अगर आप photo sajane wala app की तलाश कर रहे है और photo सजाने का apps download करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको photo sajane wala apps / photo sajane का apps के बारे में बारे में बताने वाला हु जिसे आप अपने Android phone में download कर अपने फ़ोटो को पहले के मुकाबले बोहोत बेहतरीन look दे सकते है।
जैसा कि आप जानते है की आज smartphone का जमाना है और हर कोई अपने smartphone में अपनी photos को जरूर रखता है, और कई बार आप अपनी photos को facebook और instagram पर भी share करते है ताकि आपकी photos पर like और comment आये।
लेकिन smartphone से ली गई हर photo perfect नही होती है या फिर आपको उनमे कुछ ऐसे बदलाव करने की इच्छा होती है कि ये पहले के मुकाबले और बेहतर दिखे, इसीलिए आज में आपको कुछ ऐसे photo sajane wala apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी photo को ऐसा edit कर पाएंगे कि शायद एक बार के लिए आप भी अपने आप को न पहचान पाए।
- ये भी पढ़े
- Photo पर शायरी लिखने वाला apps
- Video edit करने वाला apps
- Photo edit करने वाला apps
- video download करने वाला apps
Photo sajane wala apps
आज के समय मे हर कोई अपनी photo को बेहतर बनाके उसे facebook और instagram जैसे social networking sites पर share करना चाहता है, और जब भी कोई अपनी photo को fb या insta पर share करता है तो वह उससे पहले अपने photo को सजाना चाहता है ताकि उस photo पर ज्यादा से ज्यादा like और comment आये।
लेकिन हर किसी को तह जानकारी नही होती है कि photo sajane का app को से है, और यही कारण है कि आज में आपको photo सजाने के apps के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप अपने photo में बोहोत सारे बदलाव कर सकते है, जैसे अपनी photo में चश्मा लगाना या अपने चेहरे पर मुछ या दाढ़ी लगाना और अपने पीछे का background बदलना जैसे काम कर पाएंगे।
वैसे तो playstore पर इस तरह के बोहोत सारे apps है लेकिन उसमें से कुछ सबसे अच्छे apps के बारे में आज में आपको बताने वाला हु जिनसे आप अपने photo को अपनी मर्जी के हिसाब से edit कर सकते है, तो चलिए जानते है photo sajane wala apps के बारे में।
1.Smarty

smarty एक फोटो सजाने वाला app है जिससे आप अपने फोटो को पहले के मुकाबले बोहोत ही बेहतरीन बना सकते है, इस app को google playstore पर 10,000,000 से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इस app की rating की बात करे तो वो 4.2 star की रेटिंग है जिससे साफ-साफ पता चलता है कि ये app लोगो द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।
इस app से आप अपने फोटो में बोहोत कुछ कर सकते है और अपने फोटो को पहले के मुकाबले ऐसा बना सकते ही कि शायद एक बार के लिए खुद आप भी अपने आप को पहचानने से इनकार कर दे।
इस app की मदद से आप अपना hairstyle बदल सकते है, आप अपनी फ़ोटो पर चश्मा लगा सकते है, आंखों का रंग बदल सकते है अपनी फोटो पर मुछ और दाढ़ी, कानो में बालिया और सिर पर टोपी लगा सकते है और इसके साथ-साथ आप आप इससे गले मे चैन, tie, six packs, tattoo, jackets, suits, blazers भी लगा सकते है।
और इतना ही नही आप इससे अपनी फोटो पर नाम भी लिख सकते है और अपने पीछे का background भी change कर सकते है और इसके अलावा भी इसमें बोहोत सारे कमाल के features दिए गए है जिसकी मदद से आप अपने photo को पहले के मुक़ाबके बोहोत ही कमाल का बना सकते है।
इस app को download करने के लिए आप google play store पर smarty search करके download कर सकते है या फिर नीचे दिए गए download button द्वारा भी आप इसे download कर सकते है
- Delete हुए फ़ोटो को वापस का वाला apps
- Mx player में video कैसे छुपाये
- गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने
2. Beard man

ये भी एक फोटो सजाने वाला app है जिससे आप अपने फोटो में पहले के मुकालबे बोहोत से बदलाव कर सकते है, इस app की बात करे तो इसके developers है ‘droid devolopers‘ और अभी तक playstore इसे 100,000,000 से भी ज्यादा download किया जा चुका है और इसकी rating 4.1 star है।
इस app की मदद से आप अपने photo को बोहोत अच्छी तरीके से edit कर सकते है, इसके features की बात करे तो आपको इसमें आप अपने hairstlye को change कर सकते है, दाढ़ी या मुछ लगा सकते है इसके अलावा आप इससे अपनी eyebrow को भी change कर सकते है।
और आप इस app में अपने photo में चश्मा सिर पर टोपी, गले मे चैन या टाई लगा सकते है, और इसमें आपको अलग-अलग तरह के tatto मिलेंगे और इससे आप अपने फोटो पर six pack भी लगा सकते है। और इसके अलावा आपको इसमे अलग-अलग तरह के sticker और mask भी मिलेंगे जिनसे आप अपने फोटो को बेहतरीन look दे सकते है।
3. face changer 2

face changer app एक बोहोत ही पुराना android app है और इसकी succes के बाद face changer के devolopers ने face changer 2 app को lauch किया है, जिसे अभी तक playstore पर 10,000,000 से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है, और इस app को average rating है 4.4 star जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते है कि इस app को कितना पसंद किया जा रहा है।
face changer app से photo को सजाने के बजाए photo को funny बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन face changer 2 में आप चाहे तो अपनी photo को funny भी बना सकते है और सजा भी सकते है।
Face changer 2 app आपको कुछ ऐसे features देता है जो कि कोई और app नही देते है और यही कारन है की face changer 2 app इतना famous है, और अगर इस app के features की बात करे तो इस app से आप अपने नाक, कान और आंख को पूरी तरह से बदल सकते है, इसके अलावा इसमें अपने चेहरे का आकार बदल सकते है और यहां तक कि आप इससे अपने चेहरे की जगह किसी और का चेहरा भी सेट कर सकते है।
और इतना ही नही इस app में और भी बोहोत सारे features है जैसे इससे आप अपने background को change कर सकते है, अपने photo पर अपना नाम लिख सकते है और अपने चेहरे पर make up भी कर सकते है। इस app को आप नीचे दिए गए download button से download कर सकते है।
- अपने नाम का ringtone बनाने का तरीका
- youtube से video download करने का तरीका
- ATM से पैसे निकालने का तरीका
4. beauty plus

beauty plus एक फोटो सजाने का app है जिससे आप अपने फोटो को पहले के मुकाबले बोहोत ही बेहतर बना सकते है, ये एक बोहोत ही popular app है जिसे अभी तक सिर्फ playstore से 100,000,000 से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है, और इस app की rating 4.5 star है जिससे साफ-साफ पता चलता है कि ये app कितना ज्यादा पसंद किया जाता है लोगो द्वारा।
इस app में आपको ऐसे बोहोत सारे features मिलेंगे जो कि आपको दूसरे apps नही देते है और यही कारण है इस app के popular होने का, इस app का इस्तेमाल ज्यादातर अपने फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी आपको इसमे photo सजाने के features भी मिलेंगे जिससे आप अपने फोटो को पहले को मुक़ाबके बोहोत ही attractive बना सकते है।
इस app से आप अपने चेहरे को कुछ ही सेकंड में गोरा या काला बना सकते है, आप चाहे तो direct इससे अपने होंठों का colour चेंज कर सकते है, अपने बालों का colour चेंज कर सकते है, अपने गालो को लाल और अपने दांतों का colour भी आप इससे चेंज कर सकते है, और इसके साढ़ साथ आपको इसमे magic pen जैसे options भी मिलेंगे।
आप चाहे तो इस app से एक क्लिक में अपने background को भी अलग-अलग तरह से blur कर सकते है जिससे कि आपकी photo एकदम professional लगेगी, इस app को आप नीचे दिए गए download button द्वारा download कर सकते है।
निष्कर्ष – photo सजाने का apps
तो ये थे photo सजाने वाला apps जिनसे आप किसी भी photo को अपने तरीके से सजा सकते है और उसे Facebook और Instagram पर share कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप comment करके बता सकते है, और इसे जानकारी को share जरूर करे अपने दोस्तों के साथ। और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमें email द्वारा subscribe कर सकते है, या हमारे Facebook page India Ka Best like करके भी हमे follow कर सकते है।
amazing job
nice article
best work