अगर आप English सीखना चाहते है और आप English sikhne wala apps की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको अंग्रेजी सीखने वाला 5 apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते है।

स्कूल से लेकर बड़े बिज़नेस तक सभी जगह English का ही चयन होने लगा है और आज के समय मे English बोलने आना बोहोत ही जरूरी हो चूका है और कई सारे लोग आज के समय मे इंग्लिश सीखने के लिए स्पेशल क्लासेस भी करते है।

English Sikhne wala app

लेकिन इस स्मार्टफोन और इंटेरनेट के ज़माने में आपको अंग्रेज़ी सीखने के लिए किसी स्पेशल क्लास करने की ज़रूरत नही है क्योंकि इंटरनेट पर आपको बोहोत से ऐसे apps मिल जाएंगे जिनको मदद से आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सिख सकते है।

इंग्लिश बोलना सीखने वाला ऐप्स- English Sikhne Wala Apps

अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है और इसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए English सिखाने वाला App बोहोत ही मददगार साबित होगा क्योंकि इनमें आपको बिल्कुल शुरुवात से इंग्लिश सिखाई जाएगी और इनकी सबसे अच्छी बात है कि ये सभी apps बिल्कुल फ्री है।

मैं आपको जो 12 apps बताने वाला हूँ वो सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला apps है जिनपर आप हर दिन 1 से 2 घंटे बिता के अच्छी इंग्लिश बोलना सिख सकते है और मैं आपको सलाह दूंगा की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और सिर्फ 1 app install करे जो आपको सबसे अच्छा लगे क्योंकि आप एक बार मे एक से ज्यादा apps में इंग्लिश सीखने की कोशिश करेंगे तो आप कंफ्यूज हो सकते है।

तो चलिए जानते है best english learning apps for android के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बिल्कुल free में english बोलना सिख सकते है। English बोलना सीखने के आसन तरीके जानने के लिए इसे पढ़े।

1. Hello English – English Sikhne Wala App

Hello English sikhne wala

Hello English App इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा app है, इस app में बिल्कुल शुरुवात से और बिल्कुल आसान तरीके से सिखाई जाती है और इस app सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप हिंदी से अंग्रेज़ी तो सिख ही सकते है और इसके अलावा आप गुजराती, उर्दू, बंगला और मराठी जैसे भाषाओ में भी इंग्लिश सीख सकते है।

अगर आपको बिल्कुल भी इंग्लिश बोलना नही आती या फिर आपको थोड़ी बोहोत इंग्लिश आती है और आप उसे improve करना चाहते है तो ये app आपके लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि मैं इस app को 1 महीने से ज्यादा लगातार इस्तेमाल कर चुका हूँ और ये एक बोहोत ही बेहतरीन app है।

इसमे आपको 475 से भी ज्यादा lessons मिलेंगे जो कि बिल्कुल free है और इस app को आप offline भी चला सकते है साथ ही इसमे आपको इंग्लिश improve करने के लिए कुछ interesting games भी मिलेंगे जिन्हें आप चाहे तो आप online अपने दोस्तों के साथ भी खेल सालते है।

इसमे आपको 10,000 से भी ज्यादा words की डिक्शनरी मिलेगी और साथ ही इस app में आप इंग्लिश में बात करने की प्रैक्टिस भी कर सकते है।

Hello English App Features:–

  • Learn English in 22 Languages
  • Audio-visual Lessons
  • Audio Dictionary with 10,000 English Words
  • Speak and Learn English through Voice Recognition
  • Learn English with News, Articles, Audio-Video Clips, and e-books.
App NameHello English
Size37 MB
Downloads10 Million
Rating4.6 Star

2. Duolingo – इंग्लिश बोलना सीखने वाला ऐप

Duolingo: Learn English Free App

अगर आप खेलते खेलते english bolna sikhna चाहते है तो Duolingo app आपको बोहोत पसंद आने वाला है क्योंकि ये app बिल्कुल एक game की तरह है जिस game को खेलने में आपको बोहोत मज़ा आएगा और आप अच्छी इंग्लिश बोलना भी सीख जाएंगे।

Duolingo दुनिया के सबसे popular english sikhne wala app मेसे एक app है जिसे playstore से अभी तक 100 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना पॉपुलर app है।

इसमे आप सिर्फ इंग्लिश ही नही बल्कि 30 अलग भाषाएं बोलना सीख सकते है जो इस app को बोहोत ही खास बनाता है। duolingo में आपको छोटे छोटे levels मिलेंगे जिन्हें आपको complete करना होगा अगले level पर जाने के लिए और हर level में आपको कुछ नए words सीखने के लिए मिलेंगे।

और साथ ही इसके हर लेसन में आपको english words बोलने और सुन्ने के लिए भी दिए जाएंगे जिससे कि आपको इंग्लिश words बोलने और सुन्नी की भी practice हो जाएगी

और ये app कितनी बेहतरीन है आप इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते है कि play store पर इसकी user rating 4.7 Star है जो कि काफी बेहतरीन rating है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये app कितना अच्छा है और उसे इसके users द्वारा कितना पसंद किया जाता है।

Duolingo App Features:–

  • Learn English, Chinese, Japanese and more
  • The Fastest way to learn English
  • Speak and Hear the Language
  • Learn New words to improve your vocabulary 
  • Quick, fun bite-sized lessons that work
  • Reading, Speaking, and Listening Lessons
App NameDoulingo
Size14 MB
Downloads100 Million
Rating4.7 Star

3. Enguru – english seekhne wala

enguru Live English Learning for Adults & Kids

Enguru app को सबसे अच्छे इंग्लिश सीखने वाला apps में से एक माना जाता है क्योंकि यह ऐप इंग्लिश बोलना सिखाने ने की Guarantee  देता है। यह ऐप की खास बात यही है की ये इंग्लिश का पूरा Course फ्री में देता है जिसमे आपको vocabulary, English grammar, English Dictionary और Video Classes जैसे कई Features मिलते है और यह ऐप Ads Free भी है।  

इसकी app की नई Update बहुत ही अनोखी आई है जिसमे Enguru ऐप के Premium Plans को Introduce किया गया है। इसमें Cambridge University के बेहतरीन Teachers आपका Online Class लेंगे और एक साथ 8 लोगो का क्लास होगा। जिससे Live English Learning App Enguru में आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश बोलना सीख सकते है। 

और इस ऐप में आप सिर्फ हिंदी से इंग्लिश ही नहीं बल्कि आप कई और भारतीय भाषाओ में English को सिख सकते है जैसे की Gujarati, Marathi, Punjabi, Malayalam, Tamil  और Telugu जैसी कई राष्ट्रीय भाषाओ में अंग्रेजी सीख सकते है। 

Enguru App Features:–

  • Attend live group classes
  • Revise with our daily practice lessons
  • Learn a new topic everyday
  • Join our penguin reading programs
  • Learn English with experts
  • Unlimited live English classes
App NameEnguru
Size68 MB
Downloads10 Million
Rating4.1 Star

4. Busuu: Learn Languages

Bussu english sikhne wala

दोस्तों अगर आप घर बैठे इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यह अब आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा इस ऐप को आप बिना इंटरनेट कनेक्शन की मदद से भी चला सकते हैं इस ऐप में आमतौर पर यूज होने वाले इंग्लिश का सेंटेंस सिखाया जाता है।

दोस्तों इंग्लिश सीखने के लिए Busuu एक बेहतरीन ऐप है, इसमें आपको ग्रामर के साथ साथ स्पेलिंग भी सिखाई जाती है। दोस्तों इस app से इंग्लिश सीखने के लिए दुनिया भर के लोग डाउनलोड करते हैं क्योंकि यह एप offline English learning apps में से एक माना जाता है। इंग्लिश सीखने से जुड़े सवालों को आप हेल्पडेस्क या team@busuu.com पर ईमेल पर मैसेज करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप में आप Live Class, Live Practice भी कर सकते हैं जिससे आप आसानी से कम समय में इंग्लिश सिख जाएंगे। ये एक खतरनाक एप्लीकेशन है जिससे आप प्रोफेशनल इंग्लिश सीख सकते हैं और साथ ही इस एप्प में आप और अलग-अलग भाषा भी सीख सकते हैं।

Busuu App Features:–

  • Learn the language of your choice
  • Award-winning course content
  • supportive community of learners
  • Unique tools designed for better language learning
  • Level up your learning with native language tutors
  • Learn 10+ Language
App NameBusuu
Size 4.4★
Downloads36 MB
Rating 10 Million

5. Namaste English – english bola seekhe

अगर आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश बोलना और पढ़ना सीखने वाला ऐप ढूंढ रहे है तो Namaste English एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप की मदद से आपको English Grammar और रोज़ की बातचीत में काम आने वाली अंग्रेजी सीखने में बहुत मदद मिलेगी।

इस ऐप में आपको तीन Level में आपको इंग्लिश सिखाए जाएगी 1. Beginner Level, 2. Intermediate Level और 3. Advance Level जिससे की यह ऐप पूरी तरह से इंग्लिश सीखने में मदद करेगी।  इस ऐप बहुत सारे ऐसे Features है जो आपको बहुत पसंद आएँगे जैसे की Boat Game, Balloon Game,  Sentence Building और Hindi to English Dictionary जैसी Namaste English App की विशेषताएँ आपको इंग्लिश बोलना और पढ़ना सीखने में बहुत ही मददगार साबित होंगी। 

Namaste English App Features:–

  • Virtual English Teacher
  • English Learning Courses
  • Spoken English practice
  • Learn English easy with the Help of Games
  • Hindi Medium People Practice Spoken English
  • Variety of Grammar Topics
App NameNamaste English
Size15
Downloads4.5 Star
Rating1 Million

6. Babbel – english sikhne ka app

Babbel english sikhne wala app

दोस्तों यदि आप अपना इंग्लिश Vocabulary को और Better करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। Babbel अपने अच्छे और cool फीचर्स की मदद से आपको इंग्लिश सीखने में मदद करता है। Babbel अपने user को Recognition, Sound Picture, Spelling and fill in the blanks के आधार पर इंग्लिश सिखाता है।

दोस्तों इस ऐप में आप इंग्लिश लैंग्वेज सीखने के साथ 14 अलग लैंग्वेज सीख सकते हैं जिनमें Turki, Spanish, Italian etc. Language शामिल है। मार्केट में Effective English सीखने वाला एप्स है because, इसमें आपको बहुत सारे Learning Method मिल जाएंगे। जिससे आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं।

Babbel App को 2012 में लॉन्च कर दिया गया था और इसके user की संख्या बहुत ज्यादा है। PC Magazine के अनुसार Babbel भाषा ऐप उम्मीद से ज्यादा है। यहां पर 96% विद्यार्थी ने बहुत बेहतर स्कोर हासिल किया है।

Babbel App Features:–

  • Learn 14 Different Language 
  • Real life dialogues
  • Variety of learning methods
  • Review exercises to make it stick
  • 60,000+ lessons to boost your language education
  • Holistic Learning Experience
App NameBabbel
Size 4.4★
Downloads30 MB
Rating 50 Million

7. Elsa Speak

Elsa Speak - Learn English Pronunciation
 App

Elsa Speak भी एक english learning app है, अगर आप इंग्लिश बोलने में हिचकिचाते है या आप इंग्लिश बोलते से लड़खड़ा जाते है तो आपके लिए ये app बोहोत मददगार साबित होगा क्योंकि इसमें आपको english बोलने की पूरा तरह से प्रैक्टिस करवाई जाएगी।

वैसे तो ये app पूरी तरह से free नही है इस app को पूरी तरह से acces करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा जिसके बाद आपको इस app में बोहोत ही बेहतरीन तरीके से इंग्लिश बोलना सिखाया जाएगा। लेकिन आप इस app का फ्री limited plan के साथ भी इंग्लिश बोलना सीख सकते है लेकिन इसमें आपको ज्यादा features नही मिलेंगे।

ईस app को playstore से 5 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस app की user rating 4.9 star है जो को बोहोत ज्यादा है दूसरे सभी english learning apps के मुकाबले।

Elsa Speak App Features:–

  • Your personal English language coach
  • Learn English language with the help of AI
  • Learn Grammar, Vocabulary & Pronunciation
  • Exam & Test Preparation
  • Many Languages Supported
  • Easy English learning tools
App NameElsa Speak
Size59 MB
Downloads5 Million
Rating4.9 Star

8. Utter 

Utter english sikhne ka app

दोस्तों ये ऐप भी आपको इंग्लिश सिखाता है यहां पर आपको Live Expert के द्वारा इंग्लिश सिखाया जाता है। आप यहां पर लाइव क्लास चलते हैं जिनमें आप पार्टिसिपेट ले सकते हैं और अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते हैं, दोस्तों ये पूरा कार्य ऑनलाइन होगा।

दोस्तों इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने writing and reading skill को पहले से ज्यादा improve कर सकते हैं। जब कभी आपको चैट करना हो या बातचीत करनी हो तो आप Utter का इस्तेमाल करके बात चीत कर सकते हैं। जब कोई आपको इंग्लिश में चैट करेगा तो आप उसे Utter की मदद से इंग्लिश में Convert कर सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप में आप लोगों से इंग्लिश में बात कर सकते हैं और साथ में चैटिंग भी कर सकते हैं अगर आपको किसी भी तरह का प्रॉब्लम होता है तो आप अपने एक्सपोर्ट से पूछ सकते हैं। इस ऐप में आपको 300 से भी ज्यादा इंग्लिश टॉपिक मिल जाएंगे, अगर आप Beginner है तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

Utter App Features:–

  • Learn English in Live Classroom
  • Learn with Chatbots
  • Ask Your Doubts to Experts
  • 300+ basic, intermediate, and advanced English conversation topics
  • 100+ grammar exercises and tests
  • Improve your vocabulary and pronunciation
App NameUtter
Size 4.8★
Downloads12 MB
Rating 1 Million
Download

9. Cake

cake app se english bolna sikhe

दोस्तों आपको इस ऐप के नाम से ही लग रहा होगा की ये ऐप इंग्लिश सीख सकता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस एप्प का कहना है कि यह आपको 21 दिनों में इंग्लिश सिखा देगा। दोस्तों इस ऐप में आपको short वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं जिसे देखकर आप इंग्लिश सीख सकते हैं इससे आप जल्दी इंग्लिश सीख पाएंगे।

इस ऐप में 21 दिनों का चैलेंज यह होता है कि आपको 10 मिनट तक पढ़ना है और 1 महीने से पहले आप इंग्लिश में स्ट्रांग हो जाएंगे और और उसके बाद चाहे तो आप शार्ट वीडियोस भी देख सकते है, अपनी इंग्लिश को बेहतर करने के लिए।

इस ऐप में आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कन्वर्सेशन भी कर सकते हैं, और इंग्लिश लाइव संपर्क कर सकते हैं, साथ ही में अपना vocabulary को strong कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी word का मतलब नहीं समझ में आ रहा है तो आप उसका वीडियो देख सकते हैं।

Cake App Features:–

  • Structured mini Lessons
  • Short and fun lessons
  • Improve listening & speaking from conversation practices
  • Boost Your loving with quizzes
  • Exclusive premium lessons for subscribers
  • Learn everyday English & Korean from videos
App NameCake
Size 4.7★
Downloads15 MB
Rating 100 Million

10. Memrise Easy Language Learning

memrise se english bole

दोस्तों इंग्लिश सीखने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्प साबित होगा आपके लिए, दोस्तों इसमें आप केवल इंग्लिश ही नहीं बल्कि 17 दूसरे भाषा भी सीख सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह का भाषा सीखने के लिए वीडियो क्लिप्स का ऑप्शन मौजूद है आप वीडियो देखकर भाषा सीख सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि इसमें 50000 से भी ज्यादा वीडियो क्लिप और ऑडियो मौजूद है जो आपको इंग्लिश सीखने में काफी हेल्पफुल साबित होंगी, अगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो आप वीडियो क्लिप्स देखकर अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।

इस app में आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं, अगर आपको इंग्लिश सीखने में या सेंटेंस या Vocabulary में दिक्कत आती है तो आप इंग्लिश में चैटिंग करके इन सब में सुधार ला सकते हैं। साथ ही इसमें 20+ paid courses भी available है। 

Memrise Easy Language App Features:–

  • 1000s of Authentic Language Videos
  • Practice speaking in Scenarios
  • Learn English speaking with AI language partner
  • Learn 23 languages: Spanish, French & more
  • MemBot (conversation partner)
  • Learn English language for work, travel, exams, fun, or even love
App NameMemrise Easy Language Learning 
Size 4.6★
Downloads12 MB
Rating 10 Million

11. Josh Talks

दोस्तों josh talks english सीखने के लिए लाखों लोगों की पहली पसंद है क्योंकि यह app बिल्कुल user friendly है और इसमे english सीखना भी बहुत आसान है।

अगर अपकप कम वक़्त में अच्छी english सीखना है तो आप josh talk का इस्तेमाल कर सकते है इसमे आपका exam भी होता है और अगर अपने अपनी परीक्षा पास करली तो josh talk को तरफ से certificate भी मिलता है।

इसमे आपको english speaking environment मिलेगा जिससे english सीखना और समझना आसान हो जाएगा। josh talks को 50 लाख से भी अधिक बार download किया जा चुका है आप भी नीचे दिए बटन पर click करके इसे download करें।

Josh Talks App Features:–

  • Unlimited practice English speaking
  • Study grammar by simple quizzes
  • Learn languages from experts teachers
  • 90+ lessons to master English
  • Speaking Practice with Real Students
  • Structured Course for All Levels
App NameJosh Talks
Size33 Mb
Rating4.5
Download5 Million+

12. English Learning App

लाखो यूज़र्स का भरोसेमंद यह app जिसका नाम english learning app है यह आपका भी चहिता app बन जायेगा बस आपको इस app को बहुत ध्यान से regularly इस्तेमाल करना है जिससे आप बिना रुके english सिख सकते है।

अगर आप भी english बोलते वक़्त घबरा जाते है या कोई शब्द भूल जाते है तो यह app आपको जरूर download करना चाहिए कक्योंकि इसमें आपको live experts से बात करने का मौका मिलता है जिससे आपका confidence और experience दोनों बढ़ता है।

और अगर आपको grammer में परेशानी आती है या समझ नही आता तो घबराने के कोई ज़रूरत नही यह app आपके grammer को भी सही कर देगा। इसे download करने के लिए बटन पे click करें।

English Learning App Features:–

  • Practice English with live experts
  • Premium app for serious learners only
  • Prepare the assignment
  • Free Vocabulary series
  • Free Video lessons
  • Practice tips from experts
App NameEnglish Learning App
Size29 Mb
Rating4.5
Download1 Million+

13. Learn to Read – Duolingo ABC

Learn to Read – Duolingo ABC

अगर आप अपने बच्चों के लिए English Padhne Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट ऐप साबित हो सकता है क्योंकि इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा बच्चे इंग्लिश सीखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, इस ऐप को 3–8 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है। इस ऐप का हर lesson को इस तरह से design किया गया है जिससे बच्चा खेलते हुए पढ़ाई कर सके।

ये ऐप बिल्कुल फ्री है, चाहे आपका बच्चा pre-K, Preschool, Kindergarten, or 1st grade, में क्यों न हो Duolingo ABC App आपके बच्चे को इंग्लिश सीखने में मदद करेगा, आप इस ऐप का इस्तेमाल कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।

ये ऐप बच्चों के लिए आकर्षक चित्रों से भारी आनंददायक कहानियों के साथ उनके educational journey को प्रेरित करने के लिए है, इस ऐप में किसी भी तरह की ads नहीं है। यहां पर बच्चे आसानी से इंग्लिश पढ़ना और लिखना सीख सकते हैं।

Duolingo ABC App Features:–

  • Effective learning through play
  • Personalized lessons for kids 3–8
  • Stories kids love
  • Learn English in fun way
  • Read with Fun Educational Games
  • Duolingo ABC can be used anytime, anywhere
App NameDuolingo ABC
Size 115 MB
Rating4.3★
Downloads10 Lakh+

14. ABA English – Learn English

इस ऐप में आपको Experts teacher से इंग्लिश सीखने का मौका मिलेगा, क्यूंकि इसमें online class की सुविधा उपलब्ध है यहां पर आपको इंग्लिश के साथ Grammar भी पढ़ाया जाएगा, इस ऐप में रोजाना live online classes चलते हैं जहां पर आप English speaking की प्रैक्टिस कर सकते हैं, अपने conversation skills को improve कर सकते हैं।

यहां पर पढ़ाई के साथ टेस्ट भी कराई जाती है जहां पर आपको Official ABA English की तरफ से certificate दिया जाता है, अगर आप यहां पर शुरुआत से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यहां पर आपको हजारों exercise मिल जाएंगे जिससे आप अपने इंग्लिश को boost कर पाएंगे।

यहां पर advance english learners के लिए complex English grammar और कई अलग-अलग तरह के lessons सिखाए जाते हैं, यहां पर आप अपना गोल सेट कर सकते हैं और अपने routine के हिसाब से practice कर सकते हैं, अगर आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप और अच्छा इंग्लिश सिख सकते है।

ABA English App Features:–

  • Live Classes with expert teachers
  • Thousands Of Exercises for Practice 
  • Practice With Microlessons
  • English Level Test A1 TO C1
  • Speak In Live Group Classes
  • Get an Official ABA English Certificate
App NameABA English
Size 43 MB
Rating4.2★
Downloads1 Crore+

15. Learn English. Speak English

Learn English. Speak English

इस ऐप से English सीखना बहुत आसान है, यहां पर आपको Daily New Lessons दिए जाते हैं जिन्हे पूरा करके आप अपना English Practice कर सकते हैं, इसमें आप एंजॉय करते हुए vocabulary, grammar and pronunciation सिख जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा क्यूंकि यहां पर आप अपने friends या family के साथ इंग्लिश सिख सकते हैं।

इसमें Leaderboard का भी फीचर दिया गया है जहां पर आप देख सकते हैं कि आपका दोस्त किस तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं और उनका स्कोर क्या है, इसमें आप Conversation सिख सकते हैं जिससे आप किसी से इंग्लिश में बात कर पाएंगे या फिर आप इसी अप में किसी से Conversation कर सकते हैं।

Learn English. Speak English App Features:–

  • Learn 33 different languages
  • Practice conversation
  • New Lessons Daily
  • Achieve Fluency fast
  • 1000 interactive lesson
  • Learn with family and friends
App NameLearn English. Speak English
Size 45 MB
Rating4.2★
Downloads10 Lakh+

FAQs

इंग्लिश सीखने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप Duolingo और josh talks है

मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो मैं क्या करूं?

अंग्रेज़ी सीखने के लिए आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

क्या इंग्लिश सीखने के लिए कोई फ्री ऐप है?

इंग्लिश सीखने का फ्री और सबसे अच्छा ऐप duolingo है जो आपको बिल्कुल फ्री में english सिखाता है

english sikhne wala app

इंग्लिश सीखने वाला ऐप आपको बहुत सारे मिलेंगे लेकिन duolingo उनमे सबसे अच्छा english seekhne wala app है, जिसका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है।

Final Words

तो ये था आज का Article जिसमे मैंने आपको बताया best english sikhne wala apps के बारे में जिनकी मदद से आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में इंग्लिश बोलना सीख सकते है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है।

और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे जो इंग्लिश सीखना चाहते है और आप कमेंट में ये भी बता सकते है कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

7 COMMENTS

  1. Mene Enguru live learning app install kiya but isme live classes ke liye fees….. means ye app free nhi h isme fees lgti h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here