• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / क्या है ? / ATM का पूरा नाम क्या है?
क्या है ?

ATM का पूरा नाम क्या है?

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

ATM का इस्तेमाल तो सबलोग अपने रोजमर्रा के कामों में कर रहे होंगे, ATM का इस्तेमाल करके कभी पैसा निकालना होता है या कभी किसी को पैसा भेजना पड़ता है इन सभी में ATM की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास किसी भी बैंक का खाता है तो आपके पास ATM जरूर होगा और ऐसे में अगर आप ATM से पैसा निकालने जाते होंगे तो आपने कभी यह जरूर सोचा होगा कि ATM का फुल फॉर्म क्या होता है यानी कि ATM का पूरा नाम क्या है?

ATM का पूरा नाम क्या है या ATM का full form क्या होता है ये सवाल अक्सर Competitive exam में पूछा जाता है, और वहीं lack of right knowledge की वजह से स्टूडेंट्स मात खा जाते हैं और इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं इस पोस्ट में हम आपको ATM का फुल फॉर्म और ATM से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, हम लोग ATM का full from Any Time Money होता होगा यही जानते हैं लेकिन यह full form गलत है, आज हम ATM का फुल फॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

ATM को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि कनाडा में ATM को ABM (Automatic Banking Machine) के नाम से जाना जाता है, और भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे Cash Point, Cash Machine, Mini Bank और Hole in the world के नाम से जाना जाता है।

इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि ATM का पूरा नाम क्या है? और एटीएम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे जिससे आगे आपको किसी भी सवाल को लेकर टेंशन नहीं होगी, तो चलिए शुरू करते हैं।

ATM ka pura naam kya hai

अनुक्रम

  • ATM का पूरा नाम क्या है?
  • ATM के दूसरे full form
  • ATM क्या है?
  • ATM का full form in हिंदी
  • ATM के Parts (Parts of ATM)
  • Input Device
  • Output Device 
  • ATM कैसे काम करता है?
  • ATM के प्रकार (Types of ATM)
  • ATM के बारे में कुछ रोचक जानकारियां:–
  • FAQs
  • ATM को हिंदी में क्या कहते हैं?
  • ATM का मतलब क्या होता है?
  • भारत में एटीएम शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा है?
  • भारत में सबसे ज़्यादा ATM कोनसे बैंक के है?
  • आज आपने क्या सीखा

ATM का पूरा नाम क्या है?

ATM का full form यानी की ATM का पूरा नाम ‘‘Automated Teller Machine’’ है।

  • M– Machine
  • A – Automated
  • T – Teller

अगर अच्छे से इसके नाम को कलेक्शन करें तो हम पाएंगे:–

ATM के दूसरे full form

अब मैं आपको ATM के अन्य फुल फॉर्म के बारे में बताऊंगा जो कि नीचे दिए गए हैं –

  1. (ATM) Air traffic management (Aviation Terminologies)
  2. Asynchronous Transfer Mode (I.T. Sector में) ये एक तरह का टेलीकम्युनिकेशन कांसेप्ट होता है जिसे ANSI और ITU के द्वारा define किया गया है।
  3. Association of Teachers of Mathematics (ये UK की Non-profit organization और registered charity है)
  4. Angkatan Tentera Malaysia
  5. Altamira Airport यह एक Airport है जो की Altamira, Brazil में स्तिथ है।

ATM क्या है?

अगर मैं आपको ATM क्या है? के बारे में बताऊं तो एटीएम एक प्रकार का टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस है जिसका इस्तेमाल फाइनेंशियल लेनदेन जैसे कि नगद, जमा, फंड ट्रांसफर और भी बैंक से जुड़ी किसी भी समय किसी भी तरह के लेनदेन के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जाता है और यह Banking Process को पूरी तरह से आसान कर देता है क्योंकि यह machine पूरी तरह से automatic होती है जिससे बैंक के कर्मचारियों के साथ बातचीत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

ATM User एक विशेष तरह के प्लास्टिक से बनाए गए एटीएम के माध्यम से अपने अकाउंट तक पहुंचते हैं और एटीएम कार्ड के ऊपर एक magnetic strip पर यूजर के detail के साथ encode भी मौजूद रहता है।

Strip पर एक identification code होता है जो बैंक के Central Computer पर Modem द्वारा Dispatched होता है, user अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए अपने खाते से पैसा ट्रांसफर या पैसा पाने के लिए कार्ड को ATM मशीन में डालते हैं।

ATM का full form in हिंदी

दोस्तों क्या आपको पता है ATM का हिंदी में पूरा नाम क्या है? अगर नही तो आइए में आपको बताता हूं

ATM को हिंदी में “स्वचालित गणक मशीन” कहते है।

ATM के Parts (Parts of ATM)

ATM के दो part से जो user को बहुत आसानी से इसका उपयोग करने में सहायता करता है।

  1. Input Device
  2. Output Device

Input Device

Card Reader:– Card Reader, आपके ATM card की डाटा को यानी आपके खाता की जानकारी को पढ़ता है, अगर आपने कभी गौर किया होगा तो आपने अपने ATM card के पीछे Magnetic Strip पाया होगा तुम्हें आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उसी Magnetic Strip से Card Reader आपके ATM कार्ड के डाटा को पड़ता है जो कि उस Magnetic Strip पर संग्रहित होता है।

Keypad:– Keypad आपको अन्य सुविधा जैसे की PIN डालना, आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं, clear, enter, etc. करने की अनुमति देता है।

Output Device 

Screen:– screen का इस्तेमाल खाता से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है जिसमें खाता धारक का नाम कितना पैसा है यह सब दिखाया जाता है और आप जो लेनदेन कर रहे हैं उसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको जिन कामों को करने की आवश्यकता होती है।

Speaker:– ज्यादातर ATM में स्पीकर मौजूद होता है जब कभी भी आप लेनदेन करते हैं तो उस में लगाए गए स्पीकर से आपको audio feedback प्रदान किया जाता है।

Cash Dispenser:– इसे आप ATM का सबसे महत्वपूर्ण output device या part कह सकते हैं, क्योंकि जब भी आप एटीएम से पैसा निकालते हैं तो इसी Cash Dispenser की मदद से निकलता है।

Receipt Printer:– ये जब आप पैसा निकालते हैं तो यह आपके लेनदेन से संबंधित एक ही रसीद आपको प्रदान करता है जिसमें राशि, शेष राशि, दिनांक, समय, स्थान आदि रहते हैं।

ATM कैसे काम करता है?

ATM का काम का शुरू करने के लिए जाने की ATM का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ATM में अपना ATM card डालना पड़ेगा और कुछ मशीनें ऐसे होते हैं जिसमें आपको कार्ड को drop करना पड़ता है और कुछ मशीनें तो card swipe का भी विकल्प प्रदान करती है, और जैसे कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि ATM कार्ड में एक magnetic strip होता है जिसमे आपके अकाउंट का Description और अन्य सुरक्षा की जानकारी होती है।

जब आप एटीएम मशीन में अपना card drop या swipe करते हैं तो ATM मशीन को आपके कार्ड का डिटेल मिल जाता है उसके बाद वह आपसे पिन मांगती है और जब आप उसमें अपना सही पिन डालते हैं तो उसके बाद सक्सेसफुल Authentication के बाद मशीन आपको transaction की permission देती है।

ATM के प्रकार (Types of ATM)

अभी तक मैंने आपको ATM से जुड़े कुछ जानकारियां दी है अब मैं आपको ATM के प्रकार के बारे में बताऊंगा तो चलिए ATM के प्रकारों के बारे में जानते हैं:–

Online ATM:– इस प्रकार के ATM bank के database 24 hour जुड़ा रहता है। आप अपने खाते में उपलब्ध शेष राशि से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं।

Offline ATM:– यह बैंक के डेटाबेस से जुड़ा हुआ नहीं रहता है, अगर आपके खाते में आवश्यक राशि नहीं है तो आप इसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको bank के तरफ से जुर्माना लगाया जा सकता है।

On Site ATM:– Bank Premises के अंदर के एटीएम को On Site ATM के नाम से जाना जाता है।

Off Site ATM:– Bank Premises के अंदर अलग-अलग स्थानों पर मौजूद ATM को Off Site ATM के नाम से जाना जाता है।

White Label ATM:– जो ATM Non-Banking Financial Companies के तरफ से स्थापित किया जाता है उसको White Label ATM कहा जाता है।

Yellow Label ATM:– E-Commerce reasons के लिए प्रदान किए गए एटीएम को Yellow Label ATM कहा जाता है।

Brown Label ATM:– इस तरह के ATM के hardware और एटीएम मशीन के strip पर एक service provider का ownership होता है उसी को Brown Label ATM कहा जाता है।

Orange Label ATM:– Share Transaction के लिए प्रदान किए गए ATM को Orange Label ATM कहते हैं।

Pink Label ATM:– इस ATM का इस्तेमाल केवल महिलाएं कर सकते हैं क्योंकि Pink Label ATM केवल महिलाओं के लिए प्रदान किया जाता है।

Green Label ATM:– जो भी कृषि लेन देन होते हैं उसी के Pink Label ATM provide किया जाता है।

ATM के बारे में कुछ रोचक जानकारियां:–

तो चलिए अब हम जानते हैं ATM के बारे में कुछ रोचक जानकारियां जिससे आपको जानकर काफी मजा आएगा:–

  • ATM के आविष्कारक जॉन शेफर्ड बैरोन थे।
  • जॉन शेफर्ड बैरोन ने सोचा था कि एटीएम का  डिजिट का रखा जाए लेकिन 6 डिजिट का पिन उनकी पत्नी को याद रखने में दिक्कत हो रही थी इसलिए उन्होंने इसका पिन 4 डिजिट का रख दिया था।
  • दुनिया का सबसे पहला Floating ATM भारतीय स्टेट बैंक जो कि kerla में स्थित है।
  • दुनिया का सबसे पहला ATM 27 जून 1967 में लंदन में स्थापित किया गया था।
  • भारत का सबसे पहला एटीएम साल 1987 में HSBC हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन के द्वारा स्थापित किया गया था।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ATM से सबसे पहले पैसे निकलने वाले व्यक्ति जो कि प्रसिद्ध कॉमेडी एक्टर रेग वर्नी थे।
  • Romania में जो कि यूरोपीय देश है, आपको यह जानकर हैरानी होगी की वहां पर कोई भी व्यक्ति बिना एटीएम से पैसा निकाल सकता है।
  • ब्राजील में बायोमेट्रिक एटीएम का उपयोग किया जाता है आपको बायोमेट्रिक के नाम से ही पता चल रहा होगा कि किसी भी व्यक्ति को ATM से पैसा निकालने से पहले अपने उंगलियों को स्कैन करना पड़ता है।

FAQs

ATM को हिंदी में क्या कहते हैं?

ATM को हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहते है।

ATM का मतलब क्या होता है?

ATM एक प्रकार का टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस है जिसका इस्तेमाल फाइनेंशियल लेनदेन में किया जाता है।

भारत में एटीएम शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे पहला ATM HSBC (Hongkong and Shanghai Banking) द्वारा 1987 में मुम्बई लगाया गया था।

भारत में सबसे ज़्यादा ATM कोनसे बैंक के है?

भारत मे सबसे ज़्यादा ATM SBI (State Bank of India) के है जिसने तकरीबन 64,000 ATM मशीन लगाई है।

आज आपने क्या सीखा

आशा है की आपको मेरे द्वारा बताया गया जानकारी ATM का पूरा नाम क्या है? के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, और मैंने आपको ATM से जुड़े कुछ जानकारियां भी देने की कोशिश किया जिससे आपको ATM के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।

यदि आपको ये पोस्ट ATM का पूरा नाम क्या है? के बारे में सारी जानकारी समझ में आ गई हो और आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने Social Network जैसे की facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

5/5 - (1 vote)
Share This Post
Related Posts
  • Pakistan ki GDP kitni hai
    पाकिस्तान की GDP कितनी है 2023 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौनसे स्थान पर है
  • Hard disk क्या है? इसके प्रकार और उपयोग !
  • Resume क्या होता है?
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « भारत का सबसे बड़ा Railway Station कौन सा है?
Next Post: 2023 में Mobile से Blogging कैसे करें [Personal Tips] »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.