YouTube Channel kaise banaye – अगर अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में यूटीबे चैनल कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो अगर आप Professional Youtube channel बनाने का तरीका जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
जैसा कि आप जानते है YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है और Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा search engine भी है तो ऐसे YouTube पर बहुत सारे channels भी है जो आज के समय मे लाखो कमा रहे है।
तो ऐसे में आप भी अपना भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है और अगर आप यूट्यूब से succesful हो जाये तो आप यूट्यूब को अपना carrier भी बना सकते है। तो चलिए youtube channel kaise banaye जानने से पहले यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए जान लेते है।
YouTube Channel बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास इन चीज़ों का होना ज़रूरी है।
- एक लैपटॉप/स्मार्टफोन होना चाहिए
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए
- एक Gmail Id भी होना चाहिए
- और यूट्यूब चैनल पर विडियोज अपलोड करने के लिए Ideas
YouTube Channel Kaise Banaye
दोस्तो आपको बता दूं कि आप यूट्यूब चैनल अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी बना सकते हैं और अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो आप उनसे भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं परंतु आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ही बताऊंगा कि आप किस तरह यूट्यूब चैनल बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में कंप्यूटर या लैपटॉप सभी के पास नहीं होता परंतु एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन सभी के पास होता है जिससे कि वह लोग भी यूट्यूब चला बना पाए जो केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं।
इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से Youtube Channel बनाना चाहते है तो आपको www.youtube.com वेबसाइट पर जाना होगा। और स्मार्टफोन से बनाने के लिए YouTube app को ओपन करे।
Step – 1
सबसे पहले आपको अपने फोन में यूटयूब App को डाउनलोड कर लेना है और वैसे भी आज कल यूट्यूब पहले से ही फोन इंस्टॉल आता है तो आपको डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है।
उसके पहले आपको अपने YouTube को ओपन कर ले और अपने जीमेल आईडी से Sing In कर ले ताकि आप सभी ऑप्शंस को एक्सेस कर पाए।
Step – 2
उसके बाद आपको अपने YouTube में Account वाले आइकन पर Click करना है तब जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया है उसके बाद आपके सामने Youtube App के बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे।
Step – 3
इसके बाद आपको कुछ इस तरह के ऑप्शन दिखाई जैसा मैंने नीचे इमेज में बताया हुआ है तब आपको इनमे से आपको Your Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step – 4
इसके बाद आपके सामने Channel बनाने वाला ऑप्शन आजाएगा जहा पर आप अपने अनुसार अपने चेनल का नाम रख सकते है और अपने हिसाब से अपने Channel के लिए प्रोफाइल फोटो को लगा सकते है मेने नीचे इमेज में बताया है।
Step – 5
नाम और प्रोफाइल फोटो लगाने के बाद आपको Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है बस आपका चेनल बन चुका है।
इसके बाद भी आपको कुछ चीजें है जिनका ध्यान रखना है वह भी आपको इसी पोस्ट में बताऊंगा जिससे की आपको सभी चीजों के बारे में पता चल सके।
YouTube Channel में About डाले
यदि आपने न्यू YouTube Channel बनाया है तब आपको अपने YouTube Channel का अबाउट डालना जरूरी होती है जिससे की आप अपने चैनल में क्या और किस तरह की विडियोज को अपलोड करते है वह आपके यूजर्स को पता चल सके।
आप YouTube Channel बनने के बाद वहा पर आपको लास्ट में एक ऑप्शन दिखाई देगा।
तो आपको अपने चैनल पर अबाउट डालने के लिए वापस से Your Channel वाले ऑप्शन में जाना पड़ेगा तब आपको Edit Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा मेने इमेज में बताया हुआ है।
मेने नीचे कुछ यूट्यूब चैनल के About सेक्शन के बारे में बताया हुआ है आप इन से आइडिया ले सकते है।
उसके बाद आप जैसे ही एडिट चैनल कर क्लिक करते है तो आपके सामने Add Description का ऑप्शन आ जायेगा यही आपके चेनल का अबाउट होता है।
आप इसमें अपने अनुसार अपने चेनल से रिलेटेड वीडियो के बारे में डाले।और इसके बाद आपको अपने YouTube Channel का Art (Cover Photo) Upload करना है जिससे की आपका चेनल Professional दिखाई दे, YouTube Channel Art को अपलोड करने के लिए कैमरा के आइकन पर क्लिक करना है जैसा की आप नीचे फ़ोटो में देख सकते है।
यदि आपको चैनल Art बनाना आता है तो आप वह अपने हिसाब से भी बना सकते है परंतु आपको यह पहले ही बता दू की चैनल Art बनाने के लिए एक निश्चित साइज की इमेज को ही Choose करना पड़ता है यदि आप YouTube Recommend Pixel Size Image का उपयोग नहीं करते है तो आपका चेनल Art सही से फिट नहीं लग पायेंगा जिससे की वह अच्छा नही दिखेगा
YouTube Art के लिए इमेज के पिक्सल का साइज 2560 X 1440 होना चाहिए।
YouTube Channel बनाने के फायदे
- यदि आप YouTube Channel बनाते है तब आपको नाम के साथ साथ पैसे कमाने का मौका भी मिलता है।
- YouTube Channel एक तरह का बिजनेस है जिसमे आपको किसी के नीचे काम नही करना पड़ता आप खुद के बॉस होते हो।
- YouTube Channel बनाने से आप दिनभर फ्री भी रहते है। ओर Paisa भी कमा सकते है। और आज के समय में पैसा कमाने के लिए दिनभर जॉब करना पड़ता है और बिजनेस में भी दिनभर ऑफिस में रहना पड़ता है।
YouTube Channel से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
YouTube आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपको नाम मिलता है और उसी के साथ साथ पैसा भी मिलता है और आज के समय में गूगल के बाद YouTube ही दूसरा सबसे बड़ा लोगो द्वारा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है।
क्युकी आज के समय में आपको YouTube पर सभी तरह की जानकारियां मिल जायेगी और जहा तक मैं जानता हूं Youtube पर शायद ही ऐसा कोई कॉन्टेन है जो उपलब्ध न हो।
दूसरी बात यह है की अगर YouTube Channel आप स्टार्ट करना चाहते है तो आपको सब्र भी रखना पड़ेगा क्युकी यूट्यूब चैनल बनाने के बाद से ही आप पैसे कमाने नही लग जायेंगे जब तक आपकी कोई एक वीडियो वायरल नही हो जाती या आप लगातार quality content जब तब नही बनाते आपके चैनल पर ज्यादा views नही आएंगे और ना ही आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
और YouTube पर यदि आप लगातार विडियो अपलोड करते है तो आपका चचैनल बहुत ही जल्दी बड़ा बन सकता है, क्युकी यूट्यूब यह भी देखता है की आप अपने चैनल के प्रति कितना रेगुलर काम करते है और वीडियो अपलोड करते है।
YouTube Channel FAQ
क्या YouTube Channel बनाना free है ?
हा, यूट्यूब पर चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है इसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है। बस इसके लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए।
Channel बनाने के कितने दिन बाद पैसे आएंगे
इसके लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि YouTube से पैसे आपको कैसे मिलते है, सबसे पहले आपका channel monetize होना चाहिए और channel monetize करने में लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time complete होना चाहिए।
क्या आप अपने Channel पर दूसरे Channels के Video या Music डाल सकते है ?
इसका सीधा से जवाब है नही, क्योंकि आप किसी भी दूसरे यूट्यूब वीडियो को अपने चैनल पर नही डाल सकते है ऐसे video owner के द्वारा आपके पास copyright strike भी आ सकता है और मैं आपको बता दु की 3 copyright strike आने के बाद चैनल बंद हो जाता है। और कुछ ऐसे videos और music भी है YouTube पर जो कि copyright फ्री होते है तो ऐसे में आप उन videos को अपने वीडियो में add कर सकते है।
Thumbnail का Size कितना होना चाहिए ?
YouTube video का thumbnail का size 1280×720 pixels होना चाहिए और आपको thumbnail बनाते समय ये ध्यान रखना है कि आपका thumbnail, आपके video में आप क्या-क्या बनाते वाले है वो दर्शाता हो और attractive हो।
- ये भी पढ़े
- Google से पैसे कैसे कमाए
- Google से Video Download कैसे करे
- पैसा कमाने वाला apps download करे
- पैसा कमाने वाला game download करे
- पढ़ाई में मन लगाने के 17 तरीके
आज आपने सीखा
तो ये था आज का हमारा आर्टिकल जिसमे मैने आपको YouTube channel kaise banaye के बारे में बताया और मैं उम्मीद करता हु की आपको ये जानकरी पसंद आई होगी।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये आर्टिक से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में साथ share जरूर करे।