क्या आप जानते हैं Resume क्या होता है, क्योंकि आज के समय में हर कैंडिडेट अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी जॉब की तलाश करता है और उसके लिए जॉब ढूंढ लेना एक बड़ी चुनौती होती है और आज के समय में अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई बहुत आवश्यक है क्योंकि पढ़ाई के ही आधार पर हम मनचाहा नौकरी कर सकते हैं और जब हम जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो उस वक्त सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है हमारा Resume, उस रिज्यूम में हमारी शिक्षा से संबंधित सारी जानकारी short में होती है।
और सामने वाला उसी रिज्यूम को पढ़कर या देखकर हमें जॉब देता है कभी-कभी आप कितने भी पढ़े-लिखे हो लेकिन अगर आपके पास अच्छा रिज्यूम नहीं है तो आपको जॉब नहीं मिलती, और हमारे साथ हमारा मन पसंदीदा जॉब हमारे हाथ से छूट जाता है और इस जॉब के जाने का कारण रिज्यूम होता है, क्योंकि सामने वाला आपके रिज्यूम को देखकर ही आपको रिजेक्ट किया है, अगर आपके पास रिज्यूम के बारे में पूरी जानकारी होती तो आप अपने रिज्यूम को अच्छा से अच्छा बनाते हैं जिसकी वजह से आप उस जॉब को पा सकते थे।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि देश जियो में क्या होता है और रिज्यूम से संबंधित हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे, जिसको पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे Resume से संबंधित सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
Resume क्या होता है?
Resume एक ऐसा Document होता है, जिसमें किसी व्यक्ति का परिचय उसकी पढ़ाई उसका बैकग्राउंड उसकी सारी उपलब्धियों को उस एक दस्तावेज में दर्शाया जाता है आजकल रिज्यूम का ज्यादा इस्तेमाल जॉब पाने के लिए किया जाता है, जब भी आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो कोई आपसे पूरी जानकारी नहीं लेता कि आप कितने पढ़े लिखे हैं, आपका नाम क्या है, आप क्या कर सकते हैं, वह बस आपका रिज्यूम लेता है और उसी पर आप को accept या reject करता है।
अगर मैं आपको Resume के बारे में बिल्कुल आसान भाषा में समझाऊं तो रिज्यूम का मतलब होता है की किसी व्यक्ति के बारे में बिल्कुल शॉर्ट जानकारी और वह एक या दो पेज में होना चाहिए एक या दो पेज से ज्यादा होने पर रिज्यूम थोड़ा बेकार लगने लगता है, इसीलिए अगर आप कभी इंटरव्यू देने जाए तो आप कोशिश ये करें की आप अपने बारे में पूरी जानकारी एक से दो पेज के अंदर ही explain कर दें।
जब भी कंपनी या ऑफिस मैं इंटरव्यू देने के लिए गए होंगे तो आपने यह गौर किया होगा कि वहां पर बहुत सारे लोग इंटरव्यू देने के लिए बैठे होते हैं और जो भी व्यक्ति हमारा इंटरव्यू लेता है उसके पास इतना समय नहीं होता कि वह सबसे सवाल पूछ सके और उसके बारे में डिटेल जानकारी ले सके इसलिए वह हमसे सबसे पहले रिज्यूम मांगता है, और Resume पढ़ने के बाद इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति को कम से कम समय में हमारे बारे में अधिक जानकारी मिल जाती है।
Resume का मतलब क्या होता है?
Resume का मतलब होता है संक्षिप्त में विवरण जाने कि आप किसी भी चीज के बारे कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकें, यानी कि अगर आप कहीं जॉब के इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो वहां पर होता यह है कि सामने वाले के पास इतना वक्त नहीं होता है कि वह आपका इंटरव्यू सही से ले सके इसीलिए वह आपसे रिज्यूम मांगता है जो कि एक से दो पेज का होता है।
और उसी रिज्यूम में कम शब्दों में हमारा सारा डिटेल रहता है जिसके कारण इंटरव्यू लेने वाला काफी कम समय में हमारे बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर लेता है।
रिमझिम के अंदर आपको अपना डिटेल और आपने कहां तक पढ़ाई की है लिखना पड़ता है और अगर आपने पहले कहीं जॉब की है तो अब का एक्सपीरियंस कितना है इन सभी डिटेल्स को आपको उस रिज्यूम के अंदर कम से कम शब्दों में बताना पड़ता है।
Resume किसे कहते हैं?
हमें किसी भी जॉब को पाने के लिए इंटरव्यू देनी पड़ती है, और उसके लिए हमें काफी ट्रेनिंग भी करनी पड़ती है और बहुत सारी संस्था ऐसी भी है जो ट्रेनिंग देती है और इन सभी चीजों में एक चीज़ बहुत important होती है जिसे हमलोग Resume कहते हैं, इसमें हमारी शिक्षा से रिलेटेड जितने भी जानकारी होती है वह सभी कम से कम शब्दों में useful बातें रहती है।
इसमें आपके द्वारा बताई गई जानकारियों के आधार पर आपको जॉब के लिए सिलेक्ट किया जाता है और काफी बार ऐसा भी हो जाता है कि किसी को रिजेक्ट कर दिया जाता है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसका रिज्यूम देखने वाले को कुछ खास नहीं लगता है और उसे रिज्यूम पसंद ना आने के कारण आपको जॉब नहीं मिलती इसीलिए आपको रिज्यूम काफी attractive बनाने की जरूरत होती है।
और एक बात का हमेशा ख्याल रखें कि रिज्यूम में कोई भी फालतू जानकारी ना लिखें बहुत से लोग रिज्यूम को अट्रैक्टिव और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उसमें फालतू बातें भी जोड़ देते हैं तो ऐसे में आपको इंटरव्यू के दौरान रिजेक्ट भी किया जा सकता है, Resume को attractive दिखाने के लिए आप Bullets, number का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Resume कब काम आता है?
अगर आप अपने लिए रिज्यूम बना लिए हैं और अब आप सोच रहे हैं कि इसका इस्तेमाल कब और कहां किस काम में आएगा और इसकी जरूरत हमें कहां पड़ेगी, तो चलिए जानते हैं कि आपका बनाया हुआ Resume कब काम आता है।
- जब हम किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले रिज्यूम की जरूरत पड़ती है आज के समय में आप किसी भी कंपनी में चले जाए सबसे पहले अगर आपसे कोई डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा तो वह आपका रिज्यूम होगा।
- रिज्यूम की जरूरत आपको वहां पर पड़ेगी जहां पर आपको अपने बारे में शॉर्ट में सारी जानकारी देनी हो, ताकि सामने वाला कम से कम समय में आपके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सके।
- रिज्यूम की जरूरत हर कंपनी में पड़ती है चाहे वह कंपनी बड़ी हो या छोटी, इसीलिए आप अगर छोटे कंपनी में भी जाए तो आप अपना रिज्यूम साथ में लेकर जाए।
Resume बनाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
Resume बनाने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसके बारे में मैं अब आपको विशेष जानकारी देने वाला हूं, रिज्यूम बनाने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ कुछ विशेष जानकारी भी देनी पड़ेगी जो कि प्रभावशाली हो इसके अलावा भी आपको अपने रिज्यूम में कुछ अन्य जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी।
- Resume बनाने में सबसे पहले आपको अपना Personal details देना है जैसे की नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर etc.
- करियर का टारगेट जिसमें आपको अपने काम करने के तरीके के बारे में बताना है।
- Resume के अंदर Academic Qualification में आप अपने exams के रिजल्ट के बारे में step by step सारी जानकारी शॉर्ट में लिख सकते हैं।
- अगर आपने कभी इससे पहले किसी कंपनी में काम किया है तो आपको उसके बारे में भी बताना है।
- Extra Activities में अगर आप किसी खेल में या किसी अन्य activities में कुछ खास किया है तो आप उसके बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
Resume बनाने के फायदे
अभी तक आपने रिज्यूम के बारे में बहुत सी जानकारी हासिल कर ली है, अगर आपने अभी तक रिज्यूम नहीं बनाया है तो आप Resume बना लें क्यूंकि Resume बनाने के भी बहुत सारे benefits है, तो चलिए Resume बनाने के कुछ फायदे के बारे में जानते हैं।
- अगर रिज्यूम बनाने के सबसे बड़े फायदे के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे आपको कोई भी जॉब लेने में आसानी होती है।
- अगर आप अपना रिज्यूम बना लिए हैं तो उस रिज्यूम का बहुत सारा फोटो कॉपी निकालें और अलग-अलग कंपनियों में दे दे, इससे आपको किसी न किसी कंपनी में जॉब मिलने का चांस बढ़ सकता है।
- अगर आप किसी कंपनी में पहले से ही रिज्यूम दे देते हैं और उसके बाद इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो इंटरव्यू लेने वाला आपसे ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछता क्योंकि उसे आपके बारे में सारी जानकारी उस रिज्यूम से मिल चुकी होती है।
- अगर आप अपने रिज्यूम को आसान भाषा में और attractive बना कर किसी कंपनी में देते हैं तो इससे कंपनी वाले खुश हो जाते हैं और उन्हें आपके बारे में आसानी से सारी जानकारी मिल पाती है।
FAQs
रिज्यूम में क्या क्या लिखा जाता है?
रिज्यूम आपका पूरा परिचय, आपकी योग्यता, उपलब्धिया, और तजुर्बा को लिखा जाता है
रिज्यूम कैसे बनता है?
Resume बनाना बहुत सरल है, इसे आप अपने नजदीकी साइबर कैफे से बनवा सकते है, इसमे आपको अपनी qualifications, personal details, email, और अपने background के बारे के बताना रहता है।
रिज्यूमे का क्या अर्थ होता है?
रिज्यूम का अर्थ, संक्षिप्त रूप में किसी व्यक्ति की योग्यता, क्षमता, और उसके बारे में आवश्यक जानकारी लिखित मे होना, रिज्यूम कहताल है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि Resume क्या होता है? यहां हमने आपको रिज्यूम से जुड़ी सारे जानकारी बिल्कुल सरल भाषा में देने की कोशिश की है ताकि अगर आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जाए और जब आप अपना रिज्यूम सामने वाले को दिखाएं तो उसे आपके बारे में समझने में कोई दिक्कत ना हो।
आशा है कि आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी, अगर आपको आज पार्टिकल पसंद आया हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये जानकारी अन्य लोगों तक पहुंच सके।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें