आज मैं आपको मोबाइल से video call karne wala apps के बारे में बताने वाला हूँ, अगर आप भी जानना चाहते है कि Video call कैसे करे तो आप इस आर्टिकल तो पूरा पढ़े।

आज के कुछ समय पहले तक Technology इतनी ज्यादा बिल्कुल नही थी लेकिन आज ऐसी-ऐसी Technology आ चुकी जिसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता था।

और कुछ समय पहले ही कि बात है जब किसी से call पर बात करने के लिए सोचना पड़ता था और Video call करना तो जैसे बोहोत बड़ी बात होती थी, लेकिन 4G और jio के आने के बाद सब कुछ बदल गया।

Video Call करने वाला apps download

Video call karne wala apps

यहा मैं आपको 10 ऐसे Video Call करने वाला apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप बोहोत ही आसानी से आप अपने दोस्त या अपने Family के पास video call कर सकते है, तो चलिए जानते है Video call कैसे करे.

1. Whatsapp

Whatsapp video Calling app

Whatsapp एक बोहोत ही Famous messenger application है जो आज हर internet user  इस्तेमाल करता है, और मुझे उम्मीद है कि आपके मोबाइल में भी ये app जरूर होगा। 

इस app की video calling की क्वालिटी बोहोत अच्छी है और यह app हर किसी के मोबाइल में भी होता है जिसके कारण आप बोहोत ही आसानी से किसी अपने पहचान वाले से video call पर बात कर सकते है।

इसी के साथ इस app का इस्तेमाल करना भी बोहोत ही आसान है, whatsapp से video call करने में आपको मुश्किल से एक मिनट का से लगेगा।

सबसे पहले आप whatsapp open करे और जिसको video call करना चाहते है उसके profile photo को ओपन करे और आपको वही पर video call का option मिल जाएगा बस उपसर क्लिक करे और आपको video call लग जायेगी।

video call kaise kare

लेकिन आप जिसको video call कर रहे है उसका Internet चालू होना चाहिए।

2. Google Duo

google duo video call app

अगर आपके Internet की speed अच्छी है और आप High Quality HD video call करना चाहते है तो Google Duo एक बोहोत अच्छा app है

इस app की एक खास बात है कि आप इससे एक बार मे 12 लोगो के साथ video call पर बात कर सकते है, और ये app बिल्कुल free है।

इस app में आप अपने friends को video messages और Emoji भी send कर सकते है और इसी के साथ आपको इस app में Dark mode जैसे features भी मिलेंगे।

इस app की user rating 4.5 star है और इसे अभी तक 1 Billion से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि ये app कितना बेहतरीन है।

3. Jio Chat

jio chat  video calling app

Jio Chat एक बोहोत ही कमाल का video call करने वाला app है, इस app से आप free voice call और  video call पर बात कर सकते है और इस app की सबसे बड़ी खासियत है कि इस app से आप jio phone user से भी video call कर सकते है।

इस app से आप एक बार मे 5 लोगो से video call पर बात कर सकते है और इसी के साथ इस app से आप अपने Friends को messages भी send कर सकते है। इस app की user rating 4.1 star है और इसे अभी तक 50 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

4. Facebook Messenger

Facebook Messenger Video call karne wala

Facebook दुनिया की सबसे famous Applications मेंसे एक है इसी का एक दूसरा app है जिसका नाम है Facebook Messenger.

ये एक messenger application है जिसकी मदद से आप अपने Facebook Friends से बात कर सकते है, और इसी के साथ आप इससे Voice call या Video Call भी कर सकते अपने Facebook Friends के साथ।

इस app से आप एक बार मे 8 लोगो से video call पर बात कर सकते है, इस app की user rating 4.2 Star है और इस app को अभी तक 1 Billion से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

5. IMO

IMO App free video calling

IMO एक बोहोत ही शानदार Application है video call करने के लिए क्योंकि इस app का Interface बोहोत ही आसान है, इस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है।

इस app से आप बोहोत ही अच्छी quality में video calling कर सकते है, इस app से आप एक साथ 20 लोगो से video Chat कर सकते है और इसी के साथ आप इस app से अपने friends के साथ message और video भी share कर सकते है।

इस app की user rating 4.3 star है और इसे अभी तक 500 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

6. Skype

Skpye app HD video calling

Skype एक बोहोत ही popular app है video call से बात करने के लिए, इस app से आप HD video calling कर सकते है अपने friend या family के साथ

इस app से आप एक बार मे 24 लोगो के साथ video call कर सकते है और इसके साथ आप इस app से voice call भी कर सकते है और अपने Friends के साथ chat भी कर सकते है।

इस app की user rating 4.3 star है और इसे अभी तक 1 Billion से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है जिससे आप समझ सकते है की ये app कितना अच्छा है।

7. Viber

Viber free video calling app

Viber भी काफी अच्छा video call करने वाला app है, इस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है और इस app में आपको Voice call और Video call से साथ कई सारे और Features भी मिलेंगे

इस app की user rating 4.3 star है और इसे अभी तक 500 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

8. JusTalk

Justalk Video calling karne wala

Just talk एक video call करने का app है जिसकी मदद से आप बोहोत ही आसानी से अपने friends के पास video call कर सकते है, इस app में आपको Voice call, Video Call, Dark Mode, Messages और Emoji जैसे features मिलेंगे।

इस app की user rating 4.4 star है जो को बोहोत ही कमाल की user rating है और इसे अभी तक 10 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

9. We Chat

Wechat application

Wechat एक बोहोत ही popular video calling करने वाला app है जिसकी मदद से आप अपने friends और Family के साथ video calling कर सकते है।

इस app से आप एक साथ 9 लोग video call पर बात कर सकते है, और इसी के साथ आप इस app से Messages, Photos और videos भी share कर सकते है अपने Friends के साथ।

इस app की user rating 3.7 Star है और इसे अभी तक 100 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

10. Video Call

Video call karne wala app

इस app का नाम ही video call है और इससे आप बोहोत ही आराम से अपने Friends के साथ video calling कर सकते है,  इस app में आपको Dark mode जैसे Features भी मिलेंगे।

इस app की user rating 3.8 star है और इसे अभी तक 5 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।

Fnal Words

तो ये थे Top 10 Video call करने वाला apps जिनकी मदद से आप बोहोत आसानी से किसी को भी video calling कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आज आपको video call कैसे किया जाता है इसका जवाब मिल गया होगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इस Article को नीचे दिए गए share button द्वारा share जरूर करे और ऐसे ही Android Apps और Internet से जुड़ी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरूर join करे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here