अगर आप online shopping करना पसंद करते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको India के Best 5 online shopping karne wala apps download के बारे मे बताने हूँ तो अगर आप online मोबाइल खरीदना चाहते है या ऑनलाइन सामान खरीदने वाला apps की तलाश कर रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यहा मैं आपको जो apps बताने वाला हूँ आपको वो बोहोत पसंद आएंगे क्योंकी इन apps की मदद से online shopping करने पर आपको रिटेलर्स कूपन और कई बार ढेर सारे अच्छे अच्छे Offers भी मिलेंगे। और कई सारे sell पर तो 100% cash back या discount भी मिलता है।

Shopping karne wala apps

इसी लिए आजकल कई सारे लोग इस technology की दुनीया में दूर दुकान पर जाकर shopping करने के वजाए अपने smartphone की मदद से अपने घर बैठे या फिर किसी भी जगह पर से अपनी हर पसंदीदा product को india के सबसे अच्छे online shopping apps पर से Order कर सकते है और उन्हें न पसंद आने पर उस product को बड़ी आसानी से return भी कर सकते है जिसका उन्हें कई extra charge भी pay नहीं करना पड़ता है। 

अगर आप भी online shopping करके इसके benefits लेना चाहते है तो नीचे बताए गए apps का आप इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि ये सबसे best और india के सबसे भरोसेमंद shopping करने वाला apps है।

Online Shopping Karne Wala Apps Download

पिछले कुछ सालो से india के अंदर e-commerce sites का लगातार बढ़ावा होता जा रहा है जिस वजह से india के अंदर ज्यादातर लोग आज कल online shopping करने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है। जिसका मुख्य कारण india के अंदर smartphone आना और india की Biggest company रिलाइंस के द्वारा 4G jio सिम की उपलब्धि करना है। जिसकी वजह से आज हर कोई User किसी भी वक़्त internet के माध्यम से जुड़ा रहता है और internet की मदद से मार्किट में आने वाली हर नयी shopping app से मिलने वाले लाभ और गेरलाभ से वाकिफ रहते है। 

तो चलिए जानते best online shopping apps के बारे में जो India में सबसे famous और भरोसेमंद है और उनसे आप mobile खरीद सकते है या laptop खरीद सकते है या अपनी जरूरत की किसी भी सामान को आप खरीद सकते है इन apps की मदद से।

1. Amazon

Amazon Shopping app

सबसे पहले आता है दुनीया का सबसे बेहतरीन और 100 % भरोसे मंद e-commerce platform “Amazon“ जो india में खाफी हदतक मशहुर app है इस online shopping app का  इस्तेमाल india के अंदर 60% से भी अधिक लोग अपनी जीवन निर्वाह की चीज या फिर health, cosmetic, clothes, sports, stationery  और electronics साधन सामग्री जैसी इतियादी चीजे खरीदने के लिए करते है। इसीलिए india के अंदर सबसे पसंगीता online shopping platform “Amazon“ है।

हाल ही के समय में Amazon ही एक मात्र ऐसा e-commerce platform है जो 20 cr से भी अधिक अच्छी Quality के product को india के अंदर Door to Door supply करता है। अगर हम Amazon के features की बात करे तो Order किये हुए किसीभी product को आप अपने Smartphone के ज़रिये बहोत ही आसानी से Track कर सकते है और जब भी चाहे तब उस Order को cancel कर सकते है। इसलिए Amazon किसी भी user के लिए एक अच्छा और आसान online shopping app है।

2. Flipkart

Flipkart shopping karne wala

india के अंदर online shopping करने के लिए दूसरा सबसे बहतरीन platform “Flipkart” है जो Amazon के आने से अब तक india का best shopping platform माना जाता था जिसे online shopping का सर्वोच राजा भी कहा जाता था और आज भी यह app के अंदर 70% से भी जियादा product seling के लिए अलग अलग category में available रहते है। जो इस online shopping app की सबसे खास बात है।

कई सारे एसे brand है जिन्होने flipkart के साथ Contract Sign किया है और उनके सभी product सिर्फ और सिर्फ आपको flipkart पर ही देखेने को मिलेगे और वही से ही आप उसे खरीद सकेगे। flipkart के अंदर भी आपको Amazon की तरह ही कुछ Feature देखने को मिलते है जिसे आप अपना Order किया हुवा सामान कहा तक पहुचा है और कब आपको deliver होंगा वह जान सकते है।

flipkart की रेटिंग google play store पर 4.4 स्टार है जो की हर customer के द्वारा दी जाती है और अबतक इस app को 100 milion से भी ज्यादा लोगो ने download किया हुआ है इसलिए अगर आप online खरीदी करने के लिए flipkart की एप्लीकेशन को अपने phone में download कर सकते है।

3. Ebay

Ebay app

eBay  दुनीया की सबसे अच्छी और लोकप्रिय e-commerce website मे से एक है। इस app के अंदर किसीभी product को आप आसानी से खोज सकते है और आप अपनी पसंद के मुताबिक product को filter कर सकते है।

eBay एक मात्र ऐसी website है जिसने सबसे पहले product की Branding था और आज भी eBay online shopping app और ब्रांडिंग में सबसे आगे निकल कर ज्यादा से ज्यादा production करती है। इसलिए eBay की मदद से सभी customer अपनी पसंद और अपने दाम के मुतबिक मिलने वाली product को आसानी से खरीद सकते है।

4. Paytm Mall

Paytm mall shopping karne wala

PayTM Mall यह एक मात्र ऐसा online shopping app है जो खरीदी पर 95% तक का cashback देता है। यह app अपनी cashback की सुविधा की वजह से ही दिन प्रतिदिन popular होता जा रहा है. क्योंकि आप paytm mall app की मदद से सभी तरह के online recharge & pay bills, Bank transaction, pay insurance, travel &  shopping तक सबकुछ कर सकते है जिनमे आपको अच्छा खासा cashback वापिस मिल जाता है।

मेरे मुताबिक online shopping करने के लिए paytm Mall सबसे आसान और एक बहतरीन एप्लीकेशन है।

5. Aliexpress

Ali Express

Aliexpress एक मात्र ऐसा app हे जिसकी मदद से आप दुनिया भर मे होने वाले किसी भी उत्पादक के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है। क्योंकि आपको तो पता ही है की india के अंदर कई सारे app और brand को launch करने के लिए हमारी government हमें right नहीं देती है। इसलिए हमें Aliexpress app की मदद से उन सब चीज़ों के बारे मे जानकारी आसानी से मिल सकती है इस app पर कई सारे निर्माता ने अपना स्टोर भी बना रखा है।

Aliexpress दूसरे online shopping करने वाला app के मुकाबले थोड़ा कम इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इस app की मदद से product दूसरे app की तुलना में deliver होने में थोड़ा ज्यादा समय लेता है। लेकिन इस app की खास बात यह है की ये दूसरे app के मुकाबले 3 गुना ज्यादा production करता है। इसलिए आप Aliexpress से जितने ज्यादा product online खरीदना चाहे खरीद सकते है जिसमे आपको कुछ मुनाफा भी मिलता है।

एक साथ बहोत सारे product खरीदने के लिए Aliexpress ऐक best shopping करने वाला app है। जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी ज़रूर पढ़े

तो ये था आज का article जिसमे मैन आपको बताया कि online shopping कराने वाला apps कौन सा है। और अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है।

और ऐसे ही Android Apps की जानकारी से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram चैनल India Ka Best को ज़रूर जॉइन करे वहाँ आपको ऐसे ही जानकारियां मिलती रहेगी।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here