• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / कैसे करे ? / समग्र ID क्या है और इसमे ऑनलाइन सुधार कैसे करे।
कैसे करे ?

समग्र ID क्या है और इसमे ऑनलाइन सुधार कैसे करे।

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare – नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए एक और नया पोस्ट लेकर आए है जहा हम आपको “समग्र आईडी में सुधार कैसे करे” बताएंगे क्युकी समग्र आईडी आज बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है और यदि आपका नाम समग्र आईडी में गलत है तो आप उसमे कैसे सुधार कर सकते है, यह पोस्ट इसी के बारे में है। और समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ही अपने समग्र आईडी (Samagra ID) में सुधार कर सकते है।

आज के समय मे बहुत सी सरकारी योजनाएं आती रहती है और सभी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना जरूरी है, और अगर आपके पास समग्र आईडी नही है तो आपको जल्द से जल्द समग्र आईडी के लिए अप्लाई कर देना चाहिए, क्योंकि आज के समय मे बहुत से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी का होना जरूरी है।

Samgra ID me sudhar kaise kare

और कई सारे लोगो के पास पहले से समग्र आईडी है लेकिन क्योंकि समग्र आईडी जल्दबाजी में बनने के कारण कई सारे लोगो की समग्र आईडी में कुछ गलतियां भी हो गयी थी, और अगर आप भी उनमेसे है जिनकी आईडी में गलती हो गयी है और आप जानना चाहते है कि समग्र आईडी में सुधार कैसे करे तो आप लेख को पूरा पढ़े इसमे आपको ऑनलाइन पोर्टल द्वारा समग्र आईडी में सुधार करने की पूरी जानकारी मिलेगी।

अनुक्रम

  • समग्र ID क्या है 
  • Samagra ID कैसे Download करे
  • Samagra ID Downlaod करने के लिए इन चरणों को फॉलो करे
  • Samagra ID में सुधार कैसे करे
  • समग्र आईडी  सुधार में लगने वाले डॉक्यूमेंट लिस्ट
  • STEP 1 
  • STEP 2
  • STEP 3 
  • STEP 4
  • STEP 5
  • STEP 6
  • आज आपके सीखा

समग्र ID क्या है 

यदि आप नही जानते की समग्र आईडी क्या है तो आपको बता दू की समग्र आईडी एक सरकार के द्वारा बनाया हुआ दस्तावेज होता है जिसमे पूरे परिवार में कितने सदस्य होते है और उनकी उम्र कितनी होती है सभी चीज लिखी होती है और यह डॉक्यूमेट इंटरनेट पर भी अपलोड रहता है जिसके कारण हमारे परिवार के बारे में पूरा डाटा सरकार के पास भी रहता है। और समग्र ID को कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से डाऊनलोड कर सकता है और इसका आपको किसी तरह का कोई शुल्क भी नही देना होता है इसे प्राप्त करना बिलकुल फ्री है।

Samagra ID कैसे Download करे

यदि आपके पास समग्र आईडी नहीं है और आपने समग्र आईडी पहले ही बनवा लिया था और आप समग्र आईडी डाउनलोड करना चाहते है तब मैने आपको नीचे बताया है की आप किस तरह से समग्र आईडी Donwload कर सकते है।

Samagra ID Downlaod करने के लिए इन चरणों को फॉलो करे

सबसे पहले आपको समग्र आईडी के पोर्टल पर चले जाना है जिसका लिंक http://samagra.gov.in/  है और या फिर आप Google पर सर्च करके भी जा सकते है। 

इसमें आप अलग अलग ऑप्शन की मदद से अपना समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है जैसे की मोबाईल नम्बर से और परिवार आईडी से इत्यादि।

परंतु यदि आपके पास कोई भी ऐसा डॉक्युमेंट नही है तो आप अपना मोबाइल डालकर भी इसे आसानी से निकल सकते है। यहां से जाकर आप अपनी समग्र आईडी को डाऊनलोड कर सकते है। 

तो अब चलिए जान लेते है की आपके पास पहले से ही समग्र आईडी है तो आप उसमे सुधार किस तरह से कर सकते है। तो चलिए अब है आपको वह भी बता कर पोस्ट पर आगे बढ़ते है।

Samagra ID में सुधार कैसे करे

सबसे पहले आपको बता दू की समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी जिनके माध्यम से आप अपने समग्र आईडी में सुधार कर पाएंगे। और उन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट मैंने नीचे दी हुई है। जो की इस प्रकार है।

समग्र आईडी  सुधार में लगने वाले डॉक्यूमेंट लिस्ट

  • आपका मोबाइल नंबर 
  • 10वी की मार्कशीट
  • आधारकार्ड
  • मतदाता/पहचान पत्र
  • राशन कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परिचय पत्र

यदि आप किसी तरह से दिव्यांग है तब आपको मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिया गया निशक्तता का प्रमाण पत्र भी चाहिए होगा।

और इसमें आपको जो भी डॉक्युमेंट अपलोड करेंगे उसका साइज 100 Kb ही होना चाहिए वरना इससे ज्यादा साइज का डॉक्युमेंट पोर्टल पर अपलोड नही होगा।

आपको इन सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है तो चलिए अब जान लेते है की समग्र आईडी में कैसे सुधार कर सकते है।

STEP 1 

सबसे पहले आपको समग्र आईडी के पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक http://samagra.gov.in/ है उसके बाद आपके सामने समग्र आईडी का पोर्टल खुल जाएगा। 

STEP 2

इसके बाद आपको समग्र आईडी पोर्टल पर जाकर नागरिक सेवा सेक्शन पर क्लिक करना है और वहा आपको नाम अपडेट वाले लिंक पर क्लिक करना है।

STEP 3 

जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन हो जायेगा तब आपको अपना वह समग्र आईडी डालना है जिसमे आपको सुधार करना है जैसा मेने नीचे इमेज में दिखाया है।

उसके बाद आपको कैप्छा फिल करना है और आपको Get Member Details  पर क्लिक करना है 

STEP 4

अब इसके बाद आप जैसे ही क्लिक करते है तब आपके सामने जिस मेंबर का Id डाला है उसका पूरा डिटेल्स आ जायेगा आप इसमें सही सही डिटेल्स भर दे। जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया है।

STEP 5

अब आपने जो मोबाईल नम्बर डाला है उस पर OTP चला जायेगा वहा पर आपको सही OTP डालना है।

इसके बाद आप जिस भी चीज का सुधार करना चाहते है वहा आपको डॉक्युमेट अपलोड करना है जैसे आपको अपना नाम सही करना है तो आपका नाम यदि आपके आधार कार्ड में सही है तो आप उसे अपलोड कर दे। 

STEP 6

सभी चीजों का पूरा करने के बाद आपको Request Change Of Name पर क्लिक कर दे तब आपका फॉर्म रिक्वेस्ट में चला जायेगा। 

और कुछ दिनों के समय के बाद आपका यह अपडेट हो जायेगा और आपकी सभी डिटेल्स सही हो जायेगी।

इसके बाद आपको यह चेक करना है की आपका नाम अपडेट हुआ है या नही उसके आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने मोबाइल नंबर डाल कर चेक कर सकते है। जैसा मैनें नीचे इमेज में बताया है।

http://samagra.gov.in/Citizen/RFC/SearchRequestbyMobileNo.aspx

यहां आपको यह पता चल जाएगा की आपका नाम अपडेट हुआ है या नही 

  • ये उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें
  • ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखे
  • पढ़ाई में मन लगाने के 17 असरदार तरीके
  • किसी भी सिम का PUK code कैसे निकाले
  • गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने

आज आपके सीखा

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको बताया कि समग्र आईडी क्या है और समग्र आईडी में सुधार कैसे करे, और मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट द्वरा पूछ सकते है और इसी तरह की जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल भी जॉइन कर सकते है। और ये जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे आप नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

इस लेख को रेटिंग दे!
Share This Post
Related Posts
  • Original Vidmate App Download कैसे करे
  • ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे पता करे – Apps और Website
  • किसी भी Mobile का नंबर कैसे पता करें?
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Crickex in India: site for sports betting and casino games
Next Post: 6 Best मौसम देखने वाला Apps Download करे »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.