क्या आप जानना चाहते है कि mx player में video कैसे छुपाये या mx player में किसी भी वीडियो को hide कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताने वाला हु की mx player में किसी भी video को hide कैसे करे ये एक simple से trick है जिसकी मदद से आप किसी भी video या किसी भी folder को mx player से hide कर पाएंगे।
Mx player एक ऐसा application है जो कि लगभग हर एक smartphone user use करता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे features और options मिलते है जो कि किसी भी smartphone के default video player में नही मिलते है, mx player में video देखने का मजा ही double हो जाता है तो चलिए अब आते है अपने main topic पर और जानते है mx player से video hide करने की trick।
Mx player में video hide ( Chupaye ) कैसे करे।
mx player में video देखने का मजा तो double हो जाता है लेकिन कुछ लोगो के कुछ ऐसे important videos भी होते है जो कि वो छुपा के रखना चाहते है लेकिन उन्हें mx player में video hide करने का option नही मिलता है। इसीलिए आज में एक simple सी trick बताने वाला हु जिसकी मदद से आप किसी भी video को mx player से hide कर पाएंगे तो चलिए जानते है step by step.
- आपको mx player में जिस video को hide करना है उस video पर hold करे।
- अब इस pencil के icon पर click करे।
3. यहा आपको video के नाम के आगे एक . (dot) लगा देन और ok कर देना है। जैसा image में दिख रहा है।
4. अब page refresh करे।
ये लीजिये आपकी video mx player से hide हो चुकी है और जब भी कोई आपके mx player में videos check करेगा उसे आपकी hide की गई video नही दिखेगी। और आप same यही चीज़ किसी folder के साथ भी कर सकते है बस जिस folder को hide करना है उसके नाम के आगे एक . लगा दे और पूरा folder mx player से hide हो जाएगा।
OneAd app se paise kaise kamaye
WhatsApp business account kaise banaye
internet se paise kamane ke 6 aasan tarike
अब तक तो आपको समझ गए कि video hide कैसे करे चलिये अब जानते है hide video को कैसे देखे और उसे unhide कैसे करे।
1.सबसे पहले mx player में ऊपर left side में three dots पर click करके setting open करे।
2.अब List open करे।
3. नीचे “show hidden file and folder” टिक कर दे।
अब जब आप back करके mx player में आएंगे आपको अपने hide की गई videos दिखने लग जाएंगे और अगर आपको किसी video को unhide करना है तो बस आपको उस video के नाम के आगे से . (dot) को remove कर देना है और video unhide हो जाएगी और mx player में show होने लगेगी।
अपने नाम का ringtone बनाने का तरीका
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने
photo बनाने और edit करने वाले apps
Ustechindia.in technology से जुडी जानकारियों के लिए इस website पर जरुर जाये.
तो अब तक तो आपको बोहोत अच्छे से समझ मे आ गया होगा कि mx player से किसी भी video को hide e कैसे करे या mx player में किसी video को कैसे छुपाये । mx player में आप video के साथ साथ folder को भी same इसी trick से hide और unhide कर सकते है, अगर आपको कोई भी problem आये तो आप comment करके मुझसे पूछ सकते है में आपकी पूरी मदद करूँगा और अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर करे। और अगर आपको ऐसी ही tips and tricks जानते रेहना है तो हमारे blog को subscribe करले और हमारा facebook page like करे India Ka Best facebook page
hello shahzad,
such a great article thanks for sharing, mx player ek bahut hi acha video player app hai. android phone ke liye aur bhi video players hai lekin yeh sab se achha hai , aur mx player ka pro version aur bhi achha hai.
बहुत अछि वेबसाइट है
Help sir
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ, क्या आप अच्छे से मसंझा सकते है
Wow NYC information sir ji
are are thanks sir m yaar kabse dhundh raha tha ye blog m iss problem ko solve hi nhi kar paa rha tha but aapke iss blog ne kaafi help ki Thanks
Bahut acchi information di sir apne
भाई आपका आर्टिकल बहुत अच्छा है और आपने बिल्कुल सही जानकारी दी है।