आगर आपको Video lock करने वाला या Photo lock करने वाला app download करना है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको मैं best photo video lock करने वाला apps की जानकारी देने वाला हूँ और उनके download link भी आपको article में मिल जाएंगे।

कई बार आप अपने Phone में बोहोत ही जरुरी चीज़ों को Hide करके अपने Phone में Safe रखना चाहते है और जरूरी Video और Photo को छिपाने के लिए आप Photo Video Lock करने वाला App इस्तेमाल कर सकते है।

Photo & Video Hide Lock karne wala

आज के इस Technology के दौर में हर इंसान के पास Smartphone Available है जिसका इस्तेमाल वह अपने किसी ने किसी जरूरी काम के लिए करते है और वह अपने Phone में सारे जरुरी Document जैसे की Photos, Videos, Voice Record, PDF फाइल को Save रखते है। 

Top 5 Photo & Video Lock Karne Wala Apps 2020

अब तो सभी Smartphone के अंदर Fingerprint Lock, Pattern Lock का Feature मिलता है। जिसे आपके Smartphone को आपके अलावा कोई खोल नही पता है लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपके Phone का Password आपके किसी करीबी इंसान को पता चल जाता है। या उसे कोई करण Password बताना पड़ता है। 

इसी वजह से कई बार आपके Important Document किसी और के हाथ में लग जाते है और आपकी सारी जानकारी कई बार चोरी हो जाने की वजह से आपका बोहोत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी लिए आप इन Top 5 Photo & Video Lock Karne wala Apps का इस्तेमाल करके अपने जरुरी डाटा को Hide करके Safely Store कर सकते है अपने Mobile Phone के अंदर। 

इसलिए आज मैं आपको कुछ एसे फोटो विडियो लॉक करने वाले और Best Photo & Video Hide करने वाला apps के बारेमे जानकारी देने वाला जिनकी मदद से आप अपने डेटा को काफी हद safe रख पाएंगे।

1. Hide Something

Hide Something Photo Chupane wala

Hide Something Video & Image एक शानदार Android Locker App है जिसके अंदर आपको कई सारे कमाल के Feature मिलेंगे जैसे की आप Pattern & Pin Lock, Face Auto Lock Advanced Image Show, Fingerprint Lock और सबसे खास Gif Image Lock आपको इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिलेगा।

और साथ ही आप इस app के Icon को बदल सकते है और उसके जगह पर Calculator, Blood Donate, Clock, Insurance Agent, Software Recovery जैसे Icon को लगा सकते है। जिसकी वजह से आपके अलावा कोई भी पता नही लगा पाएगा की आपके जरूरी Document किस App के अंदर Safe किये हुए है। 

Hide Something Video & Image App का Interface और इस्तेमाल सबसे आसान है इसीलिए ज्यादा तर लोग इस App का इस्तेमाल करते है और आपको भी ज्यादा परेशानी नही आएगी इस app का इस्तेमाल करने में।

2. Keepsafe Photo Vault

Keepsafe Video lock karne wala

Keepsafe Photo Vault App बोहोत ही Famous Photo और Video Lock करने वाला app है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Photo या Video Hide कर सकते है।

इस App की खास बात यह है की आप Gallery के किसी एक Photo या Video को Hide करना चाहते है तो उसे बोहोत ही आसानी से Hide कर सकते है और पूरी App को ही Hide करना चाहते है तो वह भी कर सकते है। जिसमे आप दुसरे App का Icon लगा सकते है ताकि आपके सिवा किसी और को पता न चल सके की कौनसे Icon के अंदर क्या Hide किया हुवा है। 

Keepsafe Photo Vault App को आप Google Play Store से Download कर सकते है ओर अपने Secret Photo और डाटा को Lock करने वाले App की मदद से अपने Mobile में Lock कर सकते है। 

3. Vaulty

Vaulty Photo hide karne wala

Vaulty Lock App एक बोहोत ही पुरानी और भरोसे मंद Video & Photo छुपाने वाला App है जिसके अंदर आप अपना डाटा Safe और Secure रख सकते है। यानीकी आपके जरुरी Document को आप Vaulty App की मदद से डायरेक Google Drive में Save कर सकते है। 

यह एक बहेतरीन Features है कई बार ऐसा होता है की आपका Phone चोरी हो गया याफिर Lock हो गया हो या तो फिर कही पे खोगया हो लेकिन उसके अंदर आपका बोहोत ही जरुरी Document हो जिसे आप वापिस लेना चाहे तो Google Drive का इस्तेमाल करके सारे डेटा को Restore किया जा सकता है। 

Vaulty की मदद से आप अपने Gallery के Pictures और Videos को App Locker में Lock कर के उसपर आप Password लगा सकते है। जिस Password को सिर्फ आप ही खोल सकते है अगर दुसा कोई खोलने की कोसिस करता है तो गलत Password लगा ने की वजह से उसकी Photo Front Camera की मदद से खिची जाएगी जो बादमे आपको दिखाय देगी। यह सचमे एक बोहोत ही बढ़िया Feature है Vaulty Locker App के अंदर। 

आप इस App का इस्तमाल करेक अपने Gallery के किसी भी Photos या Videos को Lock कर सकते है। 

4. Hide It Pro

Hide It Pro बोहोत ही Popular एप्लीकेशन है जो आपको Google Play Store पर दो Version में मिलता है एक Free Version और दूसरा Paid Version। 

Free Version के अंदर आपको कुछ ज्यादा Features नहीं मिलते है लेकिन Paid Version के अंदर आपको बोहोत सारे और Advance Feature मिलते है जैसे की आप Hide It Pro की मदद से Photos, Video के साथ साथ अपने Message, Contact और एप्लीकेशन को Hide कर सकते है। 

जिसके लिए आपको हर महीने कुछ प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। तभी इन सभी Feature का इस्तेमाल आप Hide It Pro के Paid Version में कर पायेगे और आपका डेटा एक बार इस App के अंदर Save करने के बाद आपका Phone टूट जाये या कही पर भी खो जाये तो भी आप अपने डेटा को किसीभी Mobile Phone में यह App Install करके वापिस Id Password डालके रिकवर कर सकते है। 

इसलिए यह एक बेहतरीन Hide Photos Video Hide करने वाला App है जिसको आप Play Store से या नीचे दिए गए download बटन से भी download कर सकते है। 

5. LockMyPix

LockMyPix एक Updated और बिलकुल New Feature के साथ Photo Video Lock करने वाली App है। जिसके अंदर आपके सभी Document को आप Safe तरीके से Save कर सकते है और उन्हें Google Drive में Save करके जब चाहे तब वापिस Restore कर सकते है। 

LockMyPix Video & Image Lock App की मदद से आप कई तरीको से अपने किसी भी Document को Hide कर के रख सकते है। आप इस App के जरिये अपने Document को किसी के साथ Shere कर सकते है। 

आप इस App की मदद से अपने पर्सनल Video और Photos को Lock कर सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी ज़रूर पढ़े

Conclusion

तो ये था आज का Article जिसमे मैंने आपको बताया Photo & Video hide karne wala apps के बारे में जिनकी मदद से आप किस भी तरह की Videos और Photos को hide कर सकते है और उसे बिल्कुल safe रख सकते है दुसरो की नज़र से।

Photo छुपाने वाला apps ये आर्टिकल अगर आपको ये पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे और अगर आपका कोई सवाल है या सुझाव है तो आप कमेंट करके बता सकते है।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here