Affiliate Marketing क्या है: नमस्कार दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको में What is Affiliate marketing यानी Affiliate Marketing kya hai और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

जैसा की आप जानते ही है आज के समय में हमारा बहुत सारा काम इंटरनेट के माध्यम से होता है और आज इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादातर लोग या तो मोबाइल का इस्तेमाल करते है या फिर कंप्यूटर का, और वही बहुत सारे लोग आज इंटरनेट के माध्यम से पैसे भी कमा रहे हैं अब ऐसे में इंटरनेट से पैसा कमाना आसान नहीं है परंतु इतना मुश्किल भी नहीं है इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसमें Affiliate Marketing भी है

बहुत सारे लोग अपना खुद का Persnol Blog बना कर आर्टिकल डालकर पैसे कमाते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करके पैसा कमाते हैं 

और आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कोई भी मार्केट जाने की बजाए अपने फोन से ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता हैं अब ऐसे में बहुत सारे वेबसाइट के आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के app मिल जाते हैं जैसे कि amazon.com, flipkart.com इसके अलावा और भी कई वेबसाइट है।

बस ऑनलाइन शॉपिंग से ही एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत होती है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे और मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको अपनी एक मार्केटिंग से संबंधित किसी भी तरह की कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगी। तो चलिए अब हम हमारे इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए।

Affiliate Marketing क्या है (What Is Affiliate Marketing In Hindi)

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing का अर्थ है ई-कॉमर्स वेबसाइट या अन्य डिजिटल वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या फिर अपने पर्सनल ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करना और यदि आपकी Promote की गई Affiliate Marketing प्रोडक्ट की लिंक पर जाकर कोई व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को (जिसका आपने प्रमोशन किया है) को खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है इस पूरी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। 

अब यहां एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप किसी भी एक श्रेणी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट की बिक्री पर आपको कुछ कमीशन मिलता है जो कि प्रतिशत (%) में होता है आप जितने ज्यादा Product को Sale करवा पाते हैं उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलता है और, यही Affiliate Marketing का सीधा सा गणित है इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

अब यदि आपकी वेबसाइट या आपके पर्सनल ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्राफिक (Blog पर आने वाले Visitors) आता है और आप जिन प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं उसी की जानकारी लेने के लिए कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आता है और ऐसे बहुत सारे व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आकर उस प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करते हैं तो जाहिर सी बात है कि उस प्रोडक्ट को बहुत सारे व्यक्ति या विजिटर जो आपके ब्लॉग पर आ रहे हैं तो उसमे से कुछ विजिटर्स इस प्रोडक्ट को जरूर खरीदेंगे और वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर ही जाकर खरीदेंगे। जिससे आपको फायदा होगा और आप कमीशन ले पाएंगे।

जिसे थोड़ा और अच्छे से समझे तो मान लीजिये आपकी वेबसाइट है जहा आपने लिखा है Top 5 best headphone के बारे में और हर headphone के डिस्क्रिप्शन के नीचे आपने buy now के बटन में अपना अपना affiliate लिंक डाला है तो ऐसे जब भी आपकी वेबसाइट का आर्टिकल पढ़ेगा और आपके link पर क्लिक करके उस headphone को खरीदेगा तो आपके कमीशन मिलेगा।

Affiliate Marketing की परिभाषा 

Affiliate Marketing को हम कुछ इस तरह से परिभाषित कर सकते हैं Affiliate Marketing एक ऐसा Online तरीका है जिसके माध्यम से आप बड़ी बड़ी Online Shopping Website के Products को प्रमोट करके और बिकवा के आप उसमे कमीशन कमा सकते है।

Affiliate Marketing कैसे करते है

Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है और इस Blog में आपको उन सभी प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है जिन्हें आप प्रमोट कर रहे हैं जिससे कि कोई भी व्यक्ति यदि उस प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करता है और आपके ब्लॉग पर आता है तब आपके ब्लॉग पर दी गई जानकारी से संतुष्ट होता है तो वह आपके द्वारा दी गई Affiliate Link से उसे प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपका फायदा होता है 

Affiliate Link क्या है

Affiliate Link का मतलब एक ब्राउजर लिंक से ही होता है उदाहरण के तौर पर यदि आप Youtube देखते है और उस विडियो को किसी भी व्यक्ति के पास Share है तो उस व्यक्ति के पास उस Youtube Video का Link जाता है न की वह वीडियो जाती है। अब चाहे आप उस विडियो को कही भी शेयर करे जैसे की व्हाट्सएप ( Whatsapp) या Facebook इत्यादि।

Affiliate Link कैसे बनाते है

यदि आप Affiliate Marketing करने का सोच रहे है या फिर शुरू कर दिए है तब आपको Affiliate Link बनाने की जरूरत नहीं होती है। आप जिस भी वेबसाइट की Affiliate Marketing करते है वहा आपको अपने अकाउंट में Affiliate Link का Option मिल जाता है। जिससे की आपको बस उसे Copy करना ही होता है।

इसके अलावा आप Affiliate Link के अलावा Affiliate  Product के Banner का भी उपयोग कर सकते है। जिसका Option आपको आपके Affiliate Account के अंदर ही मिल जाता है जिससे की वह यदि आप अपने Blog पर लगाते है तब दिखने में काफी अच्छा भी लगता है 

इसके अलावा भी एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कुछ ऐसे शब्द हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप amazon.com का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप को जाकर अमेजॉन के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, आप जब भी अकाउंट बनाए तो याद रखें कि अपनी सारी जानकारी सही ही डाले।

उसके बाद आपको आपकी Affiliate ID मिल जाएगी जो की हर Affiliate Account की अलग अलग होती है 

उसके बाद आपको आपने Affiliate Account को अपने फोन नंबर से वेरिफाई करवाना होगा है और आपका ब्लॉग का Link आपको अपने एफिलिट अकाउंट में डालना पड़ेगा, क्युकी अकाउंट के अंदर आपसे यह भी पूछा जाता है की आप एफीलिट प्रोडेक्ट का प्रोमोशन किस जगह पर करेंगे ।

नोट — यहां मैंने केवल अमेजोन के एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया है, इसके अलावा भी कई और ऐसे प्लेटफार्म है जहा आप एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके पैसे कमा सकते है।

बस आप इन सभी चीजों को पूरी तरह से Complete कर लेते है तब आपका Affiliate Account पूरी तरह से Affiliate Marketing करने के लिए तैयार हो जाता है।

Affiliate Marketing से संबंधित कुछ शब्द

Affiliates: Affiliates उन्हें कहा जाता है जो Affiliate Program को ज्वाइन करके Affiliate Marketing करते है और Affiliate के माध्यम से अपने ब्लॉग पर उन सभी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है।

Affiliate Commission: Affiliate Commission का अर्थ आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट से होता है आपने यदि कोई प्रोडक्ट का प्रमोशन किया और वह Sale होता है तब आपको कुछ कमीशन प्राप्त होता है यदि आप Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन किए हुए तब आपको हर कैटेगरी के हिसाब से एफिलिट कमीशन मिलता है जिसका इमेज मेने नीचे दिया हुआ है।

Affiliate Commission
Affiliate Commission Table 2

Payment Methods: आप अपने कमिशन को किस पेमेंट मेथड से लेना चाहते हैं वह आपको पेमेंट मेथड में जाकर देखना होता है इसमें आप Paypal के जरिए, Wire Transfer के जरिए या Cheque के जरिए भी पैसा ले सकते हैं

Payout Limit या Payment Threshold: पेआउट लिमिट या पेमेंट थ्रेसोल्ड का मतलब यह होता है कि आप कम से कम कितना आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा अपने पास ट्रांसफर कर सकते हैं यह $100 मिनिमम होता है 

Affiliate Program से पैसा कैसे मिलता है

यदि आप affiiate marketing कर रहे है तो आपने जिन जिन प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल किया है आपको उन सभी प्रोडक्ट की सेल के आधार पर कमीशन मिलेगा, परंतु यह कमीशन के लिए एफिलिएट प्रोग्राम कुछ terms का उपयोग करते हैं जिनके माध्यम से आपका कमीशन इन्ही के आधार पर आपको मिलता हैं वह सारे terms नीचे मैंने विस्तार से बताएं हैं।

CPS ( Click Per Sale ) – इसका सीधा सा मतलब यह है की आपने कितने प्रोडक्ट को सेल किया है और एक सेल होने पर आपको कितना पैसा दिया जाएगा।

CPC (Click Per Cost) – यदि आप अपने Affiliate Program के बैनर या फिर Ad Code Ka उपयोग करके अपने ब्लॉग पर Ads लगाते है और उन Ads पर आपके ब्लॉग पर आने वाले विजीटर्स क्लिक करते है और प्रोडक्ट को Buy करते है तब आपको क्लिक करने का Cost मिलता है।

CPM ( Cost Per 1000 Impression) – यदि आपके द्वारा लगाए गए Affiliate प्रोडक्ट पर 1000 व्यूज होते है तब आपको केवल impression का पैसे इसके हिसाब से दिया जाता है।

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे कुछ ऐसी वेबसाइट का लिंक देता हूं जो ई-कॉमर्स वेबसाइट है और अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने का मौका देती है आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Snapdeal
  4. Commission Junction
  5. Clickbank
  6. Ebay

Google Adsense के साथ Affiliate Marketing कर सकते है या नही 

यदि आप नहीं जानते कि गूगल ऐडसेंस क्या है तो आपको बता दूं गूगल ऐडसेंस 1 ऐड नेटवर्क है जिसके ऐड आप अपने ब्लॉग पर लगाकर कैसे कमा सकते हैं, जिस तरह Affiliate Marketing का उपयोग करते है यह दोनो ही इस मेथड है जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है 

और आप Google AdSense के साथ साथ Affiliate Marketing भी अपने ब्लॉग के माध्यम से कर सकते है। क्युकी बहुत सारे ब्लॉगर्स को ऐसा लगता है की Google और Affiliate Marketing एक साथ नही कर सकते। 

Affiliate Marketing FAQs

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जहा आप दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट को बेचकर अपना मार्जिन कमा सकते है।

Affiliate Marketing से कमाए पैसे कितने दिन में आएगा ?

Affiliate से कमाए गए पैसे आपको 1 से 2 महीने के बाद मिलता है ऐसा इसलिए क्योंकि इस बीच कई सारे प्रोडक्ट्स को cancel कर दिया जाता है तो कई प्रोडक्ट को return भी कर दिया जाते है। तो ऐसे में आपको सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स के sell का पैसा मिलता है जो succesfully delivered हो गए है और उस प्रोडक्ट का return या replacement time खत्म हो गया हो।

सबसे अच्छा Affiliate Program कौन सा है ?

सबसे अच्छा Affiliate Program Amazon का है

क्या Affiliate Marketing Legal है ?

जी हा यह पूरी तरह से लीगल है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी Problem आपको नही झेलना पड़ता है।

Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

ये तो पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप कितने बड़े level पर affiliate marketing कर रहे है, कई लोग इससे महीने का 20 हजार भी कमाते है तो कई लोगो को मैंने 4-5 लाख महीने का कमाते भी देखा है, तो ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप affiliate marketing से कितना पैसा कमा सकते है।

आज आपने सीखा

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए। अगर आपको What is Affiliate marketing in hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

और अगर आपको ऐसी ही जानकारियो से जुड़ा रहना है तो हमारे Telegram चैनल India Ka Best को जरूर join करे। और अगर आपका कोई सवाल है या सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा बता सकते है।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here