अगर आप भी Telegram App पर अपना Channel बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ये बताने वाले हैं की आप Telegram पर अपना Group कैसे बना सकते हैं। तो चलिए आज के इस मजेदार पोस्ट को शुरू करते हैं, ये पोस्ट आपको आसानी से समझ में आ जाए इसके लिए आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।
Telegram पर अपना Channel कैसे बनाएं, अभी के वक्त Telegram बहुत बड़ा Messaging ऐप बन चुका है, जिसका उपयोग करके आज आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चैटिंग कर सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप किसी को भी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको टेलीग्राम में और भी कई सारे अलग-अलग तरह के फीचर्स भी प्रदान किए जाते हैं, किसी भी दसूरे messenging app की तुलना में टेलीग्राम आपको सबसे ज्यादा और बेहतरीन features देता है.
दोस्तों वैसे देखा जाए तो टेलीग्राम भी एक तरह से व्हाट्सएप की तरह ही है आप इसको आसानी से समझ सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप की तुलना में टेलीग्राम में आपको कई ज्यादा और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। WhatsApp में अगर आप ग्रुप बनाते हैं तो उसमें लगभग 256 लोग ही जुड़ सकते हैं लेकिन टेलीग्राम में ऐसा नहीं है अगर आप अपना चैनल बनाते हैं तो आप जितने चाहे उतने लोगों को ऐड कर सकते हैं, ये टेलीग्राम में काफी अच्छा फीचर है।

तो क्या आप भी Telegram में अपना Channel बनाना चाहते हैं, और टेलीग्राम के सारे फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं? अगर हां, तो आप इस पोस्ट को आज तक पढ़िए Beacuse, इस पोस्ट में मैं आपको Telegram Channel बनाने का संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।
Telegram Channel क्या है?
Telegram एक तरह का Messaging application है, जिसके जरिए आप एक साथ कई लोगों के साथ मैसेज कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल का एक खासियत है कि आप इसमें जितने चाहे उतने लोग ऐड कर सकते हैं, जब कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि आप व्हाट्सएप में 256 से अधिक लोगों को ऐड नहीं कर सकते हैं, लेकिन टेलीग्राम में आप जितना चाहे उतना लोगों को ऐड कर सकते हैं।
वैसे देखा जाए तो टेलीग्राम चैनल में लोगों को ऐड करने की सीमा नहीं है, इसमें जितने चाहे उतने लोगों को ऐड कर सकते हैं और अगर आपको कोई फाइल भेजना हो तो आप उसे एक क्लिक में ही भेज सकते हैं, टेलीग्राम चैनल में आपको अपने चैनल एवं कस्टमर्स को कंटिन्यू करने के लिए आपको हमेशा कुछ नया साझा करते रहने की जरूरत पड़ेगी।
Telegram Channel कितने तरह के होते हैं?
अगर आप Telegram Channel का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अगर आप टेलीग्राम चैनल की संपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि टेलीग्राम चैनल कितने तरह का होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दो टेलीग्राम चैनल दो तरह के होते हैं पहला Private Channel और दूसरा Public Channel.
दोस्तों कोई भी व्यक्ति टेलीग्राम पर पब्लिक व प्राइवेट चैनल बना सकता है, तो चलिए टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं इसके आगे की प्रक्रिया को जान लेते हैं।
- ये उपयोगी जानकारी भी जरुर पढ़े
- WhatsApp last seen कैसे hide करे
- WhatsApp में deleted message कैसे देखे
- Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
- Facebook का password कैसे change करे
Telegram Channel कैसे बनाएं?
दोस्तों Telegram Channel कैसे बनाएं? मैं आपको step by step सारी बातें बताऊंगा आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Telegram App को ओपन कर लेना है, उसके बाद आपको नीचे में एक pencil का icon देखने को मिलेगा, तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 2. Pencil वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर कुछ ऑप्शंस देखने को मिलेगा तो आपको New Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. अब आपको Channel Name डालने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसमें अपना चैनल का नाम लिखना है, और उसके नीचे Description वाले ऑप्शन में आपको अपने चैनल का कुछ Details लिखना है।

Step 4. अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा, तो आपको पहले तो यह सिलेक्ट कर लेना है कि आप अपना चैनल को पब्लिक या प्राइवेट बनाना चाहते हैं। उसके बाद आपको नीच में चैनल का link बनाने का ऑप्शन मिलेगा तो आपको अपने चैनल का link बना लेना है और ऊपर सही वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Step 5. अब आपको member add करने का ऑप्शन आएगा तो आपको जिसको भी अपने चैनल में add करना हो आप उसे ऐड कर सकते हैं, मेंबर ऐड कर लेने के बाद अब आपका channel बन चुका है।
ये लीजिये आपका टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हो चूका है, तो देखा आपने कितना आसन है खुदसे अपना टेलीग्राम चैनल बनाना, इन steps को को follow करके आप बड़े आसानी से अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते है, और मुझे उम्मीद है की आपको अब आपको telegram channel kaise banaye कही भी search करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Telegram Channel बनाने के फायदे
दोस्तों अगर आपने मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना टेलीग्राम चैनल बना लिया है, तो आइए मैं आपको बता दूं की टेलीग्राम चैनल बनाने के फायदे क्या क्या होते हैं–
- Telegram एक प्रकार का मैसेजिंग ऐप है, जिस पर आप अपना चैनल बनाकर एक साथ कई लोगों के साथ अपने बातों को शेयर कर सकते हैं।
- टेलीग्राम चैनल में आप जितना मन उतने लोगों को ऐड कर सकते हैं।
- Telegram channel बनाकर आप दूसरों के साथ किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं और अपने किसी भी विषय की जानकारी ले सकते हैं।
- टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जिस पर किसी भी तरह का ads नहीं दिखाया जाता है।
- टेलीग्राम चैनल में आपको व्हाट्सएप ग्रुप से ज्यादा पिक्चर्स देखने को मिलेगा।
- दोस्तों आप टेलीग्राम चैनल बनाकर पैसा भी कमा सकते हैं।
- टेलीग्राम चैनल से आप 5000 से 25000 तक का महीना कमा सकते हैं।
- Telegram Channel में आप Affiliate Marketing करके पैसा earn कर सकते हैं।
- ये उपयोगी जानकरी भी जरुर पढ़े
- जानिए Email id कैसे बनाये
- Facebok account delete कैसे करे
- MX player में video hide कैसे करे
Last Word
तो दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से ये जाना कि Telegram पर अपना Channel कैसे बनाएं? अगर आपको आज का यह मजेदार पोस्ट समझ में आ गया हो तो इससे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह फिर टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाकर और दूसरों तक अपनी बातों को एक साथ पहुंचा सके।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें