आज में आपको बताने वाला हु की facebook Account delete kaise kare या Facebook Account Deactivate कैसे करे। facebook दुनिया का सबसे बड़ा social networking platform है जहाँ पर कोई भी अपनी एक facebook account बना के इसका use कर सकता है, और आज के समय मे हर एक internet users facebook का use करता ही है लेकिन कई बार कुछ problems की वजह से facebook account delete करने की नौबत आ जाती है और हर किसी को facebook account delete या बंद करना नही आता है तो इसीलिए आज में आपको बताने वाला हु की facebook account delete या deactivate कैसे करे।
सबसे पहले में आपको बताना चाहूंगा की facebook account 2 तरीको से delete होता है पहला deactivation होता है और दूसरा delete, account दोनों ही तरीको से facebook से delete हो जाते है लेकिन दोनों अलग तरीके से काम करते है तो चलिए पहले ये जान लिया जाए कि deativate और delete में क्या फर्क है।
Deactivate क्या है
अगर आप अपने facebook account को deactivate करते है तो आपके सारे posts, photos और आपका सारा data facebook से delete हो जाएगा लेकिन temparory,आप अपने account को deactivate करने के बाद भी facebook messenger का use कर सकते है और आप जब चाहे अपने facebook account को enable करके फिर से use कर सकते है, यानी अगर आप अपने account को deactivate करते है तो आपका data facebook से permanently delete नही होता है बस आपका facebook account disable हो जाता है जिसे आप जब चाहे तब enable कर सकते है और और अपने account का फिर से use कर सकते है।
delete क्या है
अगर आप अपने facebook account को delete कर देते है तो आपके सारे posts, आपका नाम, आपके photos और आपका सारा data facebook से हमेशा के लिए delete कर दिया जाएगा और आप उस aacount का ईस्तेमाल फिर कभी नही कर पाएंगे मतलब अगर आप facebook account को delete कर देते है तो वो account हमेशा के लिए facebook से delete कर दिया जाता है।
तो अब आपको decide करना है कि आपको account को deactivate करना है या delete अगर आप temporary अपने account को बंद करना चाहते है तो आप अपने account को deactivate कर सकते है और अगर आप चाहते है कि आपका data facebook से हमेशा के लिए delete हो जाये तो आप अपने account को permanently delete कर सकते है।
Facebook Account delete या deactivate कैसे करे
1. सबसे पहले facebook में login करके setting ओपन करे
2. अब account ownership and control को ओपन करे
3. deactivation and deletion open करे।
यहां आपको 2 option मिलेंगे deactivate account और delete account, अगर आप अपना facebook account deactivate करना चाहते है तो deactivate account select करे और delete करना चाहते है तो delete account select करे और continue पर click करे।
अगर आप deactivate select करते है तो आप इन steps को follow करे।
- continue पर click करने के बाद कुछ इस तरह का page open होगा यहां आपको अपने facebook का password enter करे और continue पर click कर दे।
- इस page में एक reason select करना है की आप अपना account deactivate क्यों कर रहे है, किसी भी एक reason को select करे, और अगर आप facebook account deactivate करने के बाद भी messenger का use करना चाहते है तो keep using messenger पर tick करदे या नही तो रहने दे और deactivate button पर click कर दे। आपका account deactivate हो जाएगा।
अगर आप delete account select करते है तो इन steps को follow करे।
- continue के button पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page ओपन होगा यहा आप delete account के button पर click करे।
- अब यहां आप apne facebook account का password enter करे और continue पर click करे।
- अब facebook आपसे last confirmation मांगेगा account delete करने के लिए, अगर आप अपना account delete करना चाहते है तो delete account button पर click कर दे आपका account delete हो जाएगा।
अब आपका facebook account delete हो गया है लेकिन अगर अचानक से आपका mood change हो जाता है तो आप 30 दिन के अंदर आप अपना facebook account delete होने से रोक भी सकते है। बस आपको उसी id से login करना है और आपको option मिल जाएगा delete cancel उसपर click करके आप अपने account को delete होने से रोक सकते है।
तो इस तरह आप अपने facebook account को deactivate या permanent delete कर सकते है, मेने पूरी कोशिश की है आपको अच्छे से समझाने की facebook account delete kaise kare लेकिन फिर भी अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप comment करके पूछ सकते है में आपकी पूरी मदद करूँगा और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे share जरूर करे।
और ऐसी ही internet और android से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमे subscribe करे और हमारा facebook page like करे।
mx player में video कैसे छुपाये
bahut he helpful post likhi hai apne.