अगर आप जानना चाहते है कि गूगल से पैसे कैसे कमाए तो आज आप बिलकुल सही जगह पर यही क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल मैं पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि google se paise kaise kamaye.
जैसा कि आप सभी जानते है कि गूगल आज के टाइम पर दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और गूगल पर आज के टाइम पर हर सवाल का जवाब है और हर कोई गूगल पर भरोसा करता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आप google से पैसे भी कमा सकते है।
गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप चाहे तो कुछ सिख सकते है और आप चाहे तो गूगल से लाखों रुपये भी कमा सकते है और इस आर्टिकल में आपको मैं यही जानकारी देने वाला हूँ को गूगल से पैसे कैसे कमाए।
Google क्या है
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर कोई भी क्वेश्चन डालकर अपने उत्तर को प्राप्त कर सकता है और गूगल अपनी बहुत सारी सर्विस को लॉन्च किए हुए हैं इसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं और अपने डेली रूटीन के काम भी कर सकते हैं।
Google अमेरिका की कंपनी है जोकि कैलिफोर्निया में स्थित है और गूगल की स्थापना 1998 में की गई थी फिर बाद में इसके संस्थापक ने इसे 2004 में लांच कर दिया था।
Google कंपनी के संस्थापक Larry Page और Sergey Brin है इन दोनों ने ही इस कंपनी की शुरुआत की थी जो आज के समय में इंटरनेट पर राज कर रही है।
Google Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए अब जानते है कि घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए, यहां मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के 8 तरीके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
1. Free Blog बनाकर

यदि आप नही जानते तो आपको बता दू की Google की एक सर्विस है जो Google द्वारा 23 अगस्त 1999 को शुरू किया जाता था और आज भी बहुत सारे लोग इसका उपयोग करके अच्छे पैसे कमा रहे है इसमें आपको एक Free Blog या फिर फ्री में वेबसाइट बनाने का मौका मिलता है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट पर लोगो के साथ अपना ज्ञान बाट सकते है
Free Blog से पैसा कमाने के लिए आप गुगल के ही दूसरे प्रोडक्ट जिसका नाम Google AdSense हैं का उपयोग कर सकते है और Google AdSense के Ads अपने ब्लॉग पर दिखा सकते है। और जितने लोग आपके Blog पर आते है और Google AdSense के Ads पर क्लिक करते है इसके आपको Google के द्वारा डॉलर में पैसे दिए जाते है जिन्हे आप 100 डॉलर करके अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।
और blogging करके आज के टाइम पर कई सारे लोग महीने का लाखो कमा रहे है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के समय जरूर लगता है लेकिन अगर एक बार आपका blog succesful हो जाये आप लाखो कमा सकते है।
परंतु अब यह सवाल यह आता है की आखिर Free Blog कैसे बनाया जाता है तो वह भी आपको में इसी पोस्ट में बताने वाला हु।
Blogger पर Free ब्लॉग कैसे बनाए
फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाये इस पर में पहले की एक पूरा आर्टिकल लिख चुका हूँ जिसे पढ़ कर आप वेबसाइट बनाना सीख सकते है लेकिन इस लेख में भी मैं आपको short में एक फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका बताने वाला हूँ।
फ्री में अपना blog बनाने के लिए सबसे पहले आप blogger.com को ओपन करे और उसके बाद अपने Gmail ID से Sign Up करे अगर आपके पास Gmail id नही है तो आप यह पढ़े Gmail ID कैसे बनाये।
जैसे की आप अपने जीमेल आईडी से इसमें Login करते है तब आपके सामने Create Blog का ऑप्शन आएगा आप उसपर क्लिक करे। और इसके बाद आपके सामने एक page आएगा जिसमे आपको अपनी website का title डालना है और next पर क्लिक करना है

title के बाद आपको URL डालना होगा जो कि unique होना चाहिए वरना आप URL नही बना पाएंगे इसलिए अपने ब्लॉग का अच्छा नाम चुने और उसी तरह का URL भी बनाए जैसा की आप इमेज में देख सकते है यह इमेज आपको केवल समझाने के लिए है।

जैसे ही आप यह दोनो प्रोसेस को पूरा करते है तब आप अपने Blogger के डैशबोर्ड में चले जाते है जहा आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनके माध्यम से आप अपना ब्लॉग अच्छे से मैनेज कर सकते है।
आपके ब्लॉग पर जैसे जैसे ज्यादा पोस्ट होने लगते है उसके बाद आप आसानी से Google AdSense का अप्रूवल लेकर अपने Blog को Monetize करवा सकते है जिससे आप Ads दिखा कर Google से पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आप अपने ब्लॉग के माध्यम से किसी भी ई कॉमर्स कंपनी जैसे की Amazon Flipkart इत्यादि के माध्यम से एफीलिएट मार्केटिंग भी कर के अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल करवा कर पैसे कमा सकते है परंतु यदि आप शुरुवात कर रहे है तब आपको Google AdSense का उपयोग करना चाहिए क्युकी यह शुरुवाती दिनों से अच्छा होता है।
2. Google Adsense के द्वारा पैसे कैसे कमाए

जैसा की मेने आपको ऊपर बताया था कि आप Blog पर Adsense का अप्रूवल करवा कर Google से पैसे कमा सकते है।
तो आपको पता भी होना चाहिए की आखिर Google AdSense क्या है और इससे पैसे किस तरह से कमाए जाते है
तो Google AdSense एक Google की ही सर्विस है जो बहुत बड़ी Ad Network है और बहुत सारे व्यक्ति इसका उपयोग करके लाखो रुपया कमाते है।
Google Adsense का अप्रूवल हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर या इसके Ads लगाना होता है और इन Ads पर कोई भी क्लिक करता है तब आपको इसके बदले पैसे मिलते है
Google Adsense डॉलर में पैसे देता है और जैसे ही आपके अकाउंट में 10 डॉलर हो जाते है तब आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाने के लिए Google के द्वारा Pin भेजा जाता है जिसके अंदर 6 नंबर का कोड होता है वह आपको अपने Google AdSense Account में सबमिट करके वेरिफाई करवाना होता है और तब जाकर आपका बैंक अकाउंट Add होता है।
जैसे ही आपके Google AdSense Account में 100 डॉलर हो जाते है तब आपके बैंक अकाउंट में Wire Transfer के माध्यम से आपको आपका पेमेंट भेज दिया जाता है। और इस तरह से आप Google AdSense के माध्यम से आनलाइन पैसे कमा सकते है।
- ये भी पढ़े
- Internet से पैसे कैसे कमाए
- Photo edit करके पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे
- पैसे कमाने वाला Apps डाउनलोड करे
3. Google Youtube से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि आपको पता ही है आज के समय में YouTube गूगल के बाद दूसरा बड़ा सर्च इंजन है जहां पर रोजाना बहुत सारी सर्च क्वेरी को सर्च किया जाता है और आपको बता दूं कि YouTube ही गूगल कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं।
YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक YouTube चैनल होना चाहिए पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो अपलोड करके और अपने चैनल को बड़ा करके भी पैसा कमा सकते हैं।
YouTube चैनल बनाने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन या फिर एक कंप्यूटर होना चाहिए कि अलावा आपके पास एक जीमेल आईडी होना चाहिए क्योंकि Google के हर प्रोडक्ट को आप जीमेल से ही साइन इन करते हैं
आप अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी पर चैनल बना सकते हैं जैसे जैसे आप चैनल पर वीडियोस को अपलोड करते हैं तब आपके चैनल की रिच(Audiance) बढ़ने लगती है और यदि आपके चैनल की कोई एक वीडियो वायरल हो जाती है तो आपका YouTube Monetization Criteria भी पूरा हो जाता है फिर आप अपने चैनल को Google AdSense के माध्यम से मोनीटाइज करवा कर YouTube के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
4. Google Play Store से पैसे कैसे कमाए

यह आपको बता दू की आप Google Playstore के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है आपने Playstore पर जितनी भी Apps देखी होगी वह सभी Apps Google की नही है उन्हे कोई भी Apps डाल सकता है और उन Apps से Admob के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है।
अब बात आती है की आखिर Google Playstore में Apps कैसे डाल सकते है वह भी जान लेते है।
Google Playstore में App डालने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा तब जाकर ही आप इसमें App को डाल कर पैसे कमा पाएंगे
सबसे पहले आपके पास एक ऐसा कोई आइडिया भी होना चाहिए ताकि आप उसे App मे बदल सके। अब आपको यह भी बता देता हु की आखिर App को कैसे सबमिट किया जाता है।
Google Playstore में App डालने के लिए आपके पास एक Admob Account होना चाहिए जो आपको खरीदना पड़ता है करीब 2000 रुपए का आपको मिल जाता है इसके बाद ही आप Playstore में App डालने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप को App बनाना आता है तो आप खुद ऐप बनाकर इसमें डाल सकते है यदि आपको नही आता है तब आप दूसरे Android App Developers को कुछ पैसे देकर अपना मनचाहा App बनवा दिए है।
जब आपका App बनकर तैयार हो जाता है तब आपको इसे Publish करना होता है पब्लिश करने के बाद यदि आप अपने App का प्रमोशन कर देते है तब आपकी App को जितने लोगो द्वारा Download किया जाएगा और वह यदि आपकी App पर चल रहे Ads भी देखते है तब आपको वहा से Income होने लग जाएगा।
5. Google Taskmate से पैसे कैसे कमाए

यदि आप नही जानते है की Google Taskmate क्या है तो आपको बता दू की यह एक Google का ही सर्विस है।
तो Google Taskmate ऐप एक Survey App है जिसका काम Google के सभी सर्विस को बेहतर बनाने में हेल्प करना है। इस App से भी आप पैसे कमा सकते है
अब आप इस App से पैसे कैसे कमाएंगे वह भी आपको बता देता हु सबसे पहले आपको यह App Download कर लेना है जैसे की आप इस App को ओपन करते है तब आपके सामने कुछ Survey की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि कोई दुकान किसी लोकेशन पर पहले थी अब वह दुकान कही और चली गई है तो ऐसे में यदि वह Survey वहा है तो और आप ने पूरी जानकारी सही से दी है तो आपको उस Survey के टास्क को पूरा करने के Google द्वारा पैसे दिए जाते है।
बस इस तरह से आप Google Taskmate के Survey को पूरा करके भी पैसे कमा सकते है।
6. Google Adword से पैसे कैसे कमाए

Google Adword भी गूगल की एक सर्विस है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है परंतु यहां पर आपको एडवर्ड का उपयोग करने के लिए आपको सब से पहले आपका कोई भी प्रोडक्ट की भी जरूरत होगी जिसका आप प्रोमोशन करोगे
परंतु अब यह पर आपको एडवर्ड अकाउंट पर किसी भी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कुछ पैसे का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ।
आप सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को सोच समझकर चुने और उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट के लिए targeted ऑडियंस का चुनाव करे और उन्ही को पाने ads दिखाए ऐसे मैं आपके product के sale होने के चांस ज्यादा होंगे।
यदि आप इस में कुछ Ads चलाने के लिए कुछ Credit खरीदते है तो आपको गूगल की तरफ से ही 2000 रुपए के फ्री क्रेडिट दिए जाते है जिससे की आपका फायदा होगा ही।
तो आप गुगल एडवर्ड के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है यह भी एक अच्छा ऑप्शन है गूगल से पैसे कमाने का और बहुत सारे व्यक्ति इस का उपयोग करके भी पैसे कमा रहे है।
7. Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards गूगल द्वारा बनाया गया app है जिसकी सहायता से आप फ्री में Google Play Balance जीत सकते है कुछ आसान से survey कम्पलीट करके। इस app में आपको कई तरह से अलग-अलग survey मिलेंगे जिसमे कई में आपको सिर्फ कुछ ऑप्शन टिक करना होंगे तो कई में आपको video देखकर उसका review देना होगा।
इसमे सभी survey बोहोत आसान होते है और उन्हें कम्पलीट करने पर आपको जो पैसा मिलेगा आप उन पैसो का इस्तेमाल free fire, और BGMI जैसे गेम में इस्तेमाल कर सकते है और इसके अलावा आप उन पैसो का play store से book और app purchase करने के लिए भी यूज़ कर सकते है।
लेकिन मैं आपको बता दु की Opinion Reward से कमाए गए पैसो को आप अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते हैं क्योंकि वो पैसे आपको google play balance के रूप में मिलते है।
वैसे तो यह app एक survey के लिए आपको 5₹ से लेकर 30₹ तक भी देता है लेकिन इसमे आपको बोहोत कम survey मिलेंगे और कई बार तो महीने में सिर्फ एक या दो सर्वे ही मिलेंगे तो ऐसे में आप इस app का इस्तेमाल पैसे कमाने के तौर पर तो नही कर सकते है लेकिन फिर भी कुछ extra income को कर ही सकते है आप इस google opinion rewards app की मदद से।
8.Google Pay से पैसे कैसे कमाए

Google Pay का तो आप उपयोग करते ही होंगे और आपने कभी कभी तो Google Pay से पैसे भी ट्रांसफर किए ही होंगे।
Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको इस App को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा उसके बाद ही आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
सबसे पहले आपको यह करना है की आप किसी भी अपने दोस्त को अगर पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको Google की तरफ से कुछ रिवार्ड दिए जाते है जिनमे आपको कभी 50 रुपए की 10 रुपए और यहां तक की आपको 1000 रुपए तक का भी रिवार्ड मिल सकता है। और यह सारा पैसा आपको आपके खाते में तुरंत ही क्रेडिट हो जायेगा।
- ये भी पढ़े
- Share Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए
- Amazon से पैसे कैसे कमाए
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट देख कर पैसे कैसे कमाए
Final Words
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको Google se paise kaise kamaye के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आपका कोई सवाल है या किसी तरह का सुझाव है तो आप कमेंट करके बता सकते है, आपकी पूरी सहायता की जाएगी और इसी तरह की जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को भी जरूर join करे।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें