आपका स्वागत है Indiakabest.in पर और आज मैं आपको इस artcile में अपने mobile से photo पर नाम लिखने वाला apps और photo पर नाम कैसे लिखे के बारे में बताने वाला हूँ।
आज के समय मे Facebook और instagram का इस्तेमाल बोहोत किया जा रहा है, क्योंकि इनके जरिए आप पूरी दुनिया से जुड़े राह सकते है, यहा पंर आप कितने भी दोस्त बन सकते है और आपका दोस्त कितना भी दूर क्यों न हो आप उससे बाते कर सकते है और उनके साथ अपनी photo और video को share कर सकते है।
और यही कारण है कि आज हर व्यक्ति अपनी photo पर अपना नाम लिख कर उसे social media पर शेयर करना चाहता है ताकि उनके पहचानने वाले और उन्हें ना पहचानने वाले उन्हें देखे और उन्हें पहचाने।
एक कारण ये भी है कि अपने photo पर नाम लिख कर उसे social media पर share करने से photo पर like और comment ज्यादा आते है और photo को भी बिल्कुल एक professional look मिल जाता है।
इसीलिए आज में आपको photo पर नाम लिखने वाला apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने photo पर बोहोत बेहतरीन तरीके से अपना नाम लिख पाएंगे, तो चलिए जानते है photo पर नाम लिखने वाला apps के बारे में।
- ये भी पढ़े
- photo पर शायरी लिखने वाला apps
- photo को सजाने वाला apps
- photo को edit करने वाला apps
- photo को मिलाकर video बनाने वाला apps
Photo पर नाम लिखने वाला apps – photo पर नाम कैसे लिखे
वैसे तो google play store पर photo पर नाम लिखने का app बोहोत सारे है और बोहोत सारे photo editor app की मदद से भी आप अपने photo पर नाम लिख सकते है, लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताने वाला हूँ जो कि खास तौर पर photo पर text लिखने के लिए ही बने है और उनसे आप सबसे बेहतरीन तरीके से अपना नाम लिख सकते है।
नीचे में आपको 2 apps के बारे में बताने वाला हूँ, जिनसे आप अपने photo पर अपना नाम लिख पाएंगे, ये दोनों apps खास तौर पर इसी लिए बनाए गए है तो इनमें आपको बोहोत सारे features मिलेंगे।
1. Add text on photo
Ad text on photo एक बोहोत ही popular app है photo पर text लिखने वाला app है और इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि अभी तक इस app को playstore से 1,000,000 से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी rating 4.7 star जिससे कि साफ-साफ पता चलता है कि ये app कितना पसंद किया जाता है इसके इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के द्वारा।
इस app की खासियत की बात करे तो इसमे आपको वो हर tool मिल जाएगा जो कि आपको अपने photo पर stylish तरीके से नाम लिखने के लिए चाहिए, और इसमे आपको कुछ unique features भी मिलेंगे जैसे 3D rotate और 3D text with depth जिससे आप अपने नाम को बोहोत stylish बना पाएंगे।
और इसके साथ-साथ आपको इसमे Highlight text, text outline, line spacing, transparent image support, Text bending, shadow with colours और Opacity control करने जैसे और भी features मिलेंगे, जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते है कि ये app आपको कितबे ज्यादा features दे रहा है।
तो ये तो हो गयी इस app की features की कुछ बात तो चलिए अब जानते है Add text on photo app से अपने photo पर अपना नाम कैसे लिखे।
Step1. सबसे पहले आप इस app को playstore से download करे, आप चाहे तो नीचे दिए download button से भी इसे direct download कर सकते है।
Step2. app download हो जाने के बाद इसे open करे और gallery पर क्लिक करके अपनी photo select करले जिसपे आप अपना नाम लिखना चाहते है, आगर अगर आप किसी plane background पर अपना नाम लिखना चाहते है तो आप ऊपर circles में जो colours दिख रहे है आप उनमेसे भी किसी colour को choose कर सकते है।
step3. photo select करने के बाद अब जो page आएगा उसमे आप plus के icon पर क्लिक करके text को select करे।
Step4. अब यहा आप अपना नाम लिखे और ऊपर Done पर क्लिक करे।
step5. अब आपके सामने बोहोत सारे options आ जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने नाम को bohot ही stylish बना सकते है, इसके लिए आप हर एक option को एक-एक बार try करके देख इससे आपको इस app को पूरा इस्तेमाल करना भी आ जायेगा।
Step6. अपने photo पर अपना नाम लिखने के बाद आप चाहे तो plus के icon पर क्लिक करके अपने photo पर shape और stckers भी add कर सकते है, और सब कुछ हो जाने के बाद, ऊपर के तीर के निशान पर क्लिक करे।
Step7. तीर के निशान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया page आएगा इसमे आप Save image बटन पर क्लिक करे और quality को 100 करके Save पर क्लिक करदे, आपकी photo आपके gallery में save हो जाएगी।
- ये भी पढ़े
- Deleted photos को वापस लाने वाला apps
- whatsapp के deleted message को देखने का तरीका
- Video download करने वाला apps
- गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने का तरीका
2. Text on photo
स app का पूरा नाम text on photo, photo editor, text quotes creater है और इस app की मदद से आप अपने photo पर एक designer नाम लिख सकते है।
इस app को अभी तक playtore से 1,000,000 से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी user rating की बात करे तो वो है 4.7 star.
इस app की मदद से आप अपने photo पर एक डिज़ाइनर नाम लिख सकते है, इस app में आपको Text colour change, text background colour, text shadow, text border और text alignment set करने जैसे features मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने photo पर एक stylish नाम लिख सकते है।
इसके अलावा इस app में आप किसी normal photo को edit भी सकते है क्योंकि इसमें आपको photo edit करने के भी सारे features मिलेंगे, इस app को आप नीचे दिए गए download बटन द्वारा download कर सकते है।
3. Phonto – Text on photo
Phonto एक android application है जो कि photo पर text लिखने के काम आता है और इसकी मदद से आप अपने photo पर बोहोत stylish तरीके से नाम लिख सकते है।
ये भी एक काफी popular app है और playstore पर अभी तक इसके 10,000,000 से भी ज्यादा download हो चुके है और इसकी user rating 4.2 है जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते है कि ये app कितना बेहतरीन है।
इस app में आपको अपने photo पर नाम लिखने के लिए बोहोत सारे features मिलेंगे, और इसके features की बात करे तो इसमे आपको 200+ fonts, Text rotate, changable text size, changable text shadow, changable text backgroud और Text stroke जैसे features मिलेंगे आपको इसमे।
इस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है और इस app को आप direct playstore से download कर सकते है या फिर नीचे दिए गए download button से भी आप इस app को download कर सकते है और अपने photo पर नाम लिख सकते है।
Conclusion – निष्कर्ष
तो ये थे photo पर नाम लिखने वाला 3 apps जिनसे आप अपने किसी भी photo पर एक stylish और डिज़ाइनर तरीके से नाम लिख सकते है और उस photo को Instagram पर facebook पर share कर सकते है।
और मुझे उम्मीद है कि photo पर नाम कैसे लिखे और photo पर नाम लिखने का apps ये article आपको पसंद आया होगा, और अगर आपका इस article से जुड़ा कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है, और ये जानकारी आपको किसी लगी आप comment करके ये भी बता सकते है।
ऐसे ही Android apps और internet से जुड़ी जानकारियां हमेशा पाते रहने के लिए आप हमारे ब्लॉग को email के द्वारा subscribe कर सकते है या फिर हमारे facebook page India Ka Best को like करके भी हमे follow कर सकते है, क्योंकि आपको यहां हर रोज नई-नई जानकारिया मिलती रहेगी।
Very nice post thank you
you’re most welcome