• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / क्या है ? / पाकिस्तान की GDP कितनी है 2023 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौनसे स्थान पर है
क्या है ?

पाकिस्तान की GDP कितनी है 2023 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौनसे स्थान पर है

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

क्या आप जानते हैं पाकिस्तान की GDP कितनी है, मौजूदा वक्त में आपने अखबार या news चैनलो पर ज़रूर देखा होगा कि पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और आटा, गेंहू, चावल के लिए लोग तरस रहे है। किसी देश की महंगाई इसकी अर्थव्यवस्था के ऊपर निर्भर होता है जिस देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होती है वहा महँगाई काम होती है लेकिन कम अर्थव्यवस्था वाले देश जैसे पाकिस्तान में GDP per capita बहुत कम है जिसके बारे में इस पोस्ट पर हम चर्चा करेंगे।

यह बात उस वक्त की है जब साल 1947 मैं भारत का बंटवारा हुआ था तो उस वक्त दो अलग-अलग देश बने थे उस वक्त भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की अर्थव्यवस्था लगभग एक बराबर ही थी, लेकिन अब दोनों देशों की आजादी के लगभग 75 साल बीत चुके हैं, तो ऐसे में आप दोनों देशों की तरक्की की तुलना करना चाहेंगे।

हालांकि अभी दोनों देशों की ज्यादा तरक्की नहीं हुई है कई चीजें ऐसे भी है जिनमें भारत पाकिस्तान से काफी आगे हैं और कुछ चीजों में पाकिस्तान भारत से काफी आगे है, एक तरफ जहां भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है और वही पाकिस्तान की जीडीपी जिसका जिक्र top 10 से लेकर top 30 तक में है ही नहीं, तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान की जीडीपी कितनी कम है।

तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि पाकिस्तान की जीडीपी कितनी है और इसकी इकोनामी कितनी है, वैसे आप में से बहुत लोग सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान में आबादी बहुत कम है इसलिए उसकी इकोनामी बड़ी नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि GDP का जनसंख्या से कोई लेना-देना नहीं है, उदाहरण के तौर पर जापान की आबादी बहुत कम है लेकिन यह फिर भी अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के तीसरे स्थान पर आता है।

Pakistan ki GDP kitni hai
  •  अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
  • भारत की GDP कितनी है?
  • भारत का सबसे बड़ा डैम कौनसा है?
  • सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?
  • दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
  • सबसे अमीर देश कौनसा है?

अनुक्रम

  • पाकिस्तान की GDP कितनी है?
  • पाकिस्तान की GDP कितने नंबर पर है?
  • FAQs
  • पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौन से नंबर पर है?
  • दुनिया का सबसे ज्यादा जीडीपी वाला देश कौन सा है?
  • सबसे कम जीडीपी 2023 वाला देश कौन सा है?
  • भारत की जीडीपी कितनी है?
  • Conclusion 

पाकिस्तान की GDP कितनी है?

पाकिस्तान की GDP कितनी है? Worldometers के अनुसार पाकिस्तान की जीडीपी 305 Billion Dollar है, जो दुनिया के टॉप देशों से बहुत पीछे हैं, दुनिया के टॉप जीडीपी देशों के लिस्ट में पाकिस्तान 40वें नंबर पर है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पाकिस्तान एक्सपोर्ट बहुत कम करता है और इंपोर्ट ज्यादा करता है और पाकिस्तान के जितने भी कंपनी है वह इतने बड़े नहीं हैं कि इसकी इकोनॉमिक कंडीशन को ठीक कर सके।

अगर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है तो उसे अपने सामान और सेवाओं को एक सपोर्ट करना होगा जैसे कि उदाहरण के तौर पर चाइना जो कि अब पूरे दुनिया में अपने सामानों को एक सपोर्ट करता है जिसकी वजह से उसके पास काफी पैसा आ गया है और अब चाइना अमेरिका को भी टक्कर दे रहा है, अमेरिका जिसकी जीडीपी 19.485 Trillion Dollar है, जो जीडीपी के मामले में पहले स्थान पर है।

चाइना अपने सामानों को सिर्फ एक्सपोर्ट ही नहीं करता बल्कि चाइना की कंपनी बहुत सारे देश में काम कर रही है हालांकि चीन और पाकिस्तान मित्र है लेकिन पाकिस्तान को इसका कोई फायदा नहीं दिखाई दे रहा है।

वैसे बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं कि जीडीपी का मतलब क्या होता है जीडीपी का मतलब gross domestic production होता है अगर आसान भाषा में समझाऊं तो इसे घरेलू उत्पाद कहते हैं जीडीपी का उपयोग किसी देश की आर्थिक स्थिति को मापने के लिए किया जाता है जीडीपी के द्वारा ही पता लगाया जाता है कि किस देश की स्थिति अभी कैसी है।

पाकिस्तान की GDP कितने नंबर पर है?

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया कि पाकिस्तान की GDP 305 बिलियन डॉलर के साथ 40 में स्थान पर मौजूद है, तो चलिए अब आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े GDP वाले कंट्री के लिस्ट के बारे में बताते हैं इस लिस्ट को worldometers से लिया गया है।

#.Country NameGDP
1.United States (America)19.485 Trillion Dollar
2.China12.238 Trillion Dollar
3.Japan4.872 Trillion Dollar
4.Germany3.693 Trillion Dollar
5.India2.651 Trillion Dollar
6.United Kingdom2.638 Trillion Dollar
7.France2.583 Trillion Dollar
8.Brazil2.054 Trillion Dollar
9.Italy1.944 Trillion Dollar
10.Canada1.647 Trillion Dollar
40.Pakistan 305 Billion Dollar

तो अब आप इस लिस्ट को पढ़कर यह जान गए होंगे कि किस देश की GDP कितनी है और पाकिस्तान इस लिस्ट में कितने नंबर पर आता है।

FAQs

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौन से नंबर पर है?

अर्थव्यवस्था के मामले में पाकिस्तान बहुत पीछे चल रहा है, 305 बिलियन डॉलर GDP के साथ पाकिस्तान दुनिया में 40वे नम्बर पर है।

दुनिया का सबसे ज्यादा जीडीपी वाला देश कौन सा है?

दुनिया में सबसे ज़्यादा जीडीपी वाला देश United States of America है जिसकी जीडीपी 19.485 Trillion dollar है।

सबसे कम जीडीपी 2023 वाला देश कौन सा है?

सबसे काम जीडीपी वाला देश का नाम Nauru है जिसकी कुल जीडीपी 133.2 Million dollar है।

भारत की जीडीपी कितनी है?

भारत का नाम दुनिया के top 5 जीडीपी वाले देशों की लिस्ट शामिल है। भारत की जीडीपी 2.651 Trillion dollar है।

Conclusion 

आशा है की अब आप इस पोस्ट को पढ़कर जान गए होंगे कि पाकिस्तान की GDP कितनी है और विश्व में यह किस स्थान पर आता है, हालांकि किसी भी देश की जीडीपी कम ज्यादा होते रहते हैं यह जरूरी नहीं है कि हमेशा एक ही GDP रहे इसीलिए आपको हमेशा यह जाने की जरूरत होती है कि वर्तमान समय में किस देश की GDP कितनी है, अभी वर्तमान समय में पाकिस्तान की GDP 305 Billion Dollar है।

तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको पाकिस्तान की इकोनामिक कंडीशन के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आपको सारी बातें अच्छे से समझ में आ गई होगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस जानकारी को पढ़कर पाकिस्तान के एक उन्होंने कंडीशन के बारे में जान सके।

5/5 - (3 votes)
Share This Post
Related Posts
  • Bharat ka sabse bada Dam kaun sa hai
    [Top 6] भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है ?
  • सबसे अच्छा Business कौन सा है? [कम बजट में अच्छा बिज़नेस]
  • Blog क्या है और किसे कहते है? Blog meaning in hindi
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « What are you doing in Hindi | व्हाट आर यु डूइंग का हिंदी अर्थ
Next Post: Asia का सबसे बड़ा देश कौन सा है? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.