आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि Video editing से पैसे कैसे कमाए। जैसा कि आप सभी जानते है आज इंटरनेट के माध्यम से बोहोत से लोग अपने skill और टैलेंट के दम पर अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।
और अक्सर मैं भी आपलोगो के लिए इंटरनेट से पैसे कमाने के नए नए तरीके लेकर आते रहता हूँ और ऐसे ही आज मैं आपको पूरी detail में बताने वाला हूँ कि अगर आप video editing में एक्सपर्ट है तो आप कैसे अपने इस skill के जरिये पैसे कमा सकते है।

वीडियो एडिटिंग सुनने में तो काफी आसान सा लगता है लेकिन वीडियो एडिटिंग एक्सपर्ट ही जनता है कि एक वीडियो को एडिट करने के पीछे कितना दिमाग और मेहनत लगाना पड़ता है और ऐसे में अगर आप इसमे एक्सपर्ट है तो आप अपने इस skill के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इंटरनेट पर पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके है जिनके बारे में पहले बता चुका हूँ जैसे Photo editing से पैसे कमा सकते है, Fiverr से पैसे कमा सकते है या फिर इंटरनेट पर कई तरह के काम करके पैसे कमा सकते है।
लेकिन आज वीडियो एडिट करके पैसे कमाने के बारे में आपको बताने वाला हूँ तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है की वीडियो एडिटिंग skill के जरिये पैसे कैसे कमाए।
Video Editing से पैसे कैसे कमाए
यहां आपको मैं बता देना चाहता हूं कि यदि आप सच में वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तब आपको वीडियो एडिटिंग के काम में बहुत ही प्रोफेशनल होना पड़ेगा यानी आपको हर तरह की वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए और आपके द्वारा की गई वीडियो एडिटिंग एकदम प्रोफेशनल होनी चाहिए क्योंकि यदि आप किसी के लिए काम करते हैं तब आप अपने काम में प्रोफेशनल नहीं है या आप उन्हें प्रोफेशनल काम करके नहीं देते हैं तो ऐसे में आप ज्यादा long term तक पैसे नहीं कमा पाएंगे।
1. वीडियो एडीटिंनग सीखा कर पैसे कमाए
अगर आप वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट है या फिर वीडियो एडिटिंग के किसी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप वीडियो एडिटिंग सीखा कर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
जैसा कि आप सभी जानते है कि आज इंटरनेट पर हर तरह के कोर्स मिलते है चाहे वो फ़ोटो एडिटिंग हो या फिर ब्लॉगिंग या वीडियो एडिटिंग और ऐसे में आप भी अपना खुद का वीडियो एडिटिंग कोर्स बना कर इंटरनेट पर sell कर सकते है।
या फिर आप लाइव वीडियो एडिटिंग भी सीखा सकते है zoom के थ्रू या फिर दूसरे किसी प्लेटफार्म के जरिये और इसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।
या फिर एक और तरीका है जिससे आप वीडियो एडिटिंग सीखा कर पैसे कमा सकते है, वो है यूट्यूब। Youtube पर आप फ्री में भी वीडियो एडिटिंग के video शेयर करके पैसे कमा सकते एडसेंस के जरिये।
और आपने भी जरूर यूट्यूब पर कई सारे ऐसे यूट्यूब चैनल जरूर देखें होंगे जो अपने चैनल पर फ़ोटो एडिटिंग या फिर वीडियो एडिटिंग वीडियो डालते है और उनके लाखो में सब्सक्राइबर्स होते है वैसे ही आप भी अपना चैनल बना सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
2. Youtube पर वीडियो एडिटिंग करके
आज के समय में बहुत ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो डालते हैं और कुछ चैनल इतना ज्यादा प्रचलित है कि उन्हें दिन में दो से तीन वीडियो भी अपलोड करना होता है। ऐसे चैनल में ऑनलाइन स्टडी वाले चैनल ज्यादा होते हैं जो दिन की दो से तीन वीडियो अपलोड करते ही हैं और वह हमेशा ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं कि उनकी वीडियो को कोई व्यक्ति एडिट करके उन्हें दे दे ताकि उन्हें वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एडिट करने का टेंशन ना रहे और वह जो काम कर रहे हैं वह जल्दी पूरा हो जाए।
अब ऐसे में आप उन लोगों से संपर्क करके या उन्हें ईमेल करके उनके लिए वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं इसके बदले में वे आपको कुछ पैसों का भुगतान करेंगे और यदि आपका काम अच्छा हुआ तो है आपको ज्यादा पैसे का भुगतान करेंगे, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से उनके काम को बखूबी निभाते हैं इसलिए यूट्यूब से भी आप अपने skill के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
3. फ्रीलांसिंग के द्वारा पैसे कमाए
आज के समय में आप फ्रीलांसिंग से भी पैसा कमा सकते हैं अब जिन्हें नहीं पता कि freelancing क्या होती है उन्हें मैं बता दूं कि freelance एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां पर बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोफेशनल व्यक्ति अपनी कंपनी के लिए या अपने पर्सनल कार्य को करवाने के लिए ऐसे व्यक्तियों को ढूंढते हैं जो उनके काम के लिए परफेक्ट होते हैं जैसा कि किसी व्यक्ति को वीडियो एडिटिंग के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है और वह फ्रीलान्स वेबसाइट पर जाएगा और वहां अपने काम के लिए किसी परफेक्ट व्यक्ति को चुनकर उससे अपना काम करवाएगा और उसके बदले वो उस व्यक्ति को पैसे देगा। तो ऐसे में अगर आप freelance वेबसाइट पर अपना attractive gig बना कर डालते है तो आपको भी इसी तरह वहां से काम मिल सकता है।
इसके अलावा अतिरिक्त जानकारी यह है कि फ्रीलान्स प्लेटफार्म पर आप जिस भी कार्य के महारथी हैं जैसा की वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, फोटो एडिटिंग इत्यादि को करते हैं तब आप उन लोगों से संपर्क करके उनके लिए कुछ काम करके पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में फ्रीलांसिंग करके बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं पर यदि आप एक फ्रीलांसर बन जाते हैं तब अपनी कोई भी स्किल की मदद से freelance platforms की मदद से पैसा कमा सकते हैं।
नीचे मैंने कुछ freelance वेबसाइट के लिंक दिए है जिन पर और एक फ्रीलांसर बन सकते हैं और अपने स्किल को शेयर कर सकते हैं।
4. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों के द्वारा
आज के समय में Digital Marketing का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है और बहुत सारी कम्पनिया Digital Marketing करने के लिए Videos को बनाते है अब ऐसे में उन्हें ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो की प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग जनता हो क्युकी Digital Marketing में Marketing करने के लिए वह जितनी आकर्षित वीडियो बनाएगे उतनी ही उनकी Sale Increase होगी
तब आप ऐसी एजेंसी के माध्यम से भी अपने Video Editing का काम करके उनसे अपनी हर एक वीडियो के लिए अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।
5. न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटिंग करके
News तो आप देखते ही होंगे और News Channel के लिए आपको जो Videos दिखाई जाती है वह भी काफी एडिट और काँट छांट के बनाई जाती है और इन वीडियो को Edit करने के लिए News Channel को ऐसे व्यक्तियों की जरुरत होती है। जो video editing में पूरी तरह से प्रोफेशनल हो।
यदि आप एक बड़े शहर से है तब आपके शहर में बहुत सी न्यूज़ एजेंसी होगी, तो आप वहा जाकर भी Video Editor के लिए Interview दे सकते है।
6. सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा
आज के समय में Social Media को बहुत ही ज्यादा लोग दिनभर उपयोग करते है और ऐसे में आपने भी Social Media का उपयोग करते है तब आपने भी बहुत सी ऐसी विज्ञापन देखि होगी जिनमे वीडियो के द्वारा प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है अब ऐसी वीडियो बनाने के लिए भी उन सभी कंपनियों को Video Editor’s की जरुरत होती है और यदि आप ऐसी कंपनियों को संपर्क करके आप उनके लिए काम करके Video Editing करते है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
अब ऐसे कंपनियों से संपर्क करने के लिए आप Social Media के माध्यम से ही उनसे संपर्क कर सकते है और या फिर आप उन्हें ईमेल करके भी आप उनसे बात कर सकते है।
- ये भी पढ़े
- पैसे कमाने वला apps download करे
- पैसे कमाने वाला game download करे
- Internet से पैसे कमाने के आसन तरीके
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- OneAd app से पैसे कैसे कमाए
यदि आप Video Editing करके पैसा कमाना चाहता है तब मेने ऊपर जो संभव तरीके है के बारे में बता दिया है आप इन तीनो तरीको में से कोई भी तरीका अपने लिए उपयोग कर सकते है। और आज के समय अलग अलग तरह की एडवांस विडिओ एडिट करके बहुत ही ज्यादा पैसा कमाया जाता है।
आज आपने सीखा
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैने video editing से पैसे कमाने के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे पढ़ने के बाद अपने video editing के skill से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करे और आपका किसी तरह का सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।
और ऐसे ही जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल India Ka Best को भी जरूर जॉइन करे वहां आपको इस तरह की जानकारियां हमेशा मिलती रहेगा।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें