यदि आप भी एक सिंगर बनना चाहते हैं या फिर गाने का शौक रखते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैं कुछ Gana Banane Wala Apps के बारे में बताऊंगा जिससे कि आप अपने पसंदीदा गानों को अच्छे से अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ ही इन Apps से आप बहुत ज्यादा मजा भी ले पाएंगे जिससे मजे मजे में आप के गाने भी बनेंगे और आप गा सकेंगे।
यदि आप बहुत दिन से कुछ ऐसी Gana Banane Wala Apps ढूंढ रहे थे और अब तक परेशान है तब आप हमारे इस पोस्ट से खाली हाथ नहीं जाएंगे क्योंकि यहां आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी Apps की पूरी जानकारी दी है जिससे कि आप अच्छे से Gana बनाने में सक्षम होंगे।
Gana Banane Wala Apps Download
यहां मैंने Gana Banane Wala Apps की कुछ लिस्ट को तैयार किया है जिसकी मदद से आप जब गाना बनाएंगे तो पहले आप Apps से अपने द्वारा गाया गया गाना रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही उसमें म्यूजिक और म्यूजिकल इफेक्ट को डाल सकेंगे जिससे कि आपका रिकॉर्ड किया गाना काफी हद तक स्टूडियो जैसा लगे यह सारे फीचर इन Gana Banane Wala Apps में आपको मिल जाएंगे

तो अब हम इन Apps को एक-एक करके कुछ बिंदुओं के माध्यम से समझेंगे और यहां मैं आपको इन सभी Apps के फीचर के बारे में बताऊंगा आप अपने अनुसार फीचर को देखकर इन Apps को डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए अब हम इस लेख को शुरू करते हैं।
1. Star maker -Gana banane wala
Star Maker एक ऐसी app है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के गाने को आसानी बना सकते है वह भी अपनी आवाज़ में यदि आप एक अच्छा सिंगर बनना साहहते है तब आप इस Application का उपयोग करके अच्छे अच्छे इफ़ेक्ट के साथ गाने बना सकते है क्युकी बहुत लोगो द्वारा उपयोग की जाने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है। App को खासकर नए सिंगर के लिए ही बनाया गया है
Singging करना अपने आप में एक टलैण्ट है अदि आपका टलैण्ट दुनिया के सामने आता है तब आपको भी कोई फेमस होने से नहीं रोक सकता इसलिए आपको एक बार इस App का उपयोग जरूर करना चाहिए।
इस ऐप में आप लिरिक्स ढूंढते हैं तब आपको सभी गानों के लिरिक्स आसानी से मिल जाते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप लिरिक्स को याद करके आसानी से गाने गा सकते हैं जब गाना शुरू होता है तब आपको लिरिक्स चुनना होता है साथ ही साथ जो भी गाना अपन सुना है उसके लिरिक्स को आप अपनी आवाज में जाकर रिकॉर्ड करके सेव कर सकते हैं यह एप्लीकेशन पूरी तरह से बिल्कुल फ्री है।
प्ले स्टोर पर स्टारमेकर एप को अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन की popularity इतनी है कि आपको भी Use करना चाहिए साथ ही साथ इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6 रेटिंग है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है साथ ही साथ 1 मिलियन लोग स्टारमेकर एप के बारे में अपना रिव्यू दे चुके हैं क्योंकि आप प्ले स्टोर पर चेक कर सकते हैं मैंने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Smule App
Smule एप भी काफी ज्यादा प्रचलित और लोकप्रिय गाना बनाने वाला एप्प्स में से एक हैं, इस एप्लीकेशन के फीचर की अगर बात करूं तो इसके अंदर आप जब गाना बनाते हैं तब उसी के बाद लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ इस एप्लीकेशन में आपने जो भी गाना बनाया है उसे आप किसी के अंदर सेव करने के बाद अपने फाइल मैनेजर में भी सेव कर सकते हैं यह एक सोशल ऐप के जैसे भी काम करता है क्योंकि इसमें आप जो भी गाना बनाते हैं उन्हें शेयर कर सकते हैं और जो लोग अपने गानों को रिकॉर्ड करके इस एप्लीकेशन पर अपलोड किए हुए है उन्हें भी आप देखकर उनसे सीख सकते हैं क्योंकि काफी महत्वपूर्ण फीचर है इस एप्लीकेशन का।
Smule ऐप के अंदर आपको बहुत सारे गाने बनाते वक्त इफ़ेक्ट मिल जाते हैं साथ ही साथ यदि आप प्रैक्टिस करना चाहते हैं तब आपके लिए यह काफी बेहतरीन सॉफ्टवेयर है जिस तरह टिक टॉक में अपलोड करते हैं उसी तरह smule ऐप के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के गानों पर उसके साथ Duet कर सकते हैं इसमें जो भी म्यूजिक इफेक्ट होते हैं वह काफी ज्यादा होते हैं और इसमें आप की आवाज में जो भी Noise होता है उसे क्लियर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है
प्ले स्टोर पर इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 4.2 है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन के बारे में अपनी रिव्यू दे चुके हैं जो क अपने आप में काफी बड़ा नंबर है इस एप्लीकेशन को आप नीचे डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।
3. karaoke – Sing Song
Karaoke एप्लीकेशन भी आज के समय में काफी प्रचलित एप्लीकेशन है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में जिस तरह आप गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनते हैं आप उसमें अपने लिरिक्स खुद गाकर ऐड कर सकते हैं इसमें आप जो भी गाने रिकॉर्ड किए हुए हैं उन्हें अपनी फाइल मैनेजर में सेव कर सकते हैं साथ ही साथ आपको इसमें एक हजार से ज्यादा Karaoke Songs की लिस्ट मिल जाती है क्योंकि बहुत ज्यादा होती है साथ ही साथ इसमें नए गानों को भी upload किया जाता है
इसे अब तक प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली है और करीब 35000 लोगों ने इसके बारे में अपने रिव्यु दिए हैं साथ ही साथ इस एप्लीकेशन को अभी तक 50000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं आप यदि चेहरा और के म्यूजिक को पसंद करते हैं तब आपको इस एप्लिकेशन का उपयोग करना चाहिए।
4. Timbre

Timbre एप्लीकेशन के अंदर आप जो गानों की रिकॉर्डिंग कि हुई है उसे अच्छे से एडिट कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको Cut, Join, Convert सभी तरह के ऑप्शंस मिल जाते हैं यह एप्लीकेशन दो वर्जन में प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा एक होता है फ्री वर्जन और एक है उसका प्रो वर्जन जो कि Paid होता है फ्री वर्जन में आपको कुछ कम Feature मिलते हैं वहीं Paid Version में आपको सभी Feture मिल जाते हैं।
यह एप्लीकेशन काफी प्रचलित होने के कारण इसे अभी तक Playstore पर एक मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं साथ ही साथ 4.1 की रेटिंग इसे प्लेस्टोर पर मिली है और साथ ही इसमें कम से कम 30000 से ज्यादा लोग अपना रिव्यू दे चुके हैं जो कि अपने आप में एक बड़ा नंबर होता है इसलिए आप इसे जरूर इस्तेमाल करें ताकि आपका सिंगिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो सके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए मैंने नीचे लिंक दिया हुआ है वहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Recording Studio Lite

Recording studio lite के आपको प्ले स्टोर पर दो वर्जन मिलते हैं एक इसका फ्री वर्जन है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं वहीं इसका एक प्रो वर्जन है जिसके लिए आपको पैसे देने होते हैं तो अभी मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप इसका फ्री वर्जन उपयोग करें।
अगर आपसे इस एप्लीकेशन की फीचर की बात करूं तो यहां पर अब जो भी गाना रिकॉर्ड करते हैं और जो भी लिरिक्स आप अपने रिकॉर्डिंग में तैयार करते हैं और लिरिक्स को के बीच में आप किसी भी पियानो की Tune को आसानी से जोड़ सकते हैं क्योंकि काफी बेहतरीन फीचर है इस एप्लीकेशन का।
यह एप्लीकेशन ज्यादा प्रचलित नहीं है परंतु इसके फीचर बहुत अच्छे हैं इसलिए अभी तक इसे प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिली है जो कि अच्छी रेटिंग मानी जाती है और 14000 से ज्यादा लोग ऐसे प्ले स्टोर पर रिव्यू दे चुके हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इसे अब तक डाउनलोड कर चुके हैं यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Super Sound
Super sound भी एक ऑडियो एडिट करने वाला एप्लीकेशन है जो कि काफी प्रचलित एप्लीकेशन है इसमें आप गाना एडिट करके उसे सेव कर सकते हैं इसे आज के समय में काफी लोग उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इसमें आप बहुत ही आसान इंटरफ़ेस के साथ अपने जो भी गाने रिकॉर्ड किए हैं उन्हें एडिट कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें गानों के लिए आपको बहुत सारे Feature मिल जाते हैं जो आप के गानों को बहुत ही ज्यादा एडवांस बना देते हैं
वहीं अगर इस एप्लीकेशन के दूसरे फीचर की बात करूं तो आप इसमें जो भी गाना बनाया हुआ है या रिकॉर्ड करके इसमें एडिट कर रहे हैं उसे आप मिक्स कर सकते हैं किसी भी दूसरे गाने के साथ और यदि आप उस गाने की रिंगटोन बनाना चाहते हैं और अपने फोन में सेव करना चाहते हैं तब भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने गाने की रिकॉर्डिंग को कट करके रिंगटोन बना सकते हैं इसके अंदर आपको लूप ट्रैक एडिट इफेक्ट इत्यादि फंक्शन मिल जाते हैं।
जब आप इस एप्लीकेशन की मदद से गाने बनाते हैं तब सबसे पहले आपको अपने लिरिक्स को रिकॉर्ड करना होता है उसके बाद आप उसमें किसी भी तरह का म्यूजिक जोड़ सकते हैं साथ ही साथ यदि आप उसमें से कोई भाग काटना चाहते हैं तो इसमें उस भाग को काटने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन में जब आप किसी गाने की आवाज को कम ज्यादा करना चाहते हैं तब वह भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से कर सकते हैं साथ ही साथ आपको आपके गाने का कोई ऐसा भाग एडिट करना या कट करना है जो की बहुत ही छोटे मिली सेकंड में है उसे भी आप ऐसे एप्लीकेशन के zoom-in और ज़ूम आउट फीचर की मदद से एडिट कर सकते हैं जो कि काफी अच्छा पिक्चर है।
यदि प्ले स्टोर की बात की जाए तो इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी प्ले स्टोर पर Rating 4.8 की रेटिंग है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है साथ ही साथ इस एप्लीकेशन के बारे में अभी तक 7000 से ज्यादा लोग अपना रिव्यू लिखें चुके हैं आप जाकर इसे प्ले स्टोर पर चेक भी कर सकते हैं यदि आप इस एप्लीकेशन को भी डाउनलोड करना चाहते हैं तब मैंने नीचे लिंक दिया हुआ है वहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
- ये भी पढ़े
- वीडियो को audio बनाने वाला एप्प्स
- movie डाउनलोड करने वाला एप्प्स
- ऑनलाइन मूवी देखने वाला एप्प्स
- मोबाइल का कचरा साफ करने वाला एप्प्स
Final Words
यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया Gana Banane Wala Apps पोस्ट पसंद आया हो तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं वही साथ ही साथ यदि आपका कोई दोस्त गाने का शौक रखता हो और उसे इन एप्लीकेशन के बारे में नहीं पता हो तब आप हमारे इस गाना बनाने वाला एप्प्स दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे कि उसकी मदद हो पाए इसके अलावा यदि आपका हमारे इस लेख से किसी भी तरह का कोई सुझाव या फिर कोई शिकायत हो तब आप हमें कमेंट के माध्यम से कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके कमेंट का जल्दी ही जवाब देंगे।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें