• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / पैसे कैसे कमाए / Article Writting करके पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
पैसे कैसे कमाए

Article Writting करके पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए – वैसे तो हमने हमारे Blog पर पैसे कमाने से संबंधित काफी आर्टिकल डाले हैं परंतु आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने वाला हूं कि आप आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाएंगे। दोस्तों यह एक बहुत ही आसान तरीका है कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने का परंतु यदि आप नहीं जानते और आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज आपको मैं इस आर्टिकल की मदद से यही बताने वाला हूं कि आप आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कैसे कमाएंगे।

आज के समय में अगर देखा जाए तो इंटरनेट से पैसे कमाने वाले लोगों की कमी नहीं है और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो एक जॉब करने वाले व्यक्ति से भी ज्यादा पैसा इंटरनेट के माध्यम से अपने घर बैठे कमाते हैं।

परंतु आज आपको मैं इस आर्टिकल की मदद से केवल यह समझाने का प्रयास करूंगा कि आप आर्टिकल राइटिंग से पैसे किस तरह से कमा सकते हैं अब यहां बात आती है कि क्या सच में आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं और यदि हां तो हम आर्टिकल कहां लिखेंगे बहुत सारे लोगों के मन में यह भी सवाल आया होगा 

article likhkar paise kaise kamaye
content writting karke paise kaise kamaye

वैसे तो आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं परंतु मैं आपसे इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप आखिर किस तरह आर्टिकल लिखेंगे और आपके लिखे हुए आर्टिकल को कहां पर देंगे जिससे कि आपको आपके लिखे हुए आर्टिकल से कुछ Earning हो पाए।

अनुक्रम

  • Content Writting / Article Writing क्या है 
  • Article Writing से पैसे कैसे कमाए 
  • Article लिखकर पैसे कमाने के तरीके 
  • Blogger.com से पैसे कमाए
  • दूसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
  • Upwork.com
  • Freelancing.com
  • Fiverr.com
  • Newsdog
  • Daily hunt
  • Quora.com पर लिखकर पैसे कमाए
  • अंतिम शब्द 

Content Writting / Article Writing क्या है 

यदि आप नहीं जानते की की आर्टिकल राइटिंग क्या है तो मैं आपको बता दू की आपने कभी न कभी इंटरनेट पर न्यूज तो पढ़ी होगी या किसी वेबसाइट पर आर्टिकल जरूर पढ़ा होगा आपने कभी न कभी, जिसे blog post भी कहते है और अगर आप किसी कंपनी इस न्यूज़ वेबसाइट पर कंटेंट पढ़ते है तो उसे आर्टिकल बोलते है। और इन ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखने को ही कंटेंट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग कहा जाता है।

अब तक आपको यह तो जानकारी मिल ही चुकी होगी की आखिर आर्टिकल राइटिंग क्या है तो चलिए अब हम पोस्ट की तरफ बढ़ते ही और जानने की कोशिश करते है की आखिर आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कैसे कमाए।

Article Writing से पैसे कैसे कमाए 

वैसे तो यह आप पर निर्भर भी करता है की आप आर्टिकल राइटिंग किस प्लेटफॉर्म पर करना चाहते है और यदि आप किसी भी प्लेटफार्म के बारे में नही तो आपको बता दू की आर्टिकल राइटिंग करने के लिए बहुत सारे platform है और आप किसी भी Blogger या फिर किसी न्यूज वेबसाइट के लिए भी आर्टिकल राइटिंग कर सकते है । 

और इसके अलावा जितने भी प्लेटफार्म है वह भी आपको आर्टिकल लिखने के लिए जॉब भी देते है और यदि आप की इंग्लिश अच्छी नहीं है और आप हिंदी में भी आर्टिकल लिख सकते है तब आप हिंदी आर्टिकल राइटिंग भी करके पैसे कमा सकते है । 

तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि आखिर आर्टिकल राइटिंग करने के कौन कौन से प्लेटफार्म है और कितने तरीके है जिनसे आप आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है।

  • ये भी पढ़े
  • Internet से पैसे कैसे कमाए
  • IPL देखकर पैसे कैसे कमाए
  • Amazon से पैसे कैसे कमाए
  • Photo Editing करके पैसे कैसे कमाए
  • Video Editing से पैसे कैसे कमाए

Article लिखकर पैसे कमाने के तरीके 

यहां मैं आपको केवल उन तरीकों के बारे में ही बताने वाला हूं जो कि एकदम सही तरीके से आपको आपके लिखे हुए आर्टिकल के लिए भुगतान करते हैं और आपको किसी भी तरह का कोई चुना नहीं होगा तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि आखिर आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए।

Blogger.com से पैसे कमाए

वैसे अगर आप एक अच्छे राइटर हैं तब आप अपनी खुद की वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर उस पर ऐडसेंस के Ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं परंतु वहां आपको समय देना होगा और आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा विजिटर आते हैं उसके हिसाब से आपको ऐडसेंस के द्वारा जोकि गूगल का एक Publisher programme हैं 

आप इस प्लेटफार्म पर जाकर अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते हैं और फ्री ब्लॉग बनाने के बाद आप इस ब्लॉग पर आपको जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना अच्छा लगता है आप उस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं और जैसे ही आपके ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल हो जाते हैं आप उन आर्टिकल को लिखने के बाद ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहां एक बार यदि आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तब आप ऐडसेंस के द्वारा अपने ब्लॉग के पोस्ट पर ऐडसेंस के विज्ञापन लगाकर ऐडसेंस के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं

परंतु यहां आप केवल खुद के लिए आर्टिकल लिखते हैं और इस प्रक्रिया में आपको काफी समय भी देना होता है क्योंकि यदि आपका ब्लॉग नया है तब आपके ब्लॉग पर बहुत ही कम विजिटर आते हैं जिनसे आप ज्यादा नहीं कम आप पाते परंतु जैसे ही आप 6 महीने से 1 साल देने के बाद यह देखेंगे कि आप अपने ब्लॉग से जितने ज्यादा विजिटर को लेकर आते हैं उतने ही ज्यादा आपकी डॉलर में कमाई होने लगती है जिसे आप वायर ट्रांसफर के थ्रू गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं।

यह तरीका भी काफी अच्छा है आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने का इसे आप चुनकर आर्टिकल राइटिंग करके ही पैसे कमा सकते हैं।

दूसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए

यदि आप आर्टिकल राइटर है और आर्टिकल राइटिंग करने में आप अच्छा खासा अनुभव रखते हैं तब आप ऐसे ब्लॉगरों को संपर्क कर सकते हैं जिनका ब्लाग काफी बड़ा है और वह अपने ब्लॉग के लिए आपको आर्टिकल लिखने के लिए रख सकें।

आप यदि खुद के ब्लॉग पर काम करके आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तब आपको काफी ज्यादा ज्ञान की आवश्यकता होती है क्योंकि आप को कम से कम 2 से 3 सालों में पूरी तरह से आता है जब तक बहुत देर हो चुकी होती है इसी के बजाय यदि आप किसी ऐसे ब्लॉगर के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते हैं जोकि बहुत पुराना है तब आप उनको ब्लॉक के लिए आर्टिकल लिखकर भी अच्छा खासा कमा सकते हैं

दोस्तों अपने Freelancing का नाम कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा और यदि आप नहीं जानती कि Freelancing क्या होती है 

तो आपको बता दूं कि इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती है जो कि अपने काम करने के लिए कुछ लोगों को ढूंढती है और कुछ लोग काम करने के लिए या जॉब पाने के लिए क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से हो ऐसे व्यक्तियों को खोजते हैं जो कि उन्हें काम दे सके और इसके बदले वह कुछ पैसे कमा सकें ऐसी वेबसाइट जो यह काम करती है इन्हें ही Freelancing वेबसाइट या प्लेटफार्म कहा जाता है।

इनके बारे में भी जान लेते हैं कि इसके माध्यम से आप किस तरह से आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Upwork.com

यह एक Freelancing वेबसाइट है जहां पर आपको ऐसे बहुत सारे व्यक्ति देखने को मिलेंगे जो आर्टिकल राइटिंग के लिए आपको हर कर सकते हैं जिनके लिए आप आर्टिकल राइटिंग करके उनसे पैसे कमा सकते हैं यदि आप सच में बहुत ही ज्यादा अनुभवी राइटर हैं तब आप आसानी से किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं जो आपको आर्टिकल राइटिंग के लिए ज्यादा भुगतान करने के लिए भी तैयार हो

तो यह भी काफी अच्छा प्लेटफार्म है आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए

Freelancing.com

यह भी Freelancing Website हैं जो की आपको ऐसे लोगो से Intract करवाती है जो की आपकी तलाश में होते है यानी जिन्हे काम करने के लिए लोगो की अवश्यकता होती है और आपको पैसे कमाने के लिए Job करने की जरूरत होती है

यह काफी पुरानी वेबसाइट है और जितने सालो से चलती आ रही है तो आप इस और पूरी तरह से विश्वास करके किसी भी व्यक्ति का काम ले सकते है और उसे पूरा  काम करके  दे सकते है साथ ही काम पूरा हो जाने के बाद आप उस से अपने काम का भुगतान भी ले सकते है । भुगतान किया हुआ पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ही आता है। 

Fiverr.com

जैसा की मेने आपको ऊपर बताया दोनो वेबसाइट के बारे में यह भी एक Freelancing वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप आर्टिकल राइटिंग करके अपने लिए पैसे कमा सकते है और यह भी बहुत बड़ी वेबसाईट है और आज के समय में काफी प्रचलित वेबसाईट भी है आप इस और काम कर सकते है ।

यदि आपसे में ऐसी ही Freelancing वेबसाइट के बारे में बात करू तो बहुत सारी वेबसाईट मिल जाती ही जिनके मध्याम से आप केवल एक ही श्रेणी में आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते है  तो चलिए हम एसी ही और Freelancing वेबसाइट के बारे में जान लेते है ताकि आप अपनी स्वयं की मर्जी से कोई भी वेबसाइट को चुन सक। 

आर्टिकल राइटिंग करने के लिए Freelance वेबसाइट की लिस्ट –

  • Fiverr
  • iWriter
  • Flexjobs
  • Upwork
  • People Per Hour
  • Guru
  • FreeUp
  • TextBroker
  • Problogger Job board
  • Freelancer
  • Freelance writing
  • Crowd Content

आप इन सभी वेबसाईट के माध्यम से Freelancing करके आर्टिकल राइटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

अब तक आप यह को समझ ही गए होंगे की आखिर एक आर्टिकल राइटर किस तरह से आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाता है और आप भी किस तरह से आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते है ।

अब इसी के साथ आपको में न्यूज वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु जिनके माध्यम से आप आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते है और यह वेबसाइट काफी प्रचलित वेबसाइट है जो आपको आर्टिकल राइटिंग करने पर अच्छा पैसा देती है ।

Newsdog

यह एक न्यूज Platform है जहा आपको रोजाना नई नई न्यूज देखने को मिलती है अब ऐसे में यदि आप इस प्लेटरफार्म का उपयोग करते है तब आप जिस भी पब्लिकेशन की न्यूज को पढ़ते है उनसे संपर्क करके उन्हे लिए रोजाना न्यूज़ लिख सकते है ताकि वह आपको आपके द्वारा लिखी हुई न्यूज का पैसा दे जिससे आपकी कुछ कमाई हो सके 

Daily hunt

यह भी एक न्यूज प्लेटफार्म है जहा आप न्यूज पढ़ते के साथ साथ न्यूज लिख भी सकते है और न्यूज आर्टिकल लिख कर पैसा बना सकते है और कुछ कमाई कर सकते है।

Quora.com पर लिखकर पैसे कमाए

यदि आप इस वेबसाइट के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं कि यह एक क्वेश्चन और आंसर करने की बहुत बड़ी वेबसाइट है और बहुत ही पुरानी वेबसाइट है यहां रोजाना लाखों लोग अपने क्वेश्चन को पूछते हैं और उनके सवालों के जवाब जिन्हें पता होते हैं वह लोग आकर आंसर करते हैं परंतु प्रश्नों के जवाब देने से आपकी कोई कमाई नहीं होती है बस यह एक तरह से ऐसा होता है कि आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता और आप ने इंटरनेट पर पूछ लिया और जिसे उस सवाल का जवाब पता है उसमें आपको जवाब दे दिया।

परंतु अब इस वेबसाइट में ऐसा प्रोग्राम भी शामिल किया गया है जिससे आप इस वेबसाइट के माध्यम से प्रश्नों को कर कर पैसे कमा सकते हैं जहां आपको 2 से 3 लाइन का कोई भी एक सवाल इस वेबसाइट में अपने अकाउंट के माध्यम से पब्लिश करना होता है और जो भी उनके आंसर लेते हैं और जिसने ज्यादा आपके प्रश्नों के आपको जवाब मिलते हैं आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होने लगती है

हालांकि आप इस वेबसाइट के माध्यम से पैसे तो कमा सकते हैं परंतु यहां पैसे कमाने के लिए आपको इन वेबसाइट के नियम व शर्तों को भी देखते हुए पहले अपने अकाउंट को पूरी तरह से सत्यापित करवाना होता है और आप को कम से कम 2 से 3 महीने इस वेबसाइट पर अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए लगातार दूसरे के प्रश्नों का जवाब देना होता है और खुद से प्रश्नों को पब्लिक भी करना होता है यदि उनकी टीम को लगता है कि आप अच्छा काम कर रहे हैं तब यह आपके अकाउंट को एक पैसे कमाने वाले अकाउंट में परिवर्तित कर देते हैं जिससे आपकी कमाई होने लगती है

यह भी एक पैसा कमाने का अच्छा प्लेटफार्म है जो कि आप अपने लिए उपयोग में ला सकते हैं तो चलिए आप जानते हैं दूसरे प्लेटफार्म के बारे में।

  • ये भी पढ़े
  • Fiverr से पैसे कैसे कमाए
  • Facebook से पैसे कैसे कमाए
  • WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
  • Paytm से पैसे कैसे कमाए

अंतिम शब्द 

मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा जानकारी आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कैसे कमाए पसंद आई होगी और इसी के साथ आपका आर्टिकल राइटिंग करके पैसे किस तरह से कमाए जाते है जानने को मिला होगा यदि आपका हमारे इस पोस्ट के संबंध में किसी भी तरह का कोई सवाल है या सुझाव है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है और साथ ही यह आर्टिकल अपने दोस्तो के साथ भी साझा करना ना भूले।

इस लेख को रेटिंग दे!
Share This Post
Related Posts
  • 35 Best पैसा कमाने वाला Game Download करे।
  • घर बैठे Flipkart से पैसे कैसे कमाए
  • घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 25 तरीके।
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Free fire में Free में Diamond कैसे ले? [100% Working]
Next Post: Mobile का lock कैसे तोड़े? मात्र 2 मिनट में [Android के लिए] »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.