Telegram पर Account कैसे बनाएं? आज के इस Technology की दुनिया में बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप आ गए हैं और अभी भी सोशल मीडिया एप्स का आना जारी है, व्हाट्सएप की तरह ही टेलीग्राम भी अब बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप बन चुका है इसमें आपको बहुत सारे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके रोजमर्रा की जिंदगी और ऑफिस में बहुत सारे कामों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपको किसी को बड़ी साइज की फाइल भेजना है तो आप इससे भेज सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि Telegram Account कैसे बनाएं?
इसमें आप बड़ी बड़ी साइज की फाइल आसानी से एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं इसमें आप Movie, Data, App etc. भेज सकते हैं, तथा इसमें आप अपना चैनल बनाकर बहुत सारे लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं।
Telegram बाकी ऐप से अच्छा है क्योंकि अभी व्हाट्सएप में बहुत सारे ऐसे फीचर्स नहीं है जो कि आपको टेलीग्राम में मिल जाएंगे इसीलिए अभी टेलीग्राम के यूजर्स काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और लोग अपने कामों को स्मार्ट तरीके से अंजाम दे रहे हैं, Telegram Account बनाने से पहले हम Telegram क्या है? इसके बारे में कुछ जान लेते हैं।
Telegram क्या है? (What is Telegram)
Telegram एक बहुत बड़ा social media messaging platform है, और इसमें आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी भी देश का क्यों ना हो आप उसे images and videos, song, data send कर सकते हैं इसमें आप किसी भी ग्रुप और चैनल में join हो सकते हैं और नए नए जानकारी पा सकते हैं इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि इसमें आप 1 TB से भी ज्यादा की स्टोरेज की फाइल डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं और ये WhatsApp के Server से भी ज्यादा fast काम करता है। Telegram बहुत ज्यादा Secure है, तो आप बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको Auto Bot बनाने का system दिया गया है, जिससे अगर आपको कोई व्यक्ति link सेंड करता है तो Auto Bot उस लिंक को Automatic Delete कर देता है। इसमें अगर आप अपना ग्रुप बनाते हैं तो आप उसमें प्राइवेसी लगा सकते हैं जिससे कोई एक दूसरे से बात नहीं कर सकता है और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति का फोन नंबर देख सकता है, जिससे दूसरे लोगों को security बनी रहे। Telegram Account कैसे बनाएं? इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Telegram Account कैसे बनाएं?

फ्रेंड्स Telegram Account बनाना बहुत आसान है, जिस तरह से आप WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे Social Media apps में अपना Account बनाते हैं, ठीक वैसे ही आप Telegram में भी Account बना सकते हैं। मैं आपको Telegram में अपना Account बनाने की प्रक्रिया को step by step बताउंगा आप नीचे बताए गए step को फॉलो करके आसानी से Telegram Account बना सकते हैं।
Step 1. Telegram पर अपना Account बनाने के लिए Google Play Store से Telegram App को Download करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Telegram को डाउनलोड करें।
Step 2. Download करने के बाद Telegram App open करें, उसके बाद Start Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3. अब आपको Phone Number डालने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको ऊपर में पहले अपना Country select कर लेना है, उसके बाद अपना Phone Number नीचे लिख लेना है।

Step 4. उसके बाद आपके फोन पर OTP आएगा, ये सारा process Telegram Automic कर देगा।
अब आपका Telegram Account बन जाएगा, अब आप Telegram पर किसी को भी Message कर सकते हैं, आप इन सारे स्टेप को follow करके आसानी से अपना Telegram Account बना सकते हैं।
Telegram से Message Send कैसे करें?
तो दोस्तों टेलीग्राम अकाउंट बनाने के बाद बताती है कि अगर हम किसी को मैसेज करना चाहे तो कैसे कर सकते हैं, इसके लिए आप सबसे पहले टेलीग्राम एप ओपन करें उसके बाद आपको जिसको भी मैसेज करना है उसको सिलेक्ट करें।
उस नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में शेयर जरूर करें अगर वह नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में पहले से save है तो रहने दीजिए, उसके बाद उस नंबर को ओपन कीजिए जैसे कि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है।

फिर आपको जो भी मैसेज करना है नीचे दिए गए खाली बॉक्स में मैसेज टाइप करके उसे सेंड करें।
इस प्रकार आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है आप unlimited मैसेज कर सकते हैं।
Note:– जिस व्यक्ति को आप मैसेज कर रहे हैं उसके पास टेलीग्राम में अकाउंट होना जरूरी है तभी आप अपने friend को मैसेज कर पाएंगे।
- ये जानकारिय भी जरुर पढ़े
- Telegram channel क्या है, और इसे कैसे बनाये ?
- WhatsApp पर group कैसे बनाये ?
- Instagram का मालिक कौन है ?
- Facebook का password कैसे change करे ?
Telegram पर Photo, Video, Documents कैसे भेजें?
जिस तरह से मैंने आपको ऊपर बताया है कि अगर आपको जिसको भी मैसेज करना हो उसका नंबर अपने मोबाइल में सेव करें क्योंकि मोबाइल नंबर को बिना सेव किए हुए आप उस व्यक्ति को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। (पहले फोन नंबर Save करें)
उसके बाद जिसको भी फोटो या मैसेज भेजना हो उस नंबर को सिलेक्ट करें, उसके बाद आपको नीचे में एक फाइल भेजने वाला ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा File, Location, Gallary, Music आपको जो भी file या image भेजने हैं, आप बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं।
इस तरह आपने Telegram Account कैसे बनाएं? इसके बारे में जाना, Telegram से Message Send कैसे करें? और Telegram पर Photo, Video, Documents कैसे भेजें? इसके अलावा आपको इसमें और भी पिक्चर्स देखने को मिलते हैं।
इसमें आप अपने Theme का colour Change कर सकते हैं तथा Advance setting, profile set, hide phone number जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप ग्रुप भी बना सकते हैं जिसमें आप लगभग 2 लाख लोगों को add कर सकते हैं।
हो सकता है आने वाले समय में मेंबर लिस्ट की संख्या कम या ज्यादा कर दिया जाए क्योंकि टेलीग्राम में हमेशा न्यू फीचर्स आते रहते हैं और अपडेट होते रहते हैं।
Last Word
दोस्तों इस प्रकार आप टेलीग्राम एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताए गया यह आर्टिकल Telegram par accound id kaise banaye आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें