Photo Saaf Karne Wala Apps – जैसा की आपको पता ही है आज Social Media पर बहुत सारे व्यक्ति अपने फोटोज शेयर करते है अब इसे में वह अपने फोटो को अच्छा बनाने के लिए फोटो Saaf Karne Wala Apps का उपयोग करते है यदि आप भी Social Media पर अपने फोटोज को पोस्ट करते है तब आपको भी इन Photo Saaf Karne Wala Apps का उपयोग जरूर करना चाहिए।
जैसा की आपको पता ही होगा बहुत ज्यादा फोटोज को एडिट करने के लिए कंप्यूटर की मदद से बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर जैसे कि Adobe Photoshop और Picasa जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है परंतु आपके पास कंप्यूटर नहीं है या फिर आप मोबाइल से फोटो साफ करना चाहते हैं तो आपको आज इस आर्टिकल में मैं कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने फोटोस को अच्छे से एडिट कर पाएंगे।
यहां मैंने आपकल 7 फोटो साफ करने वाला ऍप्स यानी photo gora karne wala apps के बारे में बताया है जिनका आप अच्छे से फोटो बनाने में उपयोग कर सकते हैं तो चलिए अब हम उन सभी Apps के बारे में जान लेते हैं।
- ये भी पढ़े
- Best Photo बनाने वाला Apps
- Photo का background बदलने वाला Apps
- Photo पर शायरी लिखने वाला Apps
Photo Saaf Karne Wala Apps

आज के समय में फोटो साफ करने वाला ऐप्स की कोई कमी नही है आपको बहुत सारे ऐसे Apps मिल जाते हैं जिनसे आप अच्छे से Photo Edit कर सकते हैं और फोटो के साथ साथ वीडियो भी एडिट कर सकते हैं परंतु आज आपको मैं इस आर्टिकल में जो Photo ko Saaf Karne Wala Apps के बारे में बताऊंगा वह सबसे अच्छे Apps है जिनका उपयोग बहुत ज्यादा लोगो द्वारा किया जाता है।
1. YouCam Perfect
यह एक फेमस फ़ोटो साफ करने वाला app है यानी फ़ोटो को गोरा करने वाला एप्प है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फ़ोटो को बोहोत ही कम समय के बहुत खूबसूरत बना सकते है, इस app में आपको फ़ोटो साफ करने के लिए बहुत से कमाल के फीचर्स मिलेंगे जैसे आप इससे अपने face को smooth कर सकते है, गोरा कर सकता है और reshape भी कर सकते है।
इसके अलावा आपको इसमे selfie camera भी मिलेगा जिससे अगर आप सेल्फी लेते है तो आप उन photos को edit करने की जरूरी ही नही पड़ेगी, क्योंकि इसके कैमरा में आप real time में beauty effects और filters add कर सकते है।
इस app की बात करे तो इसे play store से अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस app की यूजर रेटिंग 4.4 स्टार है जो को काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है।1
YouCam Perfect Features
- Beautify
- HD Retouch
- Height & Slim
- Skin Smooth & Reshape
- Acne Remover
- Remove dark circles
- Teeth Whitening
ये सभी फीचर्स आपको इस app में मिलने वाले है और इसके अलावा भी कई features आपको इस app में मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने फोटो को बहित खूबसूरत बना सकते है, यह एक बहुत अच्छा फ़ोटो को गोरा करने वाला एप्प है।
2. PicsArt

अगर मैं आपको अपनी personal choice बताऊ तो PicsArt photo editor android फ़ोन के लिए सबसे अच्छा photo editor है जिसमे आपको हर तरह के features मिलेंगे, और यह एक अच्छा photo saaf karne wala app भी है, इस app की मदद से आप अपने photo को 1 minute में पूरी तरह से गोरा बना सकते है।
इस app की सबसे खास बात है इसके features इसमे आपको जितने features मिलेंगे उतने आपको किसी भी दूसरे app में नही मिलने वाले हालांकि शुरुवात में इस app का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर लग सकता है लेकिन इसे अच्छे से समझने के बाद आप बहुत की शानदार फ़ोटो बना सकते है।
तो चलिए सबसे पहले इस app के features जान लेते है और उसके बाद आपको मैं step by step bataunga की picsArt से photo को गोरा कैसे करे।
PicsArt Features
- Beauty Tools
- Text & Stickers
- Unique Filters
- Drawing Tools
- Collage Maker
तो चलिए अब जानते है PicsArt app से फ़ोटो साफ कैसे करे, तो सबसे पहले आपको इस app को डाउनलोड करना होगा, इसे आप play store पर सर्च करके या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है।
app डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे और plus के icon पर क्लिक करे और Edit a photo पर क्लिक करे और अपने उस फ़ोटो को select करे जिसे आप साफ करना चाहते है।
अब आपको बहोत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको नीचे दिख रहे Retouch option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको उसमे Skin Tone पर क्लिक करना है।

अब यहां से आप बोहोत आसानी से अपने फोटो को गोरा कर सकते है आपको बस सबसे पहले skin tone पर क्लिक करके और automatic पर क्लिक करना है और आपकी photo automatic तरीके से पूरी गोरी हो जाएगी जिसे आप amount कम-ज्यादा करके भी control कर सकते है।

तो देखा आपने कितना आसान है PicsArt की मदद से किसी भी फ़ोटो को गोरा करना, आप इसी तरीके से अपने किसी भी फ़ोटो को साफ कर सकते है और इसके अलावा आप manual option का भी इस्तेमाल कर सकते है फ़ोटो साफ करने के लिए।
3. B612: Selfie Camera

B612 App भी काफी अच्छा Photo Saaf करने के लिए अच्छा ऐप है परंतु आप को इस App मे फोटो एडिटिंग के साथ साथ यह एक Camera App भी है जिसमे आप यदि आपने फोन के कैमरा से फोटो नही खींचकर इस एप का उपयोग फोटो खींचने में कर सकते है जिससे कि आपको अपने फोटो को एडिट भी नही करना पड़ेगा क्योंकि इसके कैमरा की खिंची गयी फ़ोटो पहले सी ही आपको पूरी तरह से साफ और अच्छी मिलेगी।।
इसके अलावा आप इस app का इस्तेमाल फ़ोटो edit करने के लिए भी कर सकते है यानी आप अपनी पुरानी फ़ोटो को भी इस app से साफ कर सकते है। इस app की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 star है और इसे अभी तक 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
B612 Features
- Tune image
- Brush
- Overlay
- Stickers
- Filters
- Freehand cropping
- Text and color
- Font Style
- Shadows
यह सभी features आपको इस app में मिलते है जो कि इस app को एक अच्छा photo saaf karne wala app बनाती है जिसकी मदद से आप हर तरह के फोटो को साफ कर सकते है।
4. Beauty Makeup – Photo Makeover

यह भी फोटो को साफ करने में उपयोग करने वाला Apps है जिसका उपयोग बहुत सारे लोगो द्वारा किया जा रहा है इस App में आपको बहुत सारे Fetures देखने को मिल जाते है। और यह भी आपके Photo को काफी अच्छी तरह से साफ करता है और साफ करने के साथ साथ काफी अच्छी तरह से आपके फोटोज को Edit भी करता है।
इस App का उपयोग भी आप कर सकते है इस App को अभी तक 50 Millions लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस App की Playstore Rating की बात करे तो इस App को अभी तक 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। जो की एक अच्छी Rating मानी जाती है।
Beauty Makeup Features
- Slim Face
- Blemish
- Smooth
- Eye Shadow
- Eye Ball
5. YuFace Makeup Selfie Camera
YU Face भी एक Photo Saaf Karne Wala Apps है जो आपके फोटोज में चार चांद लगा देता है आप इस फोटो एडिट करने वाले Apps का उपयोग आपने फोटोस को साफ करने के लिए कर सकते है और इस Apps की मदद से आप अपने फोटो में फेस का साइज ,ब्लैक स्पॉट इत्यादि सभी चीज Fix कर सकते है इसके अलावा आपको Yu Face में कही सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपके फोटोज को अच्छे से एडिट कर सकता है।
Yu Face को अभी तक Plyastore पर 4.4 की Rating मिली है जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है और इसे अभी तक 50 मिलियन लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसे डाउनलोड करने का लिंक मेने नीचे दिया है।
YuFace Features
- Smooth skin
- Slim face edit
- Face shape changer
- Whitening teeth
- Hair color changer
- Make the nose tall and slim
- Adjust the size of eyes, lips
- Perfect eye color changer
- Add cute stickers to photos
6. Makeup Camera
Makeup Camera App से भी आप अपने फोटोज को अच्छे से एडिट कर सकते है जिसके माध्यम से आप अपने फोटोज ब्यूटी फिल्टर लगा सकते है और यह ऐप लड़कियों के लिए काफी बेहतर App है जो लड़कियों द्वारा बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। और इस App से App से अपने फोटोज को काफी ज्यादा सुंदर बना सकते है।
Makeup Camera को अभी तक Playstore पर रेटिंग 4.3 की रेटिंग मिली हुई जो की काफी अच्छी बात है आप इस App को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसका डाउनलोड लिंक मेने नीचे दिया हुआ है।
Makeup Camera Features
- Real-Time Effects
- Skin Editor
- Remove Blemishes
- Bright Eyes
- Create The Perfect Smile
- Pretty Makeup Camera
- Use Pretty Camera-Selfie Filter
- Pretty Makeup Camera-Selfie Filter
7. Pretty Makeup
जैसा की इस App का नाम ही Pretty Makeup है तो यह भी सभी Photo Saaf Karne Wala Apps में से एक बहुत बढ़िया App है इसका उपयोग भी आप Photo को साफ करने के लिए कर सकते है इस App में आपको बहुत सारे फोटो एडिट करने के ऑप्शन मिल जाते है। जिससे बहुत अच्छी फोटो एडिट की जा सकती है।
Pretty Makeup की Playstore रेटिंग की बात की जाए तो इसे अभी तक Playstore पर 4.3 है जो की काफी अच्छी मानी जाती है। और अभी तक इस एप्लिकेशन को 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है तो आप भी इसे डाउनलोड कर सकते है जिसका डाऊनलोड लिंक मेने नीचे दिया हुआ है।
Pretty Makeup Features
- Auto-Recognition
- Hair Style and colors
- Foundation Lip Color Eyebrows
- Eye Shadow Eye Liner
- Eyewear, Hat, Necklace, Earrings
- Snappy Camera Motion stickers
- Pretty Makeup
- ये भी पढ़े
- Best Photo Editing Apps
- Photo पर नाम लिखने वाला Apps
- Video बनाने वाला Apps
- Photo का Video बनाने वाला Apps
- Video dowload करने वाला Apps
Final Words
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको बताया best photo saaf karne wala apps के बारे में और मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
आप इस आर्टिकल को नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है और फ़ोटो गोरा करने वाला ऍप्स से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके बात सकते है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें