India Ka Best

  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
Home / कौन है ? / Samsung किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है ?

Samsung किस देश की Company है और इसका मालिक कौन है ?

लेखक: Md Shehzad AlamIn: कौन है ?, क्या है ?Leave a Comment

samsung kis desh ki company hai, samsung कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो की ज्यादातर Electronic products बनती है, लेकिन ज्यादातर लोग इस कंपनी को smartphones के वजह से जानते है.

Samsung एक बोहोत ही पुरानी और फेमस कंपनी है जिसका नाम पुरे विश्व में लगभग हर कोई जनता है लेकिन samsung किस देश की कंपनी है और samsung का मालिक कौन है यह बोहोत कम लोग जानते है, इसीलिए आज मै यह आर्टिकल लेकर आया हु जिसमे आपको मै samsung कहा की कंपनी है और इसका मालिक कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

अनुक्रम

  • Samsung किस देश की कंपनी है ?
  • Samsung Ka Malik Kaun Hai ?
  • Samsung Company का इतिहास ?
  • Samsung Company का सीईओ (CEO) कौन है ?
  • Samsung Company का कदम भारत में कब पड़ा ?
  • Samsung का Mobile किस देश का है?
  • Samsung Company कौन-कौन से Products बनाती है ?
  • Samsung Company से सम्बंधित कुछ अन्य प्रश्न [FAQs]
  • 1. Samsung किस देश की कंपनी है
  • 2. Samsung का मालिक कौन है
  • 3. Samsung Mobile किस देश का है
  • अंतिम शब्द

Samsung किस देश की कंपनी है ?

Samsung kis desh ki company hai ?

Samsung दक्षिण कोरिया की कंपनी है और यह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, और यह कंपनी अपने आप में एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो की पिछले कुछ सालों में अपनी छवि और नाम अपने अच्छे क्वॉलिटी के प्रोडक्ट की वजह से बनाए हुए है, और आपने भी कभी न कभी Samsung Company का कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर उपयोग किया ही होगा क्युकी तह एक बोहोत ही फेमस और बड़ी कंपनी है,

कंपनी का प्रकार Public (Korean: 삼성 그룹)
मुख्य उद्योगConglomerate
स्थापना 1938
संस्थापक Lee Byung-chul
मुख्यालय Samsung Electronics Building, 11, Seocho-daero 74-gil, Seocho District, Seoul, South Korea

Samsung Ka Malik Kaun Hai ?

अगर आसान सब्दो में कहा जाए तो samsung का मालिक कोई भी नही है, क्योंकि samsung एक public company है, और ऐसे में कोई भी व्यक्ति samsung का share खरीद सकता है और उस company का हिस्सेदार बन सकता है तो ऐसे में देखा जाए तो samsung के लाखों मालिक भी कहे जा सकते है और ये भी कहा जा सकता है कि samsung का मालिक कोई भी नही है।

  • Fulljaankari.com

हालांकि samsung के सबसे ज्यादा shares "Jae-yong Lee" के पास है, यह south korea है बोहोत बड़े businessman है और पूरे south korea के चौथे सबसे अमीर इंसान है।

Samsung Company का इतिहास ?

अगर हम सैमसंग कम्पनी के इतिहास की बात करे तो सैमसंग कम्पनी का इतिहास काफी पुराना है और समय के साथ साथ सैमसंग कम्पनी ने अपने आप को काफी अपडेटेड भी रखा है।

आपको बता दे की सैमसंग कंपनी ने अपना पहला प्रॉडक्ट कोई मोबाइल फोन नही बनाया था बल्कि सैमसंग ने पहली बार मार्केट में एक ब्लैक एंड व्हाइट टीवी को लांच किया था जिसका नाम P 3205 था इस टीवी को सैमसंग कंपनी ने 1970 में लांच किया था।

सैमसंग कंपनी की स्थापना 1938 में हुई थी और इस कंपनी के मालिक का नाम Lee Byung-chul था और सैमसंग कंपनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया में है जोकि Seol सिटी में है इस कंपनी के पूर्व chairman का नाम Lee Kun-hee है, samsung company को यहाँ तक लाने में इनका बोहोत बड़ा योगदान है. और वर्तमान समय में इस कंपनी के चेयरमैन और CEO का नाम Jong-Hee Han है.

सैमसंग कंपनी की शुरुवात Lee Byung-chul के द्वारा 1938 में की गई थी और इन्होने सैमसंग कंपनी के नाम पर शुरुवात में फलो को बेचना शुरू किया था परन्तु 60 के दशक में इन्होने फलो के व्यापर से इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू किया और तब से सैमसंग कंपनी चल पड़ी।

वैसे सैमसंग कंपनी में बहुत सारे व्यापार शामिल है परन्तु सैमसंग एक ब्रांड है जैसा की आप जानते ही है और इसके सभी प्रोडक्ट्स एक ही तरह से बनाये जाते है आज के समय में सैमसंग कंपनी दक्षिण कोरिया की चाइबोल व्यवसाय करती है।

Samsung Company का सीईओ (CEO) कौन है ?

Samsung ka malik kaun hai Jong-Hee Han

अगर इस के CEO की बात करे तो वर्तमान समय में samsung कंपनी के CEO Jong-Hee Han है जो की Samsung कंपनी के अध्यक्ष भी हैं।

Samsung Company का कदम भारत में कब पड़ा ?

जैसा कि आप सब जानते ही हैं सैमसंग कंपनी काफी पुरानी है परंतु भारत में सैमसंग कंपनी का आगमन 1995 में हुआ था शुरुआत में सैमसंग कंपनी ने बहुत ही कम प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए परंतु आज के समय में सैमसंग कंपनी का भारत में काफी अच्छा प्रोडक्शन है। भारत में सैमसंग कंपनी का उठाव सैमसंग के गैलेक्सी फोन से हुआ है जो कि सैमसंग के द्वारा भारत में अपना सैमसंग गैलेक्सी फोन 2009 में लॉन्च किया गया था

इस फोन में भारत के मार्केट में काफी ज्यादा लोगों का दिल जीता था उस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का ही था जोकि सैमसंग कंपनी का फोन था।

उसके बाद सैमसंग कंपनी ने काफी अच्छे फ़ीचर वाले एक के बाद एक फोन भारत में लॉन्च किए इसी के साथ साथ सैमसंग कंपनी ने भारत में टेलिविजन माइक्रो एसडी कार्ड भी भारत के मार्केट में पेश किए जिनकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी होती थी।

सैमसंग कंपनी ने अपने शुरुवाती दिनों में काफी उतार चढ़ाव देखे परंतु आज के समय में सैमसंग को कोई भी कंपनी टक्कर देने से पहले एक बार जरूर सोचती है। क्युकी सैमसंग कंपनी को टक्कर देना आसान बात नहीं है।

Samsung का Mobile किस देश का है?

सैमसंग कंपनी साऊथ कोरिया में शुरू की गई थी इस हिसाब से सैमसंग कंपनी साऊथ कोरिया देश की कंपनी है, और सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की सिओल सिटी में है जहा पर इसका मुख्यालय भी है और वही से सैमसंग कंपनी के सभी कार्य संचालित किये जाते है।

Samsung Company कौन-कौन से Products बनाती है ?

जैसा की आपको मेने ऊपर बताया है सैमसंग मोबाइल फ़ोन के अलावा और भी अन्य कई प्रोडक्ट्स बनाती है अब ऐसे में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनके बारे में आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं नीचे मेने आपको बताया हुआ है की आखिर सैमसंग कौन कौन से प्रोडक्ट्स को बनाती है।

Samsung Company Smartphones, Tablets, Audio Sound, Watches, Smart Switch, Mobile Accessories, TVs, Sound Devices, Refrigerators, Laundry, Air Solutions, Cooking Appliances, Monitors, Memory Storage बनाती है, Samsung लगभग दुनिया के सभी देशो में प्रोडक्शन करती है और सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की अगर बात की जाए तो इसके सभी products की quality बोहोत अच्छी होती है और यही कारण है कि samsung इतने सालों से अपना नाम बनाये हुए है।

Samsung Company से सम्बंधित कुछ अन्य प्रश्न [FAQs]

1. Samsung किस देश की कंपनी है

Samsung दक्षिण कोरिया देश की कंपनी है। जो की आज विश्वभर में अपना व्यापर करती है।

2. Samsung का मालिक कौन है

Samsung कंपनी का कोई अकेला मालिक नही है बल्कि इसके बोहोत सारे share holders है तो ऐसे में आप बोल सकते है कि samsung का मालिक कोई भी नही है, हालांकि Jae-yong Lee के पास इस company के सबसे ज्यादा shares है तो ऐसे में इस company का सबसे ज्यादा हक़ उनका बनता है, लेकिन फिर भी उन्हें samsung company का मालिक नही कहा जा सकता है।

3. Samsung Mobile किस देश का है

यदि आप Samsung का मोबाइल को उपयोग करते है तब आपको जानकारी देना चाहता हु Samsung साउथ कोरिया देश का मोबाइल है और साउथ कोरिया में Samsung कंपनी का मुख्यालय सियोल सिटी में है।

  • ये उपयोगी जानकारी भी जरुर पढ़े
  • WhatsApp का मालिक कौन है ?
  • Facebook का मालिक कौन है ?
  • दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
  • Coca Cola का मालिक कौन है ? 
  • Google का मालिक कौन है ?

अंतिम शब्द

तो यह था आज का हमारा आर्टिकल जिसमे मैंने आपको बताया samsung किस देश को कंपनी है और samsung का मालिक कौन है. और मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकरी पसंद आई होगी और अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

Samsung ka malik kaun hai यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप इसे निचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरुर करे और ऐसी ही जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को भी जरूर join करे।

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

Related Posts

  • ATM क्या है और ATM से पैसे कैसे निकाले

    ATM क्या है और ATM से पैसे कैसे निकाले

  • Internet क्या है और इसका मालिक कौन है।

    Internet क्या है और इसका मालिक कौन है।

  • MS Word क्या है और इसे कैसे सीखें

    MS Word क्या है और इसे कैसे सीखें

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Top 6 Hindi में Typing करने वाला Apps
Next Post: 6 BEST Photo Makeup करने वाला Apps »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

IndiaKaBest

आपका स्वागत है IndiaKaBest पर यहा आपको Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। Latest Update पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर join करे।

 

Latest Update पाने के लिए

Telegram पर Join करें !

Featured Category

  • Internet
  • Education
  • How to ?
    • Make Money Online
    • Android Apps
    • Android Game

    Copyright© 2019–2023 IndiaKaBest. All Rights Reserved.
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy
  • Disclaimer
  • Guest Post