क्या आप जानना चाहते है कि photo से video कैसे बनाये या आप photo se video banane wala apps download करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको photo ka video banane wala apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप बोहोत ही आसानी से photo का video बना पाएंगे।

आज से कुछ साल पहले तक photo से video बनाने के लिए computer का होना जरूरी होता था लेकिन अब का जमाना Android smartphones का है, अगर आपके पास एक Android फ़ोन है तो आप बिहोत ही आसानी से photo या video Edit कर सकते है और यहा तक कि आप कुछ ही मिनटों में अपने Photo से video बना सकते है, बस आपके पास सही जानकारी का होना ज़रूरी है।

Photo se video banane wala apps

आज के समय में Social media का चलन बोहोत बढ़ गया है ऐसे में लोग अपने photos को मिलाकर video बनाके उसे social media और tik tok जैसे platform पर share करना बोहोत पसंद करते है ।

अगर आपके पास भी अपने बचपन की  Photos है या फिर किसी शादी की या आप कही घूमने गए थे उस जगह की photos है और आप उन सभी photo को  मिलाकर  Video बनाना चाहते है और उस video में एक प्यारा सा गाना लगा कर अपनी video को यादगार बनाके उसे social media पर share करना  चाहते है तो अब आपको playstore पर बोहोत सारे apps download करके ये पता करने की जरूरत नही है कि photo से video बनाने का apps में से सबसे अच्छा app कौन सा है।

Photo se video banane wala apps download

जैसा कि आप जानते है कि playstore पर photo का video बनाने वाला apps भरे पड़े है लेकिन सबको ये पता नही होता है कि सबसे अच्छा app कोन सा है, इसीलिए मैंने playstore आज में आपको photo से video बनाने वाला Android apps के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप कुछ ही मिनट में अपने photos को मिलर उसका video बना पाएंगे।

1. Quick – free video editor

Photo को Video बनाने के लिए Qick app सबसे Best Android app है क्योंकि इस app में आपको कुछ भी नही करना है  बस आपको आपीने Photos को select करना होता है और ये app आपको Automatic आपके photos को Video बना देगा।

अगर आपको अपने Photos की video पसंद न आये तो इसमे आपको 20+ अलग-अलग Themes मिलेंगी जिन्हें आप select करके अपने Photos की जैसी चाहे वैसी video बना सकते है।

इसी के साथ आप इस app में अपने video में अपनी Gallery से किसी भी गाने बोहोत ही आसानी से background में लगा सकते है और आप चाहे तो गाने के Lyrics को भी Video में add कर सकते है।

इस app की बात करे तो इस app के devoloper GoPro है और इस app को सिर्फ Google Play Store से 100,000,000 (100 million) से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है और इस app की User Rating 4.7 star है जिस्से साफ पता चलता है कि ये app कितना बेहतरीन है।

Quick Features

  • Text and Fonts
  • Background Music
  • 20+ Themes
  • Fast Motion
  • Slow Motion
  • Stickers
  • Filters
  • Transitions

आप चाहे तो इस app से Whatsapp और Facebook status भी बना सकते है बिल्कुल professional  type में, और इस app से आप बोहोत ही आसानी से और बोहोत ही जल्दी whatsapp status बना सकते है क्योंकि इस app में आपको।

Quick Download

2. Kinemaster – Video Editor

Kinemsater सबसे powerful video।editing apps में से एक है इस app से आप बोहोत ही शानदार अपने photos की Video बना सकते है।

इस app से आप अपने बनाये गए video के Background music लगा सकते है या फिर आप चाहे तो अपना Voice-Over भी add कर सकते है, Video में आप गाने के lyrics या अपना मन चाहा Text भी बोहोत आसानी से add कर सकते है जिस्से आपकी video मे चार-चांद लग जाएंगे।

इस app की बात करे तो इसके Devoloper kinemaster Corporation है और इस app को अभी तक Google Play Store से 100,000,000 (100 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इस app की user rating 4 star है।

Kinemaster Features

  • Text and Fonts
  • Stickers
  • Special Effects
  • Background Music
  • Sound Effects
  • Voice-Over
  • Transitions
  • Slow Motion
  • Fast Motion

इस app का इस्तेमाल करना शुरू में आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन जब आपको इस app का सही से use करना आ जायेगा तब आप इस्से अपनी photos की video बोहोत आसानी से बना पाएंगे।

3. Video Editor of Photos with Music & Video Editor

Video editor app

ये एक बोहोत ही popular Photo to Video Maker है जिसकी मदद से आप अपने photos को बोहोत ही आसानी से video में convert कर  सकते है।

इस app के Devoloper VideoShow EnjoyMobi Video Editor & Video Maker Inc है और इस app को Google play Store से 50,000,000 (50 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी user rating 4.6 star है जो कि दर्शाता है ये app इसके users द्वारा कितना पसंद किया जाता है।

Video Editor of photos Features

  • Text and Fonts
  • Unique Transitions
  • Video Rotate
  • Split
  • Background Music
  • Video Reverse
  • Dublicate
  • Cut and Trim

सारे apps में इस app की एक अलग ही पहचान है क्योंकि इस app में जो features आपको मिलेंगे वो आपको सभी app में नही मिलेंगे और इस app का इस्तेमाल करना भी बोहोत आसान है जिसके कारण इस app को बोहोत पसंद किया जाता है।

4. Music Video Maker – Photo Slideshow

music video maker

ये एक बोहोत ही शानदार photo Slideshow Maker app है, इस app से आप कुछ ही मिनट के अंदर अपनी Photo की video बना सकते है और उसे अपने phone में Save कर सकते है।

इस app की size 11 mb है और ये बोहोत ज्यादा पुराना app नही है फिर भी इस app को Google Play Store से 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसके devoloper Music Video Maker है और इसकी user rating 4.5 star है।

Music video Maker

  • Text and Fonts
  • Effects
  • Photo Frames
  • Background Music
  • Cool Photo Filters
  • Stickers and Emoji
  • Rotate Photo

इस app में आपको ये सारे features मिलेंगे जिसकी मदद से आप बोहित ही शानदार photo की video बना सकते है और उसे share कर सकते है Friends and Family के साथ।

5. scoompa – Slide Show Maker

Scoompa Video बोहोत ही बेहतरीन Video Editing app और इस app में आपको वो सारे features मिलेंगे जिस्से आप अपने photos की शानदार video बना सके।

इस app की बात करे तो इस app के devoloper Scoompa है और इस app को अभी तक Google Play Store से 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इस app की user rating 4.6 star है।

Scoompa Features

  • Animated Video Frames
  • 100+ Stickers
  • Own Background Music
  • Text and Fonts (55+ fonts)
  • Filters
  • Edit Video After Saving

इस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है और इस app app से आप बोहोत ही आसानी से video बना सकते है क्योंकि इस app को खास तौर पर photo को video बनाने के लिए ही बनाया गया है।

6. Music Video Maker: Slideshow

photo ko video kaise banaye

Music Video Maker app खास तौर पर Photo Slideshow Video बनाने के लिए ही बना है इसीलिए इस app का इस्तेमाल करना बोहोत आसान है।

इस app के Devoloper Video Note LLC है और इस app को अभी तक सिर्फ Google Play Store से 50,000,000 (50 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इस app की user rating 4.3 star है।

Music Video Maker

  • Free Music Clips
  • Effects and Filters
  • Background Music
  • Fast Motion
  • Slow Motion
  • Time Lapse
  • Easy to use

इस app से photo को video बनाने में आपको बिल्कुल भी परेशानी नही आएगी क्योंकि ये एक Lightweight लेकिन काफी अच्छा Photo Slideshow Maker app है।

Music Video Maker Download

7. Pixagram -Video Photo Slideshow

Photo ko video banane wala apps

Pixagram एक बोहोत ही Lightweight app है ये app सिर्फ 8mb का है लेकिन फिर भी आपको इसमें वो सभी features मिल जाएंगे जो आपको एक अच्छा Photo Slideshow Video बनाने के लिए चाहिए।

इस app की बात करे तो इसके Devoloper Swiit Computing Inc. है और इस app को अभी तक Google Play Store से 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी user rating 4.1 star है।

Pixagram Features

  • Own Background Music
  • Video Filters
  • Slow/Fast Motion
  • Export HD Video
  • Easy to use

8. mAst: Music status video maker

mAst App

Photo से video बनाने वाले काई सारे app है लेकिन दोस्तों यह app उन सबसे अलग है क्योंकि इस app से आप photo से सीधा status video बना सकते है।

इसमे आपको हज़ारों stylish templates देखने को मिल जाएंगे और इसमे आपको trending music, trending status, fastival templates देखने को मिल जाएंगे।

इसमे photo से video बनाना भी बहुत आसान है सिर्फ आपको template पसन्द करना है उसे select करके अपने photos select करना है यह app खुद photo से video बना देगा और उसमें song भी add कर देगा।

mAst Features

  • 10000+ Templates
  • Stylish Lyrics
  • Free music
  • Popular status
  • Full Screen Video status

9. Video Banane wala Apps – InMelo

Video banane wala apps-Inmelo

हाल ही में लांच हुए इस app ने लोगो को काफा प्रभावित किया है क्योंकि यह app आपको फ्री में photo से video बना के देता है वो भी हिंदी songs के साथ।

इसमे आपको ads भी देखने को नही मिलेगा और इससे आप slide show, status, lyrical video बना सकते है। यह app easy to use है इसका इस्तेमाल कोई भी नया user आराम से कर सकता है।

अगर आपको AI Avatar बनाना है तो इससे आप वो भी बना सकते है, इसमे आप status बनाने के youtube और instagram से लाखों 

likes पा सकते है। इसे तुरंत download करने के लिए नीचे दिए download पर click करें।

Video banane wala apps features

  • No Ads
  • Free Songs
  • Free Templates
  • Stylish Fonts
  • 3D Transition
  • Indian Festival Templates

10. FimoraGo – free video editor

FilmoraGo बोहोत ही powerful video editing app है जिसका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल professional type की video editing है। लेकिन Video editing के साथ-साथ इस app में आप आपने photo की video भी बना साकते है।

इस app के devoloper Wondershare Software (H.K.)Co., Ltd. है और इस app को अभी तक Google Play Store 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी user rating 4.0 star है।

FilmoraGo Features

  • Slow Motion
  • Background Music
  • Effects
  • Crop and Trim
  • Text and Fonts
  • Transitions
  • Stylish Themes
  • Reverse

ये सभी Features आपको FilmoraGo app में मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप बोहोत ही बेहतरीन photo से video बना सकते है।

Final Words

तो ये थे 10 Best photo से video बनाने वाला apps जिनकी मदद से आप अपने photo को video बना सकते है और उसके background में गाना भी लगा सकते है, और मुझे उम्मीद है कि इस article को पढ़ने के बाद आपको photo से video कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

photo ka video banane wala apps अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे share जरूर करे, नीचे दिए गए sharing button से आप इसे direct अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आपका कोई सुझाव है तो आप comment करके बता सकते है और ऐसी भी जानकारिया पाते रहने के लिए आप हमारे blog को email द्वारा subscribe करे या फिर हमारे facebook page India  Ka Best को like करके भी हमसे जुड़े रह सकते है।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here