Facebook Ka Malik Kaun Hai – अगर आप इंटरनेट पर ये तलाश कर रहे है कि facebook का मालिक कौन है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में facebook किसकी company है के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु।
आज के समय इंटरनेट का इस्तेमाल बोहोत आम हो गया है, ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको facebook के बारे में तो जरूर पता होगा, क्योंकि फेसबुक बोहोत ही famous सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
facebook का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन facebook का मालिक कौन है ये बोहोत कम लोगो को पता है, इसीलिए आज मैं यह आर्टिकल लिख रहा हु जिसमे आपको मैं facebook के मालिक का नाम और facebook से जुड़ी अन्य बातें बताऊंगा।

आज के समय में अगर देखा जाए तो फेसबुक सोशल मीडिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है यानी कि फेसबुक बहुत पुरानी होने के साथ-साथ उस समय से लेकर आज तक इंटरनेट पर अपनी पहचान और अपना दबदबा बनाए रखें हुई है। पहले के समय में फेसबुक बहुत ही सिंपल हुआ करता था परंतु जैसे ही एंड्राइड स्मार्ट होने लगे वैसे वैसे फेसबुक ने भी अपने आप में बहुत सारे फीचर को ऐड किए है।
फेसबुक ने जब इंस्टाग्राम को नहीं खरीदा था तब इंस्टाग्राम पर जाकर अकाउंट बनाना पड़ता था परंतु आज के समय में जो व्यक्ति फेसबुक यूज करता है वह सीधे फेसबुक के अकाउंट से ही अपने Instagram में अकाउंट को बना सकता है। इसके अलावा पहले फेसबुक पर मोनेटाइजेशन नहीं था।
परंतु अब फेसबुक पर मोनेटाइजेशन भी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आज बहुत सारे व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं, इसीलिए फेसबुक आज भी इतना प्रचलित है। अभी तक ऐसी कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है जिस पर मोनेटाइजेशन इनेबल हो सिवाय फेसबुक के जो कि इसे दूसरे सभी सोशल मीडिया साइट से अलग बनाती है।
फेसबुक का मालिक कौन है – Facebook Ka Malik Kaun Hai ?

Facebook का मालिक मार्क जुकेरबर्ग है जिन्होंने फेसबुक की शुरुवात 2004 में कॉलेज में पढ़ते हुए की थी बस ये एक आइडिया मात्र था जिससे की उनके सभी क्लास के स्टूडेंट्स ऑनलाइन बात कर पाए इसलिए उन्होंने इस साइट का इन्वेंशन किया था। परंतु आज पूरी दुनिया इसका इस्तेमाल करती है।
फेसबुक का पुराना नाम Facemash था परंतु कुछ समय बाद उसका नाम है फेशमास से हटाकर फेसबुक पर दिया गया। और अभी का नाम अगर फेसबुक कंपनी का देखे तो इसका नाम Meta रख दिया गया है। आपको बता दे की Meta कंपनी मार्क जुकरबर्ग की सभी कंपनी की Parant Company है।
Facebook किस देश की कम्पनी है
Facebook एक अमरीका देश की कंपनी है। और मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिकी नागरिक है। और अब आप में वैसे बहुत सारे व्यक्ति यह सोच रहे होंगे कि बस मार्क जुकरबर्ग के दिमाग में एक आईडीया आया जिससे कि फेसबुक बंदी पर उसे दोस्तों आपको बता दूं कि यहां बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।
मार्क ज़ुकेरबर्ग अपनी पढ़ाई हावर्ड यूनिवर्सिटी में कर रहे थे और शुरू से ही मार्क जुकरबर्ग का टेक्निकल बैकग्राउंड रहा है जिसके कारण उन्हें शुरुआत से ही थोड़ी बहुत कोडिंग की नॉलेज थी बस इसी कारण उन्हें फेसबुक का आईडिया तो जरूर आया परंतु उन्होंने अपने आईडिया को रियलिटी में भी बदल दिया इसलिए आज हम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उपयोग कर पा रहे हैं।
अभी तक आप यह भी जान चुके है फेसबुक किस देश की कंपनी है अब हम फेसबुक से सम्बंधित थोड़ी और अन्य बातो को भी थोड़ा समझ लेते है।
- ये भी पढ़े
- Coca Cola का मालिक कौन है
- Google का मालिक कौन है
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
- साइकिल का आविष्कार किसने किया
Facebook पैसे कैसे कमाता हैं ?
बहुत सारे लोगों को यह अभी तक समझ नहीं आया होगा कि आखिर फेसबुक पैसा कैसे कमाता है और फेसबुक इतनी बड़ी कंपनी कैसे है, तो दोस्तों आपको बता दूं फेसबुक का पैसे कमाने का जो तरीका है वह विज्ञापन दिखाकर है यानी कि फेसबुक पर आपको ढेर सारे तरह-तरह के जो भी विज्ञापन दिखाई देते हैं
वह आपके यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से ही दिखाया जाते हैं और यदि आप ऐड पर क्लिक करते हैं या जिस भी तरह का ऐड है उन पर किसी भी तरह का कोई सर्विस खरीद लेते हैं तब जाकर फेसबुक इन से पैसे कमाता है।
व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों मार्क जुकरबर्ग की ही कंपनी है जब आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तब व्हाट्सएप को यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता दूसरी बात यहां पर यह है कि व्हाट्सएप पर आपको किसी भी तरह के कोई ऐड्स भी नजर नहीं आते हैं परंतु मार्क जुकरबर्ग फिर व्हाट्सएप से भी पैसे कमाते हैं।
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाते हैं यह आपको बताऊं तो आप जो भी व्हाट्सएप पर चैट करते हैं या फिर वीडियो कॉल या वॉइस चैट करते हैं तब आपकी सभी चैट्स के अनुसार आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर Ads Show होते हैं आपको ऐड व्हाट्सएप पर ना दिखाकर आपकी यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर ऐड दिखाए जाते हैं बस इसी तरह फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग व्हाट्सएप से भी पैसे कमाते हैं।
Facebook का CEO कौन है।
दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग है और उसी के साथ फेसबुक के CEO भी खुद मार्क जुकरबर्ग ही है। और बहुत कम कंपनी ऐसी होती है जिसके मालिक और CEO एक होते है।
क्या Facebook, Instagram और WhatsApp तीनो एक ही कंपनी है ?
जी हा दोस्तों आपको भी जानकर हैरानी होगी परन्तु व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम ये तीनो ही मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी है, और तीनो आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। और ये तीनो कम्पनिया आज बिलियन डॉलर कंपनी है जिनकी मदद से आज मार्क ज़ुकेरबर्ग दुनिया के बिलिनिअर्स में गिने जाते है।
अब यहाँ बात यह आती है की आज के समय में बहुत सारे लोगो द्वारा इन का उपयोग करके अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है अब ऐसे में यदि आप भी इनका उपयोग करके पैसे कामना चाहते है तब आप नीचे वाली हेडिंग्स को पढ़ सकते है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप भी फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट से पैसे कमाने का सोच रहे है या फिर आपको नहीं पता इन सभी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते है तब आपको बता दू की इन साइट्स से पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट को बनाना होता है।
जैसा की फेसबुक पर आपको बहुत सारि वीडियोस के पेज देखने को मिल जाते है यदि आप इन वीडियोस को देखते है तब वीडियोस के बीच में आपको विज्ञापन देखने को मिलते है। इसी तरह से आपको भी पेज बनाना होता है और कंटेंट अपलोड करना होता है। यहाँ कंटेंट का मतलब ऑडियो वीडियो फोटो से होता है।
बस इसी तरह आप instagram पर भी अपना page बना सकते है और उसपर रोजाना नई पोस्ट डालते है, और आपका page बड़ा हो जाता है तो ऐसे में आप अपने पेज से sponsership के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Facebook से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी के लिए ये पढ़े।
अंतिम शब्द
तो आज मैने आपको इस आर्टिकल में बताया कि Facebook ka malik kaun hai और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है या किसी तरह का सुझाव है तो आप कमेंट करके बात सकते है, आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश की जाएगी।
फेसबुक का मालिक को है अगर ये जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे और अगर आप ऐसी की जानकारियो से जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे telegram channel India Ka Best को जरूर join करे।
आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है के बारे में जानकारी प्रदान की है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी जानकारी काफी पसंद आयी होगी और इसी के साथ साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट के सम्बन्ध में किसी तरह की कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें