अगर आप blogging की दुनिया में कदम रखना चाहते है और आपके पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है क्युकी आज मै आपको इस लेख में बताने वाला हूँ की mobile से blogging कैसे करे, क्युकी मैंने भी अपनी blogging की शुरुवात मोबाइल से ही किया था और मुझे शुरुवाती वक़्त में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

क्युकी मुझे उस वक़्त मोबाइल से blogging करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और कोई बताने वाला भी नहीं था लेकिन आज मुझे 3 साल से ज्यादा हो चुके है blogging करते हुए और आज भी मै ज्यादातर काम अपने मोबाइल से ही करता हु ऐसे में मुझे बोहोत अच्छे से ये ज्ञान है की मोबाइल से blogging करना कितना कठिन है, या यु कहू की बिलकुल कठिन नहीं है.

पिछले कुछ वक़्त में मैंने कई लोगो की blogging सिखाई है जिन्मेसे 1 या 2 लोगो के पास ही खुद का लैपटॉप था और ज्यादातर लोगो के पास सिर्फ एक smartphone था, और यकीन मानिये कोई भी उनकी website और काम देखकर अंदाजा नहीं लगा सकता किसी भी तरह के फर्क का की कौन मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करता है और कौन लैपटॉप से.

और जो लोग नए-नए ब्लॉगिंगकी सुनिया में कदम रखते है अक्सर उनके पास अपना खुद का लैपटॉप नहीं होता है इसीलिए आज मै आपके लिए ये लेख लेकर आया हु जिसमे मै आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे के बारे में पुरे तफसील से बताने वाला हु।

अनुक्रम

क्या मोबाइल से blogging करना मुमकिन है ?

सबसे पहले मै आपके इस सवाल का जवाब देना चाहूँगा की क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना मुमकिन है या नहीं? ये सवाल कई लोगो के मन में आता है और मै आपको इसका सीधा सा जवाब देना चाहूँगा की “हा आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है” यह बिलकुल मुमकिन है, तो अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आप बिलकुल निश्चिंत रहे क्युकी आप बड़े आसानी से अपने मोबाइल से blogging कर सकते है और अपने ब्लॉग से पैसे भी कम सकते है.

मोबाइल फ़ोन से ब्लॉगिंग क्यूँ करें?

अगर आप किसी को Message करते है और आपकी Typing बहोत Fast है तो मेरा मानना है की आपके लिए Mobile Phone से Blogging करना ही बेहतर विकल्प है क्योंकि आप जिस Speed से किसी व्यक्ति के पास मैसेज करते है तो उतना ही Speed के साथ Article लिख पाएंगे ऐसे में आपके लिए बहोत अच्छा होगा।

यदि आप Laptop या Computer से Article लिखते है तो आपको Article लिखने में काफी समय लगेगा, अगर आपने एक बार Blogging career की सुरुवात किसी एक Platform जैसे कि WordPress से कर दिया तो मेरा मानना है कि शायद ही आपको Computer या Laptop की आवश्यकता होगी।

Blog और website में क्या अंतर है?

Website क्या है?

दोस्तो Website के अंडर कई सारे Web Page होती जिनके अंडर Information होती है और बात करें Web Page की तो जब भी आप किसी Website को Google पर सर्च करके खोलते है खोलने के बाद Content पढ़ते है तो website का जो हिस्सा होता है जिसे हम पढ़ते है उसे Web Page कहते है।

अगर आप किसी चीज़ का व्यापार सुरु करना चाहते है तो आपके पास website होना बहोत ज़रूरी है इसलिए कि मेरा मानना है कि इस Technology के जमाना में हर एक संस्था के लिए वेबसाइट आवश्यक है क्योंकि अगर आप किसी चीज़ का व्यापार करते है।

तो website के द्वारा आप अपनी Product के बारे में लोगो तक जानकारी पहुंचा सकते और लोगो तक Website के द्वारा Sale भी कर सकते है और फिर उस Product से Related अच्छी खासी जानकारी दे सकते है।

Blog क्या है?

ब्लॉग का मतलब ये होता है कि हम अपने अंडर की जानकारी सोच विचार को दुनिया भर में सभी लोगो के साथ Share करना और Article लिख कर एक दूसरे को समझाना किस कार्य को कैसे किया जाता है इंटरनेट के द्वारा आप लोग के पास अच्छी से अच्छी जानकारी पहुंचना उसे ब्लॉग कहते है।

ब्लॉग में आप जिस चीज़ के Related जानकारी देना चाहते है जैसे कि टेक्नोलॉजी, App, Game, पैसा कैसे कमाए, राजनीती, शिक्षा, Jobs आदि इस तरह की किसी भी विसय पर जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते है।

2023 में Mobile से Blogging कैसे करें?

सबसे पहले डोमेन खरीदे

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन खरीदना होगा, अगर आप जानते कि डोमेन क्या होता है तो चलिए पहले ये जान लेते है डोमेन क्या है?

Domain क्या है?

दोस्तो Domain किसी भी वेबसाइट या सर्वर का Address होता है जिसकी मदद से आप सीधा उस Domain पर जा सके दुनिया मे कई सारे हज़ारो लाखो Domain है लेकिन किसी भी Domain का पहचान उसकी IP Address द्वारा किया जाता है ताकि आप उस Name में .com, .in, .Net. , .org करके पहचान सके।

अब तक आप समझ गए होंगे कि डोमेन क्या है, और इसका कितना महत्व है एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने में, तो चलिए अब जान लेते है कि डोमेन कैसे खरीदे।

Domain कैसे खरीदे?

दोस्तो Domain खरीदने के लिए हमे एक अच्छा प्रोवाइडर से Domain  खरीदना चाहिए इसीलिए ऐसे बहोत सारे Google पर वेबसाइट है जिससे सस्ते दामो में Domain एक साल के लिए खरीद सकते है लेकिन जब एक साल बाद आप Domain Renue करने जाएंगे तो आपके लिए समस्या हो जाता है।

की Domain Renue का चार्ज बहोत ज्यादा बढ़ा देता है और जैसे तैसे Website से Domain Buy कर लेते है तो Domain को Hosting से connect करने में बहोत सारे issue फेस करना पड़ सकता है।

इसलिए आप Domain Godaddy, Namecheap, Hostinger, BigRock इन वेबसाइट में से डोमेन खरीदे है ताकि जब कभी आप Domain Renue या Migrate करेंगे तो आपको Problem नही होगा और कभी आप इन वेबसाइट से Domain Renue करेंगे तो आपको हर बार कुछ न कुछ Discount मिलेगा।

और Domain खरीदने के लिए इन मे से किसी वेबसाइट पर जाकर Account Create करके Login कर लीजिए और आप अपना Domain का जिस तरह का नाम रखना चाहते है तो उसे सर्च करके Domain की नाम पसंद करें उसके बाद UPI से Payment करके Domain खरीद लीजिए।

लेकिन दोस्तो एक बात मैं बता दु आप जिस Topic से Related Blogging करना चाहते है वो Topic आपके Domain में रहे तो बहोत अच्छा माना जाता है।

Hosting क्या है।

Hosting एक बहोत बड़ा सर्वर है जिस पर Domain Tranfer करके डाला जाता है और जब कोई व्यक्ति कुछ सर्च करते है या फिर किसी Domain का URL Google पर डाल कर सर्च करते है तो वो डायरेक्ट Hosting पर जाता है उसके बाद Website open होता है।

और जितना अच्छा Hosting रहता है उतना ज्यादा Domain के लिए फायदा होता है और Hosting एक ऐसी चीज़ है जोकि 24/7 on रहता है जब भी Hosting on करेंगे तब हो जाएगा कभी – कभी आप सुनते होंगे कि किसी का Website error बता रहा है।

इस तरह की Problem कब आती है जब आपकी Hosting में issue हो जाता है जितना अच्छा आपका Hosting रहेगा उतना ज्यादा आपका Website Speed चलेगा अगर आपके पास Hosting नही है तो आपका Domain किसी काम का नही इसलिए एक वेबसाइट को चलाने के लिए Domain का पूरा निर्भर Hosting पर रहता है।

Hosting कैसे खरीदे?

दोस्तो Hosting खरीदने के लिए आप Godaddy, Namecheap, Hostinger, BigRock इन मे से किसी एक वेबसाइट पर जाए जहाँ से आप Hosting खरीद सकते है जब आप किसी Hosting की official वेबसाइट पर जाएंगे।

तो वहाँ आपको कई तरह का Hosting खरीदने के लिए आएगा एक Web Hosting और दूसरा Cloud Hosting जैसा hosting आपको खरीदना है उसे Select करके UPI से पेमेंट करके Hosting खरीद लेना है तो चलिए Hostinger से Hosting खरीद ते है।

सबसे पहले Google पर जाए और वहाँ Hostinger.in सर्च करें उसके बाद Hostinger में जाएंगे तो ऊपर साइड में आपको Three चिन्ह दिख रहा होगा उसपर Click करके नीचे साइड में Hosting का option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें जब आगे बढ़ेंगे तो आपको कई सारे Hosting देखने को मिलेंगे जिस तरह का Hosting खरीदना चाहते है उसे Select करके खरीद लीजिए।

Hosting

मोबाइल से Blogging करने के लिए कुछ ज़रूरी Apps?

जब आप मोबाइल से ब्लॉगिंग की सुरुवात करेंगे तो आपको कुछ ऐसे App की आवश्यकता होगी जिससे Article लिख सके या फिर ट्रैफिक देख सके तो चलिए जानते है कौन – कौन सा App की आवश्यकता होती है।

मोबाइल से फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए? 

अगर आप Mobile फ़ोन से फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो हमारे साथ Step By Step Follow करें।

Step1. दोस्तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए Blogger.com से जाकर बना सकते है लेकिन मेरा मानना है कि आप Blogger App से ब्लॉग बनाए क्योंकि इस से ब्लॉग बनाना बहोत आसान है तो सबसे पहले Blogger App को Download करें जिसका Link ऊपर में दिया हुआ है।

Step2. जब आप Blogger App को Download करके open करेंगे तो आपको Sign in with Google पर Click कर देना है उसके बाद आपको Email Id Select करने का option आएगा तो जिस Email से बनाना चाहते है उस पर Click करें।

Step1

Step3. जब आप Email डालेंगे तो आप Blogger App में Login हो जाएंगे उसके बाद हमे ब्लॉग बनाने के लिए Create A Blog दिख रहा होगा तो उस पर click करें।

Step2

Step4. दोस्तो अब इतना करने के बाद जब आगे बढ़ेंगे तो आपको अपना ब्लॉग का नाम डालने का option आएगा जहाँ आप जिस Topic से  Related ब्लॉग बनाना चाहते है तो उसका नाम डाल कर नीचे Next पर Click करें।

Step3 - 2023 में Mobile से Blogging कैसे करें।

Step5. अब आपको ब्लॉग का URL नाम डालना होगा तो आपको अपना ब्लॉग का नाम ही डाल देना है उसके बाद Next पर Click करें।

Step4

Step6. आगे आपको Display Name डालना होगा यानी की अपना नाम डालना है तो नाम डाल कर Next पर Click करें।

Step5

Step7. तो चलिए अब आपका ब्लॉग बन के तैयार है और आपको नीचे Pen जैसा दिख रहा होगा उसे क्लिक करके Post लिखना है और लिख कर उसे Publish करना है।

Step6

Article कैसे लिखे?

जैसे कि मैंने आपको ऊपर में बताया Blogging करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम Article लिखना होता है और अब हम जानेंगे आर्टिकल लिखने के बारे में।

Step1. दोस्तो आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले Keyboard खोजे की आपको किस Keyboard पर आर्टिकल लिखना है जिस Topic पर आर्टिकल लिखना चाहते है उसे अपना Docs के Title में डाले।

Step2. और मेरा मानना है की आप आर्टिकल छोटे – छोटे पैराग्राफ में लिखे ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को देखने मे भी अच्छा लगे और 3 से 4 पैराग्राफ में आर्टिकल लिखे और उसके अंडर Focus Keyboard डाल दे कि आप किस विसय में आर्टिकल लिख रहे है और उस Focus Keyboard को Bold कर दीजिए।

Step3. अगर आप अपनी वेबसाइट पर पहले से बहोत सारे आर्टिकल Publish कर रक्खे है तो internal Link ज़रूर डाले।

Step4. आर्टिकल लिखने के दौरान जिस Topic पर आर्टिकल लिख रहे है उसमें Heading ज़रूर बनाये और Heading में अपना Focus Keyboard ज़रूर डाले।

Step5. जब आप आर्टिकल लिख लेंगे तो लास्ट में अंतिम शब्द या Conclusion ज़रूर लिखे ताकि लोगो को पता चल सके कि आप किस चीज़ के बारे में जानकारी दे रहे है।

Step6. अगर आप चाहे तो अपनी Website की WordPress से भी Article लिख सकते है लेकिन मेरा मानना है कि आप किसी ऐसी App को Download करें जिसमे आप आसानी से Article लिख कर save कर सके।

Step7. तो आपको Article लिखने के लिए 2 दो App की आवश्यकता होगी एक भाषा बदलने के लिए Google Gboard को Download करें और Article लिखने के लिए Google Docs को Download करें।

  1. Gboard The Google Keyboard

2. Google Docs

मोबाइल से Blogging करने के लिए क्या-क्या होना ज़रूरी है?

जब आप Blogging की सुरुवात करेंगे तो आपको कुछ चीज़ों की बहोत ज्यादा आवश्यकता होगी जिसके बाद आप Blogging की सुरुवात कर पाएंगे तो चलिए जानते है ब्लॉगिंग करने के लिए क्या – क्या होना बहोत ज़रूरी है।

  • एक अच्छा Android मोबाइल फ़ोन
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • एक अच्छा Blog Topic होना चाहिए
  • अच्छा Article लिखने के लिए App
  • Hosting, Domain

मोबाइल से वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे देखे?

अगर आपका वेबसाइट Grow कर रहा है और आपकी ट्रैफिक धीरे-धीरे बढ़ रही है तो उसे देखने के लिए आप अपनी WordPress में Jetpack Plugin को Activate करें या फिर अगर आप App के द्वारा ट्रैफिक देखना चाहते है तो उसके लिए Google Analytics को Download करके वेबसाइट से जोड़े।

Mobile से Photo का डिज़ाइन कैसे बनाए?

जब हम Blogging की सुरुवात करते है तो वेबसाइट का डिज़ाइन बहोत मेटर रखता है कि आप कितना अच्छा अपनी वेबसाइट की डिज़ाइन बना सकते है और मोबाइल से वेबसाइट का Logo, Photo बनाने के लिए PicsArt या Canva App को Download करें?

Mobile से Blogging करने का फायदा?

मोबाइल से Blogging करने का अनेक सारे फायदा है की अगर आप कही जाते है तो अपने साथ बार – बार Laptop या Computer लेकर घूम तो नही सकते अगर आप मोबाइल से Blogging की सुरुवात करते है तो आप जब चाहे जहाँ चाहे वहाँ बैठ कर Article लिख सकते।

या फिर अपने Website की Customize, Design कर सकते है और Article लिखने की बात करें तो आपको बस कुछ एप्पलीकेशन Download करके Install करना है उसके बाद बहोत आराम से Article लिख सकते है।

Mobile से Blogging करने का नुकसान?

अगर हम मोबाइल से Blogging करते है तो उसमें आपको बहोत कुछ Word देखने के लिए Screen ज़ूम करना होता है इसलिए मोबाइल की स्क्रीन छोटे होने के करण कुछ Word हमे साफ तरीका से नही दिखता ऐसे में हमे काम करने में समस्या होती है।

ब्लॉगिंग करने में बहोत ऐसी कार्य है कि आप Mobile Phone से नही कर सकते है जैसे कि core website files को edit करना या FTP में log in करना अगर आप WordPress यूजर है तो ये कुछ काम है जोकि मोबाइल फ़ोन से नही कर सकते है।

FAQ,

Q1. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?

जी हाँ बिल्कुल आप अपनी मोबाइल फ़ोन की सहायता से Blogging की सुरुवात कर सकते है और इसमे मैंने खास करके मोबाइल से Blogging करने के बारे में ही बताया है।

Q2. अपना खुदका का ब्लॉग कहा से बनाये?

अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए मैंने ऊपर में Step By Step पूरी Details के साथ बताया जिसकी मदद से बहोत आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है।

Q3. ब्लॉगर के लिए कौन सा App है?

दोस्तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए मैंने ऊपर में Blogger App का Link दिया है उसे Download करके बना सकते या फिर आप Google पर Blogger.com सर्च करके वेबसाइट से ब्लॉग बना सकते है।

Q4. फ्री में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?

फ्री में ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप कुछ एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए या फिर Dairect WordPress में जाकर लिख सकते है।

ये जानकारी भी पढ़े_

1.Blog क्या है और किसे कहते है? Blog meaning in hindi
2.Mobile से Free Website कैसे बनाये 5 मिनट में।
3.HTML क्या है और इसे कैसे सीखें।
4.Internet क्या है और इसका मालिक कौन है।

अंतिम शब्द –

ये था आज का लेख जिसके माध्यम से आपने जाना Mobile से Blogging कैसे करें के बारे में मैं आशा करता हु इस लेख की मदद से आप खुदका ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग की सुरुवात कर पाएंगे अगर आप Blogging से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल पूछना चाहते है तो comment बॉक्स के द्वारा पूछ सकते है।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here