीम के player सेलेक्ट करके इसे खेल सकते है।
MPL में आपको Fruit Chop, Quiz, Chess जैसे और भी कई गेम देखने को मिलता है, जिसे खेल कर भी आप ऐप से पैसे कमा सकते हैं। चाहे तो आप लोगों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह ऐप प्रति रेफर का ₹100 से ₹200 देता है। फिलहाल यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, पर आप नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Paytm First Game

हां! बिल्कुल Paytm First Game ऐप Paytm का ही ऑफिशियल ऐप है, जिसे आप एक बहुत ही सुरक्षित फेंटेसी app कह सकते हैं। यह Paytm First Game ऐप Play Store पर उपलब्ध नहीं है, परंतु चाहे तो आप इसे इसके ऑफिशियल वेबसाइट Paytm First Games से भी डाउनलोड कर सकते है।
Paytm First Game पर आप दूसरे fantasy cricket apps की तरह ही प्रिडिक्शन करके अपना क्रिकेट टीम तैयार करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इस Paytm First Game ऐप पर आप सभी को तरह तरह के गेम देखने को मिल जाते हैं, और आप चाहे तो लोगों को रेफर करके भी इस ऐप से अच्छा बोनस कमा सकते हैं।
और क्योंकि ये paytm का ही app है तो आप इसपर पूरा भरोसा कर सकते है, और इससे कमाए गए पैसो को आप डायरेक्ट paytm या bank account में ले सकते है। इसमे आपको 300 से भी ज्यादा games मिलेंगे जिन्हें खेल कर आप पैसे कमा सकते है और इसमे 50 लाख रुपये तक जितने का मौका मिलता है।
4. 11Wickets - paisa kamane wala app

11Wicket app भी Cricket से पैसे कमाने वाला बोहोत ही शानदार अप्प है जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इस app को 40 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि ये app कितना लोकप्रिय भी है।
क्योंकि ये app भी एक Fantasy cricket app है तो इससे पैसे कमाने का तरिक भी दूसरे apps की तरह ही है जिसमे आपको 11 players की team बनानी है जो कि आपके नजर में अच्छा perform करेंगे और ऐसा होता है तो आपको उस्के बदले अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आप प्रेडिक्शन करने में एक्सपर्ट है तो आपके लिए ये app भी बोहोत अच्छा रहेगा जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और इसके अलावा इस app से पैसे कमाने का एक और तरीका है refer and earn मतलब अगर आप किसी को 11wicket app डाउनलोड करने के लिए invite करते है तो इसके लिए भी आपको पैसे मिलेंगे।
5. Gamezy - paisa kamane ka app

इंटरनेट पर हमें तरह-तरह के फेंटेसी गेम देखने को मिल जाते हैं परंतु उनमें से कुछ ही ऐप है, जो अच्छे से काम करता है उनमें से Gamezy भी एक है। Gamezy एक फेंटेसी ऐप है, इस फेंटेसी ऐप की मदद से आप IPL देखकर पैसे कमा सकते हैं। MPL, Dream 11 और दूसरे फेंटेसी एप की तरह ही आपको इस ऐप में भी प्रेडिक्शन करना होता है, कि कौनसा टीम जीतेगा।
इस ऐप पर आप सभी को IPL के साथ हॉकी, कबड्डी फुटबॉल जैसे तरह-तरह के खेल का प्रेडिक्शन देखने को मिल जाता है, आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी मैच में भाग लेकर इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर प्रेडिक्शन करने के साथ-साथ आप दूसरे लोगों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। ऐप को इसके ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े
- Article लिखकर पैसे कैसे कमाए
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
- Amazon से पैसे कैसे कमाए
- Photo Editing करके पैसे कैसे कमाए
- Video Editing करके पैसे कैसे कमाए
Final Words
तो ये था आज का हमारा article जिसमे मैने आपको बताया कि Cricket se paise kamane wala apps के बारे में और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपका किसी तरह का सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
क्रिकेट मैच से पैसे कमाने वाला अप्प्स ये लेख आपको अच्छा लगा है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन के द्वारा शेयर जरूर करे और साथ ही आप कमेंट करके ये भी बता सकते है कि आपको ये पोस्ट कैसा लगा।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें