सबसे अच्छा बिसनेस कौन सा है – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पर स्वागत है यदि आप भी किसी न किसी का की Business करने का सोच रहे है तब मैं आपको इस पोस्ट में आज 10 ऐसे Business के बारे में बताऊंगा जो आप कम लागत के साथ कर सकते है और यह भी बताऊंगा की आज के समय में सबसे अच्छा business कौन सा है। और उसे शुरू करने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा।
जैसा की आपको पता ही होगा आज के समय में यदि आप किसी तरह की Job कर रहे है तो आप केवल उतना ही पैसा कमा सकते है जितने में आपकी जरूरते पूरी होती है और यदि आप सोच रहे है की आखिर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या किया जाए तब आपके मन में Business का ही प्लान आया होगा अब ऐसे में शुरुवात में कोई भी Business शुरू कर दी तो रिस्की हो सकता है इसलिए आपको कोई भी Business शुरू करने से पहले उसके बारे जानकारी होना जरुरी है तभी आप अच्छे से किसी भी Business को स्टार्ट कर सकते है
तो आज आप हमारे इस पोस्ट को अगर पूरा पढ़ते है तब आपको Business से लेकर सभी तरह की जानकारिया प्राप्त हो जाएगी जो की आपका जानना भी जरुरी है तो चलिए बिना किसी देरी के अब हम हमारा यह पोस्ट शुरू करते है और जानने की कोशिस करते है की कौन कौन से ऐसे Business है जो सबसे अच्छे Business है।
सबसे अच्छा Business कौन सा है

आज के समय यदि कोई किसी भी तरह का Business शुरू करता है आपको उसे देखकर यह तो मन में ख्याल जरूर आया होगा की इसका यह Business कितना अच्छा चल रहा है बहुत पैसे कमा रहा होगा यदि आप भी ऐसा Business करले तो आप भी अच्छा पैसा कमाने लग जायेंगे परन्तु ऐसा नहीं है जो व्यक्ति जो Business कर रहा है उसे उस Business का अनुभव है तभी वह कर पा रहा है अब यहाँ आप कौन सा Business स्टार्ट करेंगे वह आपको पहले सोचना होगा उसके बाद ही आप उसे शुरू करे ।
- अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
- Internet से पैसे कैसे कमाए?
- Google से पैसे कैसे कमाए?
- पैसा कमाने वाला Apps download करे
- पैसा कमाने वाला Games download करें
Business करने के लिए इन्वेस्टमेंट कितन करना होगा
यह एक ऐसा सवाल है जो हर व्यक्ति के मन में आता ही आता है क्युकी कोई भी ऐसा Business नहीं है जिसे शुरू करने के लिए आपको पैसे नहीं चाहिए तो यहाँ पर आपको मैं पहले ही बता दू की आपको कोई भी Business शुरू करने के लिए कितना पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा वह सबसे ज्यादा आपके Business के आईडिया पर न्रिभर करता है और आप कितना बड़ा Business शुरू कर रहे है उस पर भी निर्भर करता है
यदि आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाऊं तो यदि आपको एक पानीपुरी का ठेला लगाना है तो आपको मुश्किल से 20 हज़ार रूपए ही चाहिए वही आप सोचे की आपको एक वाटर प्लांट का Business करना है तो आप सोच सकते है की उसमे कितना पैसा चाहिए असल में दोनों है तो Business ही ।
तो यहाँ पर में आपके लिए दस ऐसे Business को लेकर आया हु जो आप बहुत थोड़े इन्वेस्टमेंट करके और बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है जिससे आपकी कमाई भी अच्छी होने लगेगी। और यह Business करने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर यह दस Business कौन कौन से है जो आप आसानी से शुरू कर सकते है और अच्छा खासा प्रॉफिट भी काम सकते है।
कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किये जाने वाले 5 Business Ideas
Vegetables Supply सबसे बेस्ट बिजनेस

आज के समय में सब्जियां कौन नही खरीदता और आज कल सभी हरी सब्जियां खाना पसंद करते है अब इसे में यदि आप किसी शॉप को लेकर उसमे अपनी सब्जियों की दुकान को ओपन करते है तब यह बिजनेस भी एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है
क्युकी इस बिजनेस में आपकी लागत बहुत ही कम लगती है और बिजनेस में कमाई भी अच्छी हो जाती है क्युकी जो आपके आसपास या आपके घर के पास वाली मंडी में जितनी भी दुकाने वह भी इसीलिए सब्जी का बिजनेस कर रही है
या फिर आप एक होलसेल सब्जी का बिजनेस भी कर सकते है जहा जो खेरची व्यापारी आपके सब्जियां लेने आयेंगे इसमें बस आपको थोड़ी सी लागत जरूर बढ़ जाएगी परंतु मुनाफा भी काफी अच्छा है जिसमे आपको बस सुबह सब्जियों को सप्लाई करना है और शाम को या दिन भर अपना माल बुलवाना पड़ेगा। तो यह बिजनेस भी आप कर सकते है।
Grocery shop का बिजनेस

Grocery Shop का बिजनेस भी आज के समय काफी लोग कर रहे है आप भी इस बिजनेस को कर सकते है यह भी एक कम लागत के साथ शुरू किया जाने वाला बिजनेस है जो कोई भी व्यक्ति मात्रा 30,000 रुपए के investment के साथ शुरू कर सकता है।
परंतु इस बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ महीनो का समय देना पड़ेगा क्युकी कम से कम आपकी दुकान 4 महीने में सही से लोग जान पाएंगे और आपकी दुकान पर आयेंगे तब जाकर आपकी कही बिक्री बढ़ेगी और आपका प्रॉफिट निकलेगा।
और यदि आप किराना दुकान को ओपन करते है तो आपको लगभग सारा सामान रखना पड़ेगा क्युकी यदि एक बार कस्टमर द्वारा ये दिमाग में बिठा लिया गया है तो शायद वह आपकी दुकान पर आने से पहले सोचे तो इस चीज का ध्यान रखना जरूरी है।
और धीरे धीरे आपको अपनी किराना दुकान में अच्छा खासा प्रॉफिट देखने को मिल जायेगा तो आप यह बिजनेस भी शुरु कर सकते है।और यदि आप अपनी दुकान को एक ब्रांड बनायेंगे तो आपको और भी ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा। और धीरे धीरे आपके कस्टमर्स इतने बढ़ जायेंगे की आपको दुकान का नाम चलने लगेगा।
Beauti Parlour का बिजनेस

यदि आप एक महिला है तब यह बिजनेस महिलाओं के लिए ही है या फिर इसी लड़किया जिन्होंने अपना कॉलेज पूरा किया हो और बिजनेस करना चाहती है ख़ुद के पैरो पर खड़ा होना चाहती है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकती है इस में अब आपको लागत भी बहुत कम लगानी पड़ती है और जैसे जैसे आपके कस्टमर बढ़ते है वैसे वैसे आपको प्रॉफिट दिखने लगता है ।
बस यह आपको एक दुकान rent पर लेना पड़ेगा और यदि आपके घर पर ही दुकान है तो आप वहा भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकती है।
यदि आप एक लड़के है या पुरुष है तब आप भी जेंट्स ब्यूटी पार्लर को ओपन कर सकते है क्युकी आज के समय में लड़के भी सजने संवरने में लड़कियों से पीछे नहीं रहे है इसलिए आप इस बिजनेस को करने के साथ साथ अच्छा प्रॉफिट भी ले सकते है।
इस बिजनेस को करने के लिए आपकी लागत भी ज़्यादा नही लगती है।
Wedding Management का बिजनेस

यह बिजनेस भी अच्छा है बाकी इसमें आपको प्रॉफिट केवल शादियों के सीजन पर ही ज्यादा देखने को मिलेगा क्युकी Wedding का एक सीजन होता है और तभी सभी को मैनेजमेंट की जरूरत होती है।
अब ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तब आप अपनी जॉब को या अब जो भी काम कर रहे हैं उसे देना छोड़े ही इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए केवल आपको कुछ लड़कों की टीम चाहिए जो कि वेडिंग मैनेजमेंट कर सकें और आपको केवल उन्हें ऑर्डर देना है कि आज यहां पर वेडिंग का पूरा मैनेजमेंट करना है और पूरा ध्यान रखना है
इस बिजनेस में आपको केवल लड़कों को पेमेंट देने के लिए ही इन्वेस्टमेंट करना होता है और साथ ही साथ लोगों को यह भी कैसे पता चलेगा कि आप वेडिंग मैनेजमेंट का कार्य करते हैं तब आपको अपने बिजनेस का एडवर्टाइजमेंट करने के लिए कुछ टेम्पलेट भी छपवाने पड़ेंगे ताकि लोग आपके वेडिंग मैनेजमेंट बिजनेस को जान सके कि आप भी यह कार्य करते हैं
और शादियों के समय आप पर देखा ही होगा बहुत सारे व्यक्ति इस बिजनेस को करते हैं परंतु यह ओकेसनल होता है इसलिए ऐसे बहुत सारे व्यक्ति नहीं भी करते हैं और करने के बाद छोड़ भी देते हैं कि किस में हर महीने इनकम होने का कोई चांस नहीं होता है।
Yoga Training का बिजनेस कैसे करे

यदि आप को योग से संबंधित थोड़ा सा Knowledge है तब आप इस बिजनेस को करने के लिए एक दम सही है क्युकी आप यदि एक Yoga Center Open करते है तब आपको योग से संबंधित ज्यादा जानकारी ना होने के कारण भी आप यह बिजनेस सेंटर ओपन कर सकते हैं पर समय के साथ-साथ आपको योगा सेंटर की सभी जानकारी को प्राप्त करना होगा क्योंकि यदि आप एक अच्छे योगा ट्रेनर नहीं बन सकते तो आपके सेंटर में योग सीखने के लिए आए हुए कस्टमर भी आप के सेंटर पर आना बंद कर सकते हैं तो यह भी एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है
इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि बस आपको एक सेंटर ओपन करना है। और सेंटर को ओपन करने के लिए आपको केवल एक बड़ा सा हॉल और कुछ चीजों में ही थोड़ा बहुत पैसा इन्वेस्टमेंट करना होता है हालांकि आज के समय में बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति हैं जो योगा सेंटर को ओपन किए हुए हैं और योग से हेल्थ को अच्छा रखा जाता है यह बहुत सारे लोग जानते हैं इसलिए बहुत सारे लोग आपके सेंटर पर आएंगे भी और आप कितने ज्यादा व्यक्तियों को अपने योगा सेंटर में ट्रेनिंग देते हैं उनसे आप अच्छा खासा प्रॉफिट भी उठा सकते हैं
यह भी एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है आपके पास यदि आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं।
जयादा इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किये जाने वाले Business Ideas
ऊपर मैंने आपको उन बिजनेस के बारे में बताया है जिन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है परंतु अब मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहा हूं जिन्हें करने के लिए आपको थोड़ा सा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा परंतु यह आप के दायरे में ही होगा क्योंकि मुझे इस बात का ध्यान है कि कोई भी व्यक्ति जब बिजनेस शुरू करता है तो वह इन्वेस्टमेंट करने से डरता है
तो चलिए जानते हैं वह बिजनेस कौन-कौन से हैं और आप अपने अनुसार नीचे बताए गए बिजनेस में से अपने लिए बेस्ट बिजनेस ऑप्शन को सुन सकते हैं।
Solar business बिजनेस कैसे करे

सोलर बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की जरूरत नहीं होती है और आज के समय में बिजली बचाने के लिए बहुत सारे लोग अपने घरों में सोलर पैनल को लगाते हैं और यदि आप सोलर बिजनेस को करते हैं तो यह आपके लिए काफी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती यदि आप इसे बड़े स्केल पर करते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट भी बड़ा ही करना पड़ता है
और आज के समय में सोलर बिजनेस काफी बढ़ता हुआ बिजनेस है आपको इस बिजनेस को करने के लिए केवल एक दुकान किराए पर या फिर यदि आपकी खुद की दुकान है तो आप वह भी ले सकते हैं और ऐसे लोगों को ढूंढना पड़ेगा जो कि आपको सोलर का चेहरा भी सामान है वह थोड़ा कम दामों पर दे सकें और जिसे आप जहां भी लगवा रहे हैं उनसे लगाकर पैसे कमा सके आज के समय में सोलर बिजनेस भी काफी ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है।
कपड़े की दुकान का बिजनेस
यदि आप एक बड़ी सिटी में रहते है तब अपने अपनी सिटी में बहुत सारी कपड़ो की दुकानों को देखा ही होगा यदि आप भी एक कपड़े की दुकान को ओपन करते है तब आपका भी बिजनेस अच्छा चल सकता है परंतु यह में अगर इन्वेस्टमेंट की बात करू तो यह आपको अच्छा खासा पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ता है
क्युकी आपको दुकान की बड़ी लेनी पड़ती है साथ ही उसका फर्नीचर इत्यादि में भी पैसा लगाना पड़ता है और कुछ काम करने के लिए लडको को भी रखना पढ़ता है।
अब इसके बाद बारी आती है की आप अपनी दुकान में कितना माल भरेंगे यदि आप एक साथ बहुत सारा माल भरते है और यदि वह समय के साथ नही बिका तो आपको थोड़ा सा मुनाफा भी काम ही देखने को मिलेगा
या फिर आप एक चीज यह भी कर सकते है की आप केवल की वेराइटी के कपड़ो को ही अपनी दुकान में रखे जिससे सभी आपके कस्टमर्स को यह पता चले की आप केवल यह ही बेचते है।
कुल मिलाकर कहूं तो यह बिजनेस काफी अच्छा है परंतु इसमें आपको सभी चीजों को सोच समझकर करना होगा जिससे की आपका नुकसान न हो फायदा ही हो।
Gym center का काम

अब इस बिजनेस को करने के लिए आपकी अगर बॉडी नही है तो आप इस बिजनेस को रहने ही दे क्युकी जिसकी बॉडी होती है वह इस बिजनेस को करे तो ज्यादा अच्छा होता है क्युकी जो लड़के Gym में आ रहे है वह आपको देखे तो उन्हे लगना चाहिए की आप भी बॉडी बिल्डर है। वरना आपके कस्टमर्स पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
और अगर हम इस बिजनेस के इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें आपको सभी मशीनों को खरीदना होता है जो को Gym में उपयोग में लाई जाती है और उन्हें खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे का इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है।
और आज कल बॉडी बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा क्रेज चल रहा है लड़के आज कल बॉडी बनाने के लिए पागल है और आपके पास कस्टमर्स की कमी तो नहीं होने वाली है
यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। यह भी काफी अच्छा बिजनेस ऑप्शन है।
FAQs
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
12 महीने चलने वाले business कई है, लेकिन किराना/जनरल दुकान ऐसा business है जो बारह महीने चलता है क्योंकि इंसान के रोज़मर्रा का सामान किराना दुकान में ही मिलता है।
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
जितना ज़्यादा आप अपने धंधे में पूँजी लगाएंगे उतना ही ज़्यादा उससे पैसा कमाया जा सकता है, उदाहरण के तौर पर रेस्टोरेंट या होटल जो जितना अच्छा और मॉडर्न होता है उससे उतनी ही ज़्यादा कमाई होती है।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
गांव में आप कई प्रकट के चलने वाले धंधे कर सकते है जैसे पोल्ट्री फार्म खोल सकते है, तालाब में मछलियां पाल कर उन्हें बेच सकते है, धुंध का धंधा कर सकते है।
अंतिम शब्द –
आज आपको मैंने हमारे पोस्ट “सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है” बताया है और मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी काफी पसंद आयी होगी हम आपके लिए आगे भी ऐसे पोस्ट लाते रहेंगे यदि आपका इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपका जवाब देंगे।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें