हमारे देश में शिक्षक का हमेशा एक बड़ा दर्जा दिया गया है, शिक्षक होना अपने आप में ही गर्व की बात होती है एक Teacher बनना बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना होता है क्योंकि एक Teacher ही होता है जो कि बच्चों को मार्गदर्शन देने का काम करता है अभी जो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं यह भी किसी Teacher के knowledge की ही देन है जिसके वजह से आप पढ़ पा रहे हैं, इसीलिए आज ये लेख लेकर आये है जिसमे आपको सरकारी स्कूल में टीचर कैसे बने या प्राइवेट स्कूल में टीचर बन्ने के लिए क्या करे के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
बहुत सरे विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि वह एक अच्छा Teacher बने, और आने वाले बच्चों को अच्छे से पढ़ा कर उन्हें एक अच्छा देश का युवा बना सके, क्योंकि टीचर का सबसे पहला कर्तव्य ही यही होता है कि वह अच्छे से बच्चों को पढ़ा सके अगर आपका भी यही सपना है कि आप एक अच्छा और सक्सेसफुल टीचर बन सके.
तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Teacher kaise bane जिसमें हम आपको बताएंगे कि टीचर बनने के लिए आपको 12th बाद क्या करना पड़ेगा, और साथ ही Teacher से related और भी जानकारी देंगे जैसे की Teacher बनने की Age limit कितनी होनी चाहिए, Salary, Degree, Qualification etc. तो चलिए शुरू करते हैं।
Teacher कैसे बने?

अगर देखा जाए तो आजकल यह बिल्कुल एक Common सवाल बन चुका है कि Teacher कैसे बने तो इसके लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसेस को फॉलो करना होगा
1. 12th पास करें
Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th यानी की intermediate complete करना पड़ेगा जिसके बाद आपको जिस भी सब्जेक्ट में ज्यादा दिलचस्पी है जिस सब्जेक्ट को आप अच्छे से समझ सकते हैं और टीचर बनने के बाद स्टूडेंट्स को अच्छे से समझा सकते हैं आप उस विषय को 12वीं में चयन करें जैसे कि science, math या कोई other subject और उसके बाद आप उस सब्जेक्ट और ज्यादा मजबूत बनाएं।
Choose किए गए विषय पर ज्यादा ध्यान दें
यह बात बहुत जरूरी होता है कि आप जिस सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हैं आपको उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है ताकि जब आप से कोई भी सवाल पूछे तो आप तुरंत उसका सटीक जवाब दे सके और आपको हमेशा उस सब्जेक्ट से रिलेटेड हर सवालों के जवाब पता होने चाहिए ताकि विद्यार्थी आपसे उस सब्जेक्ट के बारे में संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सके।
2. Graduation Complete करें
Teacher बनने के लिए आपको Graduation complete करना पड़ेगा, बिना इसके आप टीचर नहीं बन सकेंगे आपको जिस विषय में ज्यादा इंटरेस्ट रहेगा ग्रेजुएशन में आप उसी सब्जेक्ट को चुने और उस सब्जेक्ट में अपने आप को पहले से और ज्यादा स्ट्रांग बनाएं टीचर बनने के लिए यह स्टेप आपको आगे की पढ़ाई में बहुत ज्यादा मदद करेगा।
3. Bachelor of Education (B.Ed) Course के लिए Apply करें
ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद आप B.Ed के लिए अप्लाई कर सकते हैं, पर एक बात का ध्यान रहे ग्रेजुएशन में आपको 50% अंक लाना जरूरी है तभी आप b.ed के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इस कोर्स के लिए आपको तकरीबन 2 वर्ष का समय लग जाएगा उसके बाद आप किसी भी स्कूल में शिक्षक के तौर पर पढ़ा सकते।
4. CTET या TET exam clear करें
टीचर बनने के लिए आपको B.Ed के बाद CTET या TET का exam क्लियर करना पड़ता है जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेंगे उसके बाद यह तो मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है, आप के जितने ज्यादा अच्छे मार्क्स होंगे आपको उतने ही अच्छे स्कूल मिलेंगे, ऐसे आप एक टीचर बन सकते हैं।
Teacher कैसे बने इसके बारे में तो आपने जान लिया अब हम आपको आगे बताएंगे की Teacher कितने प्रकार के होते हैं और टीचर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानकारी देंगे।
Teacher कैसे बने? [ Tips ]
- टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम के साथ अच्छे से पूरी करनी होगी।
- एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आपको खुद का शिक्षण पूरी तरह से ठीक करना पड़ेगा।
- इसके लिए आप जिस सब्जेक्ट में पूरी तरह से ठीक है जिसमें आपकी ज्यादा रूचि है आप उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें ताकि आपका वह सब्जेक्ट पूरी तरह से स्ट्रांग बन सके।
- टीचर को उसके कर्तव्य के अनुसार योग्यता के अनुसार उसका कार्य सौंपा जाता है और उसी के आधार पर सैलरी भी दिया जाता है।
- टीचर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि आप किस क्लास के बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं फिर आपको उसी के आधार पर अच्छा कोर्स करने की जरूरत पड़ेगी।
Teacher को कितने भागों में बांटा गया है?
हमारे देश में शिक्षकों को उनके Ability और Interest के आधार पर निम्नलिखित प्रकार में divide किया गया है:-
Types of Teacher | Classes |
Primary Teacher | Class 1 to 5th |
Secondary or Trained Graduate Teacher | Class 6th to 10th |
Post Graduate Teacher | Class 10th to 12th |
तो चलिए अब हम इन तीनों प्रकार के शिक्षकों के बारे में अच्छे से जानकारी लेते हैं:
Primary Teacher
Primary Teacher बनने के लिए आपके अंदर किसी भी तरह की क्वालिफिकेशन होना ज्यादा जरूरी नहीं है, अगर आप 12वीं पास है और teaching का अच्छा skill है आपके पास, तो आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
इसके बाद अगर आप टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर सर्टिफिकेट हासिल करते हैं तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा प्राइमरी टीचर बनने के लिए केवल ग्रेजुएशन कर लेना ही काफी नहीं है इसके लिए आपको D.Ed/D.El.Ed भी करना आवश्यक है फिर आप टीचर के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल में Apply कर सकते हैं।
Secondary Teacher
Secondary Teacher बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ B.Ed भी करना अनिवार्य है, उसके बाद ही आप किसी प्राइवेट स्कूल में जॉब के लिए Apply कर सकते हैं और जब कि सरकारी स्कूल में Secondary Teacher के लिए अलग से परीक्षा कराई जाती है उसके बाद ही आप उसमें शिक्षक बन सकते हैं।
Post Graduate Teacher
Post Graduate Teacher बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के साथ साथ B.Ed भी करना पड़ेगा, उसके बाद ही आप प्राइवेट स्कूल में teacher के लिए Apply कर सकते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में आपको पोस्ट ग्रेजुएट एक टीचर के लिए अलग से एग्जाम कराई जाती है।
शिक्षक बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसका कोई उत्तर नहीं है यह आपके ऊपर Depend करता है कि आप कौन सा सब्जेक्ट में ज्यादा रुचि रखते हैं।
Teacher बनने के लिए Qualification
- Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा।
- 12th बाद आपको जिस subject में ज्यादा रुचि है उसको choose करें।
- फिर आपको उसी विषय से graduation करना होगा जिस सबसे अच्छे आप टीचर बनना चाहते हैं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- अब आपको CTET का एग्जाम देना होगा जिसमें पेपर वन और पेपर 2 होता है paper-1 का मतलब अगर आप क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर 1 देना पड़ेगा, और अगर आप सेकेंडरी क्लास स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर 2 देना होगा।
Note:– अगर आप क्लास 1 से लेकर क्लास 10th तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही देने पड़ेंगे।
Teacher बनने के लिए कौन सा course करना पड़ेगा
Teacher बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा यह सवाल हमेशा अधिकतर छात्रों द्वारा पूछा जाता है तो आइए जानते हैं कि कौन से कोर्ट से आप Teacher बन सकते हैं, और Teacher line में अपना कैरियर बना सकते हैं।
- B.Ed (Bachelor of Education):– ये B.Ed का course करीब 2 साल का होता है और इस कोर्स को करने से पहले आपको अपना ग्रेजुएशन क्लियर करना पड़ेगा क्योंकि इसके लिए ग्रेजुएटेड होना जरूरी है, इस कोर्स को आप government या private college से कर सकते हैं और B.Ed करने के बाद आप अपना कैरियर टीचिंग लाइन में बना सकते हैं।
- D.Ed (Diploma in Education):– यह कोर्स भी 2 साल का होता है और यह कोर्स स्कूल टीचर बनने के लिए किया जाता है, इस कोर्स को आप 12वीं के बाद जो ग्रेजुएशन करेंगे आप उसके साथ ही इस कोर्स को भी कर सकते हैं। D.El.Ed भी D.Ed के तरह ही होता है।
Teacher बनने के लिए होने वाले Exam
शिक्षक बनने के लिए होने वाली परीक्षा और उनकी योग्यता निम्नलिखित है:–
1. TET (Teacher Eligibility Test)
जैसा कि आपको परीक्षा के नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह परीक्षा आपके योग्यता को चेक करती है आप टीचर बनने के लायक है या नहीं, इस परीक्षा को राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आप TET का परीक्षा दे सकते हैं TET परीक्षा पास हो जाने के बाद आप क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
Qualification of TET
- TET का exam देने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन के साथ B.Ed का होना अनिवार्य है।
- शिक्षक बनने के लिए अधिकतम आयु 35 साल की होनी चाहिए।
2. CTET (Central Teacher Eligibility Test)
CTET का मतलब यह होता है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस परीक्षा को सीधा भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है और यह परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जो लोग केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं।
- CTET परीक्षा देने के लिए सबसे पहले आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ b.Ed या 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना आवश्यक है।
- जो candidate exam देंगे वह भारत के नागरिक होने चाहिए और उनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा ही रहनी चाहिए।
Teacher का सैलरी
Private Teacher की सैलरी:– जितने भी प्राइवेट टीचर होते हैं उनके सैलरी उनके क्वालिफिकेशन पर depend करती है अगर आपके पास कोई विशेष सर्टिफिकेट है, अगर आप किसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किए हैं तो इस वजह से आपकी सैलरी ज्यादा हो सकती है।
Government Teacher की सैलरी:– सरकारी टीचर की सैलरी प्राइवेट टीचर के मुकाबले देखा जाए तो ज्यादा होती है, और यह भी एक कारन है की सरकारी स्कूल के टीचर को समाज के ज्यादा सम्मान की नजरो से देखा जाता है, एक सरकारी टीचर का सैलरी महीने का 22,000 से लेकर 1,20,000 तक होता है।
Teacher बनने के फायदे
- टीचर बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें दूसरी नौकरियों के तुलना में अधिक छुट्टी मिलती है क्योंकि दूसरे नौकरियों में आपको ज्यादातर sunday को भी काम करना पड़ता है और कभी कभी रात में भी काम करना पड़ता है लेकिन टीचर की नौकरी में आपको छुट्टी मिल जाता है।
- इसमें आपको सैलरी भी अच्छी मिलती हैं।
- शिक्षक को पढ़ाने का समय पहले से ही fix होता है, आपको इतने बजे आना है और कितने बजे पढ़ा कर चले जाना है और उनको अपने पर्सनल कामों के लिए समय भी मिल जाता है।
- शिक्षक के पास देश के कल का भविष्य होता है अगर वह शुरूसे ही बच्चों को अच्छे संस्कार देना शुरू कर दें तो आगे चलकर युवा सही रास्ते पर उन्नति कर सकते हैं।
- एक टीचर की नौकरी सबसे सेटिस्फेक्शन वाली नौकरी होती है। क्योंकि इसमें बच्चों की तरक्की में आप अपने प्रयासों का नतीजा देख पाएंगे।
- शिक्षक की नौकरी बहुत ज्यादा इज्जतदार जॉब है, इसमें आपको हमेशा समाज के सम्मान मिलेगा।
- ये जकारिया भी जरुर पढ़े
- Supreme Court में Judge कैसे बने ?
- जानिए प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है ?
- Google का मालिक कौन है ?
- भारत का सबसे बड़ा dam कौन सा है ?
- जानिए CPU का full form क्या है ?
Conclusion
मुझे उम्मीद है की अब आप जान गए होंगे कि Teacher कैसे बने? आज के इस पोस्ट में मैंने आपको टीचर कैसे बनते है बताने की कोशिश की, और टीचर बनने की सारी प्रक्रिया को हमने आपको संक्षेप में बताया है। इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बिल्कुल सरल शब्दों में बताने की कोशिश की है, और टीचर बनने से रिलेटेड कुछ जानकारियां भी बताए हैं जैसे की Qualification, Salary, Teacher बनने के फायदे आदि।
अगर आपको आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें