Whatsapp का मालिक कौन है ? – अगर आप जानना चाहते है कि व्हाट्सएप्प का मालिक कौन है तो आज बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में WhatsApp से जुड़ी हर तरह की जानकारी देने वाला हु जैसे whatsapp किसने बनाया है, यह किस देश की कंपनी है तो WhatsApp ka malik kaun hai.
WhatsApp एक बोहोत ही प्रचलित social media platform है जिसे करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है, व्हाट्सएप्प दुनिया के सबसे फेमस सोशल मीडिया app में से एक है और लगभग हर internet user या smartphone user whatsapp का इस्तेमाल करता ही है।

Whatsapp दूसरे सभी social media apps से बिल्कुल अलग है, whatsapp का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है और इसमे end to end encryption मिलता है, यही कारण है कि whatsapp इतना फेमस है और हर हर दूसरे व्यक्ति द्वारा इस app का इस्तेमाल किया जाता है। और आपको बता दे कि whatsapp का ही एक दूसरा app भी आता है जिसका नाम whatsapp business है जो कि खास तौर ओर business करने वाले लोगो के लिए बना है।
WhatsApp का मालिक कौन है ?
“WhatsApp का मालिक Mark Zuckerberg” परन्तु Mark Zuckerberg ने व्हाट्सप्प को इनके फाउंडर Brian Acton और Jan Koum से ख़रीदा था इन्होने ने ही WhatsApp को 2009 में बनाया था। इसके बाद WhatsApp को पॉपुलर होता देख Mark Zuckerberg ने इसे 2014 में 19 million dollar देकर खरीद लिया, और तब से लेकर अभी तक Mark Zuckerberg ही WhatsApp के असली मालिक है।

और मैं आपको बता दु WhatsApp के साथ-साथ Facebook और Instagram के मालिक भी mark zuckerberg ही है, यानी दुनिया की 3 सबसे बड़ी social media platform के मालिक mark zuckerberg है।
WhatsApp जब आया था तब WhatsApp में इतने फीचर नहीं हुआ करते थे परन्तु बाद में WhatsApp में बहुत सारे नए नए Features को Add किया गया जैसे की End To End Encryption और Group Video Call इत्यादि, और अभी WhatsApp में आपको हर तरह के फीचर देखने को मिलते है और हाल ही में WhatsApp ने “WhatsApp Payments” feature add किया है जिससे कि आप अपने bank account को whatsapp में link करके आप WhatsApp पर ही किसको पैसे भेज सकते है और पैसे receive भी कर सकते है।
तो अब तक आपको ये तो पता चल ही गया है कि whatsapp का मालिक कौन है तो चलिए अब whatsapp के बारे कुछ और बातें भी जान लेते है।
व्हाट्सप्प किस देश की कंपनी है ?
वैसे अगर देखा जाए तो मार्क ज़ुकेरबर्ग एक अमेरिकी व्यक्ति है और इस हिसाब से अगर हम देखे WhatsApp अमेरिका देश की कंपनी है और WhatsApp का मुख्यालय भी अमेरिका में ही है।
WhatsApp के अगर कुछ तथ्यों की बात करू तो Whatsapp को उपयोग करने के लिए आपको whatsapp App को Install करना ही पड़ता है आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Access नहीं कर सकते। इसी के साथ साथ आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम Android Windows और IOS है और इन तीनो में ही आप WhatsApp App को उपयोग कर सकते है। तीनो ऑपरेटिंग सिस्टम में Whatsapp का यूजर इंटरफ़ेस आपको अलग अलग देखने को मिलता है।
इसी के साथ यदि आप अपने WhatsApp को Windows यानि की कंप्यूटर पर उपयोग करना चाहते है तब आप WhatsApp के Feature WhatsApp Web के माध्यम से कंप्यूटर पर बिना डाउनलोड किये उपयोग कर सकते हैं। इसी के साथ साथ आप कंप्यूटर पर व्हाट्सप्प में इमेज को बिना डाउनलोड किये ही देख और शेयर कर सकते है। क्युकी जितना भी मल्टी मीडिया रहता है वह व्हाट्सप्प के Server के ऊपर उपलब्ध रहता है।
WhatsApp के CEO कौन है।
WhatsApp के CEO का नाम Will Cathcart है यह काफी समय से व्हाट्सप्प के CEO है। आपको बता दू WhatsApp Facebook और Instagram तीनो की Parant Company Meta है। यह तीनो Meta के अंतर्गत ही आती है। और इन सभी सोशल मीडिया कंपनियों के अंतर्गत आने वाले कार्य मेटा द्वारा ही किया जाता है।
Faceboom, WhatsApp और Instagram की Parant Company का नाम “Meta” है
WhatsApp किसने बनाया था ?
2009 में WhatsApp को बनाया गया था। हलाकि शुरू से ही यह एक App के रूप में लॉन्च किया गया था और WhatsApp को ब्रायन एक्टन और जैन कॉम ने मिलकर बनाया था। पहले WhatsApp का Unofficial Version बनाया गया था उसके बाद पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद WhatsApp को पूरी तरह से Officially Launch कर दिए गया था।
आज से कुछ साल पहले तक हमारे देश मे WhatsApp users की संख्या ज्यादा नही थी लेकिन smartphone का चलन बढ़ने के साथ-साथ whatsapp users की संख्या में भी बोहोत तेज़ी से इजाफा हुआ है।
पूरी दुनिया मे whatsapp में 1.5 billion active users है जिसमे से सिर्फ हमारे देश मे 487 मिलियन active users है और पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा whatsapp इस्तेमाल करने वाला देश भारत ही है।
- ये भी पढ़े
- WhatsApp last seen hide कैसे करे
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Facebook का password कैसे चेंज करे।
अंतिम शब्द
आज आपको हमने हमारे इस लेख से WhatsApp का मालिक कौन है के बारे में जानकारी दी है। और मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानाकरी कफी पसंद आयी होगी इसी के साथ यदि आप का हमारे इस पोस्ट से किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव बता सकते है।
और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे ताकि दूसरे लोगो को भी ये जानकारी मिल पाए कि whatsapp ka malik kaun hai.
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें