क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है? (Largest Railway Station in India) अगर आप यह नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको भारत के कुछ बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाला हूं, जो कि भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है यानी कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत कितना बड़ा है और रेलवे स्टेशन कितना बड़ा होगा।
भारत की रेलवे नेटवर्क की या यूं कह लीजिए भारतीय रेलवे भारतीय गतिशीलता की रक्त रेखा है, यह भारत के संस्कृति और आर्थिक ताने-बाने को जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और तमिलनाडु से लेडो तक असम से लेकर पश्चिम में द्वारका गुजरात तक जोड़ता है।
भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क में से एक है लेकिन यह एक देश का हिस्सा है जो इसे एक अनुकरणीय परिवहन प्रणाली बनाता है। दोस्तों हर साल भारत रेलवे नेटवर्क का उपयोग आवागमन करने वालों की संख्या ऑस्ट्रेलिया देश की जनसंख्या से ज्यादा है और लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने बड़े बड़े और लंबे प्लेटफार्म बनाए हैं।
आज के इस लेख में हम आपको भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं आज आपको भारत के बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेगी तो आप इस लेख को अच्छे से और पूरा पढ़ें।
भारत का सबसे बड़ा Railway Station
No. | Railway Station | City |
1. | Howrah junction | Howrah, West Bengal |
2. | Sealdah junction | Kolkata |
3. | Chhatrapati Shivaji terminus | Mumbai, Maharashtra |
4 . | New Delhi railway station | New Delhi |
5. | Chennai Central | Chennai, Tamil Nadu |
6. | Kanpur Central | Kanpur, Uttar Pradesh |
7. | Prayagraj junction | Prayagraj, Uttar Pradesh |
8. | Patna junction | Patna, Bihar |
9. | Ahmedabad junction | Ahmedabad, Gujarat |
10. | Vijayawada junction | Vijayawada, Andhra Pradesh |
- अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
- भारत की GDP कितनी है?
- भारत का सबसे बड़ा डैम कौनसा है?
- सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है?
- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- सबसे अमीर देश कौनसा है?
भारत के 10 सबसे बड़े Railway Station
1. Howrah junction Railway Station

भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है इस स्टेशन को बनाने की शुरुआत 1814 में ही हुई थी इस रेलवे स्टेशन के अंदर दो कॉन्प्लेक्स में 23 platform जो की हावड़ा को भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाता है इस रेलवे स्टेशन पर लगभग 1 दिन में 600 से भी ज्यादा ट्रेन चलते हैं, यहां से 1 दिन में लगभग 100 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियां और 200 से भी ज्यादा लोकल गाड़ियां सफर के लिए रवाना होती है।
Howrah Station पर गाड़ी ले जाने की सुविधा है जो पूरे देश में एक मात्र है जहां किराया देकर मुसाफिर अपने कार बाइक जो भी गाड़ी है ले जा सकते हैं, यह सुविधा आपको सारे प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगी बल के प्लेटफार्म नंबर 8, 9 और न्यू कंपलेक्स 19, 20 नंबर पर यह सुविधा उपलब्ध है।
इस Railway Station के पास भारत का सबसे ज्यादा संख्या में प्लेटफार्म होने का रिकॉर्ड है जिसको अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है और साथ ही साथ सबसे ज्यादा व्यस्त प्लेटफार्म होने का भी रिकॉर्ड इसी के पास है आपको इस रेलवे स्टेशन से बहुत सारे राज्यों में जाने वाले ट्रेन मिल जाएगी।
2. Sealdah junction Railway Station

Sealdah Junction Railway Station भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जो कि kolkata (west bengal) में स्थित है, इसे स्टेशन में 20 प्लेटफार्म है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन मैं लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग रोज़ाना सफर करते हैं जिससे यह रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त Railway station बन जाता है।
आपको बता दें कि सियालदह रेलवे स्टेशन 18 सो 69 में परिचालन शुरू किया था हालांकि 1978 तक यह एक ट्राम टर्मिनस था, सियालदह के दक्षिणा खंड में 7 प्लेटफार्म है और उत्तर में 13 प्लेटफार्म है।
यहां पर लंबी दूरी सफर तय करके आने वाले लोगों के लिए एक कार्यकारी लाउंज भी खोला गया है जिससे वह लोग गर्म स्नान कर सके और भोजन भी कर सके और अगर इस ट्रेन में चढ़ने से पहले थोड़ा देर आराम कर सके।
3. Chhatrapati Shivaji Terminal Railway Station

Chhatrapati Shivaji Terminal Railway Station भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है और यह एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है जिसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन के नाम से जाना जाता था। साल 2004 में यूनेस्को के द्वारा इस रेलवे स्टेशन को विश्व धरोहर स्थल घोषित कर दिया गया था।
इस स्टेशन पर 18 प्लेटफार्म बनाए गए हैं जिसमें 7 मुंबई के उपनगर ओ को कॉल करने वाली ट्रेनों के लिए समर्पित है और उनमें 11 प्लेटफार्म जो के मुंबई से लंबी दूरी तय करके आने वाली ट्रेनों के लिए समर्पित है और यह स्टेशन ऐतिहासिक और व्यवसायिक दृष्टि से मुंबई का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है।
4. New Delhi railway station

New Delhi railway station जो की हमारे देश का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है इस स्टेशन का कोड NDLS है। यह रेलवे स्टेशन नई दिल्ली में हम अजमेरी गेट और पहाड़गंज के बीच में है और यह दिल्ली का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है जो कि साल भर व्यस्त रहता है। यह रेलवे स्टेशन कभी भी शांत नहीं रहता है यहां पर हमेशा कहीं से ना कहीं से लोग आते रहते हैं वह भी लाखों की संख्या में।
इस रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 400 से भी ज्यादा ट्रेन गुजरती है और रोजाना लगभग 500000 से भी ज्यादा यात्री सफर करते हैं अभी तक इस रेलवे स्टेशन में 16 प्लेटफॉर्म और 18 ट्रैक है।
जो पुरानी रेलवे स्टेशन थी अब वह नई दिल्ली ही रेलवे स्टेशन बन चुकी है और यह अट्ठारह सौ 64 से सेवा में है इससे स्टेशन पर भारत में 1 दिन में चलने वाली ट्रेनों की संख्या सबसे ज्यादा है।
5. Chennai Central Railway Station

ये Railway Station भारत का पांचवा सबसे बड़ा स्टेशन है और यह चेन्नई का मुख्य रेलवे स्टेशन है यह रेलवे स्टेशन मुंबई कोलकाता नई दिल्ली के सहित भारत के लगभग उत्तरी भाग से जोड़ता है। इस स्टेशन पर रोजाना लगभग 5 लाख से भी ज्यादा की संख्या में लोग आते हैं जिससे यह स्टेशन भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बन जाता है।
चेन्नई स्टेशन में 17 प्लेटफार्म है जिनमें से लगभग 2 प्लेटफार्म उपनगरी ट्रेन को समर्पित है, और बाकी के बचे 15 प्लेटफार्म जो कि लंबी दूरी के ट्रेनों के लिए है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लाभदायक स्टेशन है।
6. Kanpur Central Railway Station

Kanpur Central Railway Station जो की भारत का छठा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, कानपुर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित है और यह वहां का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है और पहले इसे Kanpur North Break Station के नाम से जाना जाता था। लेकिन अभिषेक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
इस रेलवे स्टेशन को मैं सतीश में खोला गया था आपको बता दें कि से कानपुर सेंट्रल इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह 5 केंद्रीय भारतीय रेलवे स्टेशन वैसे एक है स्टेशन कोड CNB है, इस स्टेशन में 14 प्लेटफॉर्म है, और यह स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में गिना जाता है क्योंकि यहां पर रोजाना 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं।
इस रेलवे स्टेशन से लगभग पंद्रह सौ रेलवे स्टेशन जुड़े हुए हैं जो इसे ऐसा रेलवे स्टेशन बनाता है जिसके पास इस देश के सबसे अधिक कनेक्शन है। राजधानी वंदे भारत तेजस और शताब्दी जैसे सभी प्रमुख ट्रेन यहां पर कुछ समय के लिए रूकती है।
7. Prayagraj junction

Prayagraj junction प्रयागराज का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है यह स्टेशन उत्तर प्रदेश में है और यह उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र के मुख्यालय के रूप में भी काम करती है, इस रेलवे स्टेशन का कोड ALD है और आपको बता दूं कि इस रेलवे स्टेशन में 10 प्लेटफॉर्म है और इस रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 400 से भी ज्यादा ट्रेन गुजरती है, और रोजाना 200000 से भी ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म पर सफर करते हैं।
यह जंक्शन हावड़ा और मुंबई और कई अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के बीच की रेखा पर स्थित है, ऐसे तो यह जक्शन मुख्य रूप से इलाहाबाद के आसपास जितने भी आस्थान है और कुछ लंबी दूरी के गंतव्यों की सेवा करता है।
दक्षिण भारत से होकर पूर्वी भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में से लगभग ट्रेन इस रेलवे स्टेशन पर रूकती है हालांकि इस रेलवे स्टेशन के कई प्रमुख रूट की ट्रेनें गुजरती है जिससे कि ये रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक माना जाता है।
8. Patna junction

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत का आठवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन है और यह बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जिसे 1862 में बांकीपुर city में बांकीपुर जंक्शन के रूप में स्थापित किया गया था। इस रेलवे स्टेशन का कोड PNBE है।
यह रेलवे स्टेशन कोलकाता और नई दिल्ली रेलवे मार्ग के बीच में आता है, आपको बता दें कि रोजाना ही से स्टेशन मैं लगभग 400000 से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं जो की इसे बिहार का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन बनाता है।
इस रेलवे स्टेशन में 15 ट्रैक और 10 प्लेटफार्म है पटना जंक्शन में यात्रियों के लिए मुफ्त में आरो पानी रिटायरिंग रूम आरक्षण काउंटर वाहन पर एक स्वचालित एस्केलेटर जैसे तरह-तरह के सुविधा प्रदान किए गए हैं जिसमें ग्राहकों को एक रुपया भी देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
9. Ahmedabad junction

हमारे देश का नौवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अहमदाबाद जंक्शन है, जोकि गुजरात राज्य में स्थित है और यह अहमदाबाद शहर का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है, और इस रेलवे स्टेशन का कोड ADI है।
यह रेलवे स्टेशन पश्चिमी रेलवे के नेटवर्क का हिस्सा है, और यह भारत के कई सारे शहरों के साथ जुड़ा हुआ है तो भारत के दक्षिण से पूर्व की ओर आने वाली लगभग ट्रेन इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है।
रेलवे स्टेशन में 12 प्लेटफॉर्म है और हर दिन इस रेलवे स्टेशन पर लगभग सैकड़ों की संख्या में ट्रेन आती है, जिससे जेस्टेशन काफी व्यस्त स्टेशन बन जाता है, यह रेलवे स्टेशन वाईफाई लाउंज लिफ्ट स्क्लेटर जैसे अन्य सुविधाओं की लंबी सूची के लिए famous है, यहां के local लोग आज भी इस स्टेशन को कालूपुर स्टेशन कहते हैं।
10. Vijayawada junction

हमारे इस सोचे के अंतिम और भारत के दसवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन Vijayawada junction है जो कि Andhra Pradesh में स्थित है, और ये railway station vijayawada का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है इस स्टेशन का कोड BZA है।
इस रेलवे स्टेशन की शुरुआत 16 मई 1956 को हुआ था इस रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 से भी ज्यादा ट्रेन होकर गुजरती है, और लगभग 1.5 लाख यात्रियों का सेवा करती है,
इस रेलवे स्टेशन में 22 ट्रैक और 10 प्लेटफार्म है लेकिन यह स्टेशन भारत का चौथा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, जो रोजाना 150 मालगाड़ी को और 180 ट्रेनों के साथ डेढ़ लाख लोगों की सेवा करता है इस Railway Station को 19वीं स्तबदी के आखिर में बनाया गया था।
वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है जो पश्चिम बंगाल में स्तिथ है।
पूरे विश्व में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन है?
विश्व में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करे तो वह अमेरिका में स्तिथ है जिसका नाम Grand Central Terminal है। इस Terminal station में 44 Platforms है।
भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन कौन सा है?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) भारत में सबसे ज़्यादा कमाने वाला रेलवे स्टेशन है। इसकी कुल कमाई 2500 करोड़ रुपये है।
भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
महाराष्ट्र में स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनल भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है जिसकी शुरुआत 1853 में हुई थी।
भारत में कितने Central station है?
भारत में 5 Central Stations है जो इस प्रकार है, Chennai Central, Kanpur Central, Trivandrum Central, Mumbai Central, Mangalore Central
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस तरह से आपको पता चल गया होगा कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है, (Longest Railway Station in India) आज किस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दीजिए और आपको उनके साथ साथ और भी कई सारे अन्य जानकारी भी मिली होगी।
अगर आपको कोई चीज ना समझ में आई हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें