• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
India Ka Best
  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
Home / क्या है ? / जानिए भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है ?
क्या है ?

जानिए भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है ?

Author
Md Shehzad Alam
Comment
0

Pradhan Mantri Ki Salary Kitni Hoti Hai- नमस्कार दोस्ती आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है, मोदी जी से तनख्वा कितनी है, के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। वैसे आपके मन में भी कभी न कभी या सवाल जरूर आया होगा की आखिर प्रधानमन्त्री की सैलरी कितनी होती होगी और वह कितना कमाते है। तो अब आपको आज हमारे इस पोस्ट से प्रधान मंत्री जी से संबंधित सभी तरह की जरूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी इसलिए हमारे इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

वैसे किसी भी देश का प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद पर होता है। क्युकी प्रधान मंत्री पूरे देश के बारे में बड़े-बड़े फैसले लेता है और पूरे देश के बारे में सोच विचार कर देश के हित के लिए काम करता है। अब ऐसे में यदि प्रधानमन्त्री के वेतन की बात करे तो काफी ज्यादा वेतन प्रधानमंत्री को मिलता है और प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी का भी खास खयाल रखा जाता है परन्तु आखिर प्रधानमंत्री को कितना सैलरी मिलती है। यह भी एक बहुत ही रोचक सवाल आता है। जिसके बारे में आगे हमने बताया हैं। 

अनुक्रम

  • हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन है?
  • प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है?
  • नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ?
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन संक्षिप्त परिचय 
  • प्रधान मंत्री की के देश में किए गए बदलाव
  • सर्जिकल स्ट्राइक
  • मोदी द्वारा लागु की गई योजनाए
  • GST को लागु करना
  • कश्मीर से 370 को हटाना
  • अंतिम शब्द 

हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन है?

pradhanmantri ki salary kitni hoti hai

आज भी बहुत सारे व्यक्ति ऐसे है जिन्हे हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में पता नहीं है इसीलिए में आपको बता देना चाहता हु हमारे देश के प्रधान मंत्री का नाम का श्री नरेंद्र मोदी है ,और नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। और ये जब से हमारे देश के प्रधान मंत्री बने है तब से लेकर अब तक इन्होने हमारे देश में काफी बड़े-बड़े फैसले लिए है और काफी हमारे देश को आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है?

अगर हम प्रधानमंत्री की सैलरी की बात करे तो Prime Minister की बेसिक सैलरी 50,000 रूपए है और इसके अलावा प्रधानमंत्री जी को निर्वाचन क्षेत्र का भत्ता 45,000 रूपए है। इसके अलावा रोज का भत्ता 2000 रूपए है। इसके अलावा महीने का अप्पव्यय भत्ता 3000 रूपए है। यानि की अगर नरेंद्र मोदी जी की कुल सैलरी की बात की जाए तो 1.6 लाख रूपए महीना है।

आज के समय में अगर देखा जाए तो हमारे देश भारत की इकोनॉमी काफी बदलावआ आया है, और तेजी हमारे देश की अर्थव्यवस्था दिनोदिन काफी बदल रही है, और देखा जाये तो हमारे देश में प्रधान मंत्री की तनख्वा काफी कम है.

और एक रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की सैलरी हमारे प्रधान मंत्री से ज्यादा है। और हमारे प्रधान मंत्री जी की बात करे तो वो अपनी आधे से ज्यादा अपनी तनख्वा को दान कर देते है. और जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के प्रधान मंत्री थे तब ही उन्होंने गुजरात की बेटियों के लिए पुरे 21 लाख रूपए दान किये थे.

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ?

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। जिनकी उम्र अभी 71 साल है। जो की अभी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री है

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन संक्षिप्त परिचय 

शुरुवात में हमारे प्रधान मंत्री एक छोटे से परिवार में जन्मे थे जिनका जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे से सिटी बड़नगर में हुआ था और मोदी जी एक छोटे से मध्यमवर्गी परिवार में जन्मे थे इनके पिता का नाम दामोदर दास मोदी था जो की एक सड़क व्यापारी थे और घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह नरेद्सेर मोदी अपने पिता के साथ काम में हाथ भी बटाया करते थे।

उसके बाद उन्होंने अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचना शुरू किया। जो की उनकी कमाई का एक साधन था उन पैसे से यह अपने पिता जी की मदद किया करते थे ।

बचपन से ही मोदी जी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है, और मोदी जी ने अपने जीवन में काफी मुश्किल कठिनाइयों का सामना किया है।

नरेंद्र मोदी जी की माता जी का नाम हीरा बेन है और उनके चार भाई है जिनका नाम सोमा मोदी , अमृत मोदी , प्रहलाद मोदी, और पंकज मोदी है इसके अलावा इनकी एक बहन भी थी जिनका नाम बसंती बेन हसमुख मोदी है।

इसके अलावा बहुत सारे लोगो को यह लगता है नरेंद्र मोदी जी ने कभी शादी नही की परंतु ऐसा नहीं है। उनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन चिमनलाल मोदी है। शादी के बाद वह अपनी पत्नी से अलग रहे। क्युकी उनके जीवन का उद्देश कुछ और ही था ना की गृहस्थ जीवन जीना।

प्रधान मंत्री की के देश में किए गए बदलाव

बहुत सारे लोगो को भी तक प्रधानमंत्री के बारे पता नहीं है की उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद कौन कौन से काम किये है। वह आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हु।

सर्जिकल स्ट्राइक

आपको याद ही होगा पाकिस्तान द्वारा जब हमारे देश की सीमा पर तनाव का माहौल बनाया था तब पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी थी जो की अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है किसी भी देश के लिए। और सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह से विमानों के माध्यम से अंजाम दिया गया था।

मोदी द्वारा लागु की गई योजनाए

मोदी द्वारा देश में कुछ महत्वपूर्ण योजनाए भी निकली गई है जिनमे सबसे अहम् योजना जो की 28 अगस्त 2014 को लागु की गई थी जिसके तहत देश में 30 करोड़ लोगो के जनधन कहते खोले गए थे। जिसमे देश पिछड़े गाँवो जहा तक किसी तरह की बैंकिंग सुविधा नहीं पहुंच पाती वह भी इस योजना के तहत बैंकिंग सुविधा को पहुंचाया गया।

इसी के साथ जो ग्रामीण क्षेत्र में बिना गैस चूला के ही अपना जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए सब्सिडी पर उज्ज्वला योजना को लाया गया। जिसमे गरीबी रेखा के तहत आने वाले परिवारों तक गैस कनेक्शन को पहुंचाया गया।

GST को लागु करना

मोदी द्वारा एक अहम् नियम जो की देश में GST को लागु करना था। जिसमे सभी अलग अलग Goods पर अलग प्रतिशत का कर लगाया जाता है। जो की कर चोरी करके कर न देने वाले लोगो के ऊपर एक करारा जवाब मन जाता है, लेकिन कुछ विशेषज्ञ GST का यह भी मन्ना है की इसे अच्छे से implement नहीं किया गया है.

कश्मीर से 370 को हटाना

जब से हमारा देश आज़ाद हुआ है तब से लेकर अब तक हमारे देश के राज्य कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तहत कोई भी आम व्यक्ति कश्मीर में जाकर नहीं रह सकता न ही वह की नागरिकता प्राप्त कर सकता था। अब जब कश्मीर भारत का हिस्सा है तब भी वह कुछ ऐसे नियम लागू तह, परन्तु मोदी जी के द्वारा उस राज्य से 370 धारा को हटवा दिया गया.

इसके अलावा भी बोहोत से ऐसे काम है जोकि मोदी जी अपने प्रधान मंत्री के कार्यकाल में किये है, और इनके द्वारा लिए गए कई सारे फैसलों की बोहोत सराहना की जाती और कई सारे फैसलों की काफी निंदा भी की जाती है, जो की जाहिर सी बात है की ऐसा होता ही है, क्युकी कीभी भी सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों जनता खुश नहीं रह सकती, जैसे हाल ही में किसानो के लिए लाये कृषि कानून को आप देख सकते है जिसके खिलाफ पुरे देश में आन्दोलन किये गए जिसके बाद सरकार को इस कानून को सरकार को वापस लेना पड़ा.

इन्हे भी पढ़े

  • भारत में कुल कितने राज्य है और कितने केंद्र शासित प्रदेश है 2022
  • Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
  • Share Market क्या है और Share Market से पैसे कैसे कमाए
  • UPI क्या है और UPI ID कैसे बनाये पूरी जानकारी
  • पढ़ाई में मन लगाने के 17 असरदार तरीके

अंतिम शब्द 

आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमत्री की सैलरी कितनी होती है, Prime minister ki salary kitni hai या प्रधानमंत्री जी को कितनी तनख्वा मिलती है, के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। और मुझे उम्मीद भी है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद भी आई होगी इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट को लेकर किसी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव है तब आप हमे नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है

यह आर्टिकल कैसा लगा?

Star देकर इस लेख को Rating दे.

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

Share This Post
Related Posts
  • गाड़ी के नंबर से 2 मिनट में मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे
  • Ram क्या है और Mobile और Computer में कितनी होना चाहिए
  • Operating System क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ?
Avatar of Md Shehzad Alam

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « 6 BEST Photo Makeup करने वाला Apps
Next Post: दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है (Duniya Ka Sabse Amir desh Kaun Sa Hai) 2022 »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Footer

India Ka Best

स्वागत है आपका indiakabest.in पर । यहां आपको, Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी । Latest Update पाते रहने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर Join करें ।

Learn More

Internet How To ? Make Money Online Education Android Apps Android Games
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Guest Post

© 2019–2023 ∙ India Ka Best ∙ All Rights Reserved.