Fiverr से पैसे कैसे कमाए – यदि आप भी Fiverr के बारे में जानते है या फिर Fiver के बारे में कही न कही सुना है और आप भी Fiverr से पैसा कमाना चाहते है तब आज आपको इस लेख के माध्यम से यही बताऊंगा की आखिर Fiverr Se Paise Kaise Kamaye और यदि आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तब आपको अच्छे से यह जानने को मिल जाएगा की Fiverr पर पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों का ध्यान रखना होता है।
आज के समय मे है हर चीज़ ऑनलाइन हो रही है और ऐसे में बोहोत से लोग या कंपनी अपने कामो को करवाने के लिए इंटरनेट पर लोगो की तलाश में रहते है, वो काम किसी भी तरह का हो सकता है Photo editing, web design, graphic design, logo design, video editing या content writting.

लेकिन इंटरनेट पर इस तरह के expert और experience वाले लोगो को ढूंढना मुश्किल होता है तो और दूसरी तरफ जो अपनी field में expert होते है उनके लिए अपने client ढूंढना मुश्किल होता है तो ऐसे fiverr एक ऐसा platform है जो इन दोनों को एक जगह जोड़ता है। Fiverr पर आप चाहे तो किसी professional की service ले सकते है या फिर आप किसी चीज़ में प्रोफेशनल है तो आप अपनी service दुसरो को दे सकते है।
और Fiverr की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमे जो चाहे वो कर सकते है जैसे मान लीजिए आप photo editing या logo design में expert है तो आप वही काम करके fiverr से पैसे कमा सकते है, और इसके लिए आपको कुछ नया सीखने की जरूरी भी नही पड़ेगी यानी आप जिस काम मे expert है fiverr पर आप वही करके पैसे कमा सकते है।
Fiverr क्या है
Fiverr दुनिया के सबसे बड़ी और popular freelancing वेबसाइट में से एक है जहाँ पर हर रोज लाखो लोग आते है अपने लिए freelance services ढूंढते हुए तो ऐसे में अगर आप fiverr पर अपनी freelancing services prodive करते है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Fiverr पर Profile setup करने के बाद आपको gigs बनाना पड़ते है जिससे आपको clients मिलेंगे और उसके बाद जब आप अपना काम अपने clients को complete करके देंगे तो आपका client उसके बदले आपको पैसे देगा। और यदि आप दूसरे country के लोगो से काम लेते है तो आपको वो उनके currency में ही भुकतान करेंगे।
यानी Fiverr पर आप अपना Account बनाते है और काम लेते है और पूरी तरह से काम करके अपने client को देते है तब वह आपको आपके काम का पूरा पैसा देते है, इसमे कुछ commision fiverr रख लेता है और बाकी पैसा आपको दे देता है।
अभी तक तो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि fiverr क्या है और कैसे काम करता है, तो चलिए अब जानते है कि fiverr से पैसे कैसे कमाए पैर detail में।
Fiverr से Paise कैसे कमाए
Fiverr आज के समय में Online Paise कमाने वाली बहुत बड़ी वेबसाईट है इस प्लेटफार्म पर आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले रजिस्टर करके अपना Account बनाना होगा और पूरी तरह से अकाउंट को setup करना होगा, और आपकी Account में सभी Details एकदम सही होना चाहिए ताकि आपका profile पूरी तरह professional लगे।
उसके बाद आपको अपने Account पर यह डालना होता है की आप किस फील्ड में काम करते है और किस काम में एक्सपर्ट है जैसे की Content Writing, Photo Editing, Photo Background Remove, Logo Design, Website Design और भी इसके अलावा बहुत सारी फील्ड को आप अपने अनुसार चुन सकते है।
और इसके बाद आपको Gigs बनाना होगा, अगर आपको Gigs के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दू की जैसे आप सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डालते है बस उसी तरह से आपको fiverr पर Gigs डालना होगा और उनमें आप कौन सी service देने वाले है वह भी डालना होगा, और जैसे-जैसे आपकि Gigs ऊपर रैंक करने लगेगी वैसे-वैसे आपके पास कार्य को करने के ऑर्डर आने लगेंगे।
तो चलिए अब जानते है Fiverr पर आप कौन-2 से कार्य करके पैसे कमा सकते है। और उसके बाद हम जानेंगे को fiverr पर account कैसे बनाये। और gigs कैसे create करे।
Content writing करके पैसे कमाए
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने कई सारी website भी ज़रूर देखी होंगी जहाँ आपको बोहोत अच्छी-अच्छी जानकारिय पढ़ने के लिए मिलती होंगी या कई सारी news website पर news पढ़ने को मिलता होगा तो उनमें जो आर्टिकल लिखे होते है वो किसी व्यक्ति द्वारा ही लिखे जाते है।
अगर आप एक अच्छे writer है और आप किसी भी तरह का news या blog posts लिख सकते है तो आप अपने इस skill से भी अच्छे पैसे कमा सकते है fiverr पर। एक 1000 word के blog post के लिए आपको काम से कम 5$ यानी 350₹ तो मिल ही जायेंगे और अगर आपकी writing skill अच्छी है तो आप 1000 word के आर्टिकल के लिए 20-30$ तक भी ले सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको content writing का experience होना जरूरी है, आप चाहे तो starting में अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसपर content लिख कर practice कर सकते है और content writing की skill gain कर सकते है।
Photo Editing करके पैसे कमाए
मैन पहले भी फोटो एडिटिंग से पैसे कमाए आर्टिकल डाला हुआ है जिसमें मैंने बताया था की आप फोटो एडिट करके भी इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते है अब यहां Fiverr पर ऐसी बहुत सी कंपनिया होती है जो आपको फोटो एडिटिंग के लिए Hire कर लेती है और आपको उनके लिए फोटो को एडिट करना होता है।
अलग अलग फोटो एडिटिंग या फिर Vector Image भी आप बना कर पैसे कमा सकते है और यहां पर यदि आपकी फोटो एडिटिंग में अच्छी खासी पकड़ है तो आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।
और ऐसा ज़रूरी नही है कि सिर्फ कंपनियां ही photo edit करवाने के लिए आपको hire करे बल्कि बोहोत से individuala और छोटे-मोटे bussiness owners भी एक अच्छे फ़ोटो editor के तलाश में रहते है।
Website Design करके
जैसा की आज के समय में आपने देखा हो होगा की इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइट होते है तो इसे ब्लॉग और वेबसाइट को बनाने के लिए भी आप Fiverr पर जा सकते है यदि आप एक डेवलपर है और ब्लॉग वेबसाइट डिजाइन करना अच्छे से जानते है तब अपनी इस skill के जरिए आप अपने काम का अच्छा-खासा पैसा चार्ज कर सकते है।
लेकिन web design से पैसा कमाने के लिए आपके पास professional skill होना चाहिए web-design का तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आपको web designing आती है तो आप सच में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है fiverr पर।
क्योंकि fiverr पर आपको छोटे से बड़े हर तरह के business owners मिलेंगे जिन्हें अपने business के लिए website बनवाना होती है और वो अच्छे खासे पैसे देने को तैयार रहते है।
Fiverr पर Video Editing करके
वीडियो एडिट करके भी fiverr से पैसे कमाए जा सकते है आज इंस्टाग्राम और यूटयूब जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजाना करोड़ों वीडियो अपलोड की जाती है अब ऐसे में यूटयूब की बात करी जाए तो यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे youtubers भी होते है जिन्हे अपने चैनल पर रोजाना 4 से 5 वीडियो भी अपलोड करना होती होती है।
अब ऐसे में सारा काम यदि वह खुद करते है तो उन्हें ज्यादा समय देना पड़ेगा इसीलिए वह एक व्यक्ति वीडियो एडिटिंग के लिए Hire कर लेते है जो की उन्हे वीडियो को एडिट करके दे और सामने से वह उन्हें पैसे दे सके।
और इसके अलावा भी बोहोत से लोग अपनी videos को एडिट करवाने के लिए वीडियो एडिटर को fiverr पर तलाश करते रहते है, और अगर आपको कोई सही client मिल जाये तो आप उसके लिए permanent basis पर भी काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Microsoft Office का काम करके
जैसा की हम सब जानते ही है Microsoft Office में आप Word, Excel, Power Point इत्यादि पर अपना काम करते है और बहुत सारी कम्पनी ऐसी होती है जिनके पास Microsoft Office का बहुत सारा काम होता है।
एसी कंपनिया Fiverr पर ऐसे लोगो को ढूंढती है जो इस कार्य को करते हो आप यदि Microsoft Office में Word, Excel या Power Point में से किसी एक में भी महारथी है तब आप Fiverr पर इन कामों को कर सकते है और अच्छा पैसा बना सकते है।
Fiverr पर Logo design करके
आपने बहुत सारी कंपनी के Logo को देखा ही होगा या फिर जब भी आप किसी Website को या यूट्यूब Channel को देखते है तब वह आपको Logo जरूर दिखाई दिया होगा।
Fiverr पर आप Logo Design करने के लिए भी Gigs को बना सकते है और Logo बना सकते है यह आपको 10 डॉलर तक भी Payment किया जाता है।
Logo बनाने के लिए आपको अच्छी तरह की स्किल्स चाहिए क्योंकि एक Simple Logo बनाने के लिए आपको बहुत ही कम व्यक्ति Hire करेंगे इसलिए आपको Logo में भी प्रोफेशनल Logo Design करके देना होगा ।
वैसे logo बनाना कोई बोहोत मुश्किल काम नही है आप चाहे आप canva.com का use करके बोहोत आसानी से एकदम professional logo बना सकते है।
Fiverr पर Account कैसे बनाये
fiverr से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उसपर अपना account बनाना होगा और अपनी profile को एक professional look देना होना।
Fiverr पर Acoount बनाने के लिए सबसे पहले आप Fiverr.com पर जाए या करे और वह आपको “Become a Seller” का button मिलेगा उसपर क्लिक करे और अपने Email Account से login कर ले।
Email account कैसे बनाये जानने के लिए ये पढ़े।

और अगर आप मोबाइल यूजर है तो fiverr.com ओपन करने के बाद join बटन पर क्लिक करके अपने facebook या email से login करे और menu से dashboard में जाए और start selling और उसके बाद become a seller बटन पर क्लिक करे। और continue पर क्लिक करे और आपके सामने एक form open हो जाएगा।
अब यहा से आपको अपना profile setup करना होगा, यहा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे यहा पर आपको सिर्फ सही जानकारी ही देना है और आपको एक ऐसा profile बनाना है जो बिल्कुल professional लगे और जब भी कोई आपका प्रोफाइल देखे तो उसे लगना चाहिए कि आप जो भी कर रहे है उसमें आप professional है और आपको अच्छा experience है।
आपको एक बड़ा सा फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी पूरी details देना है, जैसे आपका नाम आप कौन सी श्रेणी से expert है, आपने कौन से कॉलेज से पढ़ाई की है कहा तक कि है और साथ ही आपको अपने बारे में 150+ words का description भी लिखना होगा। तो चलिए step by step जानते है।
Full Name – इसमे आपको अपना पहला और आखरी नाम लिखना है, ध्यान रहे यह नाम आपके अलावा कोई और नही देख पाएगा तो आप इसमे अपना Real name use कर सकते है।
Profile Pic – इसमे आपको अपनी एक photo लगानी है, ध्यान रहे आप इसमे अपनी ही फ़ोटो लगाए किसी जगह या किसी famous व्यक्ति की photo न लगाएं। आपका real face देख कर आपके प्रति लोगो मे भरोसा बनेगा।
Description – इसमे आपको अपने बारे में 150+ words में लिखना है जैसे आप कौन से field में expert है और आपको किन-किन कामो की जानकारी है वगेरा।
Over 15 years of experience in VBA Excel, Word, Automation, Networks. Client satisfaction is my top priority, full refund in case client is not happy. I understand the corporate world, budget and time concerns. “Fast Delivery | Professional Approach | Value for Money”
Language – इसमे आपको भाषाएं select करनी है जो आपकी आती है, साथ ही ये भी select करना है कि आपको कौन सी भाषा कितने अच्छे से बोलना आती है।
ये सब हो जाने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है। और उसके बाद एक और form आएगा जहाँ आपको अपनी और details देनी है।
Your Occupatin – इसमे आपको उन categories को select करना है जिन categories की services आप fiverr पर देने वाले है।
Skills – इसमे आपको सारे skills add करने है और साथ ही ये भी add करना है कि कौन से skill में आप कितना कुशल है।
Education – इसमे आपको अपना collage और Education बताना है, हालांकि आप इसे छोड़ भी सकते है लेकिन में आपको इसकी सलाह नही दूंगा।
Certification – इसमे आप अपने certificate और awards add कर सकते है या इसे छोड़ भी सकते है।
Personal Website – अगर आपकी वेबसाइट है तो इसमे add कर दीजिए या आप इसे खाली भी छोड़ सकते है।
इसमे बाद continue पर क्लिक करे और चाहे तो आप अपने social media account को fiverr से connect कर सकते है और अपना मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है।
तो ये लीजिए हो गयी आपको Fiverr की profile पूरी तरह से तैयार तो चलिए अब जान लेते है Gigs कौसे बनाये।
Fiverr पर Gigs कैसे बनाये
Fiverr पर Gigs बनाना बहुत आसान है जब आपकी प्रोफाइल पूरी हो जाती है उसके बाद आपको Gigs बनाने के लिए Gigs वाले Option में जाना है उसके बाद आपको Create A Gig पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Create A Gig पर Click करते है आपके सामने बहुत सारे Option आते है आपको सभी Option को एक-एक करके अच्छी तरह से Fill करना होता है। और जैसे ही आप Last Step को कम्प्लीट कर लेते है आपकी Gig तैयार हो जाएगी फिर यदि आपकी Gig पर आकर कोई Order Place करता है तो आप उसका Order ले सकते है।
- ये भी पढ़े
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Article लिखकर पैसे कैसे कमाए
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह लेख Fiverr से पैसे कैसे कमाए (Fiverr Se Paise Kaise Kamaye) काफी पसंद आया होगा और काफी कुछ Fiverr के बारे में जानने को मिला होगा यदि आप सच में इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है। तो आप Fiverr Plateform पर जा सकते है।
इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट के लिए किसी तरह का कोई सवाल है या फिर किसी तरह का कोई सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते है। हम जल्दी ही आपका जवाब देंगे।
Great post.. Will try it for sure! Thanks for sharing.. good health for you