Apple को आज के वक्त कौन नहीं जानता है आज कल Apple कितने सारे प्रोडक्ट मार्केट में आ गए हैं कि Apple को जो नहीं जानता था वह भी जाने लगा है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Apple कंपनी जो कि दुनिया की सर्वे कंपनियों में गिनी जाती है उसका मालिक कौन है यानी कि Apple कंपनी का मालिक कौन है जिसके प्रति लोगों की दीवानगी किसी से भी छुपी हुई नहीं है हर कोई यह चाहता है कि उसके पास Apple का प्रोडक्ट हो।
Apple company iPhone के अलावा भी कई सारे अन्य प्रोडक्ट का निर्माण करती है, इस कंपनी के बारे में यह कहा जाता है कि Apple के प्रोडक्ट upper class के लोग खरीदते हैं क्योंकि Apple कंपनी के द्वारा बनाए गए जितने भी प्रोडक्ट होते हैं वह बहुत महंगे होते हैं जिन्हें afford करना middle class और lower class के लोगों के बस की बात नहीं है।
खैर इस आर्टिकल में हम यह जानने वाले हैं की Apple कंपनी के मालिक कौन है, क्यूंकि Apple कंपनी का प्रोडक्ट दुनिया भर में बिके जाते हैं और ऐसे में आपको ये जाना जरूरी है कि जो प्रोडक्ट इतने महंगी आते हैं असल में उनके मालिक है कौन तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Apple Company के मालिक कौन है?
Apple Company के मालिक कौन है?

Steve Jobs, Steve Wozniak and Ronald Wayne के द्वारा 1 April 1976 के दिन एप्पल कंपनी की स्थापना की गई हालांकि एप्पल कंपनी की स्थापना हो जाने के बाद Ronald Wayne ने अपनी शेयर Steve Jobs, Steve Wozniak को केवल $800 में ही बेच दिए थे और इस तरह से वह Apple कंपनी से अलग हो गए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 फरवरी 1955 में अमेरिका में स्टीव जॉब्स का जन्म हुआ था और वह एक बहुत अच्छे बिजनेसमैन भी रहे और साथ ही साथ वह एक अच्छे डिजाइनर और इन्वेस्टर भी थे, लेकिन 5 अक्टूबर 2011 में उनकी मृत्यु हो गई।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल जो सबको पसंद आता है उस iPhone का मालिक Apple कंपनी ही है Apple कंपनी के ही द्वारा आईफोन बनाए जाते हैं अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करेंगे कि iPhone का मालिक कौन है तो आपको रिजल्ट Apple कंपनी का नाम ही देखने को मिलेगा because Apple कंपनी की iPhone का निर्माण करती है।
- अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
- Google का मालिक कौन है?
- Facebook का मालिक कौन है?
- Internete का मालिक कौन है?
- Amazon का मालिक कौन है?
- Samsung का मालिक कौन है?
Apple किस देश की कंपनी है?
Apple Company America की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है, और वर्तमान समय में Apple कंपनी का Headquarter America के California शहर में मौजूद है।
Apple Company आम तौर पर अपने कस्टमर को इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराती है और इसके अलावा आपको बता दें कि एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक कंपनी मानी जाती है, और साल 1976 में 1 April के दिन Apple कंपनी की शुरुआत की गई थी।
Apple Company के CEO कौन है?
अभी वर्तमान समय में Apple company के chief executive officer के पद पर Tim Cook विराजमान है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार कहा जाए तो Apple Company का टोटल राजस्व 365.8 Billion Dollar था। और इस प्रकार देखा जाए तो एप्पल कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है और यह साल 2022 में दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी है।
क्या आप यह जानते हैं कि Apple Company PC भी बेचती है और साल 2021 तक Apple Company PC बेचने वाली कंपनियों में चौथे स्थान पर थी और साथ ही साथ Apple Company दुनिया की सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों में चौथे स्थान पर थी।
Apple Company में बहुत सारे वर्कर्स भी काम करते हैं और वर्तमान समय की बात की जाए तो इसमें कर्मचारियों की संख्या लगभग 154000 के आसपास है।
Apple Company शुरू करने का उद्देश्य क्या था?
Apple company को जिस वक्त शुरू किया गया था उस वक्त मार्केट में कंप्यूटर के काफी कम ब्रांड मौजूद थे इसीलिए एप्पल कंपनी का मुख्य उद्देश्य था कि पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया जा सके, और उस वक्त कंप्यूटर का इस्तेमाल सिर्फ बड़े-बड़े कंपनियों तथा ऑफिस में किए जाते थे और जो भी कंप्यूटर थे उनका आकार काफी बड़ा था इसीलिए उन कंप्यूटर का उपयोग करने में काफी ज्यादा परेशानी भी होती थी।
इसीलिए Apple Company की शुरुआत हुई ताकि एप्पल कंपनी को दैनिक जिंदगी में इस्तेमाल करने के लायक बनाया जा सके और कंप्यूटरों का साइज कम किया जाए ताकि बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर सके और अपने दैनिक कामों को आसानी से कर सके।
Apple Company के Product
Apple Company के पास खुद का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है जिसे IOS कहा जाता है, जिसका मतलब iPhone operating system होता है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसे ही डिवाइस में काम करता है जिसका निर्माण एप्पल कंपनी के द्वारा किया गया है यानी कि जिन डिवाइसों को एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है उन्हीं में ios ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा।
कंप्यूटरों के लिए एप्पल कंपनी ने अलग ही ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है जिसको मैक ओएस के नाम से जाना जाता है, जो एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया लैपटॉप या कंप्यूटर में काम करते हैं एप्पल कंपनी वर्तमान समय में बहुत सारे प्रोडक्ट बना रही है जैसे कि
- iPad
- macbook
- MacBook Air
- MacBook Pro
- laptop
- Apple watch
- Apple TV
- Airpord
- iPod Touch
- Mac mini
- Mac Pro
Apple Company के Product महंगे क्यूं मिलते हैं?
दोस्तों Apple Company की सर्विस और प्रोडक्ट में आपको बहुत सारे खास फीचर्स देखने को मिल जाते हैं और इसके अलावा यह बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी और अच्छी इंफॉर्मेशन भी देता है और यही कारण है कि Apple Company के जितने भी प्रोडक्ट जाते हैं वह सारे के सारे आपको high price में देखने को मिलते हैं मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Apple Company अपने जितने भी प्रोडक्ट्स बनाती है उनमें वह प्रीमियम वस्तुओं का इस्तेमाल करती है।
जो कि Apple Company के प्रोडक्ट्स को और भी मांगा बनाती है एप्पल कंपनी किसी भी प्रोडक्ट को बनाने से पहले उस पर कई बार रिसर्च भी करती हैं और रिसर्च करने के बाद काफी ज्यादा पैसा खर्च करके प्रोडक्ट बनाती है, और यही कारण है कि एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट मांगे आते हैं।
ध्यान दें:– अगर आप Apple Company के प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं जैसे कि iPhone या घड़ी तो सावधानी से खरीदें क्योंकि मार्केट में ऐसा देखने को मिला है कि बहुत सारे डुप्लीकेट कंपनियां Apple के प्रोडक्ट को कॉपी करने की कोशिश में जुटी हुई है और शायद इन कंपनियों के प्रोडक्ट भी मार्केट में आ चुके तो ऐसे में अगर आप Apple का कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट Apple Store से ही खरीदें।
Apple Company का सबसे पहला Operating System
Apple Company ने साल 1994 में अपना सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम मैकिनटोश के द्वारा लॉन्च किया था, लॉन्चिंग के बाद शुरुआत के 3 महीने में लोगों ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी ज्यादा पसंद किया लेकिन धीरे-धीरे इसकी मार्केटिंग में गिरावट आनी शुरू हो गई।
जिसकी वजह से कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था और और मार्केटिंग में गिरावट आने का मुख्य कारण यह है कि लोगों को द्वारा यह आरोप था कि इसमें बहुत कम ही स्पीड मिल रही है, जिसकी वजह से Apple Company के मार्केटिंग बहुत ज्यादा Down हो गई थी।
Apple Company का सबसे पहला iPhone?
दोस्तों Apple Company का सबसे पहला आईफोन 29 जून 2007 को लांच किया गया था जो कि स्क्रीन टच फोन था और 2G था, और इस फोन की कीमत उस वक्त $499 रखा गया था, जो की उस वक्त Indian currency में लगभग ₹20000 हो रहे थे और उस वक्त यह फोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया और लोगों ने उसे जमकर खरीदा।
यहां तक कि जिन लोगों को फोन नहीं मिल पा रहा था वह लोग रात रात भर लाइन में खड़े होकर खून खरीदा करते थे इसके बाद एप्पल कंपनी ने जितने भी फोन लांच किए उसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रात भर दुकान के सामने लगी रहती थी, यहां तक कि एप्पल के सारे फोन 1 घंटे में ही बिकके खत्म हो जाते थे।
लेकिन अभी के वक्त तो Apple Company ने अपने सारे प्रोडक्ट के दाम बहुत ज्यादा बढ़ा दिए हैं जिसके वजह से दुनिया में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो इस कंपनी के आईफोन को प्राप्त कर पाते हैं, यानी कि आप आसाम से भाषा में यह समझ लीजिए कि जितना मैं आप एक आईफोन खरीदेंगे उतना में आप 10000–10000 के 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं?
Apple Company की Revenue?
Apple Company के रेवेन्यू की जानकारी निम्नानुसार
Revenue | (2021) US$365.82 Billion |
Operating Income | (2021) US$108.95 Billion |
Total Asset | (2021) US$351.02 Billion |
Net Income | (2021) US$94.68 Billion |
Total Equity | (2021) US$63.09 Billion |
Apple Company की Service
Apple Company के द्वारा दिए जाने वाले सर्विस का लिस्ट नीचे दी गई है:–
- Apple Store
- Apple Music
- Apple Pay
- Apple Card
- Apple TV
Apple Company के कार्य क्षेत्र
दस्तों एप्पल कंपनी बहुत सारे कार्य क्षेत्र में काम कर रही है जैसे कि:–
- Computer Hardware
- Computer Software
- Cloud Computing
- Digital Distribution
- Semiconductor
- Media
- Artificial Intelligence
- Fabless Silicon Composition
- Economic technology
- Consumer Electronic
FAQs
वर्तमान में Apple का CEO कौन है?
वर्तमान समय मे Apple के CEO Tim Cook है।
एप्पल कंपनी के संस्थापक कौन है?
Apple कंपनी के संस्थापक निम्न है:
Steve Jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne
एप्पल कंपनी कौन से देश की है?
एप्पल एक अमेरिकन कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक, टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर etc. बनाता है।
Last Word
दोस्तों I hope, कि आपको आज का यह टॉपिक पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको Apple Company से जुड़ी जानकारी दी है और आप यह जान गए होंगे कि Apple Company का मालिक कौन है? और ये किस देश की कंपनी है? और साथ ही साथ Apple Company से जुड़ी बहुत सारी जानकारी भी आपको सीखने को मिली होगी।
अगर आपको आज का यह बेहतरीन पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही साथ अगर आपको Apple Company से जुड़ी कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें