Screen recording करने वाला app

अगर आप screen recording करना चाहते है और आपको screen recording करने वाला app download करना है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज में आपको बताने वाला हु screen recording करने वाला apps के बारे में जिससे आप अपने mobile के screen को record कर सकेंगे और दोस्तों उनमें से कई apps से आप youtube पर live stream भी कर सकते है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे अभी के समय में youtube पर वीडियो बनाना हो या आप जो game खेलते है उसे record करना हो ये सभी काम हम सिर्फ screen recording करने वाला app से ही record करके कर सकते है। लेकिन दोस्तों भी के समय में बहुत सारे ऐसे screen recording apps आने लगे है जिससे screen recording करने से हमारा phone अटकने लगता है। 

ऐसे में दोस्तों हमें game खेलने में या किसी भी चीज़ का video बनाने में बहुत दिक्कत आती है।इसलिए दोस्तों आज में आपको बताऊंगा 6 बेस्ट ऐसे screen recording करने वाला apps के बारे में जिससे आपका phone बिल्कुल भी अटके गा  नहीं और आप बिना किसी परेशानी या बिना अटके game खेल सकते है और वीडियो भी record कर सकते है।

बेस्ट screen recording करने वाला apps

1. AZ Screen Recorder- Video Recorder, live stream

दोस्तों AZ screen recorder एक शानदार और बहुत famous screen record करने वाला app है। इस application को 5 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है और काफी बेहतरीन ratings भी दी है। दोस्तों इस app की मदद से आप full hd में screen recording कर सकते है।

दोस्तों इसमें आप 1080p में 60fps पर बिना किसी time limit के screen recording कर सकते है और इसमें आप अपने mobile के सेल्फी camera से  facecam भी record कर सकते है।

दोस्तों इस screen recording करने वाला app को AZ screen recorder द्वारा 11 नवंबर 2014 को release किया गया था। इसे आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

App NameAZ screen recorder
Size11 Mb
Download50 Million+
Rating4.5*

2. Screen recorder & video recorder

दोस्तों जिस application के बारे में अब बताने जा रहा हूँ वो एक शानदार application है। इसका नाम screen recorder & video recorder है और इसको एक मशहूर कंपनी inshot inc द्वारा बनाया गया है। दोस्तों इसमें आप 240p से लेकर 1080p,60fps और 12Mbps तक कि quality में screen record कर सकते है।

दोस्तों बहुत सारे applications में आपको watermark देखने को मिलता है लेकिन दोस्तों इसमें आपको कोई watermark या app का logo देखने को नही मिलता है जो इस app को बहुत खास बनाता है। इसमें आप अपने record किये हुए video को edit कर fast या slow भी कर सकते है।

इस application को inshot inc द्वारा 10 मई 2019 को release किया गया था। इसे आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

AppNameScreen recorder & video recorder
Size19 Mb
Download100 Million+
Rating4.7*

3. Screen recorder with audio,vidma video recorder

दोस्तों screen recorder with audio भी एक बेहतरीन screen recording करने वाला app है। इस app की मदद से आप अपने mobile के screen को record कर सकते है। दोस्तों इस application को अभी तक 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है और काफी बढ़िया रेटिंग्स भी दी है।

दोस्तों इसमें आप बिना किसी lag के 1080p,60fps में अपने video को record कर सकते है। दोस्तों अगर आपको अपने video में sound record नही करना तो आप इस app की सेटिंग्स में जाकर उसे भी बंद कर सकते है।

इस application को vidma video studio द्वारा 23 अकटुम्बर 2020 को release किया गया था। इसे आप नीचे दिए गए बटन से या google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

App NameScreen recorder with audio
Size16 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*
यह भी ज़रूर पढ़े।

🔹hotel book करने वाला apps
🔹news देखने वाला apps
🔹Free में ipl देखने वाला apps

4. Screen recorder, video recorder, V recorder editor

दोस्तों ये screen recording करने वाला app भी एक शानदार application है। इस application को अभी तक 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। दोस्तों इस app की मदद से आप अपने game को या अपने मोबाइल के screen को बिना किसी lag या परेशानी के record कर सकेंगे। 

दोस्तों इसमें आप 1440p यानी 2K, 60fps quality तक अपने screen को record कर सकते है। दोस्तों इस application का सबसे अच्छा खासियत यह है कि इसमें आप अपने record किये हुए वीडियो को इसी app की मदद से edit भी कर सकते है।

दोस्तों इस application को VideoShow EnjoyMobi video editor & video maker Inc द्वारा 5 जून 2018 को release किया गया था। इसें आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

App NameScreen Recorder, Video recorder
Size16 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

5. Super screen recorder – REC video record, screenshot

दोस्तों अब बात करते है super screen recorder के बारे में। super screen recorder से आप 2k video resolution में अपने मोबाइल के screen को record कर सकते है इसके अलावा दोस्तों इसमें आपको 60fps और 12mbps तक का bitrate देखने को मिल जाएगा जिससे आपके वीडियो की quality शानदार हो जाएगी।

दोस्तों इस app की मदद से आप अपने youtube पर live stream भी कर सकते है और दोस्तों इसमें आपको facecam recorder भी मिलता है जिससे आप अपने face का recording भी कर सकते है।

दोस्तों इस application को Happybees&Screen voice recorder & video music editor द्वारा 16 मई 2017 जो release किया गया था। इसे आप google play store से free में डाउनलोड कर सकते है।

App NameSuper Screen Recorder
Size24 Mb
Download10 Million+
Rating4.6*

Final words

तो ये था आज का हमारा आर्टिकल जिसमे आपको मैंने बताया Screen record करने वाला apps के बारे में  और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपको screen recording करने वाला app में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके करे हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी जान पाए कि screen recording कैसे करते है।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है और आपको ये आर्टिकल कैसा लगा आप वो भी comment करके बात सकते है। और ऐसी ही Android Apps और Internet से जुड़ी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को भी जरूर join करे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here