दोस्तों क्या आपने अपने बोर्ड का एग्जाम दे दिया है, और अपने परिणाम करे इंतजार कर रहे हैं और परिणाम आने के बाद चाह रहे हैं कि मैं अपना रिजल्ट चेक कैसे करूं तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यह बताऊंगा कि आप अपना रिजल्ट चेक कैसे कर सकते हैं, Result dekhne wala apps की सहायता से.
दोस्तों पहले के जमाने में लोग एग्जाम दे दिया करते थे और रिजल्ट का इंतजार करते थे और रिजल्ट आता भी तो था समाचार पत्र के माध्यम से सभी छात्रों के रोल नंबर और उनका नाम उस अखबार में छाप दिया जाता था और बच्चे अपने roll number और अपने नाम को मिलाकर अपना रिजल्ट देखा करते थे।
लेकिन ये तो थी पुरानी बातें अब तो इंटरनेट का दौर आ गया है अब छात्रों का रिजल्ट पेपर के माध्यम से नहीं बल्कि उनका परिणाम ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिया जाता है रिजल्ट आने का वक्त होता है तो सारे बच्चे एक साथ official वेबसाइट खोल कर बैठ जाते हैं और Result Check करने लगते हैं और इसी कारण से कई वेबसाइट का सरवर डाउन हो जाता है जिससे साइट काम नहीं करता है।
दोस्तों कभी-कभी तो हमें बिहार बोर्ड तथा cbse बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट किस वेबसाइट पर आएगा या किसी सरकारी नौकरी का रिजल्ट किस वेबसाइट पर आएगा यही खोजने में समय लग जाता है यदि आप भी किसी गवर्नमेंट जॉब का तैयारी कर रहे हैं और हर महीना में किसी ना किसी चीज का एग्जाम दे रहे हैं फिर उस रिजल्ट को चेक करने के लिए काफी समय लग जाता है क्योंकि गवर्नमेंट जॉब का रिजल्ट चेक करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट बनाई जाती है।

तब तो ऐसे में लोगों को यह याद रखने में बहुत ही दिक्कत होता है कि किस चीज का रिजल्ट किस वेबसाइट पर आएगा तो इन्हीं सब बातों को देखते हुए बहुत सारे रिजल्ट देखने वाले ऐप्स बनाए गए हैं जिन एप्स की मदद से आप आसानी से अपने किसी भी एग्जाम का रिजल्ट देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के।
Result Dekhne Wala Apps Download करें
दस्तों गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐप्स ऐसे मिल जाएंगे जिनमें आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं लेकिन आपको यह भी ढूंढने में समय लग जाएगा कि इसमें से कौन सा ऐप अच्छा है तो मैं आपको कुछ एप्स के बारे में बताऊंगा जिन ऐप की मदद से आप आसानी से अपने किसी भी एग्जाम का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते है सबसे अच्छे result dekhne wala apps के बारे में।
1. Bihar Board Result 2023, 10–12

दोस्तों अगर आप भी Bihar से Belong करते हैं तो ये ऐप आपके लिए ही है क्यूंकि आपको इस ऐप के नाम से ही पता चल गया होगा कि ये ऐप Bihar Board Exam का Result check करने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप अपने रिजल्ट को बहुत आसानी से Download कर सकते हैं।
इसमें आप 10th & 12th का रिजल्ट चेक कर सकते हैं, आप अपना Roll no और Roll code डाल कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको इस ऐप में आमतौर पर use करने वाले फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। दोस्तों इस ऐप की मदद से आप अपना Dummy Registration Card भी Download कर सकते हैं।
इस appका इंटरफ़ेस बोहोत सिंपल सा है तो आपको इस app का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की अरेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगी, यह एक बोहोत अच्छा 2023 का रिजल्ट देखने वाला app है जिसे आप निचे दिए गए download बटन से download कर सकते है.
App Info
App Name | Bihar Board Result |
Rating | 4.2★ |
App Size | 5.2 MB |
Download | 500k+ |
2. SR App by sarkariresult.com – result dekhne wala

दोस्तों इस ऐप को sarkariresult.com वेबसाइट के द्वारा बनाया गया है इस वेबसाइट का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये result देखने वाला ऐप 10th और 12th के exam का रिजल्ट चेक करने के नाम से जाना जाता है, अगर आप Competitive exam की तैयारी कर रहे हैं और exam देने के बाद अपना परिणाम जानना चाहते हैं।
तो आप इस एप्लीकेशन को try कर सकते हैं ये ऐप आपको रिजल्ट चेक करने में बहुत मदद करेगा यह है Because, इस ऐप में आपको लगभग सभी कॉम्पिटेटीव एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी और साथ ही साथ एडमिट कार्ड या अपना परिणाम चेक करने जैसे सारी जानकारी उपलब्ध है।
अगर आप अभी हाल ही में किसी भी तरह का एग्जाम दिया है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो यह ऐप के लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा, इस ऐप की मदद से आप अपने परीक्षा से जुड़ी सभी काम को आसानी के साथ पूरा कर सकेंगे यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा या आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Features of this App:–
- इसमें एक अलग से Categories बनाई गई है जिसमें आपको admission, answer key, result, latest job, आदि की जानकारी दी जाती है।
- इस ऐप में आपको सरकारी योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी अपडेट आता है तो आपको स्क्रीन में देखने को मिल जाता है।
App Info
App Name | SR App |
Rating | 4.1★ |
App Size | 14 MB |
Download | 5 Million+ |
3. U.P Board Result 2023, 10 & 12

दोस्तों अगर आप UP Board के स्टूडेंट है और आपने अपना Board Exam दे दिया है और अपना Result का इंतजार कर रहे हैं और अब आपका Result आ गया है और आप सोच रहे हैं की कहां पर आप अपना Result देखें तो ये ऐप आपको आपके Result देखने में मदद करेगा आप अपने बोर्ड का रिजल्ट बिना परेशानी के देख सकते हैं। इस ऐप में आप 10th और 12th दोनों का Result देख सकते हैं।
इस result dekhne wala app की सबसे खास बात ये है कि यह ऐप आपको समय-समय पर रिजल्ट के बारे में अपडेट करते रहता है जिसके वजह से आपको Current Result देखने को मिलता है। इस ऐप की मदद से आप पहले हो चुके एग्जाम का भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसमें यूपी बोर्ड के द्वारा दिए जाने वाले scholarship का लिस्ट देख सकते हैं और साथ ही साथ Apply भी कर सकते हैं।
App Info
App Name | UP Board Result |
Rating | 4.2★ |
App Size | 6.8 MB |
Download | 1 Million+ |
4. 10th 12th Board Result 2023

दोस्तों ये एप्लीकेशन आपका रिजल्ट चेक करने के लिए बहुत ही अच्छा है, क्योंकि ऐसा बहुत बार देखा जाता है कि रिजल्ट आने वाले दिन लगभग सभी एप्लीकेशन और वेबसाइट में ज्यादा रिजल्ट चेक होने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है लेकिन इस ऐप में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है कि इसका सर्वर कभी डाउन हुआ है और साथ ही साथ अगर आप किसी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं तो आप इस एप्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
दोस्तों इसमें आप किसी भी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का use करना बहुत आसान है। इस ऐप का इस्तेमाल आप जरूर करें क्योंकि यह बहुत अच्छा है इस ऐप के 5 Million से भी ज्यादा Download है और इसके Rating की बात की जाए तो वो 4.2★ है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कितना अच्छा है।
Features of this App:–
- इस ऐप में आप भारत के किसी भी राज्य का 10th और 12th का रिजल्ट देख सकते हैं।
- इसमें आप 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल देख पाएंगे यानी परीक्षा का स्टार्ट होने का टाइम देख सकते हैं।
- इस ऐप में एक खास फीचर्स दिया गया है जोकि है study का इसमें आप जिस भी बोर्ड से पढ़ाई करते हैं उसे चुनना होगा और आपको उसी हिसाब से नोट्स और टेक्स्ट बुक दिए जाएंगे।
- इस ऐप में आप बोर्ड परीक्षा के अलावा भी गवर्नमेंट एग्जाम्स का रिजल्ट चेक कर पाएंगे जैसे में sbi clerk, Ssc Exam, Upsc Exam etc.
App Info
App Name | 10th 12th Board Result 2023 |
Rating | 4.2★ |
App Size | 14 MB |
Download | 5 Million+ |
5. All Exam Results.
दोस्तों इस ऐप को ampower के द्वारा प्रकाशित किया गया है, दोस्तों यह ऐप रिजल्ट चेक करने के मामले में बहुत ही अच्छा है इसमें आप किसी भी एग्जाम का जैसे में competition, Board Exam, जैसे एग्जाम का रिजल्ट सबसे पहले इस ऐप पर आप चेक कर सकते हैं क्यूंकि जिस दिन रिजल्ट आने वाला होता है उस दिन बहुत सारे वेबसाइट और एप्स काम करना बंद कर देते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर इस ऐप की बात की जाए तो इस ऐप का server शायद ही कभी डाउन होता है, दोस्तों इस ऐप पर आप आसानी से अपने एग्जाम का रिजल्ट चेक कर पाएंगे और ये बहुत simple app है इस ऐप का use करना भी बहुत ही आसान है। और ये एक अच्छा result check करने वाला एप्प है लेकिन इसमें कई बोहोत ज्यादा ads दिखाए जाते है, जिस्सेकि आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Features of this App:–
- इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे में board, institute, University, jobs, polytechnic आदि, आपको जिस भी चीज के बारे में जानना है उसे सिलेक्ट करके उसका जानकारी दे सकते हैं।
- Karnataka Board SSC Exam, RPSC Exam, staff selection commission (SSC) Result आदि का result Check कर सकते हैं।
- इसमें किसी भी तरह का जानकारी अपडेट आता है तो वह आपको सबसे पहले ही नोटिफिकेशन दिखने लगेगा।
- दोस्तों इसमें एक केलकुलेटर का भी ऑप्शन दिया गया है अगर आप गणित में ज्यादा रुचि रखते हैं तो उस केलकुलेटर वाले आइकन पर क्लिक करके अपने गणित का सवाल को आसानी से हल कर सकते हैं।
App Info
App Name | All Exam Results |
Rating | 3.5★ |
App Size | 3.3 MB |
Download | 1 Million+ |
6. Rajasthan Board Result 2023

दोस्तों ये ऐप खास करके राजस्थान बोर्ड से एग्जाम देने वाले छात्राओं के लिए बनाया गया है इस ऐप की मदद से राजस्थान के जितने भी स्टूडेंट है वह अपने बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसमें आप अपने 10th और 12th के परिणाम चेक कर सकते हैं, इस ऐप में आप सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
इस ऐप में आपको कुछ पिक्चर्स भी दिया गए हैं तो चले मैं आपको कुछ फीचर्स के बारे में बताता हूं इस एप्स में आप राजस्थान बोर्ड में होने वाले एग्जाम का Date यहां पर आप देख सकते हैं और साथ ही साथ राजस्थान बोर्ड के द्वारा स्कॉलरशिप का लिस्ट भी आप देख पाएंगे और अपने स्कॉलरशिप के लिए apply भी कर सकते हैं।
App Info
App Name | Rajasthan Board result 2023 |
Rating | 4.2★ |
App Size | 6.8 MB |
Download | 100k+ |
- ये जानकारी भी जरूर पढ़ें
- Resume banane wala apps
- Question का Answer देने वाला apps
- English सीखने वाला apps
- English को Hindi करने वाला apps
Last Word
तो दोस्तों इस पोस्ट में Result Check करने वाले Apps के बारे मैं जानकारी दी गई है जब भी किसी तरह का रिजल्ट जारी होता है तो ऐसे में परीक्षार्थी को रिजल्ट चेक करने में बहुत तरह की परेशानी होती है क्योंकि ऐसे वक्त बहुत सारे वेबसाइट और एप्स का सर्वर डाउन हो जाता है, लेकिन मैंने आपको जिन एप्स के बारे में बताया है उन्हें एप्स की मदद से आप आसानी से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको exam ke result dekhne wala apps पोस्ट पसंद आया होगा और अगर किसी भी तरह की दिक्कत हुई हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें