अगर आपको youtube से video download करना है लेकिन आपको नही पता कि youtube से video कैसे download करे तो आप बिलकुल सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताने वाला ही कि youtube se video download kaise kare।
youtube पर video देख कर मनोरंजन भी किया जा सकता है और बोहोत कुछ सीखा भी सकता है। आज से कुछ समय पहले तक youtube का इतना इस्तेमाल नही होता था लेकिन अब youtube एक ऐसा platform बन चुका है जहाँ timepass करना हो या कुछ सीखना हो आपको यहा हर एक तरह की videos देखने को मिल जाएंगी।

जैसे कि आपको पता ही है की youtube बोहोत बड़ा platform है और youtube अपने creaters का भी पूरा ध्यान रखता है इसीलिए youtube नही चाहता है कि कोई भी youtube से video download करके उसका गलत इस्तेमाल करे इसीलिए youtube अपने videos को direct download करने का option नही देता है। और एक download का option देता भी है तो वो videos download होने के बाद आपके device में नही show नही करती है वो youtube के अंदर ही offline video option के अंदर save हो जाती है।
लेकिन जरूरी नही है कि youtube से video download करके हर कोई उसका गलत इस्तेमाल करेगा हो सकता है कोई कुछ सीखने के लिए video download करना चाहता हो या अपने मनोरंजन के लिए इसीलिए आज में आपको youtube से video download करने के 3 तरीके बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप किसी भी youtube video को बोहोत ही आसानी से download कर पाएंगे।
- PC में youtube video डाउनलोड कैसे करे।
- Mobile में Direct youtube से video downlod कैसे करे।
- URL चेंज करके वीडियो download कैसे करे
- Video download करने वाली website
मैं आपको यह तीनों तरीके बताने वाला हूँ, तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज आपको कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा।
- Video download करने वाला apps
- गाना download करने वाला apps
- Movie download करने वाला apps
- Online movie देखने वाला apps
1. ByClick downloader से PC में youtube video download करे

अगर आप PC में youtube video download कैसे करे जानना चाहते है तो आप ByClick Downloader software का इस्तेमाल कर सकते है, यह एक बोहोत ही अच्छा video downloading software है जो कि इस्तेमाल करने में बोहोत आसान है और इसमे आपको बोहोत से अच्छे features मिलते है।
इसमे आप direct youtube videos को software में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर video url paste करके भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप video को mp3 में भी डाउनलोड कर सकते है। इस software को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है।
Note – इस software को आप download करने के बाद एक दिन बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद आपको इस software का इस्तेमाल करने के लिए इसका premium लेना पड़ेगा जिसकी कीमत 10$ (10 dollar) है।
2. Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड करे
मै जो आपकोें mobile से youtube से video download करने की trick बताने वाला हूँ इसमे आपको URL change करने की जरूरत नही है और ना ही आपको browser में किसी website open करने की जरूरत है। मैआपको एक Android application के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप direct youtube से video downloadकर पाएंगे।
1. सबसे पहले आपको Vidmate app download करना होगा, जिसे आप नीचे download button पर click करके download करे और install करे।
2. Vidmate install हो जाने के बाद आप vidmate ओपन करे और फिर vidmate app से बाहर आ जाये।
3. अब आप अपने mobile में youtube में उस video जो प्ले करे जिसे आप download करना चाहते है.
4. अब आपको video के title के नीचे जो share button दिख रहा होगा उसपर click करे।

5. अब आपको बोहोत सारे apps दिख रहे होंगे इसमे आपको vidmate के app को select करना है जिसमे download video लिखा होगा।

6. download video पर click करते ही vidmate app open हो जाएगा और यहा आपको mp3 aur video दोनों option मिलेंगे आपको video जिस format और जिस quality में चाहिए उसपर click करे और download button पर click करदे।

7. अब आपकी video download downloading start हो चुकी है, इसी तरह आप किसी भी video को direct youtube से download कर सकते है।
3. URL change करके video download करे।
youtube video download करने के लिए ये method बोहोत ही आसान है बस आपको youtube video URL में ss add करना है और आपकी video download होना start हो जाएगी। तो चलिए इस trick को detail में step by step जानते है।
1. सबसे पहले आप अपने मे browser को open करे.।
2. अब अपने browser में आपको youtube open कर लेना है, आप चाहे तो google में youtube search करके youtube ओपन करे या फिर direct भी youtube.com ओपन कर सकते है।
3. youtube open करने के बाद आपको youtube की जिस video को download करना है आप उस video को search करे और उसे play करे।
4. अब आपको अपने browser के URL में youtube.com के पहले आपको ss लिख कर search कर देना है, Example आप नीचे देख ले।


5. अब आपके browser में savefrom.net website open हो जाएगी, यहा आप अपने video की quality select करे और download button पर click करदे।

6. अब बस आपको कुछ नही करना है आपकी video download होना start हो जाएगी।
4. Website से video download करे
अब में आपको एक ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप youtube के किसी भी video को बोहोत ही आसानी से बस video का नाम search करके उसे download कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आप अपने browser में google ओपन करे।
2. google में आप Y2mate search करे।
3. अब search results में y2mate.com की website सबसे ऊपर दिख रही होगी उसे open करे।
4. अब website के अंदर आपको एक search box दिख रहा होगा, आपको youtube की जिस video को download करना है उस video का नाम यहा लिखे और search करे

5. अब आपके सामने videos की list आ जायेगी यह से आपको जिस video को download करना है उसपर click करे।

6. अब जो page open होगा इसमें आपको अपनी video जिस quality में download करना है उसके आगे के download button को click करे।

7. अब आपके सामने एक pop up window आएगी जिसमे एक download button होगा उसपर click करदे।

8. अब आपकी video download होना start हो गयी है, अब बस इन्तेजार करे और अपनी video को download होने दे।
तो दोस्तो ये थे youtube से video download करने 3 तरीके जिनसे आप direct youtube से video download कर सकते है, मुझे उम्मीद है कि आपको youtube से video download करने में कोई परेशानी नही आएगी और अगर आपको कोई भी problem आती है आप मुझसे comment करके पूछ सकते है में आपकी पूरी help करूँगा और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे। ऐसी ही Android apps और Internet से जुड़ी हुई जानकारी पाते रहने के लिए हमे social media पर follow करे।
आपके वेबसाईट पर दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण और उपयोगी हैं।
Sir Aapki Post Bahut Acchi Hai. Aap Post Ke Madhyam Se Logo Ko Bahut Acchi Jankari Dete Hai. Aapki Har Post Me Padta Hu Aur Sikhta Hu Thank you Sir. Amazing Article Sir