आपको police wala game download करना है या फिर आप जानना चाहते है best police games for android के बारे में तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में best police वाला games की जानकारी देने वाला हु।
अपने Free Time में Game खेलना हर किसी को पसंद है लेकिन लोग अक्सर इसी बात में कंफ्यूज रहते है कि सबसे अच्छा game कौन सा है जिसे हम खेलकर timepass कर सके और और यही कारण है कि आज मैं ये आर्टिकल लेकर आया हु जिसमे आपको मैं timespass करने के best police वाला games for android के बारे में बताने वाला हु।
अगर computer के पुलिस वाले Game की बात करे तो Mini Military, IGI, Police Car Racing, Police Car Driver Simulator 3D और Drive Police Car Gangsters Chase जैसे Games बोहोत famous है जिन्हें लोग अपने PC और laptop में खेलना काफी पसंद करते है लेकिन Android के लिए बोहोत कम ऐसे games है जिनके बारे में आपको मैं बताने वाला हु।
Best Police Wala Games Download
Google Play Store पर बहुत सारे अच्छे अच्छे पुलिस वाले गेम Available है लेकिन में सिर्फ उन्ही पुलिस वाले Game के बारे में जानकारी दूँगा जो सबसे बेहतर हो खेलने के लिये और उसे आसानी से खेला जा सके। Game download करने वाला apps की जानकारी के लिए ये पढ़े।
1. Cop Duty Police Car Simulator
ये एक बोहोत ही अच्छा police वाला game है जिसमे आपको अच्छी खासी graphics और काफी सारे features देखने के लिए मिल जाएंगे। इसमे आपको अपने car से घूमते हुए दुसरो की मदद करना होगा और criminals को पकड़ना होगा।
इसमे आपको कई बेहतरीन features मिलेंगे जिससे कि आप जल्दी इस game में बोर नही होंगे इसमे आपको अपने car से criminals का पीछा करना होगा और उसको पकड़ना होगा और साथ ही इसमे आपको कई सारे weapons भी मिलेंगे।
इस game की बात करे तो इसको अभी तक 5 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस game की।user rating 4.3 star की rating है जो कि काफी आचि rating है।
2. US Police Bike 2019
अगर आप एक असली Police बनने का experience करना चाहते है तो आपको ये game बोहोत पसंद आएगा क्योंकि इसमें आपको पूरे सहर में bike से ganster को पकड़ना होगा जो कि बिल्कुल एक असली police वाले कि feeling देती है।
यह गेम काफी easy to play है, इस game को खेलने और समझने में आपको किसी तरह की परेशानी नही आएगी। इसमे आपको कई सारे Levels मिलेंगे और इसके बेहतरीन visual look के वजह से इस game का मज़ा और भी बढ़ जाता है और इसमे आपको कई सारे models की bikes भी मिलेंगे।
3. Us Police Dog 2019
ये game बोहोत ही कम समय मे काफी popular हो चुका game है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अभी इस game को सिर्फ एक साल हुआ है आए हुए और इसे 5 million से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी सबसे बेहतरीन चीज़ है इसकी user rating जो कि 4.5 star है जो कि किसी भी game की हिसाब से काफी अच्छी rating है।
इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि ये एक police dog simulator है जिसमे आपको अपने dog powers का इस्तेमाल करके क्रिमिनल्स को ढूंढना है और एयरपोर्ट पर हो रहे क्राइम को रोकना है इस game में आपको कई levels मिलेंगे और इसके HD graphics और airport enviroment के वजह से इस game को आपको खेलने और भी मज़ा आएगा।
4. Police Highway Chase In City
Police Highway Chase In City Game के अंदर आपको शहर के खतरनाक चोरो को पकड़ने का Task दिया जाता है। आपको चोर को पकड़ना अच्छा लगता है तो आपको ये police वाला game बोहोत पसंद आएगा।
इसमे आपको बोहोत से पुलिस वाहन मिलेंगे जिसकी मदद से आपको अपने शहर में Bank Robbery करने वाले चोरों को सही वक्त पर पकड़ने का Task दिया गया होगा उसे पूरा करना होगा जिससे आप एक बेहतरीन पुलिस अफ़सर है वह साबित होता है।
हम Police Highway Chase In City Game के कुछ अच्छे Feature के बारे मे जानकारी हासिल करते है। आपको बहुत सारे पुलिस वाहन दिये जाते है। जिसमे आपको हकीक़त में पुलिस Siren जैसी ही Siren सुनाई देती है पुलिस वाहन चलाने के लिये लम्बे और चौड़ी सड़कें दी जाती है। नयी नयी चुनौती को स्वीकार करना होता है। जिसे पूरा करने पर आपको अच्छी रेटिंग मिलती है और आपका लेवल Upgrade होता है।
इस police game के अंदर आपको 3D Graphics मिलेंगी और आप Car चलाते चलाते स्टंट कर सकते है। Google Play Store पर इस Game को 10 Million से ज्यादा लोगो ने अपने Phone में Install किया है। यह एक बेहतरीन Game है।
5. Police Car Chase – Cop Simulator
Police Car Chase एक बहुत ही रोमांचक गेम है जिसे खेलने में और इसके नए नए मिशन को समय समय पर पूरा करने के लिये बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और जिसे पूरा करने में आपको कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस परेशानी का सामना करने में आपको बहुत ही मज़ा आएगा।
आपको इस गेम के अंदर नियम तोड़ने वाले आदमी का पीछा करके उसे पकड़ना होता है। जिसके लिये आपको Car और बंदूक दी जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मुज़रिम को आसानी से पकड़ सकते है।
इसमें आपको बहुत सारे Features देखने को मिलते है। जैसे की आपकी ड्यूटी किसी भी शहर, Dockyard या किसी दुकान पर या किसी खुली जगह पर दी जाती है। कई बार पहाड़ों, पहाड़ियों और जंगलों पर भी मुज़रिम को पकड़ने का Task दिया जाता है।
आपको सड़कों पर Car चलाते चलाते स्टंट और Jump करने का Task दिया जाता है। जिसके लिये आपको सबसे बेहतरीन Car दी जाती है। जिससे Car को चलाने के लिये आपको संपूर्ण नियंत्रण रखना ज़रुरी है।
6. Police Car Chase
Police Car Chase गेम बोहोत बेहतरीन पुलिस वाला गेम है क्योंकि इस गेम के अंदर आपको Car सिर्फ Racing करने को मिलती है इसमे आप Car चलाते चलाते दूसरी गाड़ियों के उपर फ़ायरिंग भी कर सकते है।
इस गेम को पूरी तरह से 3D बनाया गया है। इसलिये India के अंदर बहुत सारे बच्चों को यह गेम खेलना अच्छा लगता है। जिसे वह खुद पुलिस वाले है ऐसा Feel होता है।
Police Car Chase गेम के बहुत सारे Features है जैसे की आपको 5 से 6 बड़े बड़े हथियारों के साथ कई सारी अलग अलग तरह की गाड़ियाँ मिलती है। इस Game की खास बात यह है की इस के 3D Effect बहुत बढ़िया है।
Google Play Store पर इस गेम को 10 Million से अधिक लोगो ने अपने Phone में Install किया हुआ है और 4.2 स्टार की रेटिंग दी हुई है। यह एक Best पुलिस वाला गेम है।
7. Police Dog Simulator 3D
इस Game के नाम से ही आपको समझ मे आ गया होगा कि ये एक Police Dog के ऊपर game है जिसमे आपको एक police dog मिलेगा जिसकी मदद से आपको city में हो रहे crime को control करना है।
इसमे आपको कई सारे dogs मिलेंगे और इसके smooth gameplay और 3D smooth gameplay के वजह से इस game को खेलने में आपको और भी मज़ा आएगा और साथ ही इसमे आपको police dogs training sessions जैसे features भी मिलेंगे।
8. Police Car Driving Off road
ये एक पुलिस car driving game है जो कि 2016 में आई थी और तब से इस game में कई सारे update आ चुके है जिसकी वजह से ये game अभी के time में काफी अच्छा गेम बन चुका है।
इस game में आपको अपने SUV से city में हो रहे crime को control करना होगा और इसमे आपको 20 levels मिलेंगी और के सारे cars मिलेंगे।
9. Police Car Driver Simulator 3D
Police Car Driver Simulator एक Driving गेम है जैसे की हकीक़त में हर पुलिस वाले के पास एक गाड़ी होती है उसी तरह इस Game के अंदर भी आपको गाड़ी चलाने को मिलती है लेकिन आप को इस Game के अंदर सिर्फ और सिर्फ रेस करने को ही मिलती है।
यह एक 3D पुलिस कार Racing गेम है। जिसको India के अंदर काफी सारे लोगो खेलना पसंद करते है अपने Free Time में मूड ठीक करने के लिये। इस Game में आप अपनी Car को Garage में Paint करवा सकते है आपनी पसंदीदा रंग में।
आपको अपनी Car Paint करवाने के लिये कुछ पैसे या जीते हुऐ Coin देने पड़ते है। आप अपनी Car का ढाँचा अपने मुताबिक बदल सकते है इसी तरह आप अपनी सपनों की Car बना कर Car Racing कर सकते है।
10. Drive Police Car Gangsters Chase
आपको पुलिस बनने का शौक है और आप हकीक़त में पुलिस बनना चाहते है तो आपके लिये Drive Police Car Gangsters Chase बहुत ही Best Game है जिसे खेल कर आप बहुत कुछ सिख सकते है और इस Game के अंदर आपको अपराधियों को मुज़रिम को पकड़ना होता है।
मुज़रिम को पकड़ने के लिये आपको बेहतरीन Car दी जाती है। जिस Car का इस्तेमाल करके आपको सभी मुज़रिम को सही वक्त पर पकड़ना होता है। जो आप मुज़रिम को सही वक्त पर पकड़ लेते है तो आपको उसके बदले कुछ Coin और Gift दिये जाते है जिसकी मदद से आप का Level Upgrade होता है।
Drive Police Car Gangsters Chase गेम एक तरह का 3D दिखने वाला हाई Graphics Game है जिसे खेल कर आप बहुत सारे Coin जीत सकते है और पुलिस की तरह मुज़रिम को गिरफ्तार कर सकते है।
ये जानकारी भी ज़रूर पढ़े
- Ludo वाला Games
- Truck वाला Games Download करे
- Train वाला Game Download करे
- Bus वाला Games Download करे
Last Words
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैंने best police wala game download करने की जानकरी दी है और मुझे उम्मीद है कि आपको ये best police games for android ये article पसंद आया होगा।
अगर आपका कोई सवाल है या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमसे सवाल कर सकते है और आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे नीचे दिए गए share बटन द्वारा share जरुर करें।