अगर आपको hotel book करना है और आपको समझ नहीं आ रहा के Hotel book करने के लिए कोनसा App इस्तेमाल करें तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।आज में आपको बताने वाला हु Hotel book करने वाला Apps के बारे में जिससे आप कम और सबसे सस्ते दाम में Hotel book कर सकेंगे।

दोस्तों जैसा कि हम जानते ही है अभी के समय में हम कहीं घूमने जाते है या कोई Business से related काम पर जाते है और हमें एक दिन से ज़्यादा का वक़्त लगता है और हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं होता और हमें रात बिताने में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।

Hotel Book करने वाला Apps

ऐसे में दोस्तों हमारे पास इसका एक शानदार उपाय है अगर हमे कहीं जाना है तो हम कहीं जाने से पहले या बाद में हम अपने आस पास के बगल वाले hotel को hotel book करने वाले Application की मदद से book कर ले।online hotel book करना बहुत आसान है बस आपको Online hotel book करने वाला Apps के बारे में जानना होगा और online hotel book करने के लिए कोनसा App अच्छा है और कोनसे App से हम कम दाम में Hotel book कर सकें।

दोस्तों online hotel book करने से हमें बहुत फायदे है जैसे अगर हमें अचानक कहीं ज़रूरी काम से बाहर जाना पड़ा और हमारे पास वहां रहने के लिए कोई घर या कोई सुविधा न हो तब हम अपने mobile से बस 5 मिनट में Hotel book कर सकते है।या दोस्तों अगर हमें कभी अपने शहर से बाहर किसी Doctor के पास जाना पड़े और हमें वहां एक दिन से ज़्यादा का वक़्त लगता है तब भी हम online hotel book कर सकते है।

Best Hotel Book करने वाला Apps

दोस्तों आज में आपको 5 बेस्ट Apps के बारे में बताने वाला हु जिससे आप बिना किसी परेशानी के hotel book कर सकेंगे।तो चलिए दोस्तों बिना कोई वक़्त गवाय जानते है Hotel book करने वाला apps के बारे में।

1.Trivago

दोस्तों hotel booking के मामले में सबसे अच्छा और Famous App है trivago! इस App की मदद से आप कम दाम में अपने पसंद का hotel book कर सकते है और अपने पैसों की बचत कर सकते है।

Trivago से आप अपने शहर के सभी Hotels के दाम Compare करके सबसे अच्छा और सबसे कम दाम वाला Hotel book कर सकते है।दोस्तों Trivago की सबसे अच्छी खासियत है कि trivago से आप अपने देश के बाहर के भी hotels को Compare करके book कर सकते है।

दोस्तों इस Application को अभी तक 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है और ये App काफी ज्यादा पुराना app है।इसे करीब 11 साल पहले Launch किया गया था।

इस Application को Trivago द्वारा 3 दिसंबर 2010 को Release किया गया था।इसे आप Google Play Store से Free में download कर सकते है।

App NameTrivago
Size 13 Mb
Download50 Million+
Rating4.4*

2.Booking.com

दोस्तों Booking.com एक बेहतरीन और बहुत फेमस Hotel Book करने वाला Apps है।इस Application को 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है।इसमें आपको बहुत शानदार फीचर्स भी मिलते है।इस App की मदद से आप Flight Book कर सकते है और भाड़े पर गाड़ी भी ले सकते है।इसमें आपको Hotel book करने के लिए कोई Extra Charges नहीं लगता और Booking Cancel करने पर भी कोई extra charge नही लगता है।इसमें आप बिना किसी परेशानी के hotel book कर सकते हैं।

इस Application को Booking.com द्वारा 4 फरवरी 2011 को Release किया गया था।इसे आप Google Play Store से फ्री में Download लर सकते है।

App NameBooking.com
Size 32 Mb
Download100 Million+
Rating4.7*

3.MakeMyTrip

दोस्तों Make my trip भी एक शानदार Hotel Book करने वाला app है।अगर आप अपने अगले trip के लिए hotel book करना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं।दोस्तों Make My Trip से आप Hotels के साथ ही Train,bus और Flight का टिकट भी Book कर सकते है।इसमें आप अपने Train का live location भी देख सकते है और ट्रेन नंबर से सीट availability भी चेक कर सकते है।

दोस्तो Make My trip में आप अपने Holiday के लिए पहले से ही hotel Book करके रख सकते है और इसमें भी आपको Hotels के Price Compare करने का Feature मिलता है जिससे आप Hotels के Price compare करके सबसे सस्ता और सबसे अच्छा Hotel book कर सकते है।

इस Application को Makemytrip.com द्वारा 17 अप्रैल 2012 को Release किया गया था।इसे आप Google Play Store से Free में download कर सकते है।

App NameMakemytrip
Size 38 Mb
Download50 Million+
Rating4.4*

4.Goibibo Travel

दोस्तों Goibibo से भी आप Hotel Book कर सकते है।इसमें आपको बहुत कमाल के features मिलते है।इस Application की मदद से आप Hotels, Buses,Trains और Flight के Tickets भी बुक कर सकते है।दोस्तों इसमें आप ₹0 में अपना Room reserve कर सकते है और जब चाहे उसे बिना किसी extra चार्ज Cancel भी कर सकते है।

दोस्तों Goibibo से अगर आप पहली बार Hotel बुक करते है तो आपको ढेर सारे Exclusive offers भी मिल जाएंगे।इस Application को अभी तक 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है और काफी बढ़िया रेटिंग्स भी दी है।

इस Application को Goibibo द्वारा 21 मई 2012 को release किया गया था।इसे आप Google Play Store से फ्री में Download कर सकते  है।

App NameGoibibo
Size 30 Mb
Download50 Million+
Rating4.4*

ये जानकारी भी जरूर पढ़े

5.Yatra 

दोस्तों Yatra एक काफी पुराना Hotel Book करने वाला App है।इसमें आपको ढेर सारे बेहतरीन features मिल जाते है।इसमें आप Hotel book से लेकर Bus, flight, cab और ट्रेन भी Book कर सकते है।दोस्तों इसमें आपको बस जिस शहर में आपको रूम चाहिए उस शहर का नाम या Aria डालना है और आपके सामने ढेर सारे Hotels के नाम जाएंगे और आप उन सबको Compare करके अपने पसन्द का होटल बुक कर सकते है।

दोस्तों इस Application को Yatra.com द्वारा 26 सितंबर 2013 को लांच किया गया था।इसे आप Google Play Store से या नीचे दिए बटन से Free में डाउनलोड कर सकते है।

App NameYatra
Size 25 Mb
Download10 Million+
Rating4.2*

6.OYO

दोस्तों Oyo भी एक शानदार Hotel Book करने वाला App है और यह काफी फेमस भी है।इस Application को 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।इसमें आप बिना किसी परेशानी के Hotel book कर सकते है।इसमें भी आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलता है।इसमें आपको काफी अच्छे discounts भी मिलते है जिससे आपके पैसों की भी बचत होगी।दोस्तों Oyo को अभी तक India, Indonesia, Malaysia, UAE, USA, Saudi Arabia, Nepal, China, UK, Philippines, Thailand और भी बहुत सारे देशों में इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।

इस Application को OYO द्वारा 21 अप्रैल 2015 को release किया गया था।इसे आप Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

App NameOYO
Size 16 Mb
Download50 Million+
Rating4.2*

Final Words

तो ये था आज का Article जिसमे मैंने आपको बताया Hotel Book karne wala apps download करने के बारे में जिनसे आप Hotel book कर सकते है।

अगर आपको Hotel Book करना है तो आप ऊपर बताए गए Apps की मदद से बोहोत ही आसानी से Hotel Book कर सकते है और मुझे उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Hotel Book करने आ गया होगा।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है और आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप वो भी comment करके बात सकते है। और ऐसी ही Android Apps और Internet से जुड़ी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को भी जरूर join करे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here