आगरा आप इंग्लिश तो हिंदी में करने वाला apps की तलाश कर फाहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको कुछ सबसे अच्छे English ko hindi me karne wala apps download करने के बारे में बताने वाला हूँ।
जैसा कि आप सभी जानते अभी के समय से इंग्लिश आना कितना जरूरी है, बिना इंग्लिश के आप आज कुछ भी नही कर सकते और यही कारण है कि मैं इंग्लिश सीखने के ऊपर 2 आर्टिकल पहले ही लिख चुका है। इंग्लिश कैसे सीखें और इंग्लिश सीखने वाला apps आप इन्हें भी जरूर पढ़ें।
लेकिन इस आर्टिकल में हम इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने के apps के बारे में बात करने वाले है जिनकी मदद से आप किसी भी इंग्लिश सेंटेंस या word को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है कुछ ही सेकंडों में।
English Ko Hindi Translate Karne Wala Apps
यहां मैं आपको 6 सबसे अच्छे इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने वाला अप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप किसी भी समय किसी भी इंग्लिश वर्ड या सेंटेंस को हिंदी में ट्रांसलेट कर पाएंगे।
1. Google Translate
गूगल ट्रांसलेट के बारे में आपने पहले कभी सुना भी होगा क्योंकि जब इंग्लिश को हिंदी करने के लिए किसी भी तरह का app या tool नही हुआ करता था तब लोग इसी tool का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन अब इसका Android App भी आ चुका है।
इस app की मदद से आप बोहोत ही आसानी से इंग्लिश को हिंदी या फिर हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है, ये app बिल्कुल फ्री है और दूसरे सभी apps के मुकाबले सबसे अच्छे तरीके से काम करता है।
इस app से इंग्लिश को हिंदी करने के लिए सबसे पहले आपको इस app को ओपन कर आ होगा और एक तरफ English सेलेक्ट करना होगा और दूसरी तरफ Hindi और उसके नीचे आपको इंग्लिश word लिखना होगा और उसका हिंदी अनुवाद आपको मिल जाएगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
और अगर आप हिंदी को इंग्लिश में करना चाहते है तो बस आप ऊपर में पहले में हिंदी और दूसरे में इंग्लिश सेलेक्ट करना होगा और बाकी प्रोसेस बिल्कुल same रहेगी। और इसके अलावा आपको इस app में और भी बोहोत से features है जैसे आप किसी भी फ़ोटो के text को ट्रांसलेट करके देख सकते है या आप इसमे voice translate भी कर सकते है।
2. Hi translate
Hi Translate बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि ये app 2020 में release हुआ था और इतनी जल्दी इस app को 50 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस app के इतना पॉपुलर होने का कारण ये भी है कि इस app में आपको बहुत कमाल के features देखने को मिलते है और इस app का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, इसे आप ऑनलाइन और offline दोनों तरीको से इस्तेमाल कर सकते है।
इस app का सबसे कमाल का फीचर ये है कि इसमे आपको float ट्रांसलेशन का फीचर मिलता है यानी अगर आप whatsapp पर chatting कर रहे है या फिर किसी app में कुछ पढ़ रहे है और उसमेंसे आपको कुछ ट्रांसलेट करना है तो आपको उसके लिए text copy करके उसे app में जाकर paste करने की जरूरत बिल्कुल भी नही है आप उसे डायरेक्ट अपने ट्रांसलेट कर पाएंगे।
इसके साथ आपको text translation, image translation, voice translation और offline translation जैसे सभी तरह के features भी मिलेंगे।
3. All Language Translator
इस आप का नाम All Language translator है और सच मे भी ये अप्प लगभग हर तरह की भाषा को ट्रांसलेट कर सकता है बड़े ही आसानी से, इस app से आप 100 से भी ज्यादा भाषाओ को ट्रांसलेट कर सकते है एयर इस app का इस्तेमाल करना भी बोहोत आसान है।
और इसके अलावा आपको इसमे लाइव ट्रांसलेट, इमेज ट्रांसलेट और वॉइस ट्रांसलेट जैसे कमाल के फीचर्स भी मिलेंगी और इसके अलावा इसमें आपको करेंसी कनवर्टर और कंट्री डिटेल्स जैसे फीचर्स के साथ ऑनलाइन डिक्शनरी भी मिलेगी।
इस अप्प को प्लेस्टोर से अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प की रेटिंग 4.4 star है इसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है
4. Yandex Translate
Yandex translate काफी पुराना और बेहतरीन लैंग्वेज ट्रांसलेटर app है जिसकी मदद से आप बोहोत english को हिंदी और हिंदी को इंग्लिश कर सकते है।
यह काफी बेहतरीन app है और इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप इसमे languages download करके इस app को offline भी इस्तेमाल कर सकते है, मतलब इंटरनेट के भी आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप इस app को offline में सिर्फ एक dictionary की तरह इस्तेमाल करें यानी सिर्फ words translate करने के लिए, क्योंकि offline में यह app sentences को अच्छे से ट्रांसलेट नहीं कर पाता है। हालांकि की इंटरनेट होने पर आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी इस app का इस्तेमाल करने में।
इसके अलावा आपको इसमें कई और बेहतरीन features भी मिलेंगे जैसे आप अगर टाइप नही करना चाहते तो इसमें आपको voice typing का option भी मिलेगा और आप इस app से किसी भी इमेज में लिखे text को भी translate कर सकते है। और आप चाहे तो इसमें आप अपने translated words या sentences को डाउनलोड करके भी रख सकते है।
5. Hi dictionary
हाए डिक्शनरी अप्प बोहोत ही पॉपुलर अप्प है जो दिसंबर 2017 में प्लेस्टोर पर आया था और इसे अभी तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका। इस अप्प का इंटरफ़ेस बोहोत ही सिंपल है जिसके कारण इस एप्प को बोहोत पसंद किया जाता है।
बात करे इस एप्प के फीचर्स की तो आपको इसमे ऑनलाइन डिक्शनरी और ऑफलिने डिक्शनरी जैसे फीचर्स मिलेंगे और साथ ही इसमें आपको ऑनलाइन लैंग्वेज ट्रांसलेटर टूल भी मिलेगा जिसका मदद से आप हिंदी को इंग्लिश में और इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर पाएंगे।
इसमे आप 50 से ज्यादा भाषाओ में ट्रांसलेट कर सकते है यानी आपको किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करना हो आप इससे बड़े ही आसानी से कर पाएंगे।
6. Hindi English Translator
ये भी एक काफी बेहतरीन हिंदी को इंग्लिश ट्रांसलेट करने वाला app है जिसकी मदद से आप बहोत आसानी से किसी भी हिंदी वर्ड या सेंटेंस का इंग्लिश जान सकते है।
ये काफी सिंपल सा app है जिसकी जिसका इस्तेमाल करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नही आएगी। क्योंकि इसका इंटरफ़ेस का काफी सिंपल सा है इसीलिए इसमे आपको कुछ ज्यादा फीचर्स भी नही मिलेंगे।
इस app को गूगल प्ले स्टोर से 5 million से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इसकी यूजर रेटिंग 4.5 स्टार है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है जिससे पता चलता है इस एप्प के यूज़र्स इसे कितना ज्यादा पसंद करते है।
- ये जानकारी भी जरूर पढ़ें
- फ्री में अपना एंड्राइड App कैसे बनाए
- Photo & Video lock करने वाला Apps
- Bank Balance चेक करने वाला Apps
- मोबाइल का कचरा साफ करने वाला App
Final Words
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको बताया english ko hindi me translate karne wala apps के बारे में, और मुझे उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा।
हिंदी को इंग्लिश में करने वाला अप्प्स की तलाश अब आपको नही करना पड़ेगी इसे पढ़ने के बाद, इसी तरह के जानकारियो के जुड़े रहने के लिए आप हमारे telegram चैनल India Ka Best को जॉइन कर सकते है, और आपका कोई सावला है तो आप कमेंट करके पूछ सकते, हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।