India Ka Best

  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
Home / Android Apps / Original Vidmate App Download कैसे करे

Original Vidmate App Download कैसे करे

लेखक: Md Shehzad AlamIn: Android Apps, कैसे करे ?Leave a Comment

अगर आप Vidmate App download karne wala तरीका ढूंढ रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है कुइकि आज आपको मैं इस आर्टिकल में Vidmate app download कैसे करे के बारे में बताने वाला हूँ।

Vidmate एक All Rounder App है जिसमे हर तरह के वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड किये जा सकते है लेकिन vidmate play store पर ना होने के वजह से बोहोत सारे लोग vidmate डाउनलोड करने वाला की तलाश में लगे रहे है।

तो आज आपकी तलाश ख़तम होती है क्योंकि यहां मैं आपको official vidmate download करने का तरीका बताने वाला हु।

अनुक्रम

  • Original Vidmate Download कैसे करे
  • Vidmate App क्या हैं
  • Vidmate के Features
  • 1. Downloading
  • 2. Movies And Songs
  • 3. Image And Status
  • 4. Application
  • 5. File Sharing
  • Vidmate के अन्य Features

Original Vidmate Download कैसे करे

Vidmate download kaise kare

अब बात करते है की Vidmate Download कैसे करे। जैसा की हमने आपको बताया की Vidmate Play Store पर उपलब्ध नहीं है। अगर आप Vidmate को Play Store पर Search करेंगे तो वहां आपको Vidmate जैसे दिखने वाले बहुत से Fake Apps ही मिलेंगे।

Vidmate Download करने के लिए, आप जो भी Browser यूज करते है उसमे जाकर Vidmate की Official Website को Search करे और Download कर ले या फिर आप यहां पर क्लिक करें, आप Direct Vidmate की Official Website पर पहुंच जायेगे।

या फिर आप google पर "vidmate official app" सर्च करे और सबसे पहली वेबसाइट को ओपन करे। चलिए अब आपको Step By Step बताते हैं कि Vidmate को Install कैसे करें।

1. Vidmate Official Website पर पहुंचे के बाद आपको Download पर क्लिक करना है।

Vidmate gana download karne wala

2. अगर Download पर क्लिक करने के बाद आपको कोई Pop Up आता है तो उस पर Ok पर क्लिक कर दे। क्लिक करते ही Vidmate Download होना Start हो जायेगा।

3. Download होने के बाद आपको Browser के Download Section में जाना है और Vidmate पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है।

ये लीजिये अब Vidmate Gana karne wala vidmate app आपके फ़ोन में install हो चुका है, अब आपको कही भी Vidmate app download karne wala सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी।

Vidmate App क्या हैं

Vidmate एक Mobile Application है जो आपको Social Media से Video Download करने की सुविधा प्रदान करता है। Vidmate में और भी बहुत सारे फीचर्स होते है Vidmate को यूजर्स द्वारा 4.9 स्टार्स की Rating मिली है।

यह बहुत ही अच्छा और पॉपुलर Downloading App है, जो 1000 से भी अधिक वेबसाईट को Support करता है। बहुत से लोगो का सवाल होता है कि Play Store से Vidmate कैसे Download करे ? तो आपको बता दे Vidmate Play Store पर उपलब्ध नहीं है।

हम आपको इस Post में Vidmate के सभी Features के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे की Vidmate को Download कैसे करे।

Vidmate के Features

Vidmate में बोहोत सारे features है जिसकी मदद से आप हर तरह के video और गाने डाउनलोड कर सकते है और इसके अलावा भी इसके कई features है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

1. Downloading

Vidmate का ज्यादतार उपयोग डाउनलोडिंग के लिए ही किया जाता है। Vidmate की मदद से आप Photo, Video तथा Music भी Download कर सकते हैं। यह 4K तक का Video Format Support करता है अर्थात आप इससे 4K में भी Video Download कर सकते हैं। चलिए अब आपको Step By Step बताते हैं कि Vidmate से Video Download कैसे करे।

Step 1. सबसे पहले आपको जो भी Photo या Video Download करना है, उसकी Link Copy कर ले, और Vidmate के Search Bar में जाकर Paste कर दे।

Step 2. Link Paste करते ही अपने जिस भी वीडियो की Link Copy की थी, वह दिखने लगेगी उसी Video के नीचे आपको Download का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step 3. Download बटन पर क्लिक करते ही आपको डाउनलोडिंग के बहुत से Format दिखेंगे, आप 360p, 480p, 1080p, 4K जिसमे भी Download करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके, Download पर क्लिक करें। आपकी Video Download होने लगेंगी।

इसमें आप Video को Audio के फॉर्मेट में भी Download कर सकते हैं।

2. Movies And Songs

Vidmate App में आपको बहुत सारी न्यू मूवीज मिल जाती है, जिन्हे आप Online भी देख सकते हैं और Download भी कर सकते हैं। इसमें आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड लघभग सभी Industry की मूवीज मिल जाती है। इसमें आपको New Releases Song Audio और Video Format में मिल जाते है, जिन्हे आप Free में Download कर सकते हैं।

3. Image And Status

Vidmate App से आप Image तथा Status भी Download कर सकते हैं। यहां आपको Hd Quality में
फ़ोटो मिल जायेंगे।

4. Application

Vidmate से आप Games तथा अन्य Application Download कर सकते हैं। बहुत से App होते है, जो Play
Store पर उपलब्ध नहीं होते है। उन्हे भी App Vidmate से Download कर सकते हैं।

5. File Sharing

Vidmate में आपको File Share करने का Feature भी मिल जाता है, जिससे आप आसानी से Video, Audio तथा Photo शेयर कर सकते हैं।

Vidmate के अन्य Features

1. Vidmate में आपको बहुत से Tv Shows देखने को मिल जाते है। जहां से आप Tv Shows को देख भी सकते हैं और Download भी कर सकते हैं।

2. अगर आप नही चाहते की आपके Phone Gallery में कौन से Photo Video है, तो आपको उन्हे Hide करने के लिए कोई दूसरी App Download करने की जरूरत नहीं है।

3. Vidmate की मदद से आप अपनी Media को Hide कर सकते हैं। Hide करने के लिए आपको सबसे नीचे Me के Icon पर क्लिक करना है, यहां आपको Private File का Option दिख रहा होगा।

4. अगर आप चाहते है कि आप जो भी Vidmate पर Search करे वह Vidmate की History मे ना दिखे तो इसमें आपको Incognito mode का Feature भी मिलता है, इसे On करने के बाद जो भी आप Search करेगे या Download करेगे वह आपको History में नही दिखेगा।

5. WhatsApp में Status Save का Option नही दिया जाता है। अगर आपको किसी और व्यक्ति का Status Save करना है तो आप Vidmate की मदद से WhatsApp के Status Save कर सकते हैं।

6. Vidmate में आपको बहुत ही Fast Downloading Speed मिलती है। इसमें Movies, Videos आसानी से और जल्दी Download हो जाती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां से आप सारा Content Free में Download कर सकते हैं।

7. Vidmate में आपको Inbuilt Media Player मिलती है। जिसमे आप मूवीज या Song देख सुन सकते है।

  • ये भी पढ़े
  • Gana Download करने वाला Apps
  • Video Download करने वाला Apps
  • Movie Download करने वाला Apps
  • Photo बनाने वाला Apps
  • Video बनाने वाला Apps
  • Game Download करने वाला Apps

Final Words

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैंने बताया कि Vidmate gana download karne wala app कैसे डाउनलोड करे, और मुझे उम्मीद है कि vidmate डाउनलोड करने वाला तरीका इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई होगी।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे नीचे दिए गए share बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

Related Posts

  • 7 Best Photo साफ करने वाला Apps Download करे

    7 Best Photo साफ करने वाला Apps Download करे

  • Bank Balance Check करने वाला Apps Download करे

    Bank Balance Check करने वाला Apps Download करे

  • Email id कैसे बनाये   - Gmail id बनाने का तरीका

    Email id कैसे बनाये - Gmail id बनाने का तरीका

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « 16+ Best पैसा कमाने वाला Game Download करे
Next Post: पढ़ाई में मन लगाने के 17 असरदार तरीके »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

IndiaKaBest

आपका स्वागत है IndiaKaBest पर यहा आपको Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। Latest Update पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर join करे।

 

Latest Update पाने के लिए

Telegram पर Join करें !

Featured Category

  • Internet
  • Education
  • How to ?
    • Make Money Online
    • Android Apps
    • Android Game

    Copyright© 2019–2023 IndiaKaBest. All Rights Reserved.
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy
  • Disclaimer
  • Guest Post