India Ka Best

  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
Home / Android Apps / Question का Answer देने वाला Apps Download करे

Question का Answer देने वाला Apps Download करे

लेखक: Md Shehzad AlamIn: Android AppsLeave a Comment

दोस्तों अगर आपको भी Question ka Answer dene wala apps download करने की जरूरत है और आप किसी ऐसे app की तलाश कर रहे हैं जो आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सके तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि आज मैं आपको हर सवाल का जवाब देने वाला ऍप्स के बारे में बताने वाला हूँ। 

बहुत सारे विद्यार्थी अपना पढ़ाई करते वक्त अक्सर किसी सवाल में अटक जाते हैं और उस सवाल का हल उन्हें आसानी से नहीं मिल पाता है, जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपके इसी समस्या को सुलझाने के लिए मैं कुछ एप्स की सूची को लेकर आया हूं।

आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अलग-अलग काम को करने के लिए अंजाम देते हैं सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म पर बहुत सारे सेवाएं उपलब्ध हो चुकी है जहां तक इंसान सोच भी नहीं सकता है ऐसे में विद्यार्थियों के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

डिजिटल पटफॉर्मस पर विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे कोर्स करने की सुविधा मौजूद है, इसके अलावा बहुत सारे सवालों के जवाब भी मौजूद है। इसके अलावा विद्यार्थी मोबाइल ऐप की मदद से भी अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं तो चलिए बिना किसी समय को गाए हुए Question ka Answer dene wala apps के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

अनुक्रम

  • Question का Answer देने वाले Apps Download करे
  • 1. Brainly
  • Brainly के खास विशेषताएं:–
  • 2. Instasolv 
  • Instasolv के खास विशेषताएं:–
  • 3. Doubtnut
  • Doubtnut के खास विशेषताएं:–
  • 4. Photomath
  • Photomath की खास विशेषताएं:–
  • 5. Socratic by Google
  • Socratic के खास विशेषताएं:–
  • 6. Vokal 
  • Vokal के खास विशेषताएं:–
  • 7. Quora 
  • 8. Google.com
  • Google के खास विशेषताएं:–
  • Last Word 

Question का Answer देने वाले Apps Download करे

तो दोस्तों अब मैं आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में जानकारी देने वाला हूं जिन Apps की मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं तो आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको सारे Apps और उसके फीचर्स के बारे में आसानी से समझ में आ सके।

1. Brainly

आप अगर एक student है और आप अपने Exam की तैयारी करना चाहते हैं और उसके लिए आपको किसी सवाल का हल चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन को बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब मिल जाएगा और यह एप्लीकेशन आपके Exam की तैयारी कराने में मदद करेगा।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं, इस एप्प से आप Math, Social Science, Science etc. से जुड़े सभी सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं। यहां आप किसी भी सवाल को पूछने के लिए mic का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप keypad का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने सवालों को फोटो खींचकर जवाब पाना चाहते हैं तो यह सुविधा भी इस ऐप में मौजूद है।

ये ऐप मुफ्त में पढ़ाने के लिए आपको सभी तरह के Blocks provide करता है। इस ऐप में आपको Book solution के साथ Video solution भी देखने को मिल जाएगा जिससे आपको समझने में बहुत ही आसानी होगी।

Brainly के खास विशेषताएं:–

  • इस App का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
  • सवाल का जवाब आप तीन तरीकों से पा सकते हैं:– Scan Question, Keyboard, Voice.
  • अलग अलग बोर्ड के लिए अलग अलग पुस्तकें उपलब्ध है।
  • आपको समझने में आसानी हो इसलिए Video Solution का भी ऑप्शन provide किया गया है।

App Info

App NameBrainly 
App Size 47 MB
App Rating4.3★
App Downloads100 Million+
Download Brainly
  • ये उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें
  • हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऍप्स
  • English बोलना सीखने वाला apps
  • बिजली का बिल चेक करने वाला apps
  • स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला apps

2. Instasolv 

क्या आप भी चाहते हैं कि आप अपने सवालों का फोटो खींचकर डायरेक्ट उसका उत्तर पा सकें, तो ये app आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा क्योंकि इस ऐप में आपको जिस भी सवाल का जवाब पता करना है आपको उस सवाल का फोटो खींचकर इस ऐप में भेजना है आपको उस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

आज के इस पढ़ाई के दौर में यह एक अमूल्य हिस्सा बन चुका है और ऐसे में आपको इस App का use करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। इस app पर आप अपनी स्कूल की पढ़ाई (6th class to 12th class) के साथ अपने कंपटीशन की भी तैयारी कर सकते हैं। जैसे:– Railway, Jee, IIT, Defence etc.

इस app पर आप जिस भी तरह के कोर्स को सिलेक्ट करते हैं, तो आपको उसी कोर्स के मुताबिक तैयारी कराई जाती है। इस ऐप पर आप Competitive Exam की भी तैयारी कर सकते हैं। इन सभी Exam की तैयारी करने के साथ आप यहां पर SSC, MBA, CGL etc. जैसे Exam की भी तैयारी कराई जाती है।

Instasolv के खास विशेषताएं:–

  • एक Click में Answer पा सकते हैं।
  • Class 6th to 12th तक सभी subject की तैयारी कराई जाती है।
  • यहां Competitive Exam की भी तैयारी कराई जाती है।
  • आप जिस भी कोर्स को सिलेक्ट करते हैं आपको उस कोर्स के मुताबिक तैयारी कराई जाती है।
  • आपको सभी Board की तैयारी कराई जाएगी चाहे आप किसी दूसरे में Board में क्यों ना हो।

App Info

App NameInstasolv
App Size 18 MB
App Rating4.0★
App Downloads1 Million+
Download Instasolv

3. Doubtnut

Question ka answer dene wala apps

दोस्तों इस App पर आप अपने कोर्स के मुताबिक अपने किसी भी सवालों का जवाब आसानी से पता कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको अपने सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा आप चाहे तो मौखिक भाषा में किसी भी सवालों का जवाब पता कर सकते हैं। यहां पर आप जिस भी Language में अपना उत्तर पाना चाहते हैं उस Language को सिलेक्ट कर सकते हैं।

यहां पर आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के वीडियो सलूशन भी मिल जाएंगे जिससे आप को समझने में और आसानी होगी। इस App में काफी सारे बोर्ड Exam की भी तैयारी कराई जाती है और साथ ही साथ आप यहां पर competitive Exam की भी तैयारी कर सकते हैं इस ऐप में आप Class 6thसे लेकर क्लास 12th तक सभी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

अगर आप बिना इस ऐप को यूज किए हुए इसी एप्प से अपने सवालों का जवाब पाना चाहते हैं तो आप 84004 00400 इस नंबर पर WhatsApp message के जरिए अपने सवालों को फोटो खींचकर भेज कर उसका उत्तर आसानी से पा सकते हैं।

Doubtnut के खास विशेषताएं:–

  • सारे विषयों की तैयारी कराई जाएगी कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को।
  • आप अपने Doubt का video solution पा सकते हैं।
  • यहां आपको Competitive Exam की तैयारी कराई जाती है।
  • किसी भी तरह के सवाल को scan करके उसका जवाब पता कर सकते हैं।

App Info

App NameDoubtnut 
App Size 22 MB
App Rating4.1★
App Downloads50 Million+
Download Doubtnut

4. Photomath

Question ka answer dene wala apps

Photomath App एक फोटो खींचकर उसका सही उत्तर बताने वाला ऐप है। अगर आप Question Scanner App की तलाश में है तो ये ऐप आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। वैसे तो बहुत से लोग इस ऐप के बारे में जानते ही होंगे, आपको इस ऐप के नाम से ही पता चल गया होगा कि यह एक गणित के सवाल का जवाब हल करने वाला ऐप है।

इस ऐप का Calculator बहुत ही ज्यादा अत्याधुनिक है। चाहे आपके पास कितना ही कठिन सवाल क्यों ना हो यह एप्लीकेशन आपके उन सारे सवालों का जवाब आसानी से देगा। इस ऐप में विद्यार्थियों के लिए फोटो खींचकर उसका जवाब पाने का सुविधा दिया गया है।

इस ऐप के बनाने वाले Tijana Zganec का ये मानना है की ये ऐप विद्यार्थियों को बहुत कुछ सिखाएगा। इस ऐप का इस्तेमाल स्टूडेंट्स बिकुल मुफ्त में कर सकते हैं, चाहे आप किसी भी क्लास के स्टूडेंट क्यों ना हो इस ऐप का use आप कर सकते हैं। इस ऐप का Calculator बहुत ही ज्यादा अत्याधुनिक है

Photomath की खास विशेषताएं:–

  • इस ऐप में आपको हर सवाल का जवाब step-by-step समझाया जाता है।
  • अच्छे Animation का इस्तेमाल किया गया है।
  • Calculator बहुत ही ज्यादा अत्याधुनिक है।
  • इस ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।
  • सभी class के छात्र इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Info 

App NamePhotomath
App Size 7.6 MB
App Rating4.2★
App Downloads100 Million+
Download Photomath

5. Socratic by Google

Question ka answer dene wala apps

आप अगर किसी सवाल को हल नहीं कर पा रहे हैं या आपको उसका जवाब ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है तो ये अब आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित होगा क्योंकि यह एक गूगल की तरफ से क्वेश्चन का आंसर देने वाला Apps है। ये app आपके किसी भी सवाल का जवाब ढूढने में बहुत मदद करेगा।

दोस्तों के एक लर्निंग एप्लीकेशन है जिसे यूनिवर्सिटी और हाई स्कूल में बड़े-बड़े क्वेश्चन को हल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप इस app से पूछ सकते हैं यह आपके सवालों का सही जवाब देगा। आप इस Application में Math पढ़ सकते हैं और आप Algebra, Trigonometry, Geometry जैसे हार्ड से हार्ड सवालों का भी जवाब आसानी से निकाल सकते हैं।

इसमें आपको Camera का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने सवालों को स्कैन करके उसका जवाब पता कर सकते हैं। ये app आपको सिर्फ सवालों का जवाब ही नहीं देगा बल्कि आपको step by step समझाएगा कि किसी भी सवाल को कैसे हल करते हैं। 

Socratic के खास विशेषताएं:–

  • इस ऐप का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको अपने सवालों पूछने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं:– Camera, Speak a Question, Type a Question.
  • इस ऐप में आप किसी भी विषयों से रिलेटेड सवालों के जवाब पा सकते हैं।
  • इसमें Video भी उपलब्ध है जिसे देखकर आप सवालों का जवाब आसानी से समझ सकते हैं।

App Info 

App NameSocratic
App Size 9.8 MB
App Rating4.5★
App Downloads10 Million+
Download Socratic

6. Vokal 

किसी भी तरह का सवाल का जवाब ढूंढना हो Vokal App आपकी पुलिस सहायता करेगी यह मुश्किल से भी मुश्किल सवालों का हल ढूंढ कर आपको देता है यह ऐप अभी के समय में बहुत ही नामी एप्लीकेशन हो गया है। यह एप्लीकेशन भी बाकी सारे एप्लीकेशन की तरह ही काम करता है लेकिन आपको इसमें अपने सवालों का जो जवाब मिलता है वह बड़े-बड़े शिक्षकों के द्वारा मिलता है।

इस App में आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब ले सकते हैं। अगर आप अपने सवालों का जवाब अच्छे शिक्षकों से पाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर आपको जितने भी शिक्षक मिलेंगे वह सारे Qualified Teachers होते हैं।

इस ऐप में आप अपने सवालों को Voice Search के द्वारा पोस्ट कर सकते हैं और कुछ ही समय में आपके सवाल का जवाब मिलने शुरू हो जाएंगे और आप अपने सवालों के जवाब को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Vokal के खास विशेषताएं:–

  • इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं आपको कोई भी शुल्क देना नहीं पड़ता है।
  • आपको इस ऐप में सारे Qualified Teachers मिलते हैं जो आपके सवालों का अच्छे से जवाब देते हैं।
  • इस ऐप में आपको वीडियो के द्वारा भी जवाब दिया जाता जिसे आप को समझने में और आसानी होती है।
  • इसमें दिए गए जवाब को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
  • टीचर और स्पेशलिस्ट के साथ आप वीडियो चैटिंग भी कर सकते हैं।

App Info 

App NameVokal
App Size 8.4 MB
App Rating4.2★
App Downloads5 Million+
Download Vokal 

7. Quora 

Question ka answer dene wala apps

तो दोस्तों Questions के Answer देने वाले एप्स के इस लिस्ट में Quora एक मशहूर ऐप है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने किसी भी सवाल का जवाब आसानी से पा सकते हैं। अब सवाल चाहे जिस भी विषय पर हो Quora में आपको सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा:– गणित का सवाल, हिंदी का सवाल, इंग्लिश का सवाल, पैसा कैसे कमाए, खाना कैसे बनाएं, सामान्य ज्ञान या दुनिया का कोई भी सवाल हो आपको इस पर जवाब मिल जाएगा।

ये कमाल का App आपको IOS Windows, Android के लिए मिलता ही है और साथ में आप इस ऐप को किसी भी डिवाइस में ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर लाखों लोग अपने सवालों का जवाब ढूंढने आते हैं और उन्हें उनके सवालों का जवाब भी मिलता है।

अगर आपके पास बहुत सारे सवाल है जिनका जवाब आपके पास नहीं है या आपके टीचर्स भी आपके सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं तो चलिए अब हम इस ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Quora के खास विशेषताएं:–

  • आप इस ऐप पर Health & Fitness, Earn Money, Entertainment, Sports को फॉलो करके अच्छा खासा ज्ञान हासिल कर सकते हैं।
  • जवाब पसंद आने पर आप उस जवाब को Upvote या Downvote कर सकते हैं।
  • आप अपना Space बना कर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
  • एक सवाल के आपको काफी सारे उत्तर मिल जाएंगे।
  • सवाल करने के बाद आपको कुछ ही देर में जवाब मिल जाएगा।
  • गलत जवाब मिलने पर आप उस user को Report भी कर सकते हैं।

App Info 

App NameQuora 
App Size MB
App Rating4.4★
App Downloads10 Million+
Download Quora 

8. Google.com

दोस्तों ये Google का ही App है जो कि हर मोबाइल में पहले से Install रहता है, अगर आपको किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो आपको Google पर मिल जाएगा ऐसा कोई सवाल ही नहीं है जिसका जवाब गूगल जवाब नहीं दे सकता है। आपको इस एप्लीकेशन से अच्छा पूरे Google Play Store पर ढूंढने से भी नहीं मिलेगा या फिर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म पर चले जाएं वहां पर भी आपको इससे अच्छा एप्लीकेशन नहीं मिलेगा।

इसमें आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा जो सवाल अभी आपके मन में चल रहा है वह सवाल का जवाब भी आपको यहां मिल जाएगा। आज के हर एक नए स्मार्टफोन में गूगल का प्रोडक्ट पहले से ही उपलब्ध होता है जिसे हम और आप रोजाना इस्तेमाल करते रहते हैं।

Google के खास विशेषताएं:–

  • कुछ ही सेकंड में अपने किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं।
  • यहां पर आप अपने किसी भी class के Exam की तैयारी कर सकते हैं।
  • दुनिया के किसी भी जानकारी को आप यहां हासिल कर सकते हैं।
  • जिन विद्यार्थियों का Basic कमजोर है वह अपना Basic काफी हद तक अच्छा कर सकते हैं।

Info 

App NameGoogle 
App Size 80 MB
App Rating4.3★
App Downloads10 Billion+
  • ये उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें
  • Best logo बनाने वाला apps
  • जानिए दुनिया का सबसे बड़ा देश कौनसा है ?
  • Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

Last Word 

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने ये जाना कि Question ka Answer dene wala apps download कैसे करे। यानी किसी भी सवाल का जवाब देने वाला एप्प्स डाउनलोड करने की जानकारी। जिससे आप अपने किसी भी तरह के सवालों का जवाब आसानी से पा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपने किसी भी Question का Answer आसानी से पा सकें।

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

Related Posts

  • WhatsApp Business क्या है - WhatsApp Bussiness Account कैसे बनाये

    WhatsApp Business क्या है - WhatsApp Bussiness Account कैसे बनाये

  • 11 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

    11 Best Video Download करने वाला Apps Download करे

  • Top 12 Best Cartoon Video बनाने वाला Apps  Download करे

    Top 12 Best Cartoon Video बनाने वाला Apps Download करे

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Resume बनाने वाला Apps Download करे
Next Post: Top Best बारिश देखने वाला Apps Download करे »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

IndiaKaBest

आपका स्वागत है IndiaKaBest पर यहा आपको Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। Latest Update पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर join करे।

 

Latest Update पाने के लिए

Telegram पर Join करें !

Featured Category

  • Internet
  • Education
  • How to ?
    • Make Money Online
    • Android Apps
    • Android Game

    Copyright© 2019–2023 IndiaKaBest. All Rights Reserved.
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy
  • Disclaimer
  • Guest Post