C Language क्या है – आपका हमारे एक और नए पोस्ट में स्वागत है यदि आप भी C Language सीखना चाहते है और C Language के बारे में जानने आये है तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है इस पोस्ट में आपको मैं C Language से सम्बंधित सभी तरह की जानकारिया प्रदान करने वाला हु जैसे की What is C language in Hindi और C Language का उपयोग कहा किया जाता है और C Language को आप कैसे जल्दी सीख सकते है।
आप में से बहुत से लोग सॉफ्टवेयर इंजिनियर होंगे या फिर बहुत से अभी कॉलेज में ही पड़े कर रहे होंगे ऐसे में आप C Language सिखने के लिए अभ्यास करते ही होंगे पर इस पोस्ट में आपको मैं बहुत ही फंडामेंटल चीज़ो के बारे में बताने जा रहा हु।
तो दोस्तों बहुत से लोग अपनी लाइफ को अच्छे से व्यतीत करने के लिए कोई न कोई काम या फिर धंधा करते है या फिर कोई ऐसा हुनर का काम करते है जिससे उन्हें कुछ न कुछ इनकम आती रहे अब ऐसे में बात की जाए किसी अच्छी सी बड़ी IT कंपनी में जॉब करने की तब यहाँ ये सवाल आता है की इन कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास कोई भी एक खास Skill का होना बहुत ही जरुरी है। और आप उस Skill में एक डैम माहिर होने चाहिए जिससे की आपको किसी भी तरह का मसला हल न करना पड़े।

ऐसी ही एक Skill होती है Language सिखने की और Coding सिखने की यदि आप इन दोनों में से किसी भी एक चीज में माहिर है तब आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता। और यहाँ अगर हम C Language की बात करे तो यह एक प्रोफेसनल Skill मानी जाती है क्युकी बहुत ही कम लोग इस C Language को सीखते है क्युकी इसमें अभ्यास की बहुत जरुरत होती है।
यदि आप किसी भी कंपनी में C Language से सम्बंधित जॉब के लिए अप्लाई करते है तब आप इस C Language में बहुत ही अच्छा ज्ञान रखते होंगे तब आप Interview का हर Round आसानी से Clear कर लेंगे और बहुत बार तो Interview के दौरान टेस्ट भी करवा लिया जाता है जिससे की कंपनी जिस भी बन्दे को Hire कर रही है वह उनकी जरुरत के हिसाब से सही Knowledge रखता भी है या नहीं तो कुछ इसी तरह आपको C Language अच्छी जॉब दिलवाने में भी मदद करती है क्युकी यह एक अच्छी Skill में आती है।
तो बिना देरी किये C Language क्या है (What Is C Language In Hindi) शुरू करते है और C Language के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
C Language क्या है – What is C Language in Hindi
C Language एक कम्प्यूटर Programming Language होती है जो की किसी भी सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य तरह के प्रोग्राम्स को बनाते समय उपयोग में लायी जाती है जिससे की सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग को अच्छे से किया जा सके। इस भाषा के माध्यम से एक कम्प्यूटर यह समझ पता है की उसे किस तरह का निर्देश दिया गया है। अगर इसे सही से परिभाषित किया जाये तो C Language एक उच्च श्रेणी की स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग भाषा है।
अभी के समय में हम जितनी भी भाषा देखते है उन सभी भाषा में C Language के बहुत से Syntax और प्रक्रिया को लिया है तब ही ये Language बन पायी ऐसे में C Language ने किसी और Language के किसी भी मेथड को नहीं अपनाया है कर इसके अलावा जो C++ Language है वह C Language से ही बना हुआ एक Well Structured प्रोग्रामिंग भाषा है।
- ये भी पढ़े
- HTML क्या है और इसे कैसे सीखें
- CSS क्या है और इसे कैसे सीखें
- JavaScript क्या है और इसे कैसे सीखें
C Language का Full Form
C Language का Full Form “Basic Combined Programming Language” होता है जिसे Short में BCPL कहते है। इस भाषा का हिंदी में अनुवाद “बुनियादी संयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा” है यह एक High Standard कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग बड़े बड़े Softwares और Program बनाने के लिए किया जाता है।
C Language कहा उपयोग की जाती है
जैसा की मेने आपको ऊपर बताया है C Language एक बहुत ही बड़े स्तर पर उपयोग की जाने वाली कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है पहले के समय में इसकी सीमाए कुछ लिमिटेड थी पहले के समय में इसका उपयोग केवल System Development के लिए या फिर छोटे स्तर पर किसी भी प्रोग्राम को बनाने के लिए जाता था परन्तु आज के समय में अगर हम देखे तो C Language को सिखने वाले व्यक्तियों की संख्या भी बड़ी है साथ ही साथ हर व्यक्ति का अपना अपना एक आईडिया काम करता है जिसकी वजह से आज C Language से बहुत ही बड़े स्केल पर प्रोग्रामिंग की जारी है।
जिसकी मदद से बड़े बड़े Software Firmare इत्यादि बनाये जा रहे है। और कुछ कुछ कंपनी में केवल उन्ही लोगो को रखा जाता है जिन्हे C Language बहुत अच्छे से आती हो ऐसी कम्पनिया फ्रीलांसिंग करती है यदि बहार से काम लेती है अपनी कंपनी में उसी काम को पूरा अपने प्रोग्रामर्स की मदद से करती है और उन्हें सैलरी देती है और खुद कंपनी का Owner ज्यादा पैसे Earn करता है जिससे की कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा होता है इसके अलावा कुछ C Language प्रोग्रामर्स खुद ही दुसरो से काम लेते है और खुद ही पूरा करके देते है जिससे वह खुद ही एक तरह से फ्रीलांसिंग करते है और अच्छा पैसा कमा पाते है ।
दोस्तों अगर कुल मिलकर कहा जाए तो C Language एक बहुत ही बड़ी स्किल है और बड़े पैमाने पर इस भाषा के उपयोग से अच्छी खशी Income की जा सकती है।
यहाँ नीचे मेने कुछ अलग अलग क्षेत्रो में C Language का उपयोग किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया है जिससे की आपको अच्छी तरह से यह समझ में आ सके की C Language का मुख्य रूप से कहा उपयोग किया जाता है। जो की कुछ इस प्रकार है।
- Database बनाने में
- Operating System बनाने में
- Compilers बनाने में
- Application Software बनाने में
- System Software बनाने में
- Network Driver बनाने में
Database बनाने में
किसी भी कम्प्यूटर के लिए डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और यहाँ डाटा किसी भी तरह का हो सकता है जिसकी मदद से एक कम्प्यूटर निर्देश को समझ पाता है। कम्प्यूटर द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए डाटा को पहले व्यवसित करना होता है और व्यवस्थित किये हुए डाटा को ही Database कहा जाता है जिसे कम्प्यूटर द्वारा उपयोग में लाया जा सके और Database द्वारा को पुरे डाटा को सरल भी बना दिया जाता है जिससे की कम्पुयटर को समझने में ज्यादा समय न लगे और कम्प्यूटर को दिया जाने वाला निर्देश जल्दी पूरा हो पाए। आज जितने भी बड़े बड़े डाटा बेस सॉफ्टवेयर है जैसे की MySQL,MS SQL को C Language में ही Code द्वारा किया गया है। जो की आज बहुत ही ज्यादा उपयोग में किये जाते है।
Operating System बनाने में
C Language का सबसे ज्यादा उपयोग Oprating System (OS) बनाने में ही किया जा सकता है। C Language के द्वारा किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को बना कर उसे कम्प्यूटर पर चलने में मदद C Language के कोड ही करते है और हर तरह के सॉफ्टवेयर को रन किया जा सकता है। आज एक कम्प्यूटर को देखा जाए तो Microsoft का Windows सॉफ्टवेयर काफी प्रचलित है जो की C Language पर ही बनाया गया है। उसके अलावा Linux भी इसी C Language पर बनाया गया है और एक स्मार्टफोन की बात की जाये तो स्मार्टफोन में Android भी C Language पर बनाया गया एक Software है । जो आज स्मार्टफोन में काफी प्रचलित है और आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ही है।
Compilers बनाने में
C Language का उपयोग Complilers बनाने में भी किया जाता है Compilers का अर्थ यह होता है जब भी किसी कम्प्यूटर भाषा को कोड के रूप में लिखा जाता है तब उस पुरे कोड को दूसरी प्रोगरामिंग भाषा में बदलने के लिए जिस ट्रांसलेटर का उपयोग किया जाता है उसे Compilers कहा जाता है इन्हे बनाने में भी C Language का उपयोग किया जाता है जो की एक कम्प्यूटर के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। और शुरुवात से ही C Language से ऐसे Compilers बनाये जा रहे है
Application Software बनाने में
आज अगर C Language नहीं होती तो शायद ही हम इतने Smart Android Version का उपयोग कर प् रहे है और Android Application की बात की जाए तो बहुत ही Advanced Game जैसे की PUBG और Free Fire आज ये Games इतने प्रचलित है जो की C Language पर ही बनाये गए है इसके अलावा Security वाले भी सॉफ्टवेयर भी C Language से ही बनाये जाते है। इसके अलावा पहले हम एक कम्प्यूटर के अंदर ही Microsoft Office को उपयोग में लाते थे परन्तु आज हम एक स्मार्टफोन में भी यह सभी एप्लीकेशन आसानी से उपयोग कर पते है क्युकी यह सभी App C Language के आधार पर ही बनायीं जा रही है यानि मेरा यहाँ पर कहने का अर्थ यह है की C Language काफी उपयोगी भाषा है ।
System Software बनाने में
यहाँ सिस्टम सॉफ्टवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जिसकी मदद से हम एक कम्प्यूटर में अलग अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पाते है जैसे की फोटोशॉप, paint इत्यादि सभी C Language की मदद से बनाये जाते है जिससे की हमारा काम होता है और इन सॉफ्टवेयर की मदद से ही एक कम्प्यूटर सभी कार्य करने में सक्षम हो पाता है और सही तरीके से काम कर पाता है यहाँ अपने कुछ ऐसे भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किये होंगे या फिर देखे होंगे जो की ओपन करने पर एक त्रुटि बताते है इन सॉफ्टवेयर में C Language Code गलती से Miss या फिर Codes का Error आ जाता है जिसके चलते यह सही से काम नहीं कर पाते है,
Network Driver बनाने में
सबसे पहले आपको बता दू यदि आप नहीं जानते की Network Drivers क्या होते है तो Network Drivers किसी भी कम्प्यूटर में संचार के माध्यम होते है जिनकी मदद से हम एक डाटा को दूसरे कम्प्यूटर में ट्रांसफर करने का काम करते है यह Network Drivers की मदद से ही संभव हो पाता है और यह Network Drivers भी C Language की मदद से बनाये जाते है यदि यह नहीं होंगे तो हम Network का उपयोग कम्प्यूटर में नहीं कर पाएंगे।
C Language का इतिहास
असल में C Language से पहले और भी भाषाएँ थी पर वह इतनी ज्यादा फीचर के साथ नहीं थी जिसमे की सभी काम और बड़े बड़े सॉफ्टवेयर बनाये जा सके उसके C Language का निर्माण किया गया क्युकी प्रोग्रामर्स को एक ऐसी भाषा की जरुरत पड़ रही थी जिसमे की सभी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम को अच्छे से बनाया जा सके। और C Language को सभी पुरानी भाषाओ से मिला कर ही बनाया गया है तब जाकर इतनी प्रोसेसनल भाषा C Language को बनाया गया।
C Language का अविष्कार AT&T (American Telephone & Telegraph) की लेब्रोरिटी में काम करने वाले व्यक्ति Dennis Ritchie द्वारा 1972 में बनाया गया था जबकि इसके पहले BPCL भाषा को बनाया गया था जिसका उपयोग नार्मल से बेसिक सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जाता था परन्तु जब C Language को बनाया गया था तब सबसे पहले इस भाषा से UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया था जो आज भी कही कही उपयोग में लाया जाता है।
अगर और पहले के समय की बात की जाए तब एक B Language नामक भाषा बन चुकी थी इस भाषा में जयदा फीचर न होने के कारण B language और C Language दोनों को मिलकर एक नयी भाषा बनाया गया जिसे C language नाम दिया गया यहाँ UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के Old Version को भी बनाया जा चूका था परन्तु उसमे ज्यादा फीचर नहीं थे पर C Language के बनने के बाद Unix ऑपरेटिंग सिस्टम को Upadte कर दिया गया । और बाद में इसी C Language से और ज्यादा बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम बनाये गए और आज C Language का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
C Language की विशेषताएं
हर भाषा की अपने आप में अपनी अपनी विशेषताएं होती है ऐसे में C Language इतनी High Standard भाषा होने के कारण इसकी अपनी विशेषताएं है जो की निम्न लिखित है।
- C Language बहुत सी सरल भाषा है सिखने के लिए परन्तु यहाँ आपको कुछ प्रैक्टिस कारण की जरुरत पड़ती है।
- C Language यह एक प्रोफेसनल भाषा मन जाता है।
- C Language में लिखे जाने वाले सभी Code को इंलिश भाषा में ही लिखा जाता है जिससे की यद् करने में आसानी से होती है।
- आज के समय में सभी एडवांस सॉफ्टवेयर इसी भाषा की मदद से बनाये गए है।
- यह एक Daynamic प्रोग्रामिंग भाषा है
- इस भाषा की मदद से आप एक नार्मल सी कोडिंग भी कर सकते है जिसकी मदद से ज्यादा सरल से और छोटे सॉफ्टवेयर बनाने में ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं लगती है।
- C Language को सिखने के बाद दूसरी भाषाओ को सिखने में आसानी हो जाती है।
C Language कैसे सीखे
इसे सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है तो ज्यादा आसान भी नहीं है और किसी भी नयी चीज़ को सिखने में समय लगता है और बाद में कुछ अभ्यास करने के बाद आप उस काम में पारंगत हो जाते है जिससे की वह आपको आसान लगने लग जाता है
यहाँ आपको मैं C Language सिखने के कुछ फ्री और अच्छे तरीके बताने वाला हु जिसकी मदद से आप C Language को आसानी से सीख पाएंगे तो चलिए अब C Language कैसे सीखे जान लेते है।
Youtube Video से
यदि आप भी C Language सीखना चाहे है तब आपके पास फ्री के ऑप्शन में यूट्यूब से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है यूट्यूब पर आपको बहुत सारे ऐसे Channle मिल जाते है जो की बड़े Scale पर C Language सिखाते है और समझाते भी अच्छे से है ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो पाए। इस भाषा को सिखने के लिए आपको अभ्यास की बहुत ज्यादा जरुरत होती है तभी यह भाषा आप जल्दी से सीख सकते है ।
Online Plateform के उपयोग से
दोस्तों यदि आप सही से इंटरनेट पर रिसर्च करेंगे तो देख्नेगे की ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो एक एडिटर उपयोग करने के लिए देती है जिसमे आप आसानी से C Language आसानी से सिख सकते है साथ ही साथ कुछ वेबसाइट ऐसी भी होती है जिन की मदद से आप कुछ ऑनलाइन टुटोरिअल वीडियो को देख सकते है और C Language को आराम से सिख सकते है यह सभी वेबसाइट केवल कोडन करने और प्रोग्रामिंग करने के लिए ही बनाई जाती है जिससे वह पर इन सभी तरह की भाषाओ को आसानी से सीखा जा सके
यहाँ मैं आपके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप Code करके कुछ प्रैक्टिस के बाद इस भाषा को सिख सकते है।
यह एक काफी उपयोगी वेबसाइट है C Language सिखने के लिए जिसका उपयोग आप कर सकते है।
Books से
दोसरतो यदि यहाँ बात करू तो आप Books को पढ़कर भी C Language सिख सकते है केवल नोट्स को पढ़कर के और प्रैक्टिस आप अपने कम्प्यूटर पर कर सकते है जिससे की आपको एक आईडिया मिल जाता है की आखिर C Language को सिख किस तरह सकते है।
दोस्तों मेने यहाँ आपको कुछ तरीके बताये है जिससे की आप कुछ प्रैक्टिस के बाद C Language को आसानी से सिख सकते है परन्तु यदि आप को सच में सीखना है तो आप किसी भी इंस्टीटुडे में अपना दाखिला करवा ले जिससे की यह रोज आपके प्रैक्टिस में रहे।
आज अपने सीखा
इस लेख में मैने C Language क्या है – what is C language in hindi आपको बताया। C Language से जुडी सभी तरह की जानकारिया प्रदान की है जिससे की आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी प्रशन्न न उठे ऐसे में यदि इस पोस्ट के सम्बन्ध में आपका कोई सवाल हो या फिर इस पोस्ट को लेकर किसी भी तरह की शिकायत हो तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम आपके कमेंट के जवाब जल्दी ही देंगे और यदि आप के दोस्त भी C Language क्या है जानना चाहते है तब आप उन्हें हमारा यह पोस्ट उनके साथ शेयर कर सकते है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें