• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / क्या है ? / UPI क्या है और UPI ID कैसे बनाये पूरी जानकारी
क्या है ?

UPI क्या है और UPI ID कैसे बनाये पूरी जानकारी

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

यूपीआई क्या है – UPI kya hai अगर आप नही जानते है तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है क्योंकि यहां मैं आपको UPI क्या है कैसे काम करता है और UPI ID कैसे बनाये के बारे में सारी जानकारी पूरे detail में देने वाला हूँ, जिससे कि आपको यूपीआई के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

तो अगर यह में पहले के समय की बात करू तो पहले पैसों का लेनदेन केवल नगद के रूप में ही किया जाता था और आप केवल बैंक के माध्यम से ही पैसे का लेनदेन कर सकते थे जैसे की यदि आपको किसी दूर उपस्थित व्यक्ति को पैसे देना है तो आपको बैंक जाना पड़ता था और उस व्यक्ति के खाते में पैसे को जमा करवाना पढ़ता था जिससे की समय बहुत लगता था और समय के साथ परेशान भी बहुत होते थे लंबी लंबी कतार में लग कर परन्तु आज के समय में आप अपने स्मार्टफोन की मदद से 2 मिनिट के अंदर पैसे को ट्रांसफर कर सकते है या फिर किसी भी तरह का Transaction कर सकते है और यह सब UPI की मदद से संभव हो पाया है। तो यह UPI की जरूरत इसीलिए पड़ी की हमारा समय बर्बाद होने से बच जाता है।

UPI KYA HAI

अनुक्रम

  • What is UPI in Hindi (UPI क्या है?)
  • UPI का Full Form
  • UPI की शुरुवात कैसे हुई
  • UPI ID कैसे बनाए
  • UPI आई डी किस तरह की होती है
  • UPI सुविधा देने वाली बैंको की लिस्ट
  • अंतिम शब्द

What is UPI in Hindi (UPI क्या है?)

UPI एक तरह की एक डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर service है जिसके उपयोग से आप ऑनलाइन Fund ट्रांसफर कर सकते है। UPI की शुरुवात 11 अप्रैल 2016 में की गई थी जो की भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया था। यहाँ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम का मुख्य कार्य किसी भी तरह की बैंक से सम्बंधित गतिविधियों को पूरी तरह सुरक्षित रखना है जिससे की किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से फ्रॉड न हो सके। जिसका मुख्य उद्देश्य बैंक के 2 खातों में इंटरनेट के माध्यम से पैसे का लेनदेन करना है। यह पैसे के ट्रांसफर प्रक्रिया को सुरक्षित और आसान बनाता है जिससे की बैंक में नहीं जाना पड़ता और हमारा समय भी बचता है। UPI पर पूरा नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा ही रखा जाता है।

UPI की मदद से आप किसी भी तरह का रिचार्ज, मूवी की टिकट ऑनलाइन घर बैठे बुक करना इत्यादि कार्य कर सकते है। इसके अलावा आप मार्किट में सामान खरीदने के लिए इसका उपयोग कर सकते है बस आप जिस भी दुकान से सामान लेते है उस दुकानदार के पास UPi पेमेंट को स्वीकार करने के लिए एक मर्चेंट खता होना चाहिए और आज के दौर में हर कोई इसका उपयोग करता है। वार्ना पहले के समय में आपको पैसे जेब में रखना पड़ते थे परन्तु अब ऐसा बिलकुल नहीं है क्युकी आपको जिसे भी पेमेंट करना है वही आपको UPI पेमेंट की सुविधा मिल जाती है अब तो मंदिरो में भी UPI QR Code लगा दिए गए है जिससे की आप दान भी ऑनलाइन कर सकते है।

परन्तु यहाँ अभी भी कुछ बैंक्स ऐसी है जो UPI भुगतान को स्वीकार नहीं करती है उनके बारे में अभी हम पोस्ट में  निचे चर्चा करेंगे। अब तक आप यह तो थोड़ा समझ ही गए होंगे की आखिर UPI क्या है और किस तरह उपयोग में लाया जाता है। अब हम UPI के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते है।

UPI का Full Form

UPI का Full Form “Unified Payments Interface” होता है और हिंदी में UPI का पूरा नाम “एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ” कहा जाता है यानि की खुद ही अपने अनुसार किसी भी खाताधारक व्यक्ति को पैसे का भुगतान कर पाना। और अगर यहाँ पर आपको आसान भाषा में कहु तो गतिशील, Fund ट्रांसफर सुविधा को बनाने के लिए UPI को लाया गया है। जिससे की सभी ट्रांसफर प्रक्रिया बहुत ही कम समय में पूरा हो सके। और इसके साथ साथ UPI से पैसे का लेनदेन करना बहुत ही ज्यादा सुरक्षित होता है इसमें एक UPI PIN होता है यह PIN गुप्त रखा जाता है और हर UPI का UPI पिन अलग अलग होता है ,आप UPI अपने बैंक खाते और ATM कार्ड के द्वारा बना पाते है।  

UPI की शुरुवात कैसे हुई

भारत में नोट बंदी करने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह था की जितने भी भ्रष्ट व्यक्ति है जिन्होंने अपने पास अवैध तरीके से धन को इकट्ठा करके रखा हुआ है उनके पास जो भी धन है वह धन पूरी तरह से सरकार की नजर में है उसी के साथ ऐसे लोगों के सभी धन को व्यवस्थित तरीके से गिना और देखा जा सके जिससे कि वह उस काले धन का अवैध तरीके से उपयोग ना कर पाए। जिससे देश की गरीबी भी खत्म हो और साथ ही साथ सभी के पास उतना ही धन हो जितना की उनके पास सभी tax को चुका कर बच पाता है।

अब ऐसे में सरकार के पास केवल दो ही ऑप्शन बचे थे या तो वह सभी लोगों को तलाशी के रूप में लें या फिर पुराने नोट बदल डाले यहां दूसरा जो विकल्प है वह काफी सही है परंतु इसमें ऐसे भी व्यक्ति है जिनके पास किसी भी तरह का कोई भी अवैध धन या पैसा नहीं है जब नोट बंदी की गई थी तब बहुत से लोग जो कि सामान्य स्तर पर जीवन बिता रहे थे उन्हें अपने पास रखा हुआ थोड़ा बहुत धन बैंक जाकर बदलना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ एक फायदा तो यह भी था कि जिन लोगों के पास यह जो लोग भ्रष्ट तरीके से पैसा कमाकर अपने पास इकट्ठा किए हुए थे वह सारा धन अब उनके लिए बेकार हो चुका था। इसीलिए सरकार ने यूपीआई जैसे ऑप्शन को लेकर आना सही समझा जिससे कि सबसे पहला फायदा सभी ट्रांजैक्शन इंटरनेट के माध्यम से होंगे इससे हमारा समय काफी बचेगा और साथ ही साथ जितने भी ट्रांजैक्शन यूपीआई पेमेंट की मदद से किए जाएंगे उन सभी ट्रांजैक्शंस पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नजर रहेगी जिससे कि किसी भी तरह का कोई अवैध ट्रांजैक्शन होने पर उस खाताधारक पर तुरंत कार्यवाही की जा सकती है।

इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यूपीआई पेमेंट सिस्टम का मान किया गया जिससे की पहली समस्या तो बैंकों की लंबी-लंबी कतारें खत्म हो गई वहीं दूसरी तरफ सभी अपने बैंक खातों को व्यवस्थित करने में लग गए जिससे कि वह सभी व्यक्ति जो कि नकदी के रूप में लेनदेन किया करते थे।

वह अब इंटरनेट के माध्यम से नकदी कर लेंगे जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया सभी तरह के ट्रांजैक्शंस पर भारत सरकार की और भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नजर रहेगी, और हमारे प्रधान मंत्री के अनुसार भारत डिजिटल इंडिया भी बस ऐसे ही सोच विचारों के बाद भारत में यूपीआई पेमेंट सिस्टम को इसी के साथ सभी सेवाएं जैसे कि हमारे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी इन सभी दस्तावेजों के लिए आधुनिक वेबसाइट पोर्टल बनाए गए जो की पूरी तरह से भारतीय सरकार की नजर में है।

जैसे कि कोई भी व्यक्ति अपने सभी दस्तावेजों को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है जिससे आम नागरिकों का समय भी बचता है साथ ही साथा उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स कहीं गुम जाने खो जाने का डर नहीं होता क्योंकि अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप भी डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है, मैं अभी आपसे वापस UPI के बारे में बात करूं तो भारत में किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑप्शन उपलब्ध नहीं था वही दूसरे विकसित देशों की बात की जाए तो वहां पर कोई ना कोई ऐसा विकल्प जरूर था जिससे की आम नागरिक अपने पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।

बस यही कुछ कारण थे जिससे कि भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन विकल्प को लाया गया जिसे हम आज यूपीआई कहते हैं और साथ ही साथ यह इंटरनेट के माध्यम से ही अपने पैसों को या किसी भी तरह के नगदी लेन-देन को इंटरनेट के माध्यम से पूरा करते है

UPI ID कैसे बनाए

यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और उस बैंक अकाउंट से संबंधित एटीएम कार्ड होना चाहिए और वह नंबर होना चाहिए जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है तब आप यूपीआई आईडी बनाने के लिए किसी भी स्मार्टफोन पर application उपयोग कर सकते हैं जहां पर सबसे ज्यादा उपयोग में की जाने वाली यूपीआई आईडी स्मार्टफोन एप्लीकेशन Phone Pay और Google Pay है। जो की UPI का उपयोग करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और उस बैंक अकाउंट से संबंधित एटीएम कार्ड होना चाहिए और वह नंबर होना चाहिए जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है तब आप यूपीआई आईडी बनाने के लिए किसी भी स्मार्टफोन पर application उपयोग कर सकते हैं जहां पर सबसे ज्यादा उपयोग में की जाने वाली यूपीआई आईडी स्मार्टफोन एप्लीकेशन Phone Pay और Google Pay है। जो की UPI का उपयोग करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

UPI id बनाने के लिए आपके paas बैंक अकाउंट और उससे जुदा ATM और सिम होना चाहिए, ध्यान रहे अगर आपके बैंक अकाउंट से जुदा मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में नहीं लगा है तो आप UPI id नहीं बना सकते है.

तो चलिए अब मै आपको Google Pay के द्वारा BHIM UPI ID कैसे बनाये के बारे में बताने वाला हूँ.

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में google pay app इनस्टॉल करना होगा जिसे आप playstore पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर निचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वारा भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है

GPay Download

Step1. App इनस्टॉल होने के बाद आप उसे open करे और आप उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP द्वारा उसे वेरीफाई करे.

google pay UPI

Step2. अब आप अपने प्रोफाइल में जाये और वहा “add a bank account” पर क्लिक करके अपने उस बैंक को चुने जिसमे आपका बैंक में आपका अकाउंट है. और उसके बाद अपने उस सिम को सेलेक्ट करे जिस सिम से आपका बैंक एकाउंट लिंक है।

google pay upi kaise banaye

Step3. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद अब आपको ATM की details देना पड़ेगी और 4 या 6 अंको का एक UPI पिन बनाना होगा जिकसी मदद से आप जब चाहे तब किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

यो ये लीजिये बन गया आपका UPI ID जिसकी सहायता से आप जब चाहे तब किसी भी UPI user या किसी बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Note – अपना UPI ID देखने के लिए आप Google Pay के प्रोफाइल में जाये और वह आपको तो अपने नाम और मोबाइल नंबर के नीचे आपका UPI ID मिल जाएगा!

UPI आई डी किस तरह की होती है

दोस्तो UPI ID का एक फॉर्मेट होता है जो कुछ हद तक अपनी ईमेल आईडी जैसा दिखाई देता है जैसा हम ईमेल आईडी बनाते समय उसमें अपने नाम का यूजर में या एड्रेस चुनते हैं खुद से टाइप करके ईमेल आईडी का फॉर्मेट बनाते हैं लगभग उसी तरह यूपीआई आईडी दिखाई देता है नीचे मैं आपसे कुछ यूपीआई आईडी के फॉर्मेट साझा करने जा रहा हु ।

  • [email protected]
  • [email protected]
  • [email protected]
  • [email protected]

यहां हां पर sehzad लिखा हुआ है वहां पर आप अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी जैसे ही आपका नाम यह कोई भी अन्य शब्द को देखते हैं उसके बाद @ इस symbol  के बाद आपका यूपीआई जिस बैंक से संबंधित होगा उसके पीछे दिखाई देगा।

UPI सुविधा देने वाली बैंको की लिस्ट

यूपीआई आने के बाद सारे बैंकों में यूपीआई की सुविधा प्रदान की है परंतु वही कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो यूपीआई पेमेंट विकल्प को स्वीकार नहीं करते हैं जिससे कि आप उन बैंकों के खातों से यूपीआई को नहीं जोड़ सकते आपको अगर लेनदेन करना है तो उन बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा या फिर उनकी ऑफिशियल स्मार्टफोन एप्लीकेशन को उपयोग करके ही आप किसी भी तरह का लेनदेन कर पाएंगे।

  1. State Bank of India
  2. Kotak Mahindra Bank
  3. ICICI Bank
  4. HDFC
  5. Andhra Bank
  6. Axis Bank
  7. Bank of Maharashtra
  8. Bank Of India
  9. Canara Bank
  10. Federal Bank
  11. Bank Of Baroda
  12. Karnataka Bank KBL
  13. Punjab National Bank
  14. South Indian Bank
  15. RBL Bank
  16. Allahabad Bank
  17. Yes Bank
  18. IDFC
  19. IDBI Bank
  20. HSBC
  21. Bank of Baroda
  22. IndusInd
  23. Standard Chartered Bank
  24. Allahabad Bank
  25. United Bank of India
  26. UCO Bank
  27. Union Bank of India
  28. Vijaya Bank
  29. Catholic Syrian Bank
  30. DCB
  31. OBC
  32. TJSB

इसके अलावा भी अब बहुत सी बैंक ऐसी है जो की UPI पेमेंट सिस्टम को स्वीकार करती है जिनसे की आप उन सभी बैंको के नगदी लेन देन को इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर सकते है यह मेने आपके साथ कुछ UPI support करने वाली बैंको की लिस्ट को दिया हैं आप देख सकते है इन बैंकों के अलावा भी बोहोत सी बैंक UPI support करती है।

  • ये भी पढ़े
  • Internet क्या है और इसका मालिक कौन है
  • Microsoft Windows क्या है और इसका इतिहास
  • MS Word क्या है और इसे कैसे सीखे
  • Fiverr क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
  • Hardware क्या है और इसके प्रकार

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है आपको मेरे लेख UPI kya hai से UPI के बारे में बहुत कुछ नयी जानकारी सिखने को मिली होगी और हमारा यह पोस्ट काफी पसंद भी आया होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा करके उन्हें भी UPI के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते है ताकि उन्हें भी यूपीआई क्या है और UPI ID कैसे बनाये के बारे सही से जानकारी प्राप्त हो सके।

इस पोस्ट से सम्बंधित आपका किसी भी तरह का कोई सुझाव है या फिर इस पोस्ट के सम्बन्ध में किसी भी तरह की कोई शिकायत है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे की हम इस पोस्ट को अपडेट कर सके।

यह आर्टिकल कैसा लगा?

Star देकर इस लेख को Rating दे.

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

Share This Post
Related Posts
  • PDF File क्या है और इसे कैसे बनाते है।
  • Blog क्या है और किसे कहते है? Blog meaning in hindi
  • गोरा होने के लिए 6 सबसे अच्छे Face wash for men Best fairness face wash
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « पढ़ाई में मन लगाने के 17 असरदार तरीके
Next Post: 13 Best पैसा कमाने वाला App Download करे »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.