आज इस आर्टिकल के माध्यम से photo editing se paise kaise kamaye के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने skill अनुसार पैसे कमा पाएंगे। Photo edit करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन इसके बारे में हर किसी को अच्छे से पता नही होता है जिसके कारण लोग एक अच्छी photo editing skill होते हुए भी उससे पैसे नही कमा पाते है।

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए लोग आज अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करते है जिससे कई लोग पैसे कमा लेते है तो कुछ smart work न कर पाने के वजह से पैसे नही कमा पाते। लेकिन उन सभी तरीको के अलावा भी एक बोहोत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का वो है फ़ोटो एडिटिंग करके पैसे कमाने का

और यही कारण है कि आज मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ जिसमे आपको photo editing karke paise kaise kamaye की पूरी जानकारी मिलेगी।

photo editing se paise kaise kamaye

Photo Editing एक ऐसा Skill है जिस Skill में आप जितना ज्यादा माहिर हैं उतने ही ज्यादा आपके फोटो अच्छे होते हैं और उतने ही ज्यादा आपके फोटो को दूसरों के द्वारा पसंद किया जाता है। 

Photo Editing Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए अब आते है अपने मैन मुद्दे पर और जानते है कि photo editing करके किन-किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है। फ़ोटो एडिट करके पैसे कैसे कमाए।

1. Photos Sell करके पैसे कमाए

photo editing से पैसे कमाने का यह एक बोहोत अच्छा तरीका है कि आप अपने photos को online sell करे, आपको इंटरनेट पर ऐसी बोहोत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ पर आप अपने photos को upload करके अपनी तय कीमत पर बेच सकते है।

लेकिन ऑनलाइन photos sell करने के लिए आपकी फ़ोटो की क्वालिटी बोहोत अछि होनी चाहिए तभी आपके फ़ोटो इन वेबसाइट पर approve हो पाएंगे। इन सब के बीच आप जिस भी वेबसाइट के थ्रू अपनी फोटो बेचते है, आपके photos sell होने के बाद वो अपना कुछ परसेंट का commision लेकर आपको आपके फ़ोटो की पूरी कीमत दे देगा।

और का तरीके से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपकी photo editing kill और photo क्लिक करने का अच्छा experience होना चाहिए। आप नीचे websites की list देख सकते है जहाँ पर आप अपनी photo sell कर सकते है।

  • Adobe Stock
  • Shutterstock
  • Alamy
  • Etsy
  • Fotomoto
  • 500px

2. Vector Image बनाकर पैसे कमाए

अगर आप फ़ोटो editing के एक्सपर्ट है तो आप वेक्टर images बना कर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आपको vector images के बारे में नही पता तो मैं आपको बता दूं की ये images normal jpg या png format के images से बिल्कुल अलग होते है क्योंकि वेक्टर इमेज गणतीय सूत्रों पर आधारित होती है, यानि वेक्टर इमेज को गणतीय सूत्रों या लाइन आर्ट के अनुसार बनाया जाता है।

और नार्मल images की तरह इनमें pixels नही होते बल्कि paths होते है जिसकी वजह से इन images को कितना भी zoom करो इनकी quality ज़रा भी नही बिगड़ती है, इसीलिए इन images की भारी demand होती है लेकिन जब तक इसे अच्छे से सीखा न जाये हर कोई इन images को बनाने में सक्षम नही होता है

आपको ऑडियंस कहां से मिलेगी 

  • फेसबुक ग्रुप और पेज के द्वारा
  • Instagram business profile बनाकर
  • फेसबुक पर किसी दूसरे ग्रुप में जाकर
  • खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एडवर्टाइज करके

3. Website बना कर पैसे कैसे कमाए

यदि आप ऊपर बताए गए तरीकों से असंतुष्ट हैं तब आप खुद का वेबसाइट बनाकर भी अपने द्वारा कैप्चर किए गए फोटो को एडिट करके अपनी वेबसाइट पर sell कर सकते हैं।

यदि मैं आपसे बात करूं तो बहुत सारी वेबसाइट ऐसी भी होती हैं जो अपनी वेबसाइट से फोटो को फ्री में डाउनलोड करने देती है और कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जो अपने फोटो को paid रखते है यानी उनके फोटो की एक तय कीमत होती है जिसे चुकाने के बाद ही उनके फ़ोटो को कोई डाउनलोड कर सकता है।

आप भी अपने फोटो को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके एक Portfolio बनाकर उनका अलग-अलग चार्ज रखकर अपनी वेबसाइट के माध्यम से sell कर सकते हैं। या फिर आप खुद फ़ोटो बनांकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके ऐडसेंस के विज्ञापन लगाकर भी अपनी वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं, आज के समय में यह काम बहुत सारे लोग कर रहे हैं परंतु यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से फोटो एडिटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

4. Paid Photo Editing Task करके पैसे कमाए

यदि आपने देखा होगा कि आज के समय में बहुत ज्यादा तादाद में लोग सोशल मीडिया पर अपने फोटोस को अपलोड करते हैं और वह अपने फोटो को एडिट करके अपलोड किया करते हैं ताकि उनके द्वारा अपलोड किए जाने वाले फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिले और वह फेमस हो जाएं।

परंतु वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें फोटो एडिटिंग करना नहीं आता और वह यह चाहते हैं कि अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें अच्छे खासे लाइक मिले तो ऐसे में यदि आप उनके फोटो को एडिट करके उन्हें देते हैं तब आप उनसे एक फोटो के हिसाब से अपना चार्ज ले सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को पकड़ते हैं जो यह करना चाहते हैं और वह ऐसा करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं वहीं कुछ लोग अपने खुद के कैमरे से फोटो कैप्चर करने के लिए अपने कैमरे या DSLR को किराए पर भी देते हैं यह ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है आप 1 घंटे का 400 से ₹500 अपने डीएसएलआर का चार्ज तय कर सकते हैं और यदि आप उनके द्वारा कैप्चर किए गए फोटो को एडिट करते हैं तो उस फोटो एडिटिंग का चार्ज अलग से ले सकते हैं।

5. Event Photography से पैसे कैसे कमाए

बहुत सारे लोग इस तरीके से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं यदि आप किसी की शादी में गए हो या फिर किसी तरह के समारोह में गए हो तब आपने वहां यदि नोटिस किया हो तो फोटोग्राफर होते हैं यह फोटोग्राफर अलग-अलग समय पर अलग-अलग फोटो को कैप्चर करने का काम करते हैं और जब तक शादी है समारोह कोई भी इवेंट चलता रहता है तब तक ही यह वहां अपना काम करते हैं बाद में वह अपने द्वारा कैप्चर किए गए फोटो को कुछ चार्ज ले कर दे देते हैं।

यह काम भी आप अच्छे से कर सकते हैं यदि आप थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करके एक डीएसएलआर कैमरा को purchase करते हैं तब आप इवेंट फोटोग्राफी करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, या फिर आपको थोड़ा बहुत फोटो कैप्चर करने का नॉलेज है या एडिटिंग का नॉलेज है तब आप जो इवेंट फोटोग्राफी करता है उसके साथ काम करके भी थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं और आज के समय में यह काफी अच्छी जॉब मानी जाती है।

6. Freelance Photo Editing करके पैसे कमाए

यदि आप नहीं जानते की Freelancing क्या होती है तब आपको बता दूँ की Freelancing में बहुत सारि Skills के जरिये आप अलग अलग लोगो के द्वारा online websites की मदद से उनका काम Professional Way में करते हुए उनसे आपके द्वारा किये गए काम का पैसा चार्ज कर सकते है।

जितनी भी Freelancing Websites है वह आपको आप द्वारा किये गए काम का पैसा Dollar में देती है और जैसा की मैंने ऊपर  बताया है की यदि आपको Dollar में पैसा मिलता है तब आप अच्छा खासा पैसा Freelancing के माध्यम से कमा सकते है जिसके अंतर्गत आप Photo Editing , Video Editing , Excel, Word Work इत्यादि कर सकते है।

आज के समय में प्रचलित Freelancing Websites

7. Thumbnails बनाकर पैसे कमाए

यदि आप किसी एक फिल्ड से आते है जहा आपके परिचित में Blogger या फिर Youtuber हो तब आप उनके लिए उनकी पोस्ट या वीडियो के लिए thumbnail बना कर भी पैसे कमा सकते है आज के समय में बहुत सारे youtubers और Bloggers ऐसे बन्दों को भी Hire करते है जो की इस तरह का काम कर सके क्युकी उनके पास इतना समय नहीं होता है की वह खुद थंबनेल और post के लिए Image को edit कर पाए।

यदि आप ऐसे Youtubers और Blogger को नहीं जानते है तब आप फेसबुक के माध्यम से ऐसे लोगो को संपर्क कर सकते है आपको Youtube और Blogging से सम्बंधित बहुत सारे group मिल जाते है तो यह काम भी कर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

8. Photo Studio Open करके

आप जिस भी शहर में रहते है वहा आपने Photo Studio को तो देखा ही होगा और आप भी अपने Passport Size Photo खिचवाने कभी न कभी गए होंगे और वह आपसे आपके काम के हिसाब से पैसे लेते है परन्तु यदि आप भी ऐसी ही कोई Shop Open करते है तब आप अपने Studio में Photo Edit करके महिने में अच्छा कमा सकते है और यह एक अच्छा Option भी होता है परन्तु आपको इसकर कुछ Investment करना पड़ता है।       

आज आपने सीखा

यदि आप मेरे द्वारा बताये गए तरीको से संतुष्ट है और यह जान पाए है की आखिर फ़ोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए (Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए) तब आप इन सभी तरीको में से किसी भी एक तरीको को अपना कर पैसे कमा सकते है और यदि आपका इस पोस्ट के सम्बन्ध में किसी तरह का कोई सुझाव है या फिर किसी तरह का कोई सवाल है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है और यह पोस्ट आप आपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में बता पाए। 

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here