Whatsapp me deleted message kaise dekhe ? आपका स्वागत है indiakabest.in पर और आज में आपको बताने वाला हु की whatsapp में delete message को कैसे देखे और whatsapp में delete message को कैसे पढ़े।

अगर आपके पास Smart Phone है तो आप Whatsapp का इस्तेमाल ज़रूर करते होंगे। क्योंकि Social Media की अगर बात करे तो Facebook के बाद Whatsapp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। यही कारण है कि Whatsapp Time To Time Update होता रहता है। और Whatsapp अपनी हर Update में नए Feature को लेकर आता है। जैसे कि हाल ही में कुछ समय पहले Whatsapp ने अपने User के लिए Whatsapp Retrieve sent messages जैसे Feature को Apply किया है। जिसमे अगर User ने गलती से कुछ गलत Message sent कर देता तो वह उसे अगले 7 minute के अंदर उसे Delete कर सकता है।

यह Whatsapp का काफी अच्छा Feature है. जिसका इस्तेमाल आज सभी Whatsapp user कर रहे है परन्तु क्या आप ये जानते है कि whatsapp delete message कैसे देखा और पढ़ा भी जा है. अगर नहीं जानते है, तो इस पोस्ट को Last तक ज़रूर यह पोस्ट आप के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।

Whatsapp me delete message kaise dekhe

अक्सर ऐसा होता है की जब हम अपने किसी दोस्त के साथ chat कर रहे होते है तो अक्सर हमारे पास कुछ ऐसे message भी आते है जो कि हमारे देखने से पहले ही delete कर दिए जाते है, और ऐसे में हमें उस Delete किये गए Messages को पढ़ने की इच्छा होती है लेकिन हम उसे पड़ नही पाते है, ऐसे में हम कभी-कभी परेशान भी होने लगते है की आखिर उस Messages में क्या था जो उसने Delete कर दिया और उसे जानने के लिए हम अपने दोस्त से पूछते भी है लेकिन अगर उसे बताना होता तो वह Delete ही क्यों करता और हमारे मन में दुविधा बनी रहती है उस Message को जानने के लिए।

Whatsapp business account कैसे बनाये

Mx player में video छुपाने के तरीका

Facebook deactivate और delete करने की जानकारी

तो ऐसे में हम इस तरह की दुविधा को दूर करने के लिए इस Article में मैं आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपने दोस्त के द्वारा किये गए delete Messages को भी पड़ सकते है। तो दोस्तो अब आप समझ सकते है कि आज की यह पोस्ट कितनी Interesting होने वाली है। तो चलिये जानते है कि whatsapp के deleted message कैसे पढ़े और deleted message कैसे देखे।

Whatsapp में Delete Messages कैसे पढ़े

वैसे तो wahstapp deleted messages को देखने के बोहोत सारे तरीके और बोहोत सारे apps आते है लेकिन में आपको आज जिस application के बारे में बताने जा रहा हूँ, आप उसका इस्तेमाल करके बोहोत ही आसानी से किसी भी contact का deleted देख सकते है। में आज आपको जिस app की मदद से deleted message को कैसे देखे बताने वाला हु उसका नाम है whats removed, ये एक बोहोत ही बेहतरीन app जिसका इस्तेमाल करना बोहोत हि आसान है और ये app बिल्कुल free है। तो चलिए जानते हैं Whats Removed app की मदद से whatsapp deleted message कैसे पढ़े।

1. सबसे पहले आपको whatsa removed app download करना है जिसे आप नीचे दिए गए button से download कर सकते है।

2. App install हो जाने के बाद इसे open करे।

whatsapp deteled sms

3. app open रने के बाद आपके सामने ये page open होगा यहा आप Accept पर click करे।

whatsapp me deleted message kaise dekhe

4. अब यहा आपको Yes पर click करे।

deleted chat kaise dekhe

5. yes पर क्लिक करने के बाद, app आपसे notification acces मांगेगा यहा आप whatsremoved का acces enable कर दे।

whatsapp par deleted message

6. अब यहा आप whatsapp पर tick करे और next button पर क्लिक करे।

whatsapp me deleted message

7. इस पेज में आप yes button पर क्लिक करे।

whatsapp me deleted message

8. इसके बाद आपके पास एक pop up window open होगा यहा आप allow पर click करे।

allow पर click करते ही आपकी पूरी setting complete हो गयी है और आपका whats removed app पूरी तरह से तैयार हो चुका है आपके whatsapp के deleted message को save करने के लिये, तो चलिए अब देखते है कि whats remove app की मदद से whatsapp के deleted message को कैसे देखे।

Youtube video download करना सिखे

अपने नाम का मनचाहा ringtone कैसे बनाये

photo बनाने वाला apps

whatsapp में deleted message कैसे देखे

जब आपके पास whatsaapp पर कोई message आये और आपके देखने से पहले ही वो message sender द्वारा delete कर दिया जाये तो आप नीचे दिए गए steps को follow करके deleted message को देख सकते है।

1. सबसे पहले आप whats removed app को open करे और whatsapp पर क्लिक करे।

delete hua sms dekhna

2. यहा पर आपको अपने whatsapp chat की पूरी information मिल जाएगी, जैसा कि आप नीचे screenshot में सिख सकते है।

whatsapp deleted message

जैसा कि आप screenshot में देख सकते है कि मेरे दोस्त ने मुझे 13:33 बजे hi लिख कर send किया और 13:34 पर message delete कर दिया और फिर “क्या हाल है” लिख कर send किया और फिर उसे भी delete कर दिया, इसी तरह जब भी आप किसी से भी chat करेंगे तो आपके पास जितने भी message आएंगे वो सब इसी तरह whatsremoved app में सेव होते चले जायेंगे जिसकी मदद से आप जब चाहे तब किसी का भी deleted sms देख सकते है।

NOTE – ध्यान दे

ये trick तभी काम करेगा जब आपका mobile का internet connection on हो, अगर आपका internet connection चालू नही होगा और कोई आपको message send करेगा और और उसे delete कर देगा तो आप उस message को नही देख पाएंगे। इसके लिये आपका internet connection on होना चाहिए।

Final Words

मुझे उम्मीद है कि आपको आज की हमारी Whatsapp में Delete Message को कैसे पढ़े पसन्द आयी होगी। ऐसी
ही इंटरनेट और android से जुड़ी जानकारी हमेशा free में पाने के लिए आप हमें आपने email द्वारा subscribe कर सकते है या फिर आप हमारे facebook page को like करके भी हमे follow  कर सकते है। और अगर ये जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share जरूर करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी का पता चल सके।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

5 COMMENTS

    • नही कुछ नही हो सकता, WhatsApp में अभी तक ऐसा फीचर या trick नही है जिससे आप “delete for me” msg को “delete for everyone” कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here