JioPhone में IPL कैसे देखे? इस सवाल का जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है, तो अगर आप भी Jio Phone में IPL देखने वाला Apps Download करने की तलाश कर रहे है तो अब आपको कही और जाने की जरूरत नही इस लेख में आपको बताया जाएगा Jio Phone में आप कैसे 2023 IPL देख सकते है।
जब भी IPL का सीजन आता है तो ये एक नया उमंग ले कर आता है क्योंकि, इसमें कई अलग अलग राज्य की टीम खेलती है जिसके कारण लोगों को मैच देखने की जगह से और भी ज्यादा रोमांच बढ़ जाता है, अगर आपको IPL देखने में रुचि है और आपके पास जिओ का फोन है तो आप उसकी मदद से भी IPL देख पाएंगे, और यहां आपको Jio Phone Me IPL Dekhne Wala App की जानकारी मिलेगी।
Jio Phone में IPL देखने वाला Apps – जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देखे?

Jio Phone से अगर आप live IPL Match देखना चाहते हैं, वो भी Free में इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक जिओ की तरफ से ही बिल्कुल फ्री सर्विस के साथ आता है इसमें आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है आप बिल्कुल फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं तो चलिए मैं आपको उस App के बारे में बताता हूं।
- IPL देखने वाला Apps Download करे
- 2023 IPL में कौन-कौन सी team खेलेगी
- 2023 IPL का सबसे महंगा खिलाडी कौन है?
- IPL से पैसे कमाने वाला गेम Download करे
My Jio Cinema App से Jio Phone में IPL देखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Cinema भारत में हो रहे IPL मैच 2023 का आधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर है, अगर आप भी एक जियो यूजर है तो आप इस ऐप पर फ्री में IPL मैच देख पाएंगे, क्यूंकि अगर आप चाहते हैं कि Hotstar पर आईपीएल देखे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप 2023 IPL मैच Hotstar पर नहीं देख सकते हैं।
हालांकि आपको Jio Cinema App पर किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है आप बिल्कुल फ्री में Jio Cinema पर आईपीएल देख सकते हैं इसके लिए आपके पास जियो का सिम होना अनिवार्य है अगर आपके पास जियो का सिम नहीं है तो आप Jio Cinema पर IPL नहीं देख सकते हैं।
STEP 1. Jio Cinema पर IPL देखने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करना है क्योंकि यह ऐप जियो फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं।

STEP 2. अब आपको अपने जिओ नंबर से इस ऐप में log in करना है। इसके बाद आपको नीचे में एक Sports का एक अलग ही सेक्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।

STEP 3. अब जो भी मैच आज चल रहा होगा वो मैच आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जाएगा, अब आप उस पर क्लिक करके फ्री में IPL देख सकते हैं।
इस ऐप में आपको स्पोर्ट्स के साथ-साथ अन्य चीजों के भी कैटेगरी देखने को मिल जाएँगी हैं इसमें आप मैच के साथ साथ Movie भी देख सकते हैं और भी इसमें आपको मनोरंजन से रिलेटेड चीजें देखने को मिल जाते हैं।
Last Word
मुझे उम्कीमीद है की आपको आज का ये लेख पसंद आया हो, आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Jio Phone में IPL देखने वाला App के बारे में बताया यानि my jio phone में IPL कैसे देखे, और मुझे उम्मीद है की आपको यहाँ माये जिओ फ़ोन में आईपीएल देखने से जुडी सारि जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरुर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट द्वारा पूछ सकते है.
Thank you for always sharing your professional knowledge
Its help me alot.