अगर आप online movie dekhne wala app download करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको free movies देखने वाला apps के बारे में बताने वाला हूँ।

Movies देखना हर किसी को अच्छा लगता है और शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसे movies देखना बिल्कुल पसंद न हो। movies देखना तो सभी को पसंद है लेकिन movie देखने वाला app कौन सा है ये जानकारी बोहोत कम लोगो को होती है।

Movie dekhne wala apps

इसीलिए आज मैं ये आर्टिकल आपके लिए लेकर आया हूँ जिसमे आपको मैं फ्री movies देखने वाला apps की जानकारी देने वाला हूँ।

Movie dekhne wala apps download

movies हर तरह की होती है और कई movie हमे सीख दे जाती है तो कुछ movies हमे हँसा-हँसा के लौट पौट कर देती है और अपने खाली समय मे timepass करने के लिए movies देखना बोहोत ही अच्छा विकल्प है।

तो चलिए जानते है 12 best movies देखने वाला apps के बारे में जिनमे आप अपनी पसंद की हर तरह की movies देख पाएंगे।

1. MX Player

Mx player movie dekhne wala

Mx player एक बोहित ही पॉपुलर Android Application है जिसके बारे आपको भी ज़रूर पता होगा इस app का इस्तेमाल पहले सिर्फ offline videos देखने के लिए किया जाता था।

लेकिन कुछ समय पहले ही Mx player में नया feature आया है जिसके बाद से अब आप online movies देख सकते है mx player पर और इसकी सबसे अच्छी बात है की इसपर movies देखना बिल्कुल free है।

इस app में आपको Bollywood movies, Hollywood movies और South hindi dubbed movies मिलेंगी और इसके साथ आप mx palyer पर web shows, Live TV और Live News भी देख सकते है।

App NameMX Player
Size42 Mb
Rating4.0*
Download1 Billion+

2. Hotstar 

Hotstar se movie dekhe

Hotstar एक ऐसा app है जिसके बारे में आपने ज़रूर सुना होगा क्योंकि TV पर Star के जितने भी चैनल्स है उनपर दिन भर hotstar के ad दिखाए जाते है। और इस app में आप free में movies देख सकते है।

वैसे ये app पूरी तरह फ्री नही है क्योंकि इसमें कई सारी ऐसी movies भी है जिन्हें आप free में नही देख सकते है उन्हें देखने के लिए आपको disney+ hotstar की VIP या Premium Membership लेना होगी लेकिन इसमें ज्यादातर movies को आप बिलकुल फ्री में देख सकते है।

और इस app की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमे आप सभी star TV चैनल्स को बिल्कुल free में live देख सकते है जैसे star plus, life ok और star sports जैसे पॉपुलर TV channels को आप बिलकुल फ्री में देख सकते है।

App NameHotstar
Size20 Mb
Rating4.0*
Download500 Million+

3. Jio Cinema

Jio के आने से पहले 4G Internet बोहोत महंगा हुआ करता था लेकिन jio ने बोहोत कम price पर 4G internet दिया जिसके कारण आज jio भारत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला sim बन चुका है।

और अगर आप भी jio sim का इस्तेमाल करते है तो आप jio cinema app को download करके बिल्कुल फ्री में movies देख सकते है इसमे आप bollywood और hollywood के अलावा पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी जैसी movies भी देख सकते है।

और इस app को आप तभी इस्तेमाल कर सकते है जब आपके पास jio sim हो दूसरी sim के साथ आप इस app को इस्तेमाल नही कर पाएंगे।

App NameJioCinema
Size32 Mb
Rating3.8*
Download100 Million+

4. Xtream Play 

Xtream play भी बिल्कुल jio cinema की तरह ही है जिसे सिर्फ airtel sim के users ही इस्तेमाल कर सकते है और भारत मे jio के बाद सबसे ज्यादा airtel sim का इस्तेमाल किया जाता है तो मुझे उम्मीद है कि आप मैंसे बोहोत से airtel users भी ज़रूर होंगे।

और अगर आप भी airtel sim का इस्तेमाल करते है तो आप xtream play पर बिल्कुल free में movies देख सकते है।

App NameXtream Play
Size25 Mb
Rating3.5*
Download100 Million+

5. VI Movies & TV

अगर आप idea sim का इस्तेमाल करते है तो आप VI Movies को download कर सकते है free में movies देखने के लिए और इसमें आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा मराठी, बंगाली, तमिल और गुजरती भाषाओं में भी movies देख सकते है।

इस app में आपको movies के अलावा और भी कई तरह के content देख सकते है जैसे आप इसमें Live TV भी देख सकते है और इसमें आपको zee tv, zee cinema, zee अनमोल और &cimena जैसे पॉपुलर चैनल्स भी मिलेंगे और इसके अलावा आपको इसमे एक news section भी मिलेगा जिसमे आप news देख सकते है।

App NameVI Movies
Size35 Mb
Rating4.1*
Download10 Million+

6. Youtube

movie dekhne wala app youtube

Youtube दुनिया का सबसे बड़ा video देखने वाला platform है और youtube पर आपको नॉलेज से लेकर comedy तक कि हर तरह की videos मिल जाएंगी और इसी app पर आप movies भी देख सकते है।

वैसे इसपर आपको अपने पसंद की हर movie तो नही मिलेगी लेकिन फिर भी आपको इसमे बोहोत सारी ऐसी movies मिल जाएंगी जिन्हें देख कर आप अपना timepass कर सकते है बस आपको youtube पर movie का नाम और उसके आगे full movie लिख कर सर्च करने है और अगर वो movie youtube पर होगी तो आप इसे देख सकते है।

App NameYoutube
Size22 Mb
Rating4.1*
Download10 Billion+

7. SonyLiv

SoniLiv

SonyLiv app Sony TV की तरफ से बनाया गया है जिसपर आप free में movies देख सकते है लेकिन इस app के free pack में आप bollywood movies नही देख पाएंगे इसके लिए आपको इनका premium pack लेना होगा।

लेकिन इसमें आपको south hindi dubbed बोहोत सारी movies मिल जाएंगी जिन्हें आप फ्री में देख सकते है और उन्हें download भी कर सकते है offline देखने के लिए।

App NameSonyLiv
Size29 Mb
Rating4.2*
Download100 Million+

8. Zee5

Zee5

दोस्तों zee एक बहुत बड़ी film company है जिसका एक app आता है zee5. इस app में आपको हज़ारों movies देखने को मिल जाएंगी और इसमे आपको काफी सारे tv shows, series, और live channels देखने को मिल जाएगा।

Zee5 में आपको dolby atmos के साथ 4K high resolution में movie देखने को मिल जाएगा। इस app में आप live news भी देख सकते है इसमे आपको 40 से भी ज़्यादा live news channels मिलते है।

इस app की सबसे अच्छी खासियत इसमे आपको कई भारतीय भाषाओं का support मिलता है। google play store पर इसकी rating 4.5* की है और इसे download करना बिल्कुल फ्री है।

App NameZee5
Size33 Mb
Rating4.5*
Download100 Million+

9. Plex

Plex

Plex एक subscription फ्री movie देखने वाला app है जिसमे आपको किसी भी movie देखने के लिए अलग से पैसे देने नही पड़ेंगे। plex में आपको काफी सारे premium movies फ्री में देखने को मिलेगा।

Plex में आप action, comedy, crime, drama, और decumentry जैसी कई प्रकार के movies देख सकते है। इसमे आपको 300+ फ्री channels भी मिलता है। plex में आपको latest movies भी फ्री में मिल जाएंगी।

App NamePlex
Size51 Mb
Rating4.0*
Download10 Million+

तो दोस्तो ये थे 9 ऐसे apps जिनपर आप फ्री में movies देख सकते है तो चलिए अब movies देखने वाला paid apps के बारे में भी जान लेते है क्योंकि paid apps में आपको जितने movies मिलेंगे उतनी आपको किसी भी free app में नही मिलेंगी।

10. Netflix

Best movie streaming App

Netflix एक बोहोत ही पॉपुलर online movie देखने वाला app है जिसे अभी तक playstore से 500 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है इसकी popularity का। इस app पर आपको unlimited movies और web shows मिलेंगी देखने के लिए।

इस app के plans की बात करे तो इसका सबसे सस्ता plan अभी 199rs का है जिसके बारे में आपसे यही कहूंगा कि इस app में आपको जितने कमाल के movies और web shows मिलेंगी उसके लिए ये price बिल्कुल ज्यादा नही है और इसमें आपको 799rs तक के plans मिलेंगे।

App NameNetflix
Size25 Mb
Rating4.1*
Download1 Billion+

11. Amazon Prime Video

Amazon Prime Video

Netflix के बाद सबसे ज्यादा online movie देखने वाला paid app Amazon prime है। इस app पर  आपको हज़ारो movies और unique web shows मिलेंगी जो सिर्फ आप amazon prime पर ही देख सकते ही।

वैसे ये app netflix के मुकाबले काफी सस्ता भी पड़ता है इसका monthly plan आप 120rs है जिसमे आपको इसके सारे features मिलेंगे और इसे आप एक साथ 3 device में चला सकते है।

App NameAmazon Prime
Size39 Mb
Rating4.0*
Download500 Million+

12. Google Tv

दोस्तों google tv भी एक movie देखने वाला app है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते है movie देखने के लिए। google tv में आपको 700,000 से भी ज़्यादा movies और shows देखने को मिल जाएगा।

लेकिन दोस्तों google tv से movie देखने के लिए आपको movie rent पर लेना पड़ता है जिसके बदले आपको पैसे देने पड़ते है। google tv को google play store पर 500 करोड़ से भी ज़्यादा बार download किया जा चुका है।

App NameGoogle TV
Size15 Mb
Rating3.9*
Download5 Billion+

मूवी देखने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

मूवी देखने के लिए सबसे बढ़िया ऐप अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा ऐप है

फ्री मूवी ऐप कौन सा है

फ्री मूवी ऐप Jio Cinema, MX Player और Hotstar है

कोई भी मूवी फ्री में कैसे देखें?

किसी भी मूवी को फ्री में देखने के लिए आप Youtube का इस्तेमाल करे, Youtube पर बहुत सारी नई मूवी फ्री में मिल जाती है

नई मूवी कौन सी साइट से डाउनलोड करें?

कोई भी नई मूवी filmiyzilla नाम की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

ये उपयोगी जानकारी भी ज़रूर पढ़े

तो ये थे 12 Online movie देखने वाला apps जिनमे आप हर तरह की movies को देख सकते है और timepass कर सकते है। मुझे यकीन है की आपको ये सारे movie streaming apps पसंद आई होगी।

अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके बता सकते है और ऐसी ही एंड्राइड एप्प्स की जानकारियो से जुड़े रहने चाहते है तो आप हमें blog पर आते रहे आपको यह हमेशा नई नई apps की जानकारियां मिलती रहेगी।

हमारे blog पर आने के लिए आप google indiakabest.in सर्च कर या आप हमारे telegram चैनल India Ka Best को join करके भी हम से जुड़ सकते है।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here