• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / क्या है ? / Sub Inspecter कैसे बने? SI क्या है Sub Inspector Kaise Bane?
क्या है ?

Sub Inspecter कैसे बने? SI क्या है Sub Inspector Kaise Bane?

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

यह एक बार का नहीं बल्कि हमेशा बहुत सारे स्टूडेंट का यह सवाल होता है कि पुलिस डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए और पुलिस डिपार्टमेंट में भी कई सारे पद होते हैं जिनमें से एक पद Sub Inspector का भी होता है और यह एक अच्छी पोस्ट मानी जाती है। तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि एक पुलिस अधिकारी जिसकी रैंक एक inspector या head constable के अधीन आती है वह पुलिस का Sub Inspector होता है, Sub Inspector जिसका सबसे कम रैंक होता है यह भारतीय पुलिस नियमों और विनियमों के तहत court में चार्जशीट दायर कर सकता है, और आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हु Sub Inspector कैसे बने ?

आजकल हर पढ़ाई या किसी भी काम में कंपटीशन इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं, एक सरकारी पद के लिए हजारों लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं जिनमें से ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना पुलिस बनने का होता है जिसके लिए कई छात्र आवेदन करते हैं लेकिन जानकारी ना होने के कारण परीक्षा में असफल हो जाते हैं।

अगर आप भी उन में से एक है जो Sub Inspector बनना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाला क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Sub Inspector कैसे बने? और साथ ही साथ इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में भी बताएंगे। 

अनुक्रम

  • Sub Inspector क्या होता है?
  • Sub Inspector कैसे बने?
  • Sub Inspector के लिए Qualification क्या होनी चाहिए
  • Educational Qualification
  • Age Range
  • Sub Inspector Exam Syllabus
  • For Technical Candidates
  • For Non Technical Candidates
  • Sub inspector बनने का Selection Process
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Physical Examination
  • Sub Inspector के लिए Height
  • Sub Inspector का काम क्या होता है?
  • Sub Inspector की तैयारी कैसे करें?
  • Sub Inspector की salary कितनी होती है?
  • भारत में सब इंस्पेक्टर के लिए कैरियर के अवसर
  • FAQs
  • Sub Inspector की salary कितनी होती है?
  • Sub Inspector का काम क्या होता है?
  • सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
  • सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?
  • सब इंस्पेक्टर को कितने स्टार दिए जाते हैं?
  • आज आपने क्या सीखा?

Sub Inspector क्या होता है?

Sub Inspector Police Department का सबसे निचली रैंक का अधिकारी होता है, Sub Inspector (SI) का काम पुलिस थाने में आए शिकायतों की जांच करना और पुलिस चौकी में तैनात Constable, Head-Constable को command देना होता है, अगर मैं आपको यही बात आसान भाषा में समझाऊं तो सब इंस्पेक्टर पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल हेड कांस्टेबल की कामों की निगरानी करना और उन्हें निर्देश देना होता है। 

Sub Inspector को Short form में SI कहा जाता है, और इसे हिंदी में उप निरीक्षक या सहायक निरीक्षक कहा जाता है।

Sub Inspector कैसे बने?

Sub Inspector kaise bane

Sub Inspector बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक/Graduated होना जरूरी है, उसके बाद आपको ऐसा ही के पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ताकि आप सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दे सकें और अगर आपने अच्छे से एग्जाम दे दी और आप अपने परीक्षा को पास कर लिए तो इसके बाद आपका interview, physical, documentation करना होगा।

SI बनना ज्यादा आसान और ज्यादा कठिन भी नहीं है अगर आपने काबिलियत है और आप मेहनत करने की क्षमता रखते हैं तो आप एक SI जरूर बन सकते हैं और यदि अगर आप अच्छे से मेहनत करके और परीक्षा दे रहे हैं और बार-बार असफल हो जा रहे हैं तो इसके पीछे का कारण हो सकता है कि आपको SI के बारे में पूरी जानकारी नहीं हो, और जानकारी के अभाव होने के कारण आप बार-बार असफल हो जा रहे हैं।

क्यूंकि SI बनने के लिए आपको सही Strategy चुन्नी होगी और आपको सही से मेहनत करनी होगी और Sub Inspector की परीक्षा में पूछे जाने वाले पिछले साल के सवालों के बारे में जानकारी रखनी होगी, जैसे की आपको Exam Pattern के बारे में जानना होगा Sub Inspector syllabus के बारे में जानना होगा और इसके साथ ही आपको physical test के बारे में भी जानकारी रखनी होगी क्योंकि दोस्तों बिना सही रणनीति के SI बनना संभव नहीं है।

Sub Inspector के लिए Qualification क्या होनी चाहिए

Sub Inspector बनने के लिए कोई भी आम आदमी नहीं बन सकता है इसके लिए उसके अंदर बहुत सारे योग्यता (Quality) भी होना आवश्यक है। सबसे पहले तो उम्मीदवार को SI एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करना होगा पर मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें केवल graduated छात्र ही इस परीक्षा के आवेदन करने के पात्र है। इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को शारीरिक परीक्षा यानी कि physical test देना पड़ेगा, आगे आपको Sub Inspector के योग्यता के लिए बारे में बताया गया है:–

Educational Qualification

जो उम्मीदवार पुलिस Sub Inspector 2023 में हिस्सा लेने जा रहे हैं उनके पास मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है बिना स्नातक की डिग्री के कोई भी छात्र Sub Inspector के लिए Exam नहीं दे सकता है। 

Note:– आपको किसी बड़े मान्यता प्राप्त University से Graduation करना Compulsory है।

Age Range

Police विभाग में sub inspector परीक्षा के आवेदन करने वाले छात्राओं की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होना आवश्यक है और वहीं पर SC/ST छात्राओं के लिए उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है, और OBC के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

Sub Inspector Exam Syllabus

Sub Inspector पढ़ने के लिए छात्राओं को सबसे पहले तो Sub Inspector exam pattern और Sub Inspector exam syllabus के बारे में पता होना आवश्यक है क्योंकि इसी के आधार पर एग्जाम में questions पूछे जाते हैं और इससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता भी मिलती है अगर आप Sub Inspector exam के technical और non technical syllabus के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है:–

For Technical Candidates

Technical Candidate exam के लिए स्टूडेंट से 100 Marks के questions पूछे जाते हैं और सारे questions वैकल्पिक प्रश्न (Objective Type Question) होते हैं, और सारे क्वेश्चन को हल करने के लिए आपके पास केवल 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस में negative marking नहीं दिए जाते हैं।

  • Physics – 33 Marks
  • Chemistry – 33 Marks
  • Math – 34 Marks

For Non Technical Candidates

Non Technical Candidate के लिए 200 Marks के objective type question पूछे जाते हैं और इनको हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें भी negative marking नहीं दिए जाते हैं।

  • Hindi – 70 Marks
  • English – 30 Marks
  • General Knowledge – 70 Marks
  • Math – 30 Marks

Sub inspector बनने का Selection Process

Sub Inspector बनने के लिए आपको कुछ टेस्ट और एग्जाम से गुजरना पड़ेगा उसके बाद ही आपके सैया दरोगा बन सकेंगे तो आइए जानते हैं कि कौन सा वह Selection Process है जिससे आपको गुजरना पड़ेगा:–

Written Exam

सबसे सबसे पहले जब आप exam के लिए आवेदन करेंगे तो Sub Inspector बनने के लिए आपको written Exam के लिए बुलाया जाएगा जब आप इस exam को पास कर लेंगे तब आपको अगले प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा।

Document Verification

जब आप पहले प्रोसेस यानी written Exam को पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) के लिए बुलाया जाएगा।

Physical Examination

Document Verification Complete हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को sub inspector का physical test देना पड़ता है, हर राज्य में physical test male और female category के लिए अलग-अलग होता है, और दोनों के लिए अलग-अलग तरह से physical test लिए जाते हैं।

Sub Inspector के लिए Height

अभी इतने सारे process से गुजरने के बाद आप sub inspector नहीं बनेंगे इसमें आपका height भी देखा जाता है sub inspector के लिए आपको कितना height होना चाहिए Male और Female दोनों का नीचे बताया गया है:–

For Male

  • Height – 167.5 Cm / 5 फ़ीट 7 इंच
  • Chest – 81-86 Cm

For Female 

  • Height – 152.4 Cm / 5 फ़ीट
  • Chest – N/A

Sub Inspector का काम क्या होता है?

Sub Inspector का काम अपने से नीचे पोस्ट वाले पुलिस कर्मियों जैसे की पुलिस चौकी तथा head constable को कमांड देना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SI सबसे Lower rank का अधिकारी होता है। जो Indian Police के Rules & Regulation के अनुसार कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकते हैं।

लेकिन अगर कोई चाहे Sub Inspector के अधीन कोर्ट में चार्जशीट दायर करना तो वह नहीं कर सकता है लेकिन हां, उसकी तरफ से अगर कोई चाहे तो मामलों का जांच कर सकता है।

Sub Inspector की तैयारी कैसे करें?

अगर आप भी Sub Inspector की परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि Sub Inspector की तैयारी कैसे करें तो सबसे पहले तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा क्योंकि बिना ग्रेजुएशन किए हुए आप SI की परीक्षा नहीं दे सकते हैं SI के पद के लिए हमारे देश में कई तरह के परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिनमें से कुछ ये हैं:– UPSC, SSC CGL, State Police Service Exam etc. इन परीक्षाओं के जरिए ये नहीं है की आप केवल SI ही बन सकेंगे बल्कि आप पुलिस विभाग में किसी भी पद पर जा सकते हैं।

Sub Inspector की तैयारी कैसे करें इसे जुड़ी कुछ टिप्स नीचे दिए गए हैं जो कि आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

  • सबसे पहले आप यह साई के सिलेबस को अच्छे से समझा और उसी के हिसाब से पढ़ें।
  • पिछले वर्ष पूछे गए सवालों को जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपको exam questions समझने में और भी आसानी होगी।
  • सामान्य और हिंदी के विषय को अच्छी तरह से पढ़े क्योंकि परीक्षा में इस विषय से बहुत ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं।
  • रोजाना प्रैक्टिस सेट लगाए इससे आपको आपके तैयारी के बारे में पता चलेगा कि आप कितना तैयारी कर रहे हैं इसीलिए आप रोजाना प्रैक्टिस सेट लगाएं।
  • पड़ेंगे सवालों या विषयों का सप्ताह में एक बार revision जरूर करें जिससे आप इसे भूलेंगे नहीं।

Sub Inspector की salary कितनी होती है?

भारतीय पुलिस में सब इंस्पेक्टर का पोस्ट बहुत जिम्मेदारी वाला पोस्ट होता है और सैलरी की बात करें तो हर राज्य का अलग-अलग सैलरी होता है। भारत में सब इंस्पेक्टर का salary average वेतन अन्य सभी भत्तों को मिलाकर करीब ₹42000 प्रति महीने हो सकता है, और बस इतना ही नहीं साथ ही इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

भारत में सब इंस्पेक्टर के लिए कैरियर के अवसर

जो उम्मीदवार अपनी Duty को लेकर बहादुर, वफादार, और जागरूक होते हैं उनके लिए सब इंस्पेक्टर में कैरियर विकल्प के रूप में कई सारे अवसर है, लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि मैं पद के साथ आपको एक नई जिम्मेदारी भी आएगी और आपको नए जवाबदारी के लिए तैयार रहना होगा। 

SI बन जाने के बाद आपके पास क्या-क्या कैरियर की संभावना होती है, नीचे बताए गए हैं:–

  • Inspector 
  • Duty Superintendent 
  • Additional Superintendent 
  • Superintendent 
  • Assistant superintendent
  • अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
  • Supreme court का जज कैसे बने?
  • School का Teacher कैसे बने?
  • Professional Cricketer कैसे बने?
  • भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है?
  • Google का मालिक कौन है?

FAQs

Sub Inspector की salary कितनी होती है?

भारत में सब इंस्पेक्टर की औसतन वेतन और अन्य सभी भत्तों को मिलाकर करीब ₹42000 प्रति महीने हो सकता है.

Sub Inspector का काम क्या होता है?

Sub Inspector का काम अपने से नीचे पोस्ट वाले पुलिस कर्मियों जैसे की पुलिस चौकी तथा head constable को कमांड देना होता है।

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

SI बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक करना होगा, फिर आप सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदन दे सकते है।

सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?

SI का काम अपने अंदर आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने और पुलिस थाने में आए शिकायतों की जांच करना है।

सब इंस्पेक्टर को कितने स्टार दिए जाते हैं?

SI यानी Sub Inspector को 2 स्टार के साथ नीले रंग की पट्टी दी जाती है, SI से ऊपर, Inspector को 3 स्टार दिया जाता है जिससे आप दोनों में अंतर पता कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट के मदद से मैंने आपको Sub Inspector कैसे बने? इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है और साथ ही साथ मैंने आपको इससे जुड़े सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी है जिससे आपको आगे चलकर दिक्कत नहीं होगी और आपको सारी जानकारी पता रहेगी कि SI कैसे बना जाता है इसके लिए आपके अंदर क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको SI बनने के लिए योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और इसके लिए क्या हाइट होनी चाहिए आदि सब के बारे में आपको जानकारियां मिल गई होगी और आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

5/5 - (1 vote)
Share This Post
Related Posts
  • Bharat ka sabse bada Dam kaun sa hai
    [Top 6] भारत का सबसे बड़ा Dam कौन सा है ?
  • What are you doing in Hindi
    What are you doing in Hindi | व्हाट आर यु डूइंग का हिंदी अर्थ
  • Pakistan ki GDP kitni hai
    पाकिस्तान की GDP कितनी है 2023 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कौनसे स्थान पर है
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Top 10+ Instagram Reels बनाने वाला Apps Download करे
Next Post: Amazon का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.