• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / कौन है ? / [Top 6] भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है ?
कौन है ? क्या है ?

[Top 6] भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है ?

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

अगर आप किसी प्रतियोगिता या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में अक्सर पूछे जाते हैं कि भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है? इत्यादि और यह केवल आपके परीक्षाओं के लिए ही नहीं बल्कि आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी होते हैं जिनकी जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है, दोस्तों वैसे तो दुनिया में बहुत सारे Dam है लेकिन आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है?

Dam केवल पानी को एकत्रित करने के लिए ही नहीं बल्कि बिजली उत्पादन के लिए भी बनाए जाते हैं जी हां दोस्तों Dam से बिजली भी बनाई जाती है, Dam अक्सर बड़े-बड़े नदियों पर बनाई जाती है जिससे कि पानी एक जगह रुका रहे और बाढ़, सुनामी जैसी तबाही का सामना ना करना पड़े। 

Dam को मानव उपयोग के लिए भी बनाया जाता है भूमि की सिंचाई के लिए, पानी उपलब्ध कराने के लिए, इत्यादि के लिए बांध का निर्माण किया जाता है और बाद का उपयोग पानी की मात्रा को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, और बड़े-बड़े तूफानों या हिंपातों द्वारा बनाए गए बाढ़ों से बचाव के लिए, बिजली के उत्पादन के लिए Dam का निर्माण किया जाता है।

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है? अच्छे से जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को आप अच्छे से जरूर पढ़ें और हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।

अनुक्रम

  • भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है?
  • 1. Tehri Dam 
  • 2. Bhakra Nangal Dam
  • 3. Hirakud Dam
  • 4. Nagarjuna Sagar Dam
  • 5. Sardar Sarovar Dam 
  • 6. Indira Sagar Dam 
  • Last Word 

भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है?

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में लगभग 50000 से भी ज्यादा Dam मौजूद है और दुनिया का सबसे पहला Dam सिंधु नदी पर बनाया गया था और इनमें से तो कुछ Dam सबसे लंबे हैं, तो कुछ सबसे चौड़े हैं, और कुछ बहुत विशालकाय Dam है। तो आज हम आपको भारत के कुछ सबसे बड़े Dam के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

1. Tehri Dam 

Tehri Dam bharat ka sabse bada

हमारे इस सूची के सबसे पहले नंबर पर जो Dam आता है उसका नाम Tehri Dam है और यह भारत का सबसे ऊंचा Dam है और दुनिया का आठवां सबसे बड़ा Dam है और यह Dam भारत के उत्तराखंड राज्य में भागीरथी नदी पर स्थित है, और यह Multi purpose Dam है।

ये तेहरी बांध Hydro Development Corporation Limited और Hydroelectric Complex का प्राथमिक बांध है। इस Dam में 1000 Mega Watt की Hydro power के उत्पादन की क्षमता है।

इस डैम का निर्माण 2006 में पूरा कंप्लीट हो गया था और जबकि स्टोरेज पावर प्लांट स्कीम अभी के समय में निर्माणाधीन है, इस बांध के पास में ही एक रेलवे स्टेशन भी है जो कि 76 किलोमीटर की दूरी पर है और इस बांध के पास में एक हवाई अड्डा भी है जो कि 93 किलोमीटर दूरी पर है और इस बांध की ऊंचाई के बारे में बात की जाए तो 260 मीटर इसकी ऊंचाई है और लंबाई 575 मीटर है।

2. Bhakra Nangal Dam

Bhakra Nangal Dam dusra sabse bada

ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण वाला बांध है जोकि 171 फुट की लंबाई के साथ और 741 फुट की ऊंचाई के साथ टिका हुआ है, यह बिलासपुर में यानी हिमाचल प्रदेश के सतलज नदी के पार कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध है। 1963 में इस Dam को 1000 Mega Watt की Hydro power के उत्पादन की क्षमता के सात निर्माण किया गया था।

यह बांध पंजाब हरियाणा और राजस्थान की सरकारों का ज्वाइंट वेंचर है। और यह बात वास्तव में सबसे ज्यादा अति प्रेरणादायक आकर्षक बिंदु में से एक है, ‘‘गोविंद सागर झील’’ जो कि इस बांध के जलाशय के रूप में जाना जाता है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध इसीलिए है क्योंकि यह 9.34 अरब घन मीटर पानी सुरक्षित करता है।

3. Hirakud Dam

Hirakud Dam bharat ka bada dam

ये Orissa में स्थित एक विशालकाय बांध है जो कि हमारे भारत का तीसरा सबसे बड़ा जलाशय है, और यह दुनिया का सबसे लंबा मिट्टी का बांध में से एक है। यह उड़ीसा के संबलपुर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस बांध को जवाहरलाल नेहरु के द्वारा 13 जनवरी 1957 को उद्घाटन किया गया था और यह मिट्टी के कंक्रीट और पत्थर की एक समर्ग संरचना है।

यह विशालकाय बांध 55 किलोमीटर लंबा है, हीराकुंड बांध की ऊंचाई लगभग 200 फिट है जिसमें 26 किलोमीटर की लंबाई है। इस Dam के पास 34.7 Mega Watt Electric Produce करने की क्षमता है।

4. Nagarjuna Sagar Dam

Nagarjuna Sagar Dam sabse bada dam

ये विश्व का सबसे बड़ा चिनाई बांध है, नालगोंडा और गुंटूर जिलों की सीमाओं पर बनाया गया यह बांध कृष्णा नदी पर स्थित है। भारत में जल्द से जल्द हाइड्रोइलेक्ट्रिक और बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं में से ये एक बांध है। इस बात को बनाने का कार्यक्रम 1967 में शुरू हुआ था और इस बांध की ऊंचाई करीब 490 फुट है और 1.6 Km लंबाई के साथ 26 गेट्स भी है।

इस बांध के पास 815.6 Mega Watt बिजली पैदा करने की क्षमता है और ये बांध 11472 अरब घन मीटर पानी सुरक्षित रहता है। नागार्जुन सागर बांध निश्चित रूप से हमारे देश की गौरव है, और इस बांध को दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित झील भी माना जाता है।

5. Sardar Sarovar Dam 

Sardar Sarovar Dam 

Sardar Sarovar Dam जो कि गुजरात में स्थित दूसरा सबसे बड़ा कंक्रीट ग्रेविटी बांध है। और यह गुजरात राज्य में नवागाम के नर्मदा नदी पर स्थित है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बांध है जो कि Spillway Discharging की क्षमता रखता है यह बांध भारत के गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान 4 मुख्य राज्यों के लिए useful है।

यह बांध नर्मदा नदी पर स्थित हाइड्रो पावर और सिंचाई बहुउद्देश बांध श्रृंखला का ये एक हिस्सा है। इस बांध के पास 1450 Mega Watt बिजली पैदा करने की क्षमता है। इस बांध की ऊंचाई 121.9 मीटर है लेकिन अब सरकार ने इसको 121.9 मीटर से बढ़ाकर 138.7 मीटर करने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध बन जाएगा।

6. Indira Sagar Dam 

Indira Sagar Dam 

ये बांध मध्य प्रदेश में स्थित भारत का छठा सबसे बड़ा बांध है जोकि 12.22 अरब घन मीटर पानी को सुरक्षित करने वाला सबसे बड़ा जलाशय है। इस बांध को 2005 में नर्मदा नदी पर 93 मीटर ऊंचाई और 653 मीटर लंबाई के साथ बनाया गया था। और ये concrete gravity बांध है। 

Madhya Pradesh में खंडवा जिले में स्थिति यह विशालकाय बांध एक बहुउद्देशीय परियोजना है, जिसे मध्य प्रदेश में बड़े सिंचाई और राष्ट्रीय जल विद्युत पावर निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में बनाया गया है।

यह बांध 1234 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में पहले पूरे एरिया में सिंचाई प्रदान करता है, और इस बांध के पास 1000 मेगावाट तक बिजली पैदा करने की क्षमता है।

  • Google का मालिक कौन है ?
  • Facebook का मालिक कौन है ?
  • दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
  • जानिए भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है ?
  • साइकिल का आविष्कार किसने किया?

Last Word 

आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको ये बताया है की भारत का सबसे बड़ी Dam कौन सा है? और i hope, की आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को भी मिला होगा, अगर आपको कुछ समझने में परेशानी हुई हो तो हमसे कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं।

इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर जरूर करें हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद!

इस लेख को रेटिंग दे!
Share This Post
Related Posts
  • Ram क्या है और Mobile और Computer में कितनी होना चाहिए
  • Hard disk क्या है? इसके प्रकार और उपयोग !
  • गोरा होने के लिए 6 सबसे अच्छे Face wash for men Best fairness face wash
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देखे? – Jio Phone में IPL देखने वाला App
Next Post: CPU का पूरा नाम क्या है? – What is The Full Form of CPU in Hindi? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.